ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं पर त्वरित अमल करने, कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-श्रमिकों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

-पंजीकृत श्रमिक अपने श्रमिक कार्ड दिखाकर ले सकेंगे श्रम अन्न योजना का लाभ

-समय सीमा की बैठक संपन्न

सूरजपुर ; आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा विगत प्रवास के दौरान किए गये महत्वपूर्ण घोषणाओं के वर्तमान वस्तुस्थिति पर समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन व कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्य एजेंसियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए तथा प्रगति की नियमित रूप से जानकारी देने की बात कही।

श्रमिकों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत जिले में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने श्रम अधिकारी को निर्देश दिये। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाना है। पंजीकृत श्रमिक अपने श्रमिक कार्ड दिखाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना अंतर्गत कार्डधारी श्रमिक को ही मिलेगा भोजन, इस हेतु कलेक्टर ने ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ लेने हेतु श्रमिक अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उप संचालक कृषि से खाद व बीज से के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और कृषक बंधुओं को सुलभता के साथ खाद व बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook