ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : अंग्रेजी माध्यम के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रतापपुर प्रवेश प्रारम्भ

सूरजपुर 19 जुन : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में गठित सोसायटी के मार्गदर्षन में संचालित शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर में इस शैक्षिक वर्ष से अंग्रेजी माध्यम कक्षा पहली से कक्षा 9 वीं में प्रवेष की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय ने बताया की उत्कृष्ट विद्यालय सर्व सुविधायुक्त एवं गैर आवासीय होगा। जिसमें उच्च गुणवत्ता की षिक्षा विद्यार्थियों को निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की षिक्षा अवधारणा के आधार पर कुषल एवं प्रषिक्षित षिक्षकों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा। इस बात पर विषेष बल होगा कि प्रत्येक बच्चा अपनी पुरी क्षमता का उपयोग करके केवल पाठ्यक्रम की विषयवस्तु ही नहीं सीखें बल्कि अपनी रूचि के क्षेत्र की दुसरे अन्य कौषलों में भी पारंगत हो सके। इस विद्यालय में आधुनिक कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, विज्ञान लैब, संगीत के साथ स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले समय में बच्चों को बेहतर खेल की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, तकनीकी का बेहतर उपयोग करके बच्चों को भविष्य की चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक करने लायक बनाया जायेगा। कक्षा 6 वीं से ही बच्चों को उनके रूचि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिये आवष्यक काउंसलिंग की जायेगी। कक्षा 6 वीं से ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये फाउंडेषन कोर्स करायें जायेंगें । 

इस विद्यालय में प्रवेष के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर के कार्यालय के कार्यालयीन अवधि में 30 जून 2020 तक जमा करना होगा। आवेदन पत्र के साथ स्थाई, अस्थाई निवास के संबंध में शपथ पत्र तथा पूर्व कक्षा की अंकसूची संलग्न करना होगा। इस विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में 30 सीट निर्धारित की गई है। प्रवेष में प्राथमिकता निर्धारित करने के लिये स्थानीय स्तर पर स्थाई अथवा अस्थाई रूप से निवासरत परिवार के बच्चों को विद्यालय से कम दूरी के आधार पर प्राथमिकता दी जायेगी। कक्षा पहली से पांचवीं तक के हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से पढ़ने वाले बच्चे प्रवेष पा सकंेगें। परन्तु पूर्व अंग्रेजी माध्यम से अध्यनरत् कर रहें बच्चों को प्रवेष में प्राथमिकता दी जायेगी। कक्षा 6 वीं से 9 वीं तक केवल अंग्रेजी माध्यम से पूर्व की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले बच्चों को ही प्रवेष दिया जायेगा। यदि विद्यालय में उपलब्ध स्थान से अधिक आवेदन करते हैं तो कक्षा पहली से पांचवी तक के लिये लाॅटरी निकाल कर प्रवेष प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी, तथा इसके उपर की कक्षाओं के लिये पूर्व की कक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची बनाकर प्रवेष दिया जायेगा। प्रवेष के समय विद्यार्थियों के अभिभावकों से यह सहमति पत्र लिया जायेगा कि वह विद्यार्थी को घर से पढ़ाई के लिये वर्चुअल कक्षा हेतु मोबाइल डाटा उपलब्ध करायेेगें तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के लिये कक्षा की अवधि में विद्यार्थियों के कोई न कोई अभिभावक उसके साथ उपस्थित रहेगें। 

जिससे षिक्षक द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार ही विद्यार्थियों को गतिविधियां करा सकें। वर्चुअल कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति न्युनतम 70 प्रतिषत अनिवार्य होगी और ऐसा नहीं होने पर विद्यार्थी का नाम स्कूल से खारिज कर दिया जायेगा।  प्रवेष के लिये केवल सूरजपुर जिले के निवासी विद्यार्थियों को ही प्रात्रता होगी किन्तु अन्य जिले के शासकीय सेवक जिसकी पोस्टिंग सूरजपुर जिले में हैं उनके बच्चें भी प्रवेष के लिये आवेदन कर सकते है। इस संबंध में प्राचार्य कार्यालय शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर से आवेदन पत्र निःषुल्क प्राप्त कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook