सूरजपुर : जिले के गौठानों में संकल्प लेकर किया गया रोका छेका का शुभारंभ
सूरजपुर 19 जुन : आज राज्य शासन की योजना रोका छेका का प्रारंभ जिले में गौठानों के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। जिले के समस्त गौठानों में रोका छेका का संकल्प किसानों ने लिया। जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम कृष्णपुर के आदर्ष गौठान में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाड़े की उपस्थिति में जिला सीईओं श्री आकाष छिकारा के द्वारा उपस्थित किसानों को रोका छेका के लिए संकल्प दिलवाया। जिसमें किसानों ने अपने आसपास के वातावरण तथा अपने शहर को स्वच्छ साफ-सुथरा तथा दुर्घटना मुक्त रखने के लिए संकल्प लिया।



संकल्प में कृषकों ने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा , पानी की समुचित व्यवस्था करने अथवा नगरीय निकाय के गौठान में निर्धारित शुल्क जमा कराकर, चरवाहे के साथ शहरी गौठान में चरने के लिए भेजने, पषुओं को षहर की सड़कों में आवारा घूमने के लिए नही छोडने, आसपास के खेतों में फसलों तथा उद्यानों में अपने पालतू मवेशियों का प्रवेश रोकने के लिए स्वयं की व्यवस्था करने अथवा सामूहिक व्यवस्था में सहभागिता करने, पशुपालन से उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट के लिए घुरूवा (कम्पोस्टिंग) के लिए स्वयं की व्यवस्था करने अथवा सामूहिक व्यवस्था में सहभागिता करने, पालतू मवेशी यदि नगरीय निकायों की सड़कों या अन्य स्थानों पर आवारा घूमते हुए पाये जायेंगे , तो इस हेतु नगरीय निकाय द्वारा आरोपित की जाने वाली राशि का भुगतान करने वचन लिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शषि सिंह, जनपद सीईओ भानुप्रताप चुरेन्द्र, जनपद सदस्य दीपक गुप्ता, पुष्पलता शर्मा, सरपंच ईष्वरी सिंह, पंचगण, स्थानीय कृषक व अधिकारी-कर्मचारी जन उपस्थित थे।
Leave A Comment