ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : शासकीय व अर्द्धषासकीय कार्यालयों में लेखन एवं कम्प्युटर सामग्री के क्रय हेतु किये गये निविदा आमंत्रित

सूरजपुर 18 जून : अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी शासकीय व अर्द्धषासकीय कार्यालयों द्वारा उपयोग में लाये जाने हेतु क्रय किये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु लेखन सामाग्रीयों तथा कम्प्युटर से संबंधित सामाग्रीटोनर, काटरेज आदि का कलेक्टर दर निर्धारण किया जाना है। इसके लिए सूरजपुर एवं अम्बिकापुर के पंजीकृत विक्रेताओं व फर्म से निविदा आमंत्रित की गई है। जिसे 02 जूलाई 2020 की दोपहर 3 बजे तक अधीक्षक, कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर के कक्ष में जमा करने कहा गया है। इसके साथ ही बताया गया है, कि प्राप्त सभी निविदा उसी दिन निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी। इच्छुक फर्म निविदा की शर्तो के अनुसार बंद लिफाफे में निविदा बताये गये स्थान पर जमा कर सकतें हैं इसके लिए अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय पर पहुॅच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook