ब्रेकिंग न्यूज़

डिजिटल समावेशन के 16 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सीएससी दिवस समारोह का किया गया आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : डिजिटल समावेशन के 16 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रायपुर सर्किट हाउस में सीएससी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मुख्य अतिथि में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्कृष्ट सीएससी संचालक को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सूरजपुर जिले का दबदबा साफ नजर आया । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक तथा अटल डिजिटल सुविधा केंद्र सेवाओं में श्री युवत कुमार को राज्य में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया है इसी क्रम में डिजिटल सेवा पोर्टल,डीजी-पे तथा सीआरजीबी बैंकिंग में राज्य में नंबर ऑफ ट्रांजेक्शन में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया इसी प्रकार डीजी-पे माइक्रो एटीएम सेवा में श्रीमती प्रतिमा साहू को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस गरिमामयी मंच पर उप-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने इन सभी को व्यक्तिगत रूप से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।

कार्यक्रम में श्री एन.डी.तिवारी भी उपस्थित रहे और जिले के इस गौरवशाली पल पर प्रसन्न्ता व्यक्त की । अपनी डिजिटल सफलता पर सभी सीएससी संचालक गांव के सुदूर क्षेत्र में निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे है इस काम को बड़े मन और लगन से करते आ रहे है बीमार, बुजुर्ग ,दिव्यांगजानो के घर-घर बैंकिंग सेवा का पूरा लाभ पहुँचा रहे है । इस अवसर पर सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एन.डी.तिवारी ने कहा कि सीएससी डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से जिले के वीएलई लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। डिजिटल सेवा पोर्टल, बैंकिंग, माइक्रो एटीएम के क्षेत्र में हमारे जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह हमारे लिए गौरव की बात है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सीएससी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी आधारित सेवाएं और अधिक प्रभावी तरीके से पहुँचे । 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook