ब्रेकिंग न्यूज़

महतारी वंदन योजना से वैशाखी को मिला सहारा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर माह मिलने वाली राशि से पूरी हो रही घरेलू ररूरतें

बलरामपुर :  विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम जतरो की श्रीमती वृद्धा वैशाखी कोडाकू को पहले अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे उधार लेना पड़ता था। अब महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में 01 हजार रुपये समय पर मिल जाते हैं तो वैशाखी कोडाकू को किसी से उधार मांगने की नौबत नहीं आती। वैशाखी कोडाकू ने बताया कि आज उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, और उम्र के इस पड़ाव में काम करने में कई प्रकार की परेशानी होती है। वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। उन्होंने बताया कि वह हर माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग घरेलू खर्च, फल और सब्जी खरीदने सहित अन्य कार्यों में करती है।

वैशाखी कोडाकू ने बताया कि शासन की महतारी वंदन योजना हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए सहारा बनी है। हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-छोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook