सूरजपुर : 26 जून को नषामुक्ति कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित
सूरजपुर 18 जून : उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसाार नशा करने की प्रवृत्ति की रोकथाम तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना वर्तमान परिपेक्ष्य में आवश्यक प्रतीत होता है। नशा पीड़ितों की संख्या में सतत् वृद्धि होना हम सभी के लिए चिन्ता का विषय है। इसकी रोकथाम के लिये समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत प्रयास किया जाना अपरिहार्य है।
समुदाय की सहभागिता से नशापान के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिये 26 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसम्पर्क पंचायत, आबकारी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें रेडियों एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण, जिलें के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, यथा संभव नशा पीड़ितों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, नशा एवं एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाने हेतु विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान न करने हेतु प्रेरक उद्बोधन का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
Leave A Comment