- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
26 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा प्रकृति प्रशिक्षण अभियानसूरजपुर : देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के तहत प्रकृति परीक्षण किया गया। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा चलाए जा हैं देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले के सभी विभागों के समस्त उच्च अधिकारियों को प्रकृति परीक्षण के संबंध में बताया गया। प्रकृति प्रशिक्षण अभियान 26 नवंबर 2024 संविधान दिवस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरुआत किया गया है जो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जयंती 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा।इस अभियान के माध्यम से देश के समस्त लगभग एक करोड़ परिवारों का आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुसार वात पित्त, कप त्रिदोष प्रकृति का आकलन आयुष मंत्रालय के द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन प्रकृति परीक्षण एप्लीकेशन माध्यम से प्रकृति परीक्षण किया जाएगा। पूरे देश में 4 लाख 70 हजार वालंटियर प्रशिक्षित हैं एवं सूरजपुर जिले में निर्धारित लक्ष्य आंकड़ा 56 हजार लोगों का प्रकृति परीक्षण करने हेतु 40 शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं पंजीकृत प्राइवेट आयुर्वेद प्रैक्टिशनर की संख्या लगभग 30 कल 70 वॉलिंटियर्स के द्वारा प्रतिदिन 15 नागरिकों का प्रकृति परीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज समस्त विभागों के अधिकारियों को प्रकृति परीक्षण के बारे में जिला समन्वयक डॉक्टर संतोष सिंह के द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के संचालन एवं प्रकृति परीक्षण के लाभ के बारे में बताया गया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को अपनी प्रकृति जानने के पश्चात स्वस्थ जीवन शैली अपने हेतु आयुष मंत्रालय के द्वारा उसे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से गाइडलाइन प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से हम जिले में गैर संचारी रोगों बीपी शुगर एवं कैंसर जैसी रोगों के रोकथाम में जागरूकता कर स्वास्थ्य क्रांति लाने में सफलता हासिल कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक परिवार का व्यक्ति इस अभियान के संकल्प के साथ संकल्प स्वास्थ्य का आधार आयुर्वेद का यह थीम के साथ आयुर्वेद से जुड़कर अपनी व्यक्तिगत एवं जीवन शैली में बदलाव कर अपनी आयु को बढ़ाने में स्वस्थ एवं निरोगी रहने में सहायता प्रदान करेगा।
किसी भी व्यक्ति को उसे अपनी प्रकृति मालूम रहने पर उसे अपनी आदत व्यवहार आहार बिहार में परिवर्तन कर हमेशा के लिए निरोगी एवं अपनी आयु को बढ़ा सकते हैं आयुष मंत्रालय के इस अनोखे अभियान से पूरे भारत एवं जिला सूरजपुर में स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति लाकर लोगों को वैलनेस के प्रति जागरूक करने मैं सहयोग प्रदान करेगी सूरजपुर जिले में सभी शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर तक सभी नागरिकों का प्रकृतिपरीक्षण कराने हेतु जन जागरूकता एवं सहयोग करने की अपील किया गया, इस अभियान को आगे बढ़ाने में जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर शशी बाला जयसवाल, आयुष नोडल अधिकारी डॉक्टर महंत लाल सोनवानी, डॉक्टर कुलदीप द्विवेदी, डॉक्टर दिवाकर सिंह, डॉक्टर परमेश्वर पटेल, डॉक्टर निकिता टोप्पो एवं जिले के समस्त वॉलिंटियर्स द्वारा इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील किया गया एवं चिकित्सकों के दल द्वारा सभी अधिकारियों का प्रकृति परीक्षण कलेक्ट्रेट परिसर निर्धारित स्थान पर किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल एवं श्री शषिकांत सिंह (जिला मिषन समन्वयक समग्र शिक्षा) के मार्गदर्शन में ,सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव एवं सहायक परियोजना, समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री शोभनाथ चौबे के समन्वय से जिला स्तर पर समावेशी शिक्षा अंतर्गत गृह आधारितशिक्षा प्राप्त कर रहे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अभिभावकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद कुमार टण्डन के माध्यम से सम्पन्न हुआ। आयोजित प्रशिक्षण में मानसिक विमंदित, बहु विकलांग तथा सेब्रल पालिसी वाले बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों को किस प्रकार रखा जाये, उनका देखरेख कैसे किया जाये, उनके जीवन को बेहतर कैसे बनाया जाए आदि विभिन्न पहलुओं पर सविस्तार चर्चा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी छः विकासखण्डों से लगभग 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर श्री एस जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल एवं श्री शशिकांत सिंह (जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा) के मार्गदर्शन में ,सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव एवं सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री शोभनाथ चौबे ,श्री दिनेश द्विवेदी सहा. परियोजना समन्वयक, श्रीसुरविन्द गुर्जर सहा. परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) के उपस्थिति में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस (03 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय खेल-कूद साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम डीएव्ही पब्लिक स्कूल तिलस्वा, सूरजपुर के प्रांगण एवं ऑडिटोरियम तिलसिवा,सूरजपुर के सभा के सभा कक्ष में जिले के सभी छः विकास खण्डों से आये विभिन्न दिव्यांगता वाले छा़त्र-छात्रायें, पालक, अभिभावक लगभग 40 व 58 बालक व 58 बालिका कुल- 130 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खेल-कूद साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे भाग लिये।
जिसमे 100 मी0 लंबी दौड़- अस्थिबाधित बालक/बालिका, श्रवण बाधित बालक/बालिका, मानसिक मंद बालक बालिका, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मिश्रित मोतियो को चुनना (अल्प दृष्टि) रंगोली,चित्रकला, एकलनृत्य, सामूहिक नृत्य सामूहिक गायन, एकल गायन, सामूहिक गायन, आदि विधाओं मे भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ मे श्री चौबे जी के द्वारा समावेशी शिक्षा के सभी पहलुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला गया साथ ही समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिले में संचालित होने वाली योजनाओं को बताया गया।दिव्यांग बच्चों के हितार्थ उनके पालक/अभिभावक का मार्गदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रथम कालखंड में खेल-कूद प्रतियोगिता समापन उपरान्त भोजनावकाश के बाद अपरान्ह 2:00 बजे से बच्चों का रंगोली, चित्रकला, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। तत्पश्चात ऑडिटोरियम के सभागार में श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण एवं दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
श्री शशिकान्त सिंह, जिला मिशन समन्वयक ने अपने स्वागत उद्बोधन में जिले में चल रही समावेशी शिक्षा योजना के बारे में तथा दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में सविस्तार वर्णन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती साहु ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों के हितार्थ उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दिया। उन्होंनें बताया कि यदि हौसले बुलंद हों तो उंचाईयों पर पहुंचने में दिव्यांगता बाधा नहीं होती। उन्होंने सफल दिव्यांगों को आधार बनाकर उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, पानी बॉटल आदि अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में श्री मनोज मंडल बी.आर.सी. सूरजपुर, हर्ष नारायण शर्मा प्रधानपाठक मा0शा0 जयनगर, गौरी शंकर पाण्डेय जन शिक्षक, संकुल केन्द्र- कन्या विश्रामपुर, बीआरपी समावेशी शिक्षा श्री प्रमोद कुमार टण्डन, श्री किषोर कुमार मुखर्जी श्रीमती राधा नंदी, विनोद कुमार यादव, श्री रमाकांत नर्मदा, श्रीमती इन्दुवती तिग्गा तथा स्पेषल एजुकेटर कु0 नीलम पटेल, कु0 कविता सिंह, एवं योगेष चन्द्राकर तथा अन्य समुचित व्यवस्था हेतु सहदेव राम रवि जन शिक्षक लांची श्री दिनेश कुमार साहू प्रधान पाठक, श्रीमती संगीता वासनिक, शिक्षक, रेणुका राजवाड़े, श्री माया ध्रव पी.टी.आई. एवं सहयोग में लगे भृत्यों मे श्री ईश्वर सिंह, सुदर्शन एवं बलराम ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए आमजनों के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने बैठक में फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, वन अधिकार पट्टा आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने फौती नामांतरण के लिए आवश्यकतानुसार विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा ।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आगामी स्थानीय चुनाव देखते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातो पर पैनी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित रूप में सख्त कार्यवाही करें।
इसके अलावा उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव उपाय करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने एवं सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क किनारे अवैध दुकान लगाने पर भी नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण रोकने और यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में होने वाले विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण कर कानून व्यवस्था का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने गाड़ियों में अवैध रूप से डीजे साउंड सिस्टम लगाने और मानक स्तर से अधिक ध्वनि उत्पन्न कर प्रदूषण करने पर त्वरित एवम सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना अंतर्गत एग्रीटेक परियोजना के तहत् संपूर्ण देश में कृषक हित में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है। एग्रीस्टेक परियोजना के आगामी चरण के रूप में सभी कृषि भूमि धारक का कृषि भूमि पहचान पत्र (फार्मर आईडी) का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम मे सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सभाकक्ष में इस परियोजना के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2024-25 में अधिसूचित फसल तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि के संबध में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक अऋणी कृषकों को बीमा कवरेज में शामिल करने हेतु तथा अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु कृषि रक्षक पोर्टल हेल्प लाईन नंबर 14447 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। उक्त प्रशिक्षण में उप संचालक कृषि, बेमेतरा जिले के तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, राजस्व निरीक्षण, चिप्स ईडीएम, सीएससी डीएम , बीमा कंपनी बजाज एलियांज के प्रतिनिधि और सीएससी विएलई उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम तिथि 21 दिसम्बर 2024बेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 06 दिसम्बर 2024 से 21 दिसम्बर 2024 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिंगनल चौक के पास, बेमेतरा, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि उपंरात एवं अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।आवेदन से संबंधित समस्त विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम्, शर्तें एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ.ग.) के सूचना पटल तथा जिला-बेमेतरा (छ.ग.) की आधिकारिक वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा (कोबिया चौक) में 09 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को जिला स्तरीय अप्रेटिंसशीप मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला उद्योग केन्द्र से महाप्रबंधक उपस्थित रहे। मेले मे विभिन्न उद्योगो की उपस्थिति रही | मेले के अतर्गत उद्योगों द्वारा उनकी आवश्यकता एवं महत्वता को बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अपरेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। अपरेंटिसशिप मेले मे कुल 90 प्रशिक्षणार्थि उपस्थित थे | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बिहान योजना अंतर्गत कार्य कर रही बीमा सखी द्वारा जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत बीमा सखी द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक ललिता निषाद के परिवार को 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम दिलाने में मदद की है। यह राशि उनके नॉमिनी पति सुकालू निषाद को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा कोदवा से प्राप्त हुई। बीमा सखी द्वारा इस प्रकार के प्रयासों से आपदा के समय परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है, जो समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।बीमा सखी द्वारा किए गए इस प्रयास से ललिता निषाद के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिली है, जो कठिन समय में उनके लिए सहारा साबित होगा। आपदा या संकट की स्थिति में ऐसी योजनाओं से मिलने वाली सहायता परिवार को पुनःस्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बीमा सखी के इस सराहनीय कार्य ने यह सुनिश्चित किया कि परिवार को सही समय पर आर्थिक मदद मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री पतराम सिंह ने बताया है कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2024-25 में रबी मौसम के जिले के समस्त विकासखण्डों में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। उद्यानिकी खेती करने वाले जिले के किसान अपने फसल का बीमा 31 दिसम्बर 2024 तक करा सकते हैं। उद्यानिकी फसल जैसे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू फसल हेतु पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना में ऋणी कृषक(भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक लाभ ले सकते हैं।
कृषकों को बीमा कराने हेतु फसलों के अनुसार निर्धारित ऋण मान का 5 प्रतिशत प्रीमियम कृषक अंश राशि के रूप में जमा करना होगा। रबी मौसम के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकूल मौसम की नौबत आती है तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाता है। रबी मौसम के लिये बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।निर्धारित सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा स्वयं ऑनलाइन अथवा लोक सेवा केन्द्रों तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से भी बीमा करा सकते हैं। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग के साथ ही विकासखंड स्तरीय अधिकारी बलरामपुर पलिस राम (9165507130), रामचन्द्रपुर अवतार खाखा (7999674591), वाड्रफनगर जगजीत कुमार खलखो (9926556059), त्रिवेन्द्र राम साण्डे (9340217036), शंकरगढ़ नरायण साहू (7000979497), कुसमी दुर्गा प्रसाद (9303447557)से सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 14 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 50660 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में 09 दिसम्बर तक 49 समितियों में कुल 254521.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 4262.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
इसी प्रकार बादा में 1986.40, कुसमी में 2765.20, जवाहरनगर में 506.80, कामेश्वरनगर में 9760, कोदवा 1893.20, गोपालपुर में 1526.40, भेंडरी 1799.20, चांदो में 6306.80, जमड़ी में 16027.60, जिगड़ी में 1900.40, जोकापाट (भरतपुर) में 549.60, डूमरपान में 5974, डिण्डो में 8284.40, डीपाडीह में 1680.80, डोंगरो में 3008.80, गांजर में 2774.80, त्रिकुण्डा में 11373.20, बगरा में 7223.60, तातापानी में 7558, धंधापुर में 2570.40, डौरा में 5257.60, पस्ता में 2513.60, बड़कागांव में 8534.80, बरतीकला में 7692, बरदर में 5898.40, आरा में 550,बरियों में 4418, बलंगी में 5697.60, बलरामपुर में 4586, बसंतपुर में 6563.20, भुलसीकला में 671.60, भंवरमाल में 7790.40, रामानुजगंज में 6140.40, महाराजगंज में 6914, महावीरगंज में 6553.20, विजयनगर में 11227.20, रघुनाथनगर में 5882.80, रनहत में 4414.40, राजपुर में 5354.40, दोलंगी 3834, रामचन्द्रपुर में 2992.40, रामनगर में 9727.20, वाड्रफनगर में 5494.80, स्याही में 6995.20, विरेन्द्रनगर में 7734.40, सरना में 8377.60, सेवारी में 2416.80 एवं सामरी में 256.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों ने की मुख्यमंत्री के नीतियों की सराहनाजनहित के प्रति दृढ़संकल्पित साय सरकार, पूर्ण होने जा रहा एक वर्षबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा पारदर्शिता के साथ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों की सुविधाओं को देखते हुए धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना, छाया, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई है।धान खरीदी केन्द्र डौरा-कोचली में धान बेचने आए किसान श्री कैलाश मुंशीधर एवं शिवलखन यादव ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस बार समर्थन मूल्य पर धान बेचने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।धान खरीदी प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से टोकन जारी किये जा रहे हैं। इससे किसानों को अपनी सुविधा के अनुसार टोकन प्राप्त करने में आसानी हो रही है और वे धान बेचने के लिए खरीदी केन्द्र पर निर्धारित समय तक पहुंच सकते हैं, तथा बिना किसी असुविधा के सीधे उपार्जन केन्द्र में जाकर धान बेच रहे हैं।उन्होंने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान की खरीदी हो रही है किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम मिल रहा है। वे बताते हैं कि धान की फसल के बाद अब वे गेहूं और सरसों की फसल लगाएंगें और धान खरीदी से प्राप्त राशि को आवश्यकतानुसार अपनी खेती-बाडी में उपयोग में लाएंगे।
इसके साथ ही इस वर्ष किसानों को माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा मिल रही है। माइक्रो एटीएम के जरिए वे बिना किसी परेशानी के अपनी जरूरत के मुताबिक नकद राशि प्राप्त कर सकते हैं। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को आसानी हो रही है, इससे किसानों को काफी राहत मिली है। वे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने कृषि उत्पादन तथा कृषकों की आय में वृद्धि हेतु कई योजनाएं शुरू की है।मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने किसानों को धान का दो साल का बकाया राशि जारी की। साथ ही कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की तथा 3100 रूपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जारी है।वे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार के गठन को एक साल होने जा रहा है और इन बारह महीनों में विकास कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है साथ ही हम किसानों के लिए खेती के क्षेत्र में आय के अवसरों को बढ़ाने का प्रयास जारी है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय में साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन किया गया। जहां उन्होंने आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। जनदर्शन में जिले के नागरिकों के द्वारा राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के संबंध में आवेदन लाये गए थे।कलेक्टर ने सभी के आवेदनों पर संवेदनशीलतापूर्वक उनकी समस्याओं को जानते हुए अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने अधिकारियो को सभी प्रकरणों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए उनका संवेदनशीलता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैंक लिंकेज के तहत 112 समूहों को 2 करोड़ 78 लाख रूपये का लोन किया गया वितरित32 सदस्यों को मुद्रा लोन के माध्यम से 47.8 लाख रुपए किए गए वितरितजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार और सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत जशपुर में बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 112 समूहों को 2.78 करोड़ रूपये का लोन वितरण किया गया स इसके अलावा मुद्रा लोन के माध्यम से 32 सदस्य का 47.8 लाख रुपए वितरित किए गए।जिसमें 15 बैंक से बैंक लिंकेज फ्रेस लोन प्रकरण में 30 समूह का 45 लाख और रिनिवल लोन के तहत 82 समूह का 2.33 करोड़ रूपए की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ लोकहित भगत, यूको बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अमोल भंडारे, भारत पटेल, अनामिका मैडम, श्री संदीप बेक, एरिया कोऑर्डिनेटर एनी कुजूर, अकाउंटेंट अंजनी कश्यप, जनपद से अन्य कर्मचारी और कृषि सखी, पुश सखी और समूह की दीदियां उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायत सीईओ, सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान में बनें भागीदारजशपुर : ग्राम पंचायतों को स्वच्छ करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार श्रमदान द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कांसाबेल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पुसरा में श्रमदान द्वारा स्वच्छता हेतु अभियान चलाया गया।इस अभियान में जनपद पंचायत सीईओ जयगोविंद गुप्ता सहित सरपंच अनक राम, ग्राम के पंचगण, जनप्रतिनिधि, सचिव, ग्रामीण समूह की स्वच्छग्राही दीदियाँ सहित ग्रामीण उपस्थिति रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर ग्राम में स्थित मंदिर परिसर के साथ ही सामुदायिक शौचालय की सफाई श्रमदान द्वारा की गई। इसके पश्चात सभी ने मिलकर स्वच्छता का संकल्प भी लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जिले में बनाया गया 21 चेक पोस्टजशपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन किया जा है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से अवैध धान की आवक पर रोक लगाने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है। जिसके तहत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार धान के अवैध परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जिसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्टों का निर्माण कर इन पोस्टों में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन चेक पोस्टों पर 24 घंटे निगरानी के साथ कलेक्टर के निर्देशानुसार आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच भी की जा रही है। जिसके अंतर्गत रविवार मध्यरात्रि को नायब तहसीलदार दुलदुला राहुल कौशिक के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक दुलदुला संदीप गुप्ता, मंडी निरीक्षक सिंह के द्वारा सपघरा, करडेगा, सिमडा के चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सतत निगरानी के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार सुशील कुमार सेन के नेतृत्व में दल द्वारा शनिवार मध्यरात्रि नामनी चौक एवं तालड़ा स्थित चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान की विक्रय, परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। इसके साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्टों का निर्माण कर इन पोस्टों में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। यह चेकपोस्ट उड़ीसा एवं झारखंड की सीमा पर बगुरकेला, सपघरा, करडेगा, कस्तुरा, मकरीबंधा, विपतपुर, सुखरापारा, लवाकेरा, गढवामुण्डा, माटीपहाड़ी छर्रा, सुण्डरू, बनखेता, तालड़ा, पेरवाआरा, नामनी चौक, सागजोर, पीड़ी, साईटांगरटोली, डड़गांव, भलमण्डा और सकरडेगा में बनाये गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : ग्राम धवईटोली तहसील फरसाबहार के ग्रामीणों को जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या के निजात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर इस समस्या के निराकरण के लिए 10.92 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति मिलने के साथ ही वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है। ग्रामीणों में प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सिंगीबहार के ग्राम धवईटोली, तहसील फरसाबहार के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नाम से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि उनके गांव में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।बिजली उपभोक्ता की संख्या बढ़ने की वहज से खपत बढ़ रही है। भार अधिक होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने विद्युत के विस्तार के लिए खंभे लगाने की भी मांग की। कैंप कार्यालय ने इस पर त्वरित पहल की। विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा समस्या का अवलोकन कर तत्काल प्रयास आरंभ किए किए।जिसके फलस्वरूप ग्राम धवईटोली में 10.92 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है। लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की सक्रियता से विद्युत संबंधी समस्या आने पर तत्काल निराकरण की पहल की जाती है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती हेतु रायगढ़ में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार को जिले के अभ्यर्थियों को रवाना किया गया। जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार परिवहन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी। जिसमें पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे।यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, इसमें 11 एवं 12 दिसम्बर को जशपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से भावी अग्निवीरों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जशपुर से लगभग 65 कि.मी. दूरी पर विकासखण्ड कांसाबेल के ग्राम पंचायत शब्दमुंडा में स्थित ग्राम रेबड़ा में 156 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से सभी के घरों में पानी रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुरूप जिले के हर गांव में जल जीवन के नल जल योजना से लाभान्वित करने विभाग द्वारा युद्ध स्तर से कार्य किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अब जल्द ही ये रेबड़ा ग्राम ष् हर घर जलष् की श्रेणी में आ जायेगा। घर- घर तक नल से जल आने से सभी ग्रामीण खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया है।
रेबड़ा जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा चार एकल ग्राम योजनाएं स्थापित की गई है जिसके माध्यम से क्रियाशील घरेलू नल में जल दिया जा रहा है हर एक योजना में 10000 ली. के 4 टंकी यानी 40000 लीटर की टंकी स्थापित की गई है । जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैंडपंप, कुओं एवं नदी पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलाएं पानी भरने के कार्यों को करती थी। जिसमें दिन का काफी समय लग जाया करता था एवं गर्मियों के मौसम में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिशों में पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी ।
जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के घर-घर तक नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने की समस्या समाप्त हो गई है एवं ग्रामीणों का दिन का काफी समय बचता है। योजना के अंतर्गत अब पानी जांच कर उपयोग में लाया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां जैसे हैजा, उल्टी, दस्त इत्यादि में काफी कमी आई है। आज की स्थिति में योजना के चालू हुए लगभग लगभग एक साल से ज्यादा हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को किया गया सम्मानितमहासमुंद : राज्य सरकर गठन के 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के आयोजित किया जाएगा। उक्त निर्देश के परिपालन में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा आशियाना वृद्धाश्रम दलदली रोड़ महासमुन्द में वृद्धजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन, विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी।वृद्धजनों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से वृद्धजन अत्यधिक खुश हुए और अपने दीर्घायु जीवन के अनुभव बताएं। इसी तरह जिले की आश्रम छात्रावास में बालिकाओं के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खो-खो, कबड्डी एवं अन्य स्थानीय खेलों को सम्मिलित किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 09 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर जिला मुख्यालय महासमुंद वार्ड नम्बर 7 नयापारा के मृतक श्री विमल कावले, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमगावं के मृतक श्री दुर्गा प्रसाद सोनी, ग्राम भोरिंग के मृतक श्री गगनदीप जलक्षत्री, ग्राम तुमगांव के मृतक श्री समारू यादव, ग्राम दर्रीपाली के मृतक श्री विष्णुप्रसाद, ग्राम लभराकला की मृतिका श्रीमती देवबती ध्रुव एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम राजासेवैयाखुर्द के मृतक श्री दीपक कुमार डड़सेना के निकटम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए है। इसी तरह आग में जलने से मृत्यु होने पर कुम्हार पारा महासमुंद की मृतिका श्रीमती त्रिलोका प्रजापति तथा सांप के काटने से मृत्यु होने पर बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चन्दरपुर के मृतक श्री पुरूषोत्तम साहू के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पति के गुजर जाने और बेटियों की शादी के बाद महतारी वंदन की राशि ही मेरी सबसे बड़ी पूंजीमहासमुंद : पति के गुजर जाने के पश्चात मैं व्यक्तिगत तौर पर असहाय हो गई थी। तब मुझे बेटियों का सहारा था लेकिन कुछ समय पश्चात बेटियों की शादी भी करनी पड़ी। मेरे पास न कोई कमाकर देने वाला था और न ही कमाई का कोई पुख्ता जरिया था। ऐसे में महतारी वंदन की राशि मेरी सबसे बड़ी पूंजी और विश्वास बनकर खड़ा हुआ। ये उद्गार महतारी वंदन योजना की हितग्राही लीला ध्रुव के है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में संचालित महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान करने तथा उन्हे आत्मनिर्भर कारगर माध्यम बन गया है।समाज के सभी वर्गों के महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होने के कारण यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रहा है। इसका उदाहरण जिले के महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा में देखने को मिला है। यहाँ निवासरत 49 वर्षीय एकाकी लीला ध्रुव बाई ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए बताया कि शासन ने इस योजना का लाभ दिलाकर बहुत बड़ा उपकार किया है।
मुझे प्रति माह महतारी वंदन योजना के तहत 01 हजार रुपये मेरे बैंक खाते में प्राप्त होता है। मैं अपने घर में अकेले ही रहती हूँ। लगभग 10 वर्ष पूर्व पति के निधन के पश्चात आर्थिक समस्या से जुझना पड़ रहा था। अभी मार्च माह से महतारी वंदन योजना आने से मुझे महीने के खर्च के लिए किसी का मुंह ताकना नहीं पड़ता। मैं पूरे आत्मसम्मान के साथ अपनी जीवन व्यतीत कर रही हूं। छोटी मोटी स्वास्थ्यगत समस्याओं के लिए भी पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती। पति के गुजर जाने के पश्चात बेटियों की शादी भी बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे मैंने खेत बेचकर पूरा किया। ऐसी स्थिति में न मेरे पास कमाने वाला था और न ही कमाई का जरिया। लेकिन पिछले 10 माह से इस चिंता से छुटकारा मिल गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हम महिलाओं के लिए इस योजना का संचालन कर बेहतर काम किया है। लीला ध्रुव ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली राशि जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा है। अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है। उसने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि जमा होने से हम महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हुआ है। इससे वह प्रसन्नचित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रही है। बिमला बाई ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 34 हजार से अधिक लखपति दीदीयों का चिन्हांकनमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लखपति दीदी योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योजना के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। ज्ञात है कि जिले में 34 हजार 700 लखपति दीदीयों का चिन्हांकन किया गया है। इनको बेहतर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण दिया जा रहा है।इस दौरान, कलेक्टर ने योजना के तहत वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, ऑनलाइन मैपिंग, और ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, समस्त जनपद सीईओ एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में कहा कि हर विकासखंड में महिलाओं के समूहों में से उन सक्रिय और स्थायी आजीविका से संबंधित महिला सदस्यों की पहचान की जाए जो अपने आजीविका में सतत वृद्धि कर रही हो और अपने परिवार के जीवन यापन और आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हो। उन्होंने यह भी कहा कि इन महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए और उनके उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर ब्रांडिंग की दिशा में कदम उठाए जाएं, चाहे वह कपड़ा हो या खाद्य उत्पाद।सभी विभागों से समन्वय कर उनको अधिक से अधिक रेजगार से जोड़ा जाए। उनके बेहतर प्रशिक्षण से रोजगार के अन्य विकल्पों को तलाश कर इनके उत्पादों को बाजार से जोड़ें। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना वास्तव में महिला समृद्धि का प्रतीक है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बताया कि लखपति दीदी स्व सहायता समूह की ऐसी सदस्य है जिसकी सलाना पारिवारिक आय एक लाख रुपए या इससे अधिक हैं। लखपति दीदी अपनी आय के लिए नहीं बल्कि स्थायी आजीविका को अपनाने और संसाधनों को प्रभावी रूप से प्रबंधित करके जीवन का योग्य स्तर प्राप्त करने के लिए समुदाय हेतु एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देशधान खरीदी सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सोमवार को समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित सम्मेलन, सम्मान समारोह और विविध आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं की पहुंच जन-जन तक हो इसके लिए नियमित तौर पर जनता से जुड़कर कार्य करते रहें।बैठक में धान खरीदी की समीक्षा भी की गई। उन्हेंने कहा कि धान खरीदी किसी भी शर्त में बंद न हो। उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने एक दो दिन के भीतर संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। मार्कफेड और नान के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह के अंतिम दो दिवस शनिवार और रविवार को धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि 100 दिवस के इस अभियान में टीबी और कुष्ठ उन्मूलन के लिए अधिकाधिक प्रयास करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए है। अन्य संबंधित विभाग को आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा गया है।कलेक्टर ने 70 वर्ष आयु से अधिक व्यक्तियों के लिए आयुष्मान वय वंदन योजना से लाभ उठाने के लिए पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यां के गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी निर्माण एजेंसियों को उन्होंने कहा कि समय सीमा में गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए निर्माण किया जाए तथा शिकायत की स्थिति निर्मित न हो।
विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी 14 दिसम्बर को होने वाले लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निपटाने कहा गया है। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन व अवैध शराब विक्रय आदि की समीक्षा की और इसे रोकने कड़े कदम उठाने कहा गया है।बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने किसान वृक्ष मित्र योजना के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसानों को निःशुल्क पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को निःशुल्क पौधे प्रदान किए जायेंगे जिसके लिए आवेदन किया जा सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में किसानों को उचित मूल्य दिलाने और खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में बीती रात राजस्व विभाग और मंडी टीम द्वारा तेंदुकोना में किराना व्यवसायी अशोक पिता रामरतन के गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान गोदाम में 2500 बोरा धान रखा पाया गया। राजस्व विभाग और मंडी टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धान को जब्त कर लिया और उक्त व्यक्ति को जांच की कार्यवाही पूरी होने तक अभिरक्षार्थ सुपुर्द कर दिया। विभाग द्वारा आगे की जांच के बाद उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अशोक और उनके परिवार द्वारा इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है तथा जांच के दौरान वे आवश्यक दस्तावेजों का प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है।