जिला प्रशासन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए कर रहा है तैयार, 30 सत्रों में छात्र-छात्राओं ने सिखे व्यक्तित्व विकास के गुण
सूरजपुर : शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दीपक सोनी के विशेष प्रयास से जिला प्रशासन द्वारा संचालित संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए क्षमता संवर्धन एवं व्यक्तित्व विकास की कक्षाओं का 20 जनवरी से 03 फरवरी तक विभिन्न सत्रों में आयोजन किया गया। सूरजपुर स्थित अरुणोदय एवं अरुणिमा संस्थानों के छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने की ट्रेनिंग दी गई।

ज्ञात हो कि अरुणोदय संस्थान में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, वही अरुणिमा संस्थान में बालक एवं बालिकाओं को जवाहर नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। अधिकतर छात्र जिले के सुदूर एवं पिछड़े इलाकों से आते है, जिन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ गुणवत्ता सुधार कराने की आवश्यकता महसूस होती रही है, इस बात को ध्यान रखते हुए युवा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। इन कक्षाओं का संचालन पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट श्री अनुकूल द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अपने विशेष पाठ्यक्रम के तहत् उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत करते हुए शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक शिक्षा दी, उन्होंने छात्रों को अच्छे व्यक्तित्व के महत्त्व, भाषा कौशल, अनुशासन, सकारात्मकता, स्मरण शक्ति, लोककल्याण इत्यादि विषयों पर रोचक तरीके से ढेर सारी जानकारियों को विस्तार से अवगत कराया।

मष्तिस्क विकास के लिए उन्होंने प्रेरणात्मक कहानियां एवं सफल व्यक्तित्व के बारे चर्चा कर अपने विषय से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य हासिल करने हेतु कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही गणित, अंग्रेजी के प्रश्नों को आसानी से हल करना सिखाया गया, जिसको समझने के बाद छात्रों ने बड़ी सरलता से सवाल हल कर जवाब देना शुरू कर दिया। विद्यार्थीयों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार प्रतियोगी परीक्षा की रणनीति बनाई जाए जिससे वे आगामी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा व एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल हो सके है। अंतिम सत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री विश्वनाथ रेड्डी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यार्थी व्यवहारिक ज्ञान से सफलता को प्राप्त करें इस दिशा में एक अभिनव प्रयास रहा ।
Leave A Comment