सूरजपुर : शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेद विभाग ने ग्राम केनापारा में किया त्रिकटु चूर्ण का वितरण
सूरजपुर 18 जून : कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम हेतु शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में आयुर्वेद की टीम निरंतर शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। राज्य शासन के निर्देष में आयुर्वेद का दल केवल आमजनों ही नहीं जिले के जनप्रतिनिधियोें, कर्मचारियों समेत जिलेवासियों को घर-घर जाकर व षिविर का आयोजन करा कर वृहद प्रचार प्रसार कर रहा हैं। विभागीय दल के अधिकारी आमजनों के बीच पहुॅचकर आयुर्वेदिक गुणों से शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जागरूक तो कर ही रहें है, इसके साथ ही शासन के सुरक्षा मानकों से अवगत कराकर फिजीकल डिस्टेंसिंग के पालन, हाथो को सेनिटाईज करना व धोना, मुंह में मास्क लगाने सहित अन्य निर्देषों के प्रति लोगों को समझाईष देकर सुरक्षा अपनाने जागरूक कर रहें हैं।


जिला आयुर्वेदविभाग के अधिकारी डाॅ आर. द्विवेदी के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डाॅ रजनीष जायसवाल ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार आमजनों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का सेवन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अलग-अलग स्थानों में पाम्पलेट वितरण कर जानकारी दी जा रही है और इसकी उपयोगिता व लाभ के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डाॅ कुलदीप द्विवेदी के टीम द्वारा सूरजपुर विकासखंड के ग्राम केनापारा में षिविर लगाकर त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया है। जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा आयुर्वेदिक यूनिटी बूस्टर अमृतकाढ़ा बनाने की विधि की जानकारी देते हुए 32 लोगों को त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया है। इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी सामान्य जानकारियाॅ एवं घरेलू रोग प्रतिरोधक औषधियों एवं त्रिकटु चूर्ण, गोल्डन मिल्क, हर्बल टी के बारे में लोगों को जानकरी देकर लोगों से अपील किया गया है कि अपने गांव में सभी लोगों को इस जानकारी से अवगत करायें। इस दौरान दल में फार्माषिस्ट, श्री षिवप्रसाद धुर्वे व श्री रामधन सिंह मौजुद थे।
Leave A Comment