ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर की अध्यक्षता में डीसीडीसी की बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

समितियों को और सुदृढ़ बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करें: कलेक्टर’
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सहकारी समितियों की प्रगति और उनके विकास के विभिन्न पहलुओं पर एजेंडा वार चर्चा की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने सहकारी समितियों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसायटी (पैक्स) समितियों को आदर्श उपविधि का अंगीकारण करना चाहिए, जिससे वे बहुउद्देशीय और बहुआयामी बन सकें। उन्होंने पैक्स समितियों को कृषि क्षेत्र में केवल ऋण प्रदान करने तक सीमित न रहकर अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में भी भाग लेने की सलाह दी।

कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि पैक्स समितियों के माध्यम से किसानों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं, जैसे कृषि उपकरणों की आपूर्ति, बीज वितरण, और विपणन सुविधा आदि। उन्होंने कहा कि इन समितियों को सुदृढ़ बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। इसके लिए समितियों को नवाचार और तकनीकी सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले के अनकवर्ड ग्राम पंचायतों/ग्रामों में नवीन बहुउद्देशीय और बहुआयामी पैक्स एवं प्राथमिक दुग्ध तथा मछुआ सहकारी समितियों के पंजीयन के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना (PCS) अन्तर्गत प्रगति की जानकारी ली।

उप पंजीयक सहायक श्री बसंत कुमार ने जिले में एजेंडा बार विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पंजीकृत सेवा, सहकारी  समितियों लो जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 102 पंजीकृत सेवा, सहकारी समितियां है। मछुआ सहकारी समितियां 107 है।वही दुग्ध उत्पादक 23 समितियां पंजीकृत है। कलेक्टर ने मछुआ समितियां बढ़ाने और लोगों को जोड़ने पर बल दिया।

बैठक में सहकारी विकास समिति के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया और विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने समितियों को उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए और सहकारी आंदोलन को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति सुश्री अलका शुक्ला, जिला  विपरण अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार, प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री राजेंद्र कुमार वारे, सहित विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook