ब्रेकिंग न्यूज़

खुली नीलामी 28 नवम्बर को, अनुपयोगी सामग्री खरीदी का अवसर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : कलेक्टर कार्यालय कोरिया के भंडार कक्ष में रखी गई अनुपयोगी सामग्री की खुली नीलामी 28 नवंबर 2025, दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित की जाएगी। इस नीलामी में सोलर पावर प्लांट बैट्री, फायर सिलेंडर, विभिन्न कंपनियों की फोटो कॉपी मशीनें, कंप्यूटर प्रिंटर, मॉनीटर, सीपीयू , कुर्सियाँ, कूलर, यूपीएस, एम्प्लीफायर सहित अन्य सामग्री शामिल है। इच्छुक क्रेतागण कार्यालयीन समय में सामग्री का निरीक्षण कर सकते हैं।

कलेक्टोरेट भंडार कक्ष में उपलब्ध सामग्री में 60 सोलर पावर प्लांट बैट्री, 14 फायर सिलेंडर, रिको व तोशिबा कंपनी की फोटो कॉपी मशीनें, सैमसंग और एचपी प्रिंटर, एचसीएल विप्रो एवं एजर के मॉनीटर सहित 20 कुर्सियाँ, 10 सीपीयू, 5 प्लास्टिक कूलर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। सभी सामान श्जैसा है, जहाँ हैश् स्थिति में नीलाम किए जाएंगे।

नीलामी में भाग लेने के लिए प्रत्येक संभावित खरीदार को बोली लगाने से पूर्व 2,500 की प्रतिभूति राशि जमा करनी होगी। जिन प्रतिभागियों की बोली स्वीकृत नहीं होगी, उन्हें यह राशि वापस कर दी जाएगी। जबकि उच्चतम बोली स्वीकृत होने पर क्रेता को उसी दिन संपूर्ण राशि जमा कर सामग्री उठाना अनिवार्य होगा। नीलामी प्रक्रिया को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार कलेक्टर कार्यालय को सुरक्षित रहेगा। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर कोरिया से संपर्क कर सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook