- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायत सीईओ, सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान में बनें भागीदारजशपुर : ग्राम पंचायतों को स्वच्छ करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार श्रमदान द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कांसाबेल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पुसरा में श्रमदान द्वारा स्वच्छता हेतु अभियान चलाया गया।इस अभियान में जनपद पंचायत सीईओ जयगोविंद गुप्ता सहित सरपंच अनक राम, ग्राम के पंचगण, जनप्रतिनिधि, सचिव, ग्रामीण समूह की स्वच्छग्राही दीदियाँ सहित ग्रामीण उपस्थिति रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर ग्राम में स्थित मंदिर परिसर के साथ ही सामुदायिक शौचालय की सफाई श्रमदान द्वारा की गई। इसके पश्चात सभी ने मिलकर स्वच्छता का संकल्प भी लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जिले में बनाया गया 21 चेक पोस्टजशपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन किया जा है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से अवैध धान की आवक पर रोक लगाने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है। जिसके तहत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार धान के अवैध परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जिसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्टों का निर्माण कर इन पोस्टों में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन चेक पोस्टों पर 24 घंटे निगरानी के साथ कलेक्टर के निर्देशानुसार आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच भी की जा रही है। जिसके अंतर्गत रविवार मध्यरात्रि को नायब तहसीलदार दुलदुला राहुल कौशिक के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक दुलदुला संदीप गुप्ता, मंडी निरीक्षक सिंह के द्वारा सपघरा, करडेगा, सिमडा के चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सतत निगरानी के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार सुशील कुमार सेन के नेतृत्व में दल द्वारा शनिवार मध्यरात्रि नामनी चौक एवं तालड़ा स्थित चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान की विक्रय, परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। इसके साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्टों का निर्माण कर इन पोस्टों में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। यह चेकपोस्ट उड़ीसा एवं झारखंड की सीमा पर बगुरकेला, सपघरा, करडेगा, कस्तुरा, मकरीबंधा, विपतपुर, सुखरापारा, लवाकेरा, गढवामुण्डा, माटीपहाड़ी छर्रा, सुण्डरू, बनखेता, तालड़ा, पेरवाआरा, नामनी चौक, सागजोर, पीड़ी, साईटांगरटोली, डड़गांव, भलमण्डा और सकरडेगा में बनाये गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : ग्राम धवईटोली तहसील फरसाबहार के ग्रामीणों को जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या के निजात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर इस समस्या के निराकरण के लिए 10.92 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति मिलने के साथ ही वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है। ग्रामीणों में प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सिंगीबहार के ग्राम धवईटोली, तहसील फरसाबहार के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नाम से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि उनके गांव में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।बिजली उपभोक्ता की संख्या बढ़ने की वहज से खपत बढ़ रही है। भार अधिक होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने विद्युत के विस्तार के लिए खंभे लगाने की भी मांग की। कैंप कार्यालय ने इस पर त्वरित पहल की। विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा समस्या का अवलोकन कर तत्काल प्रयास आरंभ किए किए।जिसके फलस्वरूप ग्राम धवईटोली में 10.92 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है। लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की सक्रियता से विद्युत संबंधी समस्या आने पर तत्काल निराकरण की पहल की जाती है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती हेतु रायगढ़ में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार को जिले के अभ्यर्थियों को रवाना किया गया। जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार परिवहन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी। जिसमें पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे।यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, इसमें 11 एवं 12 दिसम्बर को जशपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से भावी अग्निवीरों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जशपुर से लगभग 65 कि.मी. दूरी पर विकासखण्ड कांसाबेल के ग्राम पंचायत शब्दमुंडा में स्थित ग्राम रेबड़ा में 156 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से सभी के घरों में पानी रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुरूप जिले के हर गांव में जल जीवन के नल जल योजना से लाभान्वित करने विभाग द्वारा युद्ध स्तर से कार्य किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अब जल्द ही ये रेबड़ा ग्राम ष् हर घर जलष् की श्रेणी में आ जायेगा। घर- घर तक नल से जल आने से सभी ग्रामीण खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया है।
रेबड़ा जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा चार एकल ग्राम योजनाएं स्थापित की गई है जिसके माध्यम से क्रियाशील घरेलू नल में जल दिया जा रहा है हर एक योजना में 10000 ली. के 4 टंकी यानी 40000 लीटर की टंकी स्थापित की गई है । जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैंडपंप, कुओं एवं नदी पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलाएं पानी भरने के कार्यों को करती थी। जिसमें दिन का काफी समय लग जाया करता था एवं गर्मियों के मौसम में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिशों में पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी ।
जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के घर-घर तक नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने की समस्या समाप्त हो गई है एवं ग्रामीणों का दिन का काफी समय बचता है। योजना के अंतर्गत अब पानी जांच कर उपयोग में लाया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां जैसे हैजा, उल्टी, दस्त इत्यादि में काफी कमी आई है। आज की स्थिति में योजना के चालू हुए लगभग लगभग एक साल से ज्यादा हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को किया गया सम्मानितमहासमुंद : राज्य सरकर गठन के 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के आयोजित किया जाएगा। उक्त निर्देश के परिपालन में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा आशियाना वृद्धाश्रम दलदली रोड़ महासमुन्द में वृद्धजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन, विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी।वृद्धजनों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से वृद्धजन अत्यधिक खुश हुए और अपने दीर्घायु जीवन के अनुभव बताएं। इसी तरह जिले की आश्रम छात्रावास में बालिकाओं के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खो-खो, कबड्डी एवं अन्य स्थानीय खेलों को सम्मिलित किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 09 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर जिला मुख्यालय महासमुंद वार्ड नम्बर 7 नयापारा के मृतक श्री विमल कावले, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमगावं के मृतक श्री दुर्गा प्रसाद सोनी, ग्राम भोरिंग के मृतक श्री गगनदीप जलक्षत्री, ग्राम तुमगांव के मृतक श्री समारू यादव, ग्राम दर्रीपाली के मृतक श्री विष्णुप्रसाद, ग्राम लभराकला की मृतिका श्रीमती देवबती ध्रुव एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम राजासेवैयाखुर्द के मृतक श्री दीपक कुमार डड़सेना के निकटम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए है। इसी तरह आग में जलने से मृत्यु होने पर कुम्हार पारा महासमुंद की मृतिका श्रीमती त्रिलोका प्रजापति तथा सांप के काटने से मृत्यु होने पर बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चन्दरपुर के मृतक श्री पुरूषोत्तम साहू के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पति के गुजर जाने और बेटियों की शादी के बाद महतारी वंदन की राशि ही मेरी सबसे बड़ी पूंजीमहासमुंद : पति के गुजर जाने के पश्चात मैं व्यक्तिगत तौर पर असहाय हो गई थी। तब मुझे बेटियों का सहारा था लेकिन कुछ समय पश्चात बेटियों की शादी भी करनी पड़ी। मेरे पास न कोई कमाकर देने वाला था और न ही कमाई का कोई पुख्ता जरिया था। ऐसे में महतारी वंदन की राशि मेरी सबसे बड़ी पूंजी और विश्वास बनकर खड़ा हुआ। ये उद्गार महतारी वंदन योजना की हितग्राही लीला ध्रुव के है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में संचालित महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान करने तथा उन्हे आत्मनिर्भर कारगर माध्यम बन गया है।समाज के सभी वर्गों के महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होने के कारण यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रहा है। इसका उदाहरण जिले के महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा में देखने को मिला है। यहाँ निवासरत 49 वर्षीय एकाकी लीला ध्रुव बाई ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए बताया कि शासन ने इस योजना का लाभ दिलाकर बहुत बड़ा उपकार किया है।
मुझे प्रति माह महतारी वंदन योजना के तहत 01 हजार रुपये मेरे बैंक खाते में प्राप्त होता है। मैं अपने घर में अकेले ही रहती हूँ। लगभग 10 वर्ष पूर्व पति के निधन के पश्चात आर्थिक समस्या से जुझना पड़ रहा था। अभी मार्च माह से महतारी वंदन योजना आने से मुझे महीने के खर्च के लिए किसी का मुंह ताकना नहीं पड़ता। मैं पूरे आत्मसम्मान के साथ अपनी जीवन व्यतीत कर रही हूं। छोटी मोटी स्वास्थ्यगत समस्याओं के लिए भी पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती। पति के गुजर जाने के पश्चात बेटियों की शादी भी बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे मैंने खेत बेचकर पूरा किया। ऐसी स्थिति में न मेरे पास कमाने वाला था और न ही कमाई का जरिया। लेकिन पिछले 10 माह से इस चिंता से छुटकारा मिल गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हम महिलाओं के लिए इस योजना का संचालन कर बेहतर काम किया है। लीला ध्रुव ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली राशि जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा है। अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है। उसने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि जमा होने से हम महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हुआ है। इससे वह प्रसन्नचित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रही है। बिमला बाई ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 34 हजार से अधिक लखपति दीदीयों का चिन्हांकनमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लखपति दीदी योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योजना के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। ज्ञात है कि जिले में 34 हजार 700 लखपति दीदीयों का चिन्हांकन किया गया है। इनको बेहतर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण दिया जा रहा है।इस दौरान, कलेक्टर ने योजना के तहत वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, ऑनलाइन मैपिंग, और ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, समस्त जनपद सीईओ एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में कहा कि हर विकासखंड में महिलाओं के समूहों में से उन सक्रिय और स्थायी आजीविका से संबंधित महिला सदस्यों की पहचान की जाए जो अपने आजीविका में सतत वृद्धि कर रही हो और अपने परिवार के जीवन यापन और आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हो। उन्होंने यह भी कहा कि इन महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए और उनके उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर ब्रांडिंग की दिशा में कदम उठाए जाएं, चाहे वह कपड़ा हो या खाद्य उत्पाद।सभी विभागों से समन्वय कर उनको अधिक से अधिक रेजगार से जोड़ा जाए। उनके बेहतर प्रशिक्षण से रोजगार के अन्य विकल्पों को तलाश कर इनके उत्पादों को बाजार से जोड़ें। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना वास्तव में महिला समृद्धि का प्रतीक है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बताया कि लखपति दीदी स्व सहायता समूह की ऐसी सदस्य है जिसकी सलाना पारिवारिक आय एक लाख रुपए या इससे अधिक हैं। लखपति दीदी अपनी आय के लिए नहीं बल्कि स्थायी आजीविका को अपनाने और संसाधनों को प्रभावी रूप से प्रबंधित करके जीवन का योग्य स्तर प्राप्त करने के लिए समुदाय हेतु एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देशधान खरीदी सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सोमवार को समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित सम्मेलन, सम्मान समारोह और विविध आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं की पहुंच जन-जन तक हो इसके लिए नियमित तौर पर जनता से जुड़कर कार्य करते रहें।बैठक में धान खरीदी की समीक्षा भी की गई। उन्हेंने कहा कि धान खरीदी किसी भी शर्त में बंद न हो। उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने एक दो दिन के भीतर संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। मार्कफेड और नान के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह के अंतिम दो दिवस शनिवार और रविवार को धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि 100 दिवस के इस अभियान में टीबी और कुष्ठ उन्मूलन के लिए अधिकाधिक प्रयास करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए है। अन्य संबंधित विभाग को आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा गया है।कलेक्टर ने 70 वर्ष आयु से अधिक व्यक्तियों के लिए आयुष्मान वय वंदन योजना से लाभ उठाने के लिए पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यां के गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी निर्माण एजेंसियों को उन्होंने कहा कि समय सीमा में गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए निर्माण किया जाए तथा शिकायत की स्थिति निर्मित न हो।
विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी 14 दिसम्बर को होने वाले लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निपटाने कहा गया है। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन व अवैध शराब विक्रय आदि की समीक्षा की और इसे रोकने कड़े कदम उठाने कहा गया है।बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने किसान वृक्ष मित्र योजना के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसानों को निःशुल्क पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को निःशुल्क पौधे प्रदान किए जायेंगे जिसके लिए आवेदन किया जा सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में किसानों को उचित मूल्य दिलाने और खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में बीती रात राजस्व विभाग और मंडी टीम द्वारा तेंदुकोना में किराना व्यवसायी अशोक पिता रामरतन के गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान गोदाम में 2500 बोरा धान रखा पाया गया। राजस्व विभाग और मंडी टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धान को जब्त कर लिया और उक्त व्यक्ति को जांच की कार्यवाही पूरी होने तक अभिरक्षार्थ सुपुर्द कर दिया। विभाग द्वारा आगे की जांच के बाद उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अशोक और उनके परिवार द्वारा इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है तथा जांच के दौरान वे आवश्यक दस्तावेजों का प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 1823 स्वयं सेवी शिक्षक, 18822 असाक्षरों को साक्षर करने अपने गांवों में करा रहे अध्यापनमहासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 से अधिक वर्ष आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में जिले के 1095 युवतियों तथा 728 युवक कुल 1823 युवक/ युवतियों का अपने गांव के 18822 असाक्षरों को साक्षर करने के लिए स्वयं सेवी शिक्षकों की भूमिका में संकल्पित होकर उल्लास प्रवेशिका का अध्यापन करा रहे हैं। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशनप्राधिकरण विनय कुमार लंगेह से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के उल्लास केन्द्र के शिक्षार्थियों को उल्लास प्रवेशिका एवं उल्लास कार्य पुस्तिका देकर अध्यापन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा स्वयंसेवी शिक्षक मार्गदर्शिका में बताएं गए तकनीक के माध्यम से सीखने की शीघ्रगामी पद्धति से असाक्षरों को पढ़ना, लिखना, तथा दो अंकों का जोड़ घटना सिखाया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम मुनगाशेर विकासखण्ड बागबाहरा में 37 असाक्षरों का चिन्हांकन कर तीन स्वयं सेवी शिक्षक यामिनी साहू, मन्नू , धर्मराज द्वारा 31 से 70 वर्ष की 31 महिलाओं तथा 06 पुरुषों को उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षर कर रहे हैं। यामिनी साहू के केन्द्र में अध्यापन कर रही केशली बाई, दुखिया बाई, दुरपन, नीरा जलछत्री, परेम बाई ,बुधियारिन, राधाबाई लक्ष्मीबाई, ललिता, सौदा बाई अक्षर को पहचानने व लिखना सीख रही हैं बताती है पहले शब्दों को जानते थे अब लिखे को भी पहचानने लगे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक श्री सिन्हा ने निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का किया शुभारंभमहासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास से स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महासमुंद जिले के जिला पंचायत के सभागार में शनिवार को मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुरूआत में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ अभियान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, रेड क्रॉस सोसाइटी सभापति श्री संदीप दीवान, रेड क्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र राठौर, श्री अशोक गिरी गोस्वामी, श्री प्रकाश शर्मा एवं श्री मुन्ना साहू, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह प्रचार रथ जिलेभर में अभियान की जागरूकता फैलाने और लोगों को इस पहल से जोड़ने का कार्य करेगा। प्रचार रथ के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की जानकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाई जाएगी। यह 100 दिवसीय अभियान 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चार चरणों में संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य कमजोर वर्गों के बीच गंभीर बीमारियों की पहचान और उनके उपचार को सुनिश्चित करना है। विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने अभियान की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।उन्होंने मितानिनों और स्वास्थ्य कर्मियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिन्हा ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जरूरतमंद हितग्राहियों को लाभान्वित किया। जिसमें आयुष्मान वय वंदना की लाभार्थी श्रीमती उर्मिला ध्रुव, श्रीमती कुंभ बाई और श्रीमती केवरा बाई को कार्ड प्रदान किया गया। दिव्यांगजनों को सहायता स्टिक वितरित की गई। टीबी और कमजोर मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया। कुष्ठ उपचार हेतु लाभार्थियों को 8,000 रुपए के चेक वितरित किए गए तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए निक्षय मित्र श्रीमती ममता पटेल और श्रीमती निधि चंद्राकर को सम्मानित किया गया।
जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक और विकासखंड स्तर पर सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अभियान की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। इस अभियान के तहत टीबी रोगियों को ‘**निक्षय पोषण योजना**’ के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनका पोषण स्तर सुधरेगा और उपचार की प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिन घर-घर जाकर बीमारियों के लक्षण पहचानेंगी, लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देंगी और समय पर उपचार सुनिश्चित करेंगी।स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अभियान के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अभियान के माध्यम से जिले के दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाते हुए कमजोर वर्गों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही यह पहल लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक बनाकर उन्हें सशक्त करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पर्यटन का केन्द्र बना जशपुरबेवसाइट के माध्यम आनलाइन बुकिंग किया जा सकता हैजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। और उसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। जशपुर जिले का नाम www.easemytrip.com में शामिल हो गया है। जशपुर पहला जिला बन गया है। हरी भरी वादियों को घूमने के लिए पर्यटन प्रेमी इस वेबसाइट साइट का उपयोग कर सकते हैं। साइट के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई है।जशपुर आने के लिए सड़क माध्यम है। इसके लिए नजदीक का राजधानी रांची से हवाई यात्रा या ट्रेन के माध्यम से यात्रा की जा सकती है । तत्पश्चात रांची से जशपुर आने के लिए बस की सुविधा रहती है । या प्राइवेट टेक्सी या स्वयं के वाहन से भी जशपुर पहुंचा जा सकता है। इसी प्रकार उड़ीसा मार्ग से झारसुगुड़ा से भी आसानी से जशपुर पहुंचा जा सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती है। पर्यटन के लिए जशपुर, जहां रोमांच, संस्कृति और प्रकृति का संगम है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित, यह छिपा हुआ रत्न शहरी जीवन शैली से और भागदौड़ की जिंदगी से सुकून का अहसास दिलाता है। प्रकृति को नजदीक से जानने के लिए एक आदर्श स्थान है।चाहे वह हरे-भरे चाय बागानों हो , रॉक क्लाइम्बिंग के रोमांच को अपनाना हो, या अपने आदिवासी समुदायों की जीवंत परंपराओं में खुद को नजदीक से जानना हो, जशपुर हर यात्री के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है। अपने मनमोहक परिदृश्य, ठंडी जलवायु और आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज रहन सहन खान पान पारंपरिक व्यंजन और आत्मीयता से समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ, जशपुर एक कायाकल्प का वादा करता है जो आपकी यात्रा के बाद लंबे समय तक आपके साथ रहता है।
जशपुर पहुंचने का हवाई मार्ग या ट्रेन मार्ग से रांची पहुंचा जा सकता है। रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे के बाहर जशपुर पहुंचने के लिए आसानी से वाहन मिल जाएगी। जशपुर में रूकने के लिए एक सुंदर और आकर्षक सुविधा युक्त सरना एथनिक रिज़ॉर्ट है जहां रूका जा सकता है। इसके आलावा छोटे होटल की भी सुविधा मिल जाएगी। जशपुर में स्थानीय आदिवासी समूह द्वारा आत्मीय स्वागत रात्रि अलाव में परिचय सत्र, उसकेबाद स्थानीय भोजन , स्थानीय प्रशिक्षक द्वारा योग और ध्यान सत्र , स्थानीय घर का दौरा, स्थानीय भोजन और पत्तों के बर्तन बनाने के बारे में जानें, स्थानीय आदिवासी घर में दोपहर का भोजन, आदिवासी नृत्य सत्र. बॉन फायर के साथ नाइट लाइट संगीत साइलेंट जंगल वॉक के बाद नाश्ता और चाय , फार्म वॉक आदि के साथ दर्शनीय स्थलों की यात्रा, अलाव के साथ स्टार गेजिंग सत्र के लिए देशदेखा तक शाम की ड्राइव और साइट पर भोजन परोसा जाएगा।
रिज़ॉर्ट के लिए वापस आ जाएं नाश्ते के बाद वापस रांची हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो जाए उल्लेखनीय है कि जशपुर में घूमने के लिए पर्यटन स्थल में दमेरा, देश देखा, चाय बगान ,सोगडा आश्रम, रानीदाह , बगीचा विकास खंड में कैलाश गुफा, खुडिया रानी,राजपुरी ,दनगरी ,मकरभंजा , कुनकुरी विकास खंड में एशिया का सबसे दूसरा बड़ा चर्च, मधेश्वर पहाड़ सबसे बड़ा शिवलिंग, मयाली नेचर कैम्प, आदि बहुत सारे पर्यटन स्थल का आनंद लिया जा सकता है। एक बार जशपुर जरुर आए प्रकृति की गोद में बसा जशपुर का आनंद उठाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय कानून व्यवस्था बैठक का कलेक्टर एवं एसपी की अध्यक्षता में हुआ आयोजनजशपुर : जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शनिवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कानून व्यवस्था बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में किसी भी स्थान पर किये जाने वाले आयोजनों के पूर्व आयोजकों के लिए 48 घंटे पूर्व निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी के समक्ष स्वीकृति हेतु आवेदन किये जाने को अनिवार्य बताते हुए इसका पालन कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यदि कोई आयोजक बिना स्वीकृति के कोई आयोजन करता है तो ऐसे आयोजन को कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से मान्य नहीं किया जाएगा। आयोजन हेतु निर्धारित प्रारूप में अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही आयोजन के प्रारूप एवं वॉलेंटियर की सूची की जानकारी भी आयोजकों को जिला एवं पुलिस प्रशासन को देनी होगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने जिला एवं विकास खण्डों की शांति समितियों का पुनर्गठन करने तथा उनमें सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को शामिल कर उसे अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने आम नागरिकों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सकारात्मक एवं संवेदनशीलता पूर्वक संयमित व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही आगामी स्थानीय निकायों के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने तथा छोटी छोटी घटनाओं पर भी संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही करने को कहा।उन्होंने आगामी स्थानीय निकायों के चुनावों को देखते हुए निर्वाचन के निष्पक्ष आयोजन हेतु आबकारी एक्ट सहित अन्य प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निक्षय-निरामय प्रचार रथ को दिखाई गई हरी झंडीरोगियों की पहचान और उपचार के लिए किया जाएगा प्रेरितबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में सभापति रेड क्रॉस सोसायटी श्री ओम प्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ जन श्री अजित सिंह, श्री ओम प्रकाश सोनी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह, मितानिन, वयोवृद्ध एवं आमनागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान में सभी से अपने सहभागिता निभाने अपील की। निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान में टीबी, कुष्ट, मलेरिया व वयोवृद्ध देखभाल का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा घर घर जाकर किया जाएगा।उक्त अभियान में सहभागिता बढ़ाने व लोगो को जागरूक करने के लिए टीबी मरीजों को टीबी फूड बास्केट, वयोवृद्धों को स्टिक वितरण किया गया व निक्षय मित्र भी बनाया गया। अभियान के प्रचार प्रसार हेतु मुख्य अतिथि द्वारा निक्षय-निरामय प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में 22 दिसंबर 2024 तक प्रचार प्रसार, घर-घर सर्वे, उच्च जोखिम एवं कुष्ठ रोगियों की पुष्टि, मलेरिया जांच एवं उपचार , स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें व पात्र हितग्राहियों को ही आवास का लाभ मिले-सांसदहर घर साफ पेयजल पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से काम करें-विधायक राजवाड़ेकोरिया : कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में करीब 27 महत्वपूर्ण एजेण्डे पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भईया लाल राजवाड़े के अलावा कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न एजेंडे पर जिलेवार जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद श्रीमती महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत आवास योजना में हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। सांसद ने मनरेगा में श्रमिकों को भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को समय पर भुगतान करने निर्देश दिए।सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग न करें। उन्होंने जिले में जीर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों का जायजा लेते हुए कहा कि ऐसे आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन न करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय, तालमेल के साथ ही कार्य करें ताकि जिले के लोगों को इसका लाभ हो सके।विधायक राजवाड़े ने पौड़ी बचरा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में पेयजल सुविधा के निराकरण के लिए नजदीकी जलाशय से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए। समूह जल प्रदाय योजना पर जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल सप्लाई की सुविधा को प्रत्येक ग्राम पंचायत में चालू करें।विधायक राजवाड़े ने सभी स्कूलों खासकर लड़कियों के विद्यालय में शौचालय और जल की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को रोटावेटर सप्लाई कार्य में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। जल संसाधन के अधिकारियों से कहा कि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में अभियान चलाकर नहरों को साफ करने और सुधार करने का सुझाव दिए।
विधायक श्री राजवाड़े ने सिकल सेल की स्थिति पर जानकारी ली, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया सभी शिविर स्थलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की जा रही है और त्वरित कार्रवाई से कार्ड बनाकर हितग्राहियों दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मिड-डे मिल, एकलव्य विद्यालय, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एकीकृत वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सर्फेस माइनर इरीगेशन स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जनजातीय कार्य, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि एजेण्डे पर कोरिया एवं एमसीबी जिले के अधिकारियों ने जानकारी दी।
कोरिया एवं एमसीबी जिले से अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी सांसद एवं विधायक के समक्ष अपनी बातें रखी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो निर्देश व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसे पूरी गम्भीरता के साथ कार्य किया जाएगा। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित दोनो जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यवस्थाओं पर किसानों से ली प्रतिक्रियाबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत धान खरीदी केंद्र डौरा-कोचली का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से धान की आवक के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने नमी मापक यंत्र, बारदाने की उपलब्धता, अब तक कुल की गई धान खरीदी के संबंध में पूछा तथा तौल यंत्र पर धान की वजन का अवलोकन भी किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।कलेक्टर ने मौसम के दृष्टिगत अनिश्चित एवं आकस्मिक बारिश जैसी परिस्थितियों से धान को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना से सपनों को पूरा करने में मिल रही मददमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जन-जन तक पहुंच रही योजनाएंबलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस योजना से न केवल ग्रामीण अपितु शहरी क्षेत्रों के कमजोर वर्गों को अपना खुद का पक्का मकान मिल रहा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत महावीरगंज के निवासी श्री नान्हू रवि का परिवार वर्षों से पक्के घर का सपना देखता रहा है। लेकिन नान्हू की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो बचत कर सके।नान्हू रवि गरीब आदिवासी परिवार से हैं ।श्री नान्हू ने बताया कि वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहते थे, इस मकान में हर मौसम की मार ने उनके जीवन को बेहद कठिन बना दिया था। नान्हू मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे कभी पक्का मकान बनवाने का सपना पूरा नहीं कर पाये, जहां वह अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें। तब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसके तहत शासन द्वारा गरीब परिवारों को पक्के उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए तुरंत आवेदन किया। सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों ने उनके परिवार को इस योजना के लिए पात्र पाया और जल्द ही उनके खाते में आवास निर्माण के लिए राशि स्थानांतरित कर दी गई। नान्हू ने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए खुद निर्माण कार्य में योगदान दिया और मजदूरी भी की। उन्होंने बताया कि पहले तो ये सब मुझे एक सपने जैसा लगता था, लेकिन अब हमारा पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित और खुशी से रह रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं के तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाए गए।बैंक खाता खोलने से परिवार को आर्थिक प्रबंधन में सुविधा मिली और अब वे छोटी-छोटी बचत कर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योजनाएं बना रहे हैं। नान्हू की पत्नी को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये भी मिल रहा है। नान्हू ने बताया कि योजना ने केवल उन्हें एक घर नहीं दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है। श्री नान्हू और उसकी पत्नी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। ऐसी ही न जाने कितने घरों की खुशियों की चाबी सरकार ने निम्न वर्गीय परिवारों को सौंप उनके चेहरे पर खुशियां बिखेरी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के निर्देशानुसार आज स्टेडियम ग्राउंड में खेल विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विश्व भर में चल रहे 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश, मिशन शक्ति, सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन नं. 181 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं छात्र-छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी करके महिला उत्पीडन के बारे में जानकारी दी गई।इसके अलावा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओ का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 के बारे में बताते हुए (सी एण्ड बॉय) में शिकायत करने संबंधित जानकारी, बालको का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2012 (पास्को), गुड टच बैड टच और बाल विवाह रोकने के संबंध में बच्चो को शपथ दिलायी गई एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्रा तिवारी, सखी वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक श्रीमती विनिता सिन्हा एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मूलभूत सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए किया जा रहा विशेष शिविरों का आयोजनसूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों में पंडो जनजाति का नाम प्रमुखता से आता है। यह जनजाति राज्य के दूर-दराज इलाकों में निवास करती है, जहां मूलभूत सुविधाओं का आभाव और शासन की योजनाओं तक पहुंच की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पंडो जनजाति को मूलभूत सुविधाओं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन संपूर्णता अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है, जो कि उनकी विकास यात्रा में एक निर्णायक पहल साबित हो रही है।
इन शिविरों के आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का समर्पण और दृष्टिकोण को देखा जा सकता है। वे सदैव समाज के सबसे पिछड़े और हाशिए पर खड़े समुदायों के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। उनकी यह मान्यता है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर और सुविधा मिलनी चाहिए, चाहे वह किसी भी भौगोलिक स्थिति में क्यों न हो। इसी आधार पर उनके द्वारा पंडो जनजाति जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने के लिए उनके द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इन समुदायों का समुचित विकास हो सके और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके। इसी क्रम में पंडो जनजाति के विकास की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों में विशेष शिविरों का आयोजन इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि पंडो जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं का संपूर्ण लाभ पहुंचाया जा सके।
इन विशेष शिविरों का आयोजन इनके विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। विशेष शिविरों के द्वारा इस जनजाति के प्रत्येक परिवार को शासकीय योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन 18 दिसंबर 2024 तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों में किया जाएगा। इसके तहत हर परिवार का सर्वेक्षण कर पंडो परिवार की जानकारी एकत्रित कर उनकी आवश्यकता और उपलब्ध सुविधाओं का आकलन के बाद, संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इन पंडो परिवारों को मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्त करने के लिए शिविरों का रोस्टर और कार्ययोजना बनाई गई है। रोस्टर के अनुसार, प्रत्येक गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इसमें तिथियों का निर्धारण कर जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा अद्यतन जानकारी परियोजना प्रशासक व एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सूरजपुर को उपलब्ध कराई जाती है। इस वर्ग के विकास के लिए जिला प्रशासन, जनपद पंचायत, और आदिवासी विकास परियोजना के अधिकारी समन्वय में कार्य कर रहे हैं। हर विभाग के अधिकारी को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विकास की यह प्रक्रिया निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके।
इस पहल से इस आदिवासी वर्ग के जीवन स्तर में निरंतर सुधार आ रहा है। शिविरों के आयोजन से पंडो जनजाति को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आवास और आर्थिक सहायता की योजनाओं का लाभ विशेष शिविरों के माध्यम से उन्हें योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इन शिविरों में जिन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, उनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत पंडो जनजाति के परिवारों को पक्के मकान, स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण और सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
शासन एवं प्रशासन के इस प्रयास की सराहना पंडो जनजाति और स्थानीय समुदाय के लोगों द्वारा निरंतर की जा रही है। पहले जहां इन जनजातियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी और योजनाओं से वंचित रहने की शिकायत थी, वहीं अब इन शिविरों के माध्यम से उन्हें उनका हक मिल रहा है। कई पंडो परिवारों ने अपने अनुभव साझा किए हैं कि कैसे इन योजनाओं के कारण उनके जीवन में बदलाव आया है।
इस योजना के संबंध में एक स्थानीय पंडो निवासी, रामेश्वर पंडो, ने बताया, पहले हमें शासन की योजनाओं के बारे में बेहतर रूप में जानकारी नहीं मिल पाती थी, और न ही हमें पूरी तरह से उनको लाभ मिल पाता था। लेकिन अब विशेष शिविरों के माध्यम से हमें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमारे परिवार को आवास योजना का लाभ मिला है, और हमें स्वास्थ्य बीमा भी मिला है। इससे हमारे जीवन में काफी सुधार हुआ है। गौरतलब है कि इस संपूर्णता अभियान अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों सूरजपुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर, भैयाथान, ओडगी और प्रतापपुर के ग्रामों में निवासरत विषेष पिछड़ी जनजाति पंडो को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने एवं संतृप्तिकरण प्राप्त करने की दिशा में निरंतर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत परिवार के मुखिया आधारित योजनाओं को देखा जाए तो विभिन्न ग्राम पंचायतों में 124 शिविर का अयोंजन कर 82 घरों में विद्युतीकरण, 184 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, 72 शौचालय, 118 का मनरेगा जॉब कार्ड, 209 को उज्जवला गैस कनेक्षन, 389 को किसान क्रेडिट कार्ड, 250 को पीएम किसान सम्मान निधि एवं 73 घरेां में हर घर नल से जल की सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा व्यक्तिगत आधारित योजनाएं को देखा जाए तो 191 हितग्राहियों का जाति प्रमाण पत्र, 322 का आधार कार्ड, 393 का राषन कार्ड, 99 को वोटर कार्ड, 116 को पेंषन, 243 स्व सहायता समूह गठन, 16 हितग्राहियों को वनधन केंद्र आजीविका, 44 का कौषल विकास, 583 हितग्राहियों का श्रम विभाग में पंजीकरण, 347 को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, 113 को प्रधानमंत्री पोषण योजना, 278 को सुकन्या समुद्धि योजना से लाभन्वित किया गया।
291 हितग्राहियेां का आंगनबाड़ी में पंजीयन, 496 का आयुष्मान कार्ड निर्माण, 107 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का लाभ, 1558 का सिकल सेल एनीमिया जांच, 140 हितग्राहियों का टीकाकरण, 94़9 हितग्राहियों का टीवी उन्मूलन जांच, 1166 लेागों का कुष्ठ रोग जांच, 33 को प्रधानमंत्री जनधन योजना से, 91 को जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 158 हितग्राहियों को सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का आयोजन किया गया। यह आयोजन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाना है। आज प्रथम कार्यक्रम के रूप में सूरजपुर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर कंपटीशन एवं क्विज आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन डीएसटी, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली के द्वारा प्रायोजित किया गया है। कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) एवं ग्लोबल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत भारतीय गणितज्ञों के चित्र बनाकर तथा क्विज में भाग लेकर गणित विषय हेतु आगे की पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए मार्ग प्रशस्त किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में तथा सी कास्ट कोऑर्डिनेटर श्री टी.आर. राहंगडाले के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री दीपचंद एक्का एवं भौतिक शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चक्रधारी ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक अतिथि शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भी अपना योगदान दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान की गुणवत्ता, तौल और भराई की लिया जायजासूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत धान खरीदी केंद्र महंगई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की नमी, धान की गुणवत्ता, तौल व भराई की लिया जायजा। उन्होंने धान बेचने आए कृषक बंधुओं से व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया और समिति के प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने किसानों को माईक्रो एटीएम के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपकी सुविधा के लिए धान उपार्जन केंद्र में माईक्रो एटीएम उपलब्ध है जिससे आप दस हजार की राशि निकाल सकते है।उन्होंने खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधितों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसानों में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों और सुविधाओं पर किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना हो। उन्होंने धान खरीदी में किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धान खरीदी में शासन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्था करते हुए धान खरीदी कार्य सुचारु रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर से ग्रामीणजन हो रहे लाभान्वितविभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ मिल रहा योजनाओं का लाभशिविर में 200 आवेदन प्राप्त हुएसूरजपुर : विकासखण्ड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत दुर्गापुर में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को उनके गांव में ही निराकृत करने के उद्देश्य से जनपद स्तर के ग्रामों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपदों के ग्राम स्तर के शिविर में आवेदन प्राप्त किए जाते है। साथ ही शिविर में आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके आवेदन का निराकरण किया जाता है। आयोजित शिविर में 200 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।
शिविर में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को जानने के साथ ही उसे निराकृत किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन- प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत, मांग को यथा समय समाधान किया जाए ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों का वर्णन भी किया और सूरजपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने के सहयोग की अपील की।
आयोजित शिविर में जिला पंचायत सीईओ ने लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से आज यहां जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद है। उन्होंने नागरिकों से अपनी समस्याओं मांग को लेकर आवेदन करने और उसका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा।उन्होंने कहा कि शिविर में विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर श्री अजय श्याम, श्रीमती शिंगारो बाई, श्री जगमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारीगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 4-दिवसीय एआई और चैटजीपीटी प्रशिक्षण कार्यशाला का आज रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम को मेट्री एआई और जीआर टेक्नो इंडिया के सहयोग से और एसईसीएल की सीएसआर पहल के तहत वित्तीय सहायता से संचालित किया गया। कार्यशाला में 50 सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और चैटजीपीटी के उपयोग में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम की उपलब्धियांः- कार्यशाला का नेतृत्व अनुराग डांगी, टेडएक्स स्पीकर ने किया। उन्हें उत्कर्ष मिश्रा और मेट्री एआई के संस्थापक रोहित कश्यप का पूरा सहयोग मिला।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। एआई के मूलभूत सिद्धांतः- शिक्षा में इसके उपयोग के अवसरों को समझना। चैटजीपीटी का व्यावहारिक उपयोगः शिक्षण सामग्री तैयार करने और छात्र सहभागिता बढ़ाने के लिए। हैंड्स-ऑन सत्र एआई उपकरणों को कक्षा में लागू करने का अभ्यास। कार्यक्रम का संचालन डीईओ श्री ललित पटेल के मार्गदर्शन में हुआ। डीईओ श्री ललित पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य शिक्षा में प्रौद्योगिकी का समावेश करना और शिक्षकों को सशक्त बनाना है।शिक्षकों की प्रतिक्रिया-कार्यशाला ने शिक्षकों के कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की।
एक प्रतिभागी ने कहा, इस प्रशिक्षण ने हमें न केवल एआई की समझ दी, बल्कि इसे प्रभावी ढंग से लागू करना भी सिखाया। सफल समापन और प्रमाण पत्र वितरण- कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यशाला को सूरजपुर में तकनीकी साक्षरता बढ़ाने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।