श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री के पहल से जिले वासियों को मिल रहा रामलला के दर्शन का अवसर
बलरामपुर : श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत तृतीय चरण में 12 नवंबर को 2025 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान की है। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 160 चयनित हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।यात्रा पर निकले विकासखण्ड राजपुर के ग्राम सिधमा निवासी श्री सुभाष चन्द्र जयसवाल कहते हैं कि हम सभी श्रद्धालु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आभारी हैं। वे कहते है कि मुझे नहीं पता ऐसा अवसर मुझे जीवन में मिलता या नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा हमें अयोध्या धाम का दर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया। यह हमारे जीवन का सबसे यादगार पल है। ऐसा लग रहा है जैसे स्वयं भगवान श्रीराम ने हमें अपने धाम बुलाया हो। हम चाहते हैं कि हर श्रद्धालु को इस योजना का लाभ मिले।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्री रामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सैकड़ों श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि इस वर्ष बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण में 480 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।

.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment