- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : भारत सरकार द्वारा आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् पक्का मकान देने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष परियोजना अंतर्गत राज्य स्तर पर 15000 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई।समिति में पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, उप संचालक पंचायत है। जिसमें प्रमुख निर्णय लिए गए। आत्म समर्पित व नक्सल पीड़ित परिवारों की 27 की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्ति पश्चात् इसका पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सत्यापन किया गया।तत्पश्चात् 12 पात्र, 15 अपात्र पाए गए है। जिसका समिति द्वारा अनुमोदन उपरांत जिले के वेबसाइट ूूूण्ेनतंरचनतण्दपबण्पद पर प्रकाशन तथा सूची को कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, संबंधित जनपद पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायत की कार्यालयों में चस्पा किया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है साथ ही किसी को आपत्ति हो तो 11 दिसंबर तक जिला पंचायत कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 12 पात्र हितग्राहियों के सर्वे का कार्य जारी है, राज्य के आगामी निर्देश पश्चात् इनके स्वीकृति/राशि जारी करने का कार्य किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा जिला कार्यालय जशपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अमित कुमार चौहान को माह जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक कुल 165 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत् तथा नियम 12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेवा से पदच्युत सेवा से पदच्युत किया गया।कार्यालयीन आदेश 02 फरवरी 2012 के द्वारा श्री अमित कुमार चौहान को सहायक ग्रेड-03 के पद पर 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में विहित शर्तों के अधीन अनुकम्पा नियुक्ति दी गयी थी। कार्यालयीन पत्र 05 नवम्बर 2024 के तहत् सहायक ग्रेड-03 श्री अमित कुमार चौहान को माह अक्टूबर 2024 से आज पर्यन्त तक लगातार अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर जवाब चाहा गया, किन्तु उनके द्वारा नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।
इसी प्रकार श्री चौहान को माह मई 2024 से माह जुलाई 2024 तक लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थितरहने के कारण कार्यालयीन पत्र 18 जून 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी कर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर सेवा से पदच्युत किये जाने हेतु अंतिम अवसर दिया गया था। उपस्थित पंजी के अवलोकन में पाया गया कि माह जनवरी 2024 में 03 दिन, माह फरवरी 2024 में 09 दिन, माह मार्च 2024 में 10 दिन, माह अप्रैल में 05 दिन, माह मई 2024 में 31 दिन, माह जून 2024 में 30 दिन, माह जुलाई 2024 में 28 दिन, माह अक्टूबर 2024 में 31 दिन एवं नवम्बर 18 दिन अनुपस्थित पाये गये।इस प्रकार माह जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक कुल 165 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। श्री अमित कुमार चौहान को पूर्व में भी अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में कार्यालयीन आदेश 08 जुलाई 2021 के तहत् निलंबित विभागीय जांच प्रकरण में 23 अप्रैल .2021 से 09 अगस्त 2021 तक अनुपस्थित अवधि को अकार्य दिवस घोषित कर विभागीय जांच प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया।
इस प्रकार अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में उनको कई बार मौखिक निर्देश दिया गया, किन्तु उसके बाद भी आदतों में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं पाया गया। इस वजह से श्री चौहान को नियमित किया जाना संभव नहीं है। इस प्रकार श्री चौहान का कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरीत पाये गये तथा नियुक्ति आदेश के शर्त क्रमांक-1 का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत् तथा नियम 12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री अमित कुमार चौहान, सहायक ग्रेड-03 जिला कार्यालय जशपुर को सेवा से पदच्युत किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी पर की कार्यवाहीबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रूप से चालू है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए उचित व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसी कड़ी में कलेक्टर के संज्ञान में आया कि धान खरीदी केन्द्र भंवरमाल में धान खरीदी के दौरान समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी के द्वारा किसानों से अवैध राशि की वसूली की जा रही है।कलेक्टर ने इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। खाद्य अधिकारी ने भंवरमाल समिति में पहंुच कर शिकायत की जांच की। जांच किये जाने पर उक्त संबंध में शिकायत सही पाया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए समिति प्रबंधक श्री लालजी राम एवं धान खरीदी प्रभारी श्री राजू गुप्ता, भंवरमाल को हटा दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता और आत्मसम्मान का प्रतीक है शौचालयकोरिया : जनपद पंचायत मुख्यालय सोनहत के नया बस स्टैंड में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य है।कलेक्टर ने कहा कि पानी की समस्या आज एक बड़ी चुनौती बन गई है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नालों को रोककर जल संरक्षण के उपाय करें। उन्होंने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी को जल संरक्षण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने स्वच्छता और शौचालय निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शौचालय हर घर की पहचान है। यह न केवल आत्मसम्मान बढ़ाता है, बल्कि बीमारियों को भी रोकता है। सभी को शौचालय का निर्माण कर इसे सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। बाल विवाह की समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि यह सामाजिक और कानूनी अपराध है। उन्होंने समाज से बेटियों को बचाने और उन्हें शिक्षित करने की अपील की।
विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारीशिविर में राजस्व, आदिवासी विकास, खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, और अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, और मत्स्य पालन सामग्री जैसे लाभ वितरण भी किया गया।शिविर में कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इनका समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ठंड से बचाव के लिए स्वेटर और मोजा पाकर खिल उठे मासूमकोरिया : जिले के दूरस्थ प्राथमिक शाला मधौरा में आज का दिन विद्यार्थियों के लिए खास रहा, जब जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों से संवाद किया और उन्हें ठंड से बचाव के लिए जनसहयोग के माध्यम से स्वेटर, मफलर और मोजा भेंट किए।दोपहर करीब 2 बजे, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी स्कूल पहुंचीं और बच्चों के साथ समय बिताया।उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और शौक के बारे में बातचीत की। कलेक्टर ने पहाड़े और कविताएं सुनाने के लिए कहा, जिस पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के मासूम जवाबों और कविताओं को सुनकर कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ’’वाह... शाबाश बेटा।’’
ठंड में भी गर्मजोशी से भरा माहौलकड़कड़ाती ठंड के बीच कलेक्टर ने जनभागीदारी के तहत स्कूल के 43 बच्चों को स्वेटर, मफलर और मोजे वितरित किए। बच्चों ने इन उपहारों को पाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद सदस्य श्री रामप्रताप मरावी और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने भी बच्चों को गरम कपड़े भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, अभिभावकों में संतोषकलेक्टर ने बच्चों को ठंड से बचने के लिए खुद का ख्याल रखने की सलाह दी और उनकी पढ़ाई में रुचि लेने पर जोर दिया। कलेक्टर का यह मानवीय और प्रेरणादायक पहल देखकर शिक्षक और अभिभावक भी अभिभूत हुए। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कलेक्टर और प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल बच्चों को ठंड से बचाएगी, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाएगी। इस विशेष मुलाकात ने बच्चों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया, जिससे यह दिन उनके लिए यादगार बन गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के खुले बैंक खातेकोरिया : सोनहत विकासखंड में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और पासबुक वितरित किए। शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सात बेटियों को पासबुक प्रदान की गई। इसके साथ ही, आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि भारत और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिलना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने नोनी सुरक्षा योजना के तहत चार हितग्राहियों को सदस्यता प्रमाण पत्र और आंगनबाड़ी केंद्र महुआपारा व ठाकुरहथ्थी के बच्चों राजकिशोर सिंह, सौम्य मौर्य और सौरभ देवंशी को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र समय पर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में यदि कोई कमी हो तो उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
सरकारी योजनाओं से बढ़ रहा है भरोसाशिविर में सुकन्या समृद्धि योजना और नोनी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : रबी वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा, कीट, बीमारियों और फसल कटाई उपरांत नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने का अवसर दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत बजाज आलियांज कंपनी को अधिकृत किया है।किसानों के लिए फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। कृषकों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए 1 से 7 दिसंबर 2024 तक ’’फसल बीमा सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन कर किसानों को बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
अधिसूचित फसलें एवं प्रीमियम दरेंकोरिया जिले में रबी मौसम के लिए गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना, राई-सरसों और अलसी को अधिसूचित किया गया है। इन फसलों की प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दरें निम्नानुसार हैं - गेहूं सिंचित 555 रुपये, गेहूं असिंचित 375 रुपये, चना 480 रुपए, राई-सरसों 420 रुपए, और अलसी 225 रुपए हैं।
बीमा कराने की प्रक्रियाऋणी किसान अपनी संबंधित समिति या बैंक के माध्यम से सहमति पत्र भरकर बीमा करवा सकते हैं। अऋणी किसान ग्राहक सेवा केंद्रों या फसल बीमा पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी ग्राम सेवा केंद्र, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, या टोल फ्री नंबर 1800-209-5858 पर संपर्क कर सकते हैं।
किसानों से अपीलप्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अधिसूचित फसलों का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदाओं और अन्य जोखिमों से बचाव सुनिश्चित करें। फसल बीमा योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम ळें - कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए राजीव युवा उत्थान योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह कोचिंग प्रशिक्षण जिला बिलासपुर में निजी संस्थाओं के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त, श्रीमती उषा लकड़ा ने जानकारी दी कि इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2024 तक अपना आवेदन पत्र संभागीय मुख्यालय, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला सरगुजा में जमा कर सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश के लिए सक्षम बनाना है। आवेदन की प्रक्रिया और विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पद पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की उच्च स्तरीय कोचिंग दी जाएगी, जिससे उन्हें परीक्षा की कठिनाइयों को पार करने में मदद मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान पर राजस्व और खाद्य विभाग द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार श्री निशांत सिंह और पटवारी श्री चंचल मिरी को 01 दिसम्बर 2024 की रात में रामचंद्रपुर तहसील के अनिरुद्धपुर चेकपोस्ट पर अवैध धान परिवहन की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार एवं पटवारी ने दो पिकअप वाहनों को रोकने का प्रयास किया।इस दौरान एक वाहन झारखंड सीमा की ओर तथा दूसरा वाहन रोकने पर चालक और उसका साथी फरार हो गए। इसी बीच मौके पर पहुंचे अवैध परिवहन करने वाले सतीश गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता ने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर पटवारी से बलपूर्वक पिकअप वाहन को जबरन ले जाया गया। परिस्थितियों को देखते हुए नायब तहसीलदार और पटवारी ने मामले को उच्च स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया। जिस पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के प्रयासों से उक्त मामले शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गत दिवस पत्थलगांव के ग्राम किलकिला में पंप हाउस का निरीक्षण किया। मांड नदी में स्थापित इस पंप हाउस के माध्यम से पानी फिल्टर होकर पेयजल पत्थलगांव में सप्लाई किया जाता है। कलेक्टर ने ग्राम किलकिला के पंप हाउस में पहुंच कर पानी की सप्लाई किए जाने की व्यवस्था और पंप की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा किलकिलेश्वर महादेव परिसर में प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही बाउंड्रीवाल, मांड नदी में बने एनीकट में घाट निर्माण सहित अन्य घोषणा के संबंध में चर्चा की और स्थल का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत तातापानी स्थित धान उपार्जन केन्द्र के साथ में लगी शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा समिति को कब्जा दिया गया। इसी प्रकार दामोदरपुर में भी किये अवैध अतिक्रमण को संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत को कब्जा दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के अधिसूचना तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 (1) (क) में पदस्थ शक्तियों को प्रयोेग में लाते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अनुसूची में वर्णित क्षेत्र को नगरपालिका रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज गठित करने का अभिप्राय प्रगट किया गया है।अनुसूची-1 में प्रस्तावित नगरपालिका रामानुजगंज की सीमा में सम्मलित किये जाने वाले क्षेत्र का विवरण नगर पंचायत रामानुजगंज, जनसंख्या 25000 तथा अनुसूची-2 में नगर पंचायत रामानुजगंज की सीमाएं ही नगरपालिका रामानुजगंज की सीमा होगी। उक्त संबंध में कोई आपत्ति/सुझाव हो, तो स्थानीय प्राधिकारी अथवा व्यक्ति अपना आपत्ति/सुझाव कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को कार्यालयीन दिवस एवं समय पर 19 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मरीजों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारीअस्पताल के सभी डॉक्टरों की सूची लगाने, डाइट चार्ट का कड़ाई से पालन करने, साफ-सफाई सहित पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिए निर्देशजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गत दिवस पत्थलगांव के सिविल अस्पताल, सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के हरेक कमरे एवं वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली इलाज और अन्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों से भी चर्चा कर अस्पताल में मरीजों के इलाज और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए।कलेक्टर श्री व्यास ने इस दौरान अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, साफ-सफाई, विशेषकर मेडिकल वेस्ट का समय पर निराकरण करने और सीवेज को मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता मौजूद रहे।
कलेक्टर ने ओपीडी में आए मरीजों एवं वार्डों में भर्ती मरीजों से अस्पताल में उन्हें मिलने वाली सेवाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली डाइट चार्ट का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और अस्पताल के मुख्य दरवाजों के पास वाहन खड़ी ना करने एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने अस्पताल के अंदर और परिसर में स्थित शौचालयों में लगातार साफ-सफाई रखने एवं पीडब्लूडी विभाग से समन्वय कर सभी टूटे पाइप, नल आदि, सीपेज को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित भी किया।.कलेक्टर ने अस्पताल में संचालित लैब, एनआरसी, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनबीएसयू ,आईसीयू, स्टोर, डायलिसिस कक्ष, आई ओटी, जनरल ओटी, कोल्ड चेन प्वाइंट, सोनोग्राफी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, चिरायु कक्ष, मलेरिया विभाग, पैथोलॉजी कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया।इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी पंजीयन के वेटिंग एरिया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, सभी उपलब्ध डॉक्टरों की सूची लगाने एवं एमरजेंसी डयूटी में लगाए गए डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर लगाने और स्ट्रेचर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री व्यास ने रसीद काउंटर में बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगाने, बेकार पड़े समानों के निलामी करने के लिए भी कहा। इस दौरान बी.ई.टी.ओ, बीडीएम, नगर पंचायत सीएमओ सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आगामी नगर पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संचालन कि लिए जिला स्तर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी को नोडल अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को नोडल एवं संयुक्त कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाईन के संचालन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को नोडल तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव को सहायक नोडल, कम्प्यूटरीकरण एवं आईटी सेल के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय को नोडल तथा ई जिला प्रबंधक श्री देवेश्वर कश्यप को सहायक नोडल, निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह तथा सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री नेहा ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार मतपत्र मुद्रण एवं पु्रफ रीडिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह एवं माध्यमिक शाल बरदर के प्रधान पाठक श्री विनोद गुप्ता को सहायक नोडल, निर्वाचन हेतु मीडिया निगरानी समिति के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल एवं सहायक सूचना अधिकारी सुश्री देविका मरावी को सहायक नोडल अधिकारी, नियंत्रण कक्ष की स्थापना एवंआवश्यकतानुसार प्रतिवेदन का प्रेषण करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा को नोडल एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र श्री लक्ष्मी गुप्ता, स्वीप एवं जाबो कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार कराने के लिए महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. नन्द कुमार देवांगन तथा सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो को नोडल एवं सहायक आयुक्त आदिवासी सुश्री समीक्षा जायसवाल व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराने के लिए महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. नन्द कुमार देवांगन तथा सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो को नोडल एवं व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन हेतु कर्मिकों की उपलब्धता कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा को नोडल एवं सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो, जिला परियोजना अधिकारी रामप्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर जायसवाल व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडलअधिकारी, निर्वाचन हेतु परिवहन प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत कुमार यादव को नोडल एवं खाद्य अधिकारी श्री एस.बी. कामठे व उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री अंशुल पटेल को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन सामग्री प्रबंधन के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बसंत मिंज को नोडल व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह को सहायक नोडल अधिकारी,मतपेटी प्रबंधन हेतु तहसीलदार श्री अश्विनी चन्द्रा को नोडल व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राहुल केशरी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला दण्डाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक वर्ष पूर्णता की ओर साय सरकार की सुशासनजनकल्याणकारी योजनाओं के साथ मिल रहा प्रधानमंत्री आवास का लाभगरीबों की जिंदगी संवारने का बेहतर प्रयासबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शासन काल में योजनाओं ने रफ्तार पकड़ी है। शासन-प्रशासन के प्रयासों से जमीनी स्तर पर भी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। ज्ञात होगा कि विगत वर्ष 13 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार बनाई और प्रतिबद्धता के साथ जनता के कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में साय सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इन एक वर्षों में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले में विकास कार्य हुए हैं, जिसके प्रति आम नागरिकों की प्रतिक्रिया और जिले में सरकार के प्रति आम जनता का क्या नजरिया साझा करते हैं।
प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राही श्री एतवा बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची के निवासी हैं। वे बताते हैं कि 2023-24 में उनको आवास की स्वीकृति हुई और किस्त की राशि प्राप्त होते ही उन्होंने आवास निर्माण कार्य शुरू किया। वे बताते है कि हाल ही में उनका आवास पूर्ण हुआ है। उन्होंने स्वच्छता की ओर बढ़ते हुए अपने घर पर शौचालय भी बनवाया है। साथ ही शासन की अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड का लाभ, प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री का भी लाभ ले रहे हैं।श्री एतवा अपनी आपबीती बताते हैं कि मैं, पत्नि और बच्चों के साथ मिट्टी की बनी छोटे से घर में रहते थे। बरसात के दिनों में छप्पर से टपकते पानी से पूरा घर गिला हो जाता था, जिससे बड़ी परेशानी होती थी। वे बताते हैं कि मजदूरी ही मेरा आय का जरिया रहा जिससे बचत नहीं हो पाती थी। विपरीत परिस्थितियों में हालात और भी खराब हो जाते थे।
लेकिन अब शासन के द्वारा सपनों का पक्का मकान मिल चुका है। वे आगे बताते हैं कि उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से ही अब उनकी कल्पनात्मक सोच साकार हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।इस प्रकार से शासन की विभिन्न योजनाओं से कई गरीब परिवारों की जिंदगी संवरने लगी है। निःशुल्क राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास के साथ अन्य योजनाओं की अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत कार्यों और जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के संबंध पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पीवीटीजी एवं शुद्ध पेयजल विहीन बसाहटों में प्राथमिकता से कार्य करते हुए पीने योग्य पानी उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने जिन ठेकेदारों की प्रगति अत्यंत धीमी तथा संतोषप्रद नहीं है, उनकी जानकारी लेते हुए नोटिस जारी करने तथा ऐसे ठेकेदार जिन्होंने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं उनके समस्त भुगतान रोकने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने नवीन समूह जल प्रदाय योजना के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है।इस दौरान उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता की दृष्टिकोण से इन जगहों पर अवश्य रूप से रनिंग वॉटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता श्री पंकज जैन ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत नल कनेक्शन एवं नलकूप खनन की जानकारी दी। बैठक में संबंधित सदस्यगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामले आमजनों के हितों से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में उचित निराकरण करें। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ताकि निर्धारित समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने तहसीलवार वर्षों से लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकरणों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने को कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को जनहानि आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का निराकरण विशेष प्राथमिकता के साथ करने को कहा, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। कलेक्टर ने भू-अर्जन प्रकरण, सीमांकन, बंदोबस्त, नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण, न्यायालयीन आदि सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु किसी भी स्थिति में परेशानियों का सामना न करना पड़े। सभी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में संविदा भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके फलस्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं लैब टेक्निशियन का कौशल परीक्षा 5 दिसम्बर को आयोजित किया गया। उक्त कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों का विवरण की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिसका अवलोकन संबंधित आवेदकों द्वारा कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अग्निवीर (थल सेना) भर्ती के तहत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 दिसंबर को और अग्निवीर टेक्नीकल, क्लर्क, ट्रेडमेन पदों के लिए यह परीक्षा 11 दिसंबर को निर्धारित है।महासमुंद जिले से रायगढ़ जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की है। जिसके अंतर्गत 07 से 09 दिसंबर तक रैन बसेरा, ट्रांसफोर्ट नगर, गांधी नगर सामुदायिक भवन, रायगढ़ एवं 11 दिसंबर को मंगल भवन, कबीर चौक, रायगढ़ में ठहरने की सुविधा रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें लेखापाल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-03 के प्राप्त आवेदनों का इन्द्राज एवं प्रारंभिक जांच उपरांत अभ्यर्थियों से उक्त सूची में लिपिकीय त्रुटि से संबंधित दावा-आपत्ति के लिए 11 दिसंबर 2024 शाम 05:30 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बताया कि स्वयं कार्यालय में उपस्थिति होकर निर्धारित प्रारूप में दावा-आपत्ति कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। दावा-आपत्ति के लिए आवेदन का प्रारूप तथा पात्र/अपात्र सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर किया जा सकता है। प्रारंभिक सूची के प्रकाशन के पश्चात् दावा-आपत्ति में किसी भी प्रकार के शैक्षणिक योग्यताएं एवं अनुभव प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने पर मान्य नहीं किया जाएगा। केवल त्रुटि सुधार ही मान्य किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों का दस्तावेज सत्यापन पश्चात सूची तैयार की गई है। जिसका अवलोकन जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर किया जा सकता है। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बताया कि उक्त सूची में केवल लिपिकीय त्रुटि में सुधार के लिए 11 दिसंबर 2024 शाम 5ः30 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के निर्देशानुसार आज साधुराम विद्यामंदिर विद्यालय सूरजपुर में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विश्व भर में चल रहे 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश, मिशन शक्ति, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन नं. 181 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं छात्र-छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी करके महिला उत्पीडन के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अलावा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओ का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 के बारे में बताते हुए (सी बॉक्स) में शिकायत करने संबंधित जानकारी, बालको का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2012 (पास्को), गुड टच बैड टच और बाल विवाह रोकने के संबंध में बच्चो को शपथ दिलायी गई एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रार्चाय श्री डी.डी. तिवारी, समस्त शिक्षकगण महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्रा तिवारी, जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साहू, सखी वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक श्रीमती विनिता सिन्हा एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : ग्राम बतरा तहसील भटगांव में ईश्वर प्रसाद जायसवाल के जायसवाल किराना स्टोर का निरीक्षण तहसीलदार भटगांव, राजस्व निरीक्षण भटगांव, हल्का पटवारी बतरा द्वारा किया गया। उक्त किराना दूकान में अवैध रूप से भंडारित किए गए कुल 214 बोरी धान पाया गया। जिसके संबंध में पुछे जाने पर दुकान के संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ।दुकान संचालक के पास धान भंडारण से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। इसके पश्चात् टीम द्वारा धान का अनुमानित वजन 85.60 क्विंटल (214 बोरी) की जब्ती का प्रकरण तैयार कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम की कार्यवाही के लिए प्रकरण को प्रस्तावित किया गया है। जिसमें मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : पशुधन विकास विभाग द्वारा आज ग्राम पंचायत द्वारिकानगर में पशु मेला पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेला के माध्यम से पशुपालकों को नस्ल संवर्धन, पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण, पशुपालन हेतु केसीसी, यूरिया पैरा उपचार, अजोला उत्पादन, टीकाकरण के संबंध में जानकारी विभागीय अमले द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। मेला में आयोजित पशु प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियो के 51 पशुधन ने भाग लिया, जिसमें विभाग के विशेषज्ञों द्वारा जजिंग किया गया एवं पशुपालकों को श्रेणीवार पुरस्कृत किया गया।मेला में श्री महेश्वर पैकर, श्री ओमप्रसाद, श्री बाबूलाल राजवाड़े, श्री मोतीलाल सिंह, श्री सुरजन सिंह, श्री भास्कर सिंह, श्री रामलखन गुप्ता, श्री अनिल राजवाडे, प्राचार्य वेटरिनरी पॉलीटेक्निक कॉलेज सूरजपुर डॉ. ओ.पी. पैकरा, एवं पशुधन विकास विभाग से डॉ. विवेक प्रसाद गुप्ता, डॉ. सुधीर जयसवाल, डॉक्टर गोविंद साहू, डॉ. प्रशांत व सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जयलाल पैकरा, श्री जे.पी. लाल सिन्हा, श्री विभीषण सिंह, श्री खूबसूरत सिंह, मो नदीम आदि उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : धान खरीदी केंद्र शिवप्रसाद नगर तहसील भैयाथान का निरीक्षण तहसीलदार द्वारा किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं खाद्य निरीक्षक भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में 30 बोरा लगभग 12 क्विंटल पुराना धान की जब्त किया गया। टीम के द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है, जिसमें मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।