ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : गौठान में पैरादान हेतु स्ट्रा बेलर से पैरा एकत्र करने के लिए प्रदर्षन कार्यक्रम
11 मई से जिले के चयनित गौठान गाॅवों में पषुओं की चारा के लिए पैरा एकत्रित किया जाएगा

महासमुंद 15 मई : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के तहत जिले में चयनित ग्रामों के स्थापित गौठानों में पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए हार्वेस्टर से फसल कटाई के बाद खेत में बचे हुए पैरा को स्ट्रा बेलर की सहायता से एकत्रित कर समीपस्थ गौठानों में पहुंचाने का कार्य कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा प्रदर्शन कार्ययोजना प्रस्तावित किया गया है।

कार्य योजना के अनुसार महासमुंद विकासखण्ड के गौठान ग्राम शेर के लिए ग्राम धनसुली में 11 मई 2020 को प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसी प्रकार 13 मई को गौठान ग्राम कौंदकेरा, 15 मई को लोहारडीह, 17 मई को कोना, 19 मई को खट्टी, 21 मई को बम्हनी एवं 23 मई को ग्राम भुरका में प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसी प्रकार बसना विकासखण्ड के गौठान ग्रामों में 15 मई को संतपाली, 17 मई को ठुठापाली, 19 मई को मुढ़ीडीह, 21 मई को गनेकेरा नवागांव, 23 मई को सिंघनपुर, 25 मई को गिधली, 27 मई को बरडीह, 19 मई को खोरापाली, 31 मई को छोटेपटनी, 01 जून को बिछिया सा., 02 जून को दुर्गापाली, 03 जून को सकरी, 04 जून को खरोरा एवं 05 जून 2020 को ग्राम चिमरकेल में धान पैरा एकत्रीकरण प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी प्रकार विकासखण्ड सराईपाली में 15 मई को पाटसेन्द्री, 17 मई को मुंधा, 19 मई को केजुवा, 21 मई को जटाकन्हार एवं 23 मई 2020 को ग्राम मनकी में पैरा एकत्र करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook