ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : दमकल वाहन से सार्वजनिक जगहों, सयुक्त कार्यालय, क्वारेन्टीन सेंटर सहित कोविड-19 उपचार केन्द्र का किया गया सेनिटाइजेशन
सूरजपुर 19 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी वी.के. लकड़ा एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी राकेश पाण्डेय विशेष टीम द्वारा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु एन्टी कोरोना वायरस स्प्रे करवाया जा रहा है। इस क्रम मे अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं बल प्रभारी विकास शुक्ला की टीम द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन से सयुक्त कार्यालय, क्वारेन्टीन सेंटर, कोविड-19 उपचार केन्द्र का सेनेटाइज किया गया कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए जिले की नगरसेना अग्निशमन सेवाओं की टीम लगातार जिलें में सेनिटाइजेषन का कार्य कर रहा है, सेनिटाइजेषन कार्य में तीव्रता लाने के लिए अग्निशमन वाहन से लगातार सेनिटाइज का कार्य विशेष टीम द्वारा किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र को सेनेटाईज किया जा सके। जिले में पॉजिटिव पाए गए मरीज, उपचार केंद्र से लेकर सार्वजनिक जगहों संयुक्त कार्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगातार अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा बल प्रभारी विकास शुक्ला की टीम कार्य कर रही है अग्निशमन टीम में वाहन चालक छगनलाल राजवाड,़े ब्रिज बिहारी गुप्ता, मेजर गोपाल प्रसाद, देव कुमार रजवाड,़े सैनिक रामध्यान, राहुल साहू, सुखल सिंह, सुमार साय, छत्रपाल, भूपेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook