ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित हो रहा आंगनबाड़ी केन्द्र

सूरजपुर 18 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आकाष छिकारा के मार्गदर्षन में सूरजपुर जिले में मनरेगा अभिसरण के तहत नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य -  ठंस्। (ठनपसकपदह ंे समंतदपदह ंपक) तकनीक का प्रयोग करते हुए शिक्षण संस्थाओं की भौतिक संरचना का प्रयोग शिक्षा को मनोरंजक रूचिकर ढंग से प्रदान करने हेतु किया जा रहा है, जिससे जिले के प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित हो रहा है।

आंगनबाड़ी भवन के भौतिक संरचना दिवार, छत, एंव बाहरी स्थलों में किये जा रहे  कलाकृति से नन्हे बच्चों को अक्षर बोध, रंगों को पहचानना, संबंधित चित्र के माध्यम से जानवरों के नाम को जानना, प्रारंभिक स्तर पर अंकों का ज्ञान, बोलने, समझने में मदद मिल रही है।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ग्राम पंचायत में बनी यह आंगनबाड़ी शहरी क्षेत्र में पाए जाने वाले किसी भी आधुनिक प्ले स्कूल से कम नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं ऐसे कदमों से सूदूर ग्रामीण आदिवासी अंचलों मे भी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिल रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook