ब्रेकिंग न्यूज़

 सोनगरा में रोका कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को दी गई आवश्यक जानकारी
सूरजपुर : आज विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सोनगरा के गौठान में  कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार रोका छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
इस कार्यक्रम में समस्त पशुपालको द्वारा शपथ लेकर यह निश्चित किया गया कि पशुओं को खुले में न छोड़ , गौठान में लाकर फसलों की सुरक्षा में योगदान देंगे। कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा गौठान परिसर में ही कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगवा किसानों को आधुनिक खेती की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। इसके पश्चात सभी ग्रामवासियों अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त महिलाओं के द्वारा तैयार किये गए जैविक खाद का अवलोकन, गोचर में कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा लगवाए मक्के की फसल का अवलोकन किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दिये गए लक्ष्य के अनुरूप कृषकों की प्रविष्टि एवं किसानों को कृषि यंत्रो का वितरण किया गया है। इस दौरान कृषक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook