ब्रेकिंग न्यूज़

अधिक कीमत में नमक विक्रय पर लगातार कार्रवाई जारी

दुर्ग 15 मई 2020/जिले में नमक की कृत्रिम कमी के संबंध में हो रही अफवाहों के तारतम्य में प्राप्त हो रही शिकायतों पर खाद्य विभाग, नगरीय निकाय, एवं नाप तौल विभाग के मैदानी अमलों द्वारा दिनांक 15 मई 2020 को 11 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें अधिक कीमत में नमक विक्रय करते पाये जाने के फलस्वरूप विकास ट्रेडर्स इंदिरा मार्केट 2000 रु., प्रसिद्धि ट्रेडर्स गंजपारा 15000 रु., चांदमल ट्रेडर्स गंजपारा 5000 रु., बालाजी साल्ट गंजपारा 30000 रु., नागर इंटरप्राईजेस लिंक रोड भिलाई 10000 रु., इसके अतिरिक्त नैना ट्रेडर्स लिंक रोड, अग्रवाल ट्रेडर्स, बालाजी ट्रेडर्स लिंक रोड, खूबचंद मेघवानी भिलाई -3, तोतामल जेठामल भिलाई-3 की भी जांच की गई। इनमें नमक विक्रय के संबंध में अनियमितता नहीं पाई गई। खाद्य नियंत्रक ने जिले वासियों से नमक की कमी की अफवाहों पर ध्यान न देकर आवश्यकतानुसार नमक क्रय करने की समझाईश दी है कि खुले बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। नमक व्यवसाय को लेकर स्थिति सामान्य है, किन्तु नमक के अवैध विक्रय को लेकर जांच नियमित रूप से जारी रहेगी।  

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook