विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना पर आधारित विकासशील भारत छायाचित्र प्रदर्शनी का विधायक श्री दीपेश साहू ने किया शुभारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गणमान्य नागरिकों के साथ स्कूली बच्चों ने देखी प्रदर्शनी
बच्चों ने कहा प्रधानमंत्री के बचपन की बातों को जानने का मिला मौका
मासिक पत्रिका जनमन सहित योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित सामग्री का किया गया निःशुल्क वितरण
बेमेतरा : आज जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना पर आधारित विकासशील भारत छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने किया। कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जोशी श्री राजेंद्र शर्मा, जिला प्रशासन के जिलाधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, कलेक्टर जनदर्शन में आये लोगों सहित स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों का स्वागत सहायक संचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर ने किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बीते बचपन के दिनों और उनके किए गए काम। के साथ सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के बारे में रंगीन छायाचित्र और स्लोगन के ज़रिए बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया है।
प्रदर्शनी को अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक, कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट आने वाले व्यक्ति के साथ स्कूली बच्चों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बीते बचपन, साहसिक काम, कर्म के प्रति उनका समर्पण,उनकी पाठशाला और उनकी माँ की तस्वीर बच्चों को लुभा रही है।
विधायक श्री दीपेश साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान की भी शुरुआत हुई है जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने लोगों से अपने आसपास,घर-द्वार के साथ सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान किया।
प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी निशुल्क है। आज प्रदर्शनी को देखने ज़िला मुख्यालय स्थित सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के कक्षा 9 वीं और 11 वीं के जवाहर नवोदय विद्यालय,एलॉन्स पब्लिक स्कूल,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम विद्यालय और एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के कक्षा 9 वी एवं 11वी के छात्र-छात्राओं भी दिलचस्पी दिखायी।
स्कूल के बच्चों कपिल, रेखा, वंदना कमल ने कहा कि प्रधानमंत्री का बचपन में मगरमच्छों से भरे तालाब को तैरकर पार किया, उसी तालाब में उन्होंने एक मगरमच्छ के बच्चे को बचाया और उसे पकड़कर घर भी ले आए, जिसे बाद में माँ के समझाने पर वापस भी छोड़ आए। यह जानकर अच्छा लगा। उनकी दयाशीलता प्रकट करती है। उनके युवा अवस्था के कामों से हम अभी तक अनजान थे। प्रदर्शनी के माध्यम से किए कामों की जानकारी मिली।
Leave A Comment