प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे किया गया शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मे कार्यक्रम का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को प्रारंभ होने के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरुप प्रथम वर्षगांठ के आयोजन हेतु वर्धा (महाराष्ट्र) में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विसुअल ऑनलाइन कार्यक्रम संस्था में सीधा प्रसारित किया गया। संस्था में विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी, प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी एवं संस्था के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
अभी तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 102 लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। संस्था में टेलर (दर्जी), कारपेंटर (बढ़ई) एवं ब्रीक मेशन (मिस्त्री) व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। समस्त उपस्थित आगतुकों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Leave A Comment