महासमुंद: प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए 01 जून के बाद जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम स्थापित की जाएगी
महासमुंद 15 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार उन्होंने सर्व संबंधितों से आगामी मानसून 2020 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
श्री जैन ने कहा है कि आगामी मानसून 2020 में जिला एवं तहसील स्तर पर आगामी 01 जून 2020 से कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे संचालित किया जाना हैं। इस संबंध में जिले में एवं जिले के सभी तहसीलों में 01 जून 2020 के बाद आपदा कंट्रोल रूम की स्थापना की जानी है, इसे ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में आगामी तिथि को बैठक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा आगामी मानसून 2020 में प्राकृतिक आपदा से बचाव के सबंध में की गई तैयारी की कार्ययोजना की जानकारी एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
Leave A Comment