ब्रेकिंग न्यूज़

कर्मठ सेवा भावना से कार्य करने वाले भृत्य, रसोईया, स्वीपर को साड़ी, लोवर टीसर्ट देकर किया गया प्रोत्साहित धन्यवाद देते हुए कर्मचारियों ने सेवा भावना से निरंतर कार्य करने की इच्छा जाहिर की

 

जशपुरनगर 17 मई 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, स्वंयसेवी संस्था और आमनागरिक भी जरूरतमंद की सहयोग के लिए आगे हाथ बढ़ाकर मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के छोटे-छोटे कर्मचारी, मितानिन, रसोईया, भृत्य, स्वास्थ्य कार्यकर्ता  भी सहयोग देने में पीछे नहीं है वे भी स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष और कलेक्टर कोविड रिलिव फंड में अपना सहयोग दे रहे हैं।  जशपुर के महिला पुरूष मध्यान्ह भोजन रसोईयां संघ ने कोरोना वायरस संक्रमण से राहत के लिए 7 लाख 15 हजार 800 रुपए की सहायता राशि दी गई है। इसी प्रकार दुलदुला ब्लाॅक के मितनिन बहनों द्वारा भी कोविड-19 कलेक्टर रिलिफ फंड में 43 हजार 150 रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया गया है।

क्वारेंटाईन सेंटरों में रसोईया, भृत्य ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। श्रमिकों के लिए भोजन, पानी, साफ-सफाई की जिम्मेदारी उन्हीं के उपर निर्भर है।

आदिमजाति विभाग के सहायक आयुक्त श्री वाहने ने बताया कि छोटे-छोटे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं जनप्रतिनिधि आगे आ रहे है। उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर प्री-मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास सरबकोम्बो में योद्धा सैनिक के रूप में काम करने वाले कर्मठ जुझारू भृत्य एवं रसोईया एवं स्वीपर को ग्राम पंचायत सरबकोम्बो के सचिव ने महिला भृत्य को साड़ी एवं पुरूष भृत्य को लोवर टीसर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया है। रसोईया,भृत्य स्वीपर ने धन्यवाद देते हुए कहा कि जरूरत मंद लोगों को सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और सेवा भावना से निरंतर कार्य करते रहेंगे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook