ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : क्वारंटाईन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग कर रहा प्रवासीयों को तनाव मुक्त रहने में सहयोग
सूरजपुर 19 जुन : देश सहित विश्वभर में चल रही कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी फ्रंटफुट पर रहकर लड़ रहे हैं व इस महामारी के कारण उत्पन्न मानसिक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के तहत् जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनिता पैकरा के नेतृत्व में तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. राजेश पैकरा के उचित मार्गदर्शन में क्वारेंटाइन सेंटर नवोदय विद्यालय बसदेई एवं लाईवलीहुड पर्री में प्रवासियों को व्यक्तिगत तौर पर मानसिक स्वास्थ्य जांच एवं मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग किया गया।
 
इस संक्रमण काल में लोगों में मानसिक तनाव का होना स्वाभाविक है, ऐसे में सभी का विशेष काउंसलिंग कर सभी को तनाव से बचने के आवश्यक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही सभी लोगों को तनाव से छुटकारा पाने के लिए अनावश्यक नशा व शराब का सेवन नहीं करने हेतु विशेष आग्रह किया गया एवं योग व शारीरिक व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु सभी को सलाह दी गई, इसके साथ ही सभी को बार-बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने, मास्क का समुचित उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करने के लिये सभी से अनुरोध किया गया, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook