ब्रेकिंग न्यूज़

फार्मर रजिस्ट्रेशन के कार्यों में लायें तेजी - कलेक्टर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

साप्ताहिक राजस्व बैठक सम्पन्न

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक राजस्व विभाग की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए पंजीकृत ऐसे किसान जिनका एग्री स्टेक में रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ है, शीघ्र उसे पूर्ण किया जाए। जिससे धान खरीदी के समय किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को न हो। चूंकि गिरदावरी का काम शुरू होने जा रहा है। अतः प्राथमिकता से इस कार्य को पूरा किया जाये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फार्मर रजिस्ट्रेशन के कार्यों में राजस्व और कृषि विभाग आपसी समन्वय से पंजीयन में तेजी लायें। बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लायें। उन्हें टार्गेट देकर कार्य की मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही क्षेत्रों में मुनादी कराकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन के प्रति जागरूक करें तथा अधिक से अधिक किसानों को इस प्रक्रिया से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही बैठक में मुख्य रूप से राजस्व प्रकरण एवं नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा शुद्धिकरण इत्यादि के संबंध में चर्चा हुई।

 

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook