स्वच्छता दौड़ का आयोजनरू स्वच्छता के प्रति दिया जागरूकता का संदेश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूली बच्चों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सहित जनप्रतिनिधियों ने लगायी दौड़
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक, स्वच्छता की दिलाई शपथ
बेमेतरा : ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में आज मंगलवार को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। दौड़ का शुभारंभ जय स्तंभ चौक से किया गया, जो मुख्यालय के प्रमुख चौक और बाजारों से होकर गुजरी। इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल थे। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई।
प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिये। इस अवसर पर बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू और कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। स्वयं भी दौड़ में हिस्सा लिया और स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। दौड़ में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों में श्री ओमप्रकाश जोशी और श्री राजेंद्र शर्मा भी शामिल थे, जो पार्षदों और अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ इस आयोजन का हिस्सा बने।
दौड़ के समापन पर आयोजित सभा में विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल हमारे घरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हमें अपने शहर और सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ बनाये रखे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे समाज की समृद्धि और स्वास्थ्य का आधार है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने स्वच्छता पर प्रकाश डाला।
जनप्रतिनिधि श्री राजेंद्र शर्मा ने भी इस मौके पर स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया और समाज के हर वर्ग से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने सभी आभार माना। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताया।
Leave A Comment