सूरजपुर : अनियमितता पर उचित मूल्य दुकान नारायणपुर एवं नमना को एसडीएम ने किया निलंबित
सूरजपुर 18 जुन : राज्य शासन के मंषानुसार ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जिला प्रषासन के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को अनियमितताओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी क्रम में सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान नारायणपुर व नमना में दुकान संचालक के द्वारा अनियमितता किये जाने की षिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई। जिसपर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने खाद्य निरीक्षक श्रीमती श्वेता अग्रवाल को दुकान जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने निर्देषित किया था। जिसके परिपालन में खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच किये जाने पर शासकीय उचित मूल्य दूकान नारायणपुर के संचालक चाॅदनी महिला स्व.सहायता एवं नमना के संचालक जय सतीमाॅस्व.सहायता समूह के विरूद्ध ग्रामीणों ने अनियमितता की षिकायत की थी, जिसपर जांच में भौतिक सत्यापन किये जाने पर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच में दुकानदार के द्वारा निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न दिया जाना पाया। जिसपर एसडीएम ने संचालक के विरूद्ध छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेष 2016 का उल्लंघन मानते हुए दुकान निलंबित कर संचालक को सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
Leave A Comment