- Home
- छत्तीसगढ़
-
महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर जिले के 14 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित हितग्राहियों को आर.टी.जी.एस के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। इनमें ग्राम अछोला के श्री दिलीप कुमार घृतलहरे, नगर पंचायत तुमगांव की श्रीमती शांति बाई बांधे, ग्राम बरोंडाबाजार के श्री सचिन कुमार गायकवाड़ एवं श्री शैलेन्द्र कुमार गायकवाड़, ग्राम भोरिंग की सीमा चतुर्वेदानी एवं श्रीमती दिपिका टण्डन, ग्राम मुनगाडीह की निशा बंजारे, रीना बंजारे एवं दिनिका बंजारे, ग्राम बुंदेलाभाठा की विनीता सिदार, ग्राम गौरिया के श्री अशोक प्रधान, ग्राम मोहदा के श्री लीलेन्द्र साहू, ग्राम मानपाली के श्री प्रकाश साहू, ग्राम पिटियाझर के श्रीमती रोशनी बंजारे को राशि स्वीकृत की गई है। संबंधितों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज तथा संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा कराना होगा। -
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त पट्टों को भूमि स्वामी हक प्रदान करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में 7 हजार 500 वर्गफीट के अतिक्रामकों को भूमि स्वामी हक प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने संबंधितों को शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को इस संबंध में अतिक्रामकों को नोटिस जारी कर आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना एवं राजस्व विभाग की प्राथमिकता वाली योजनओं के क्रियान्वयन के लिए नगरपालिका महासमुन्द एवं नगर पंचायत तुमगांव के विभिन्न वार्डों में राजस्व एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है है कि राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ उठाएं। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत जिले में कुल तीन हजार 335 व्यक्तियां को सूचना पत्र जारी किया गया है। जिले में कुल तीन हजार 691 अतिक्रामक अधिभोगियों को नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रामकों का भूमि बाजार मूल्य के 102 प्रतिशत् के बराबर राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पट्टेदारों से सूचना पत्र जारी कर आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है। जिसके तहत शासन से प्राप्त लक्ष्य 40 करोड़ के विरूद्ध तीन हजार 335 व्यक्तियों को 70 करोड़ 27 लाख की प्रब्याजी, भू-भाटक जमा करने के लिए मांग पत्र, सूचना जारी की गई है।
इसके साथ एक अन्य योजना के तहत परिवर्तित भू-भाटक की राशि एक मुश्त 15 वर्ष का जमा करने पर आगामी 15 वर्ष की वार्षिक भू-भाटक पर छूट प्रदान की जाएगी। जिसके तहत जिले में बड़े बकायादारों को वसूली जमा करने के लिए तहसीलदारों के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में प्रदत्त स्थाई, अस्थाई पट्टेधारियों को भी शासन की योजनानुसार भूमि स्वामी हक प्रदान करने का प्रावधान है। जिसके तहत रियायत पट्टेदारों को प्रचलित गाईड-लाईन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के 100 प्रतिशत के बराबर रियायती पट्टो में परिवर्तित करने तथा भूमि के बाजार मूल्य के दो प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार पट्टे धारी अतिक्रमित भूमि व्वस्थापन के लिए अतिक्रामकों भूमि के बाजार मूल्य के 150 प्रतिशत के बराबर प्रब्याजी देने तथा दो प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आवेदक, पट्टेधारी, अधिभोगी, अतिक्रामक संबंधित तहसील में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। -
जनगणना कार्य से संबंधित पहलुओं का बिन्दुवार दी गई जानकारी
सूरजपुर : कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी के उपस्थिति में अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी, अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर चार्ज जनगणना अधिकारियों ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनगणना 2021 के प्रथम चरण के कार्यो से संबंधित बारिकियों जैसे भवन नंबरिंग, नजरी नक्षे की मूल बातें, कच्चा, पक्का मकान, लोकेषन कोडिंग, संकेत सूची, मानचित्र दिषाएं, नजरी नक्षा तैयार करने चरणबद्ध तरीके तथा जनगणना मकानो के प्रकार एवं अन्य पहलुओ के बारे में बिन्दुवार जानकारी दिया गया। जनगणना कार्य निर्देषालय रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमनाथ सिंह राजपूत एवं श्री दीपक चैधरी के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तारपूर्वक पे्रजेंटेषन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
दूसरे दिन के प्रषिक्षण में बताया गया कि मकान सूचीकरण, ब्लाक का गठन, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने हेतु, अधारणाएं, अनुसूची के सभी 14 प्रष्नों को विस्तार से बताया गया इस जनगणना में प्रथम चरण में ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अद्यतन मोबाईल एप्प के माध्यम से प्रगणक के द्वारा किया जायेगा। इस बारें में पी0पी0टी0 स्लाईड एवं मोबाईल एप्प की जानकारी दी गई। सुपरवाईजर द्वारा मोबाईल एप्प के माध्यम से अपने अधीन मकान सूची ब्लाक का नजरी नक्षा, टरमिनल सीमा बिन्दु एवं लैण्डमार्क की सहायता से करने की प्रक्रिया का प्रषिक्षण दिया गया। इस जनगणना की पूरी व्यवस्था एवं निगरानी जनगणना नियंत्रण एवं निगरानी पद्धति (सीएमएमएस) पोर्टल के माध्यम से किया जाना है।
भारत की जनगणना 2011 को आधार मानकर जनगणना 2021 के उद्देष्य समय-सीमा और प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि नये जनगणना 2021 में मोबाईल एप्प के द्वारा पहली बार डाटा संग्रहण किया जायेगा। संपूर्ण जनगणना प्रक्रिया का नियंत्रण एवं प्रवेक्षण आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जनगणना की कानूनी प्रावधान जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियम 1990 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रथम चरण की जनगणना छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 10 जून तक कुल 25 दिन चलेगा जिसमें भवन एवं मकानों पर नम्बरिंग, मकानों की सूचीकरण, मकानों की सूची को तैयार करना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक भवन की स्थिति परिवार के पास उपलब्ध सुविधाएं एवं परिवार द्वारा धारित परिसंपतियों का डाटा संग्रहण किया जायेगा। द्वितीय चरण का जनगणना 09 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। जनगणना संदर्भ तिथि 01 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी ने प्रषिक्षण में बताया कि जनगणना महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य है। जनगणना देष में सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए आधार है जो स्थानीय प्रतिनिधियों के चुनाव से प्रारंभ होकर भारत के प्रथम नागरिक तक जाता है यह प्रभावी लोक प्रषासन का कार्य करता है तथा योजना एवं नितियों के लिए मूल्यवान बेंचमार्क जानकारी प्रदान करता है। प्रथम चरण के प्रषिक्षण में मकानसूचीकरण, मकान की गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही विकास और लोक कल्याण की योजनाएं तैयार की जानी है। उन्होंने कहा कि जनगणना एक गंभीर चरणबद्ध तथा सामयिक कार्य है। इसके प्रत्येक चरण का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित अधिकारी जनगणना से संबंधित सभी प्रपत्रो का स्वयं जांच करे एवं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग एवं मार्गदर्षन करें और कहा कि जनगणना निर्देशालय द्वारा आये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बताई गई तत्वों का गंभीरता से सुने करें और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रषिक्षण में सूरजपुर के मास्टर ट्रेनर एवं समस्त चार्ज अधिकारियों के जनगणना लिपीक एवं आॅपरेटर उपस्थित थे। -
अब 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को भी दिया जायेगा पौष्टिक गर्म भोजन
कोरिया : छत्तीसगढ़ को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त बनाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत् जिले के चिन्हांकित कुपेाषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में अंडा एवं सोयाबादामपट्टी व एनीमिक महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप 4353 बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं वहीं 3642 महिलाओं के भ्इ में परिवर्तन आया है।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं सकारात्मक परिणाम को देखते हुए, अब जिले के 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जाएगा। जिस हेतु जिले के 06 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के 5060 बच्चों को लक्षित किया गया है। इस योजना का शुभारंभ दिनाॅक 21.02.2020 को मनेन्द्रगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम लाई में आयोजित अमृतधारा महोत्सव के दौरान माननीय मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय अतिथिगणों की उपस्थिति में की किया जावेगा। जिसके तहत् 06 माह से 18 माह के बच्चों को चावल, दाल, सोयाबड़ी, भाजी की खिचड़ी एवं 18 माह से 03 वर्ष के बच्चों को रोटी, चावल, मूंगदाल, सोयाबड़ी, हरी भाजी उपलब्ध कराया जावेगा। कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन का वितरण आॅगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा। जिस हेतु प्रति हितग्राही 8.35 रू. का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार जिले के सभी कुपेाषित बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उनके पोषण स्तर की सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। -
कोरिया : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार साय की अध्यक्षता में 22 फरवरी 2020 को प्रातः 11 बजे सरगुजा संभाग अम्बिकापुर अंतर्गत मैनपाट में बैठक का आयोजन किया गया है। इस हेतु कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वनमण्डलाधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर बैठक से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा है।
-
कोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने अपने प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने बताया कि विषेश परिस्थितियों में लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति अनुविभागीय मुख्यालयों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अन्य क्षेत्र हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी दे सकेंगे। किन्तु रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति आदेष में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में लाये जाने वाले लाउडस्पीकर व एम्प्लीफायर की संख्या का उल्लेख करना होगा। यह आदेष 30 अप्रैल 2020 तक प्रभावषील रहेगा।
-
6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का होगा षुभारंभ
कोरिया : सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में कल 21 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 11.30 बजे पारम्परिक खेल का आयोजन होगा। तत्पष्चात दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ी व्यंज्जन प्रतियोगिता, दोपहर 1.30 बजे लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, दोपहर 2 बजे षुभारंभ एवं मुख्य अतिथि का उद्बोधन, षाम 4 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां, षाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 7.30 बजे अमृतधारा महोत्सव का समापन होगा।
अमृतधारा महोत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का षुभारंभ किया जायेगा। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मार्गदर्षन एवं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस महोत्सव में बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह आयाम, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अध्यक्ष डाॅ. विनय षंकर सिंह अति विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे।
वहीं नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, नगर पालिका परिशद षिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अजीत लकड़ा, नगर पंचायत झगराखांड के अध्यक्ष श्री रजनीष पाण्डेय, नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जनपद पंचायत सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां की अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे एवं जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे। -
प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को दी गई जिम्मेदारी की संषोधित आदेष जारी
कोरिया : कलेक्टर ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से 1 अप्रैल के दौरान कलेक्टर कार्यालय से विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को दी गई जिम्मेदारी में आंषिक संषोधन करते हुए पुनः आदेष जारी कर दी है। संषोधित आदेष के अनुसार उन्होने 19 फरवरी के लिए कृशि विभाग, 20 फरवरी के लिए सिविल सर्जन बैकुण्ठपुर, 22 फरवरी के लिए रेषम विभाग, 24 फरवरी के लिए उद्यान विभाग, 25 फरवरी के लिए जिला कौषल विकास प्राधिकरण, 26 फरवरी के लिए मत्स्य विभाग, 27 फरवरी के लिए परिवहन विभाग, 28 फरवरी के लिए विपणन विभाग, 29 फरवरी के लिए लोक निर्माण विभाग, 2 मार्च के लिए आदिवासी विकास विभाग, 3 मार्च के लिए आबकारी विभाग, 4 मार्च के लिए षिक्षा विभाग, 5 मार्च के लिए श्रम विभाग, 6 मार्च के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, 7 मार्च के लिए जिला खनिज विभाग, 9 मार्च के लिए भू-अभिलेख विभाग, 11 मार्च के लिए जिला पंचायत, 12 मार्च के लिए जिला कोशालय, 13 मार्च के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, 16 मार्च के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं 17 मार्च के लिए वनमंडल बैकुण्ठपुर को विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए जिम्मेदारी दी है।
इसी तरह 18 मार्च के लिए जल संसाधन विभाग, 19 मार्च के लिए खाद्य विभाग, 23 मार्च के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, 24 मार्च के लिए पशु चिकित्सा विभाग, 25 मार्च के लिए आयुर्वेद विभाग, 26 मार्च के लिए समाज कल्याण विभाग, 27 मार्च के लिए खेल विभाग, 28 मार्च के लिए गृह निर्माण विभाग, 30 मार्च के लिए सर्व षिक्षा अभियान विभाग, 31 मार्च के लिए स्वास्थ्य विभाग और 1 अप्रैल के लिए अन्त्यावसायी विभाग को विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए जिम्मेदारी दी है। - जशपुरनगर : जिला न्यायालय जशपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने विगत दिवस को बाल संम्पे्रषण गृह किशोर न्यायबोर्ड का मुआयना कर वहां बच्चों के आवास, भोजन एवं रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद बच्चों एव उनके पालकों को बच्चों को कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री कुरैशी ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाईल एवं इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग लोग करने लगे हैं। इंटरनेट व मोबाईल फोन के दुरूपयोग से बच्चों में मानसिक विकृतियां पैदा हो रही है। उन्होंने इस मौके पर मोबाईल फोन तथा इंटरनेट की सहज उपलब्धता तथा इसके दुरूपयोग से बच्चों मानसिकता पर पड़ने वाले प्रभाव की भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के एक ओर जहां कई फायदे हैं वहीं इसके दुरूपयोग से नुकसान भी होता है। किशोर उम्र के बच्चे शराब, अफीम, गांजा का भी सेवन करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है। इसके बारे में बताना पालकों का दायित्व होता है। पालकों की उदासीनता की वजह से ही लोग बच्चों में गलत आदतें पैदा करते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं। उन्होंने लोगों से वर्तमान समय में बच्चों की स्थिति पर चिंतन मनन करने तथा उन्हें योग्य नागरिक बनाने के लिए जागरूक होने की अपील की। - जशपुरनगर : मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक जिला चिकित्सालय जशपुर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगेगा। इस शिविर में मुबई से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ.दिनेश पेण्डारकर एवं जिला चिकित्सालय जशपुर के डे-केयर किमोथेरेपी प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीकांत आपट व प्रशिक्षित स्टाॅप नर्स सुश्री बसंती लकड़ा एवं अनिमा एक्का अपनी सेवाएं देंगे। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के लोगों से उक्त शिविर का लाभ उठाने की अपील है।
-
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अगुवाई में आज 20 फरवरी को जशपुर नगर में तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता के लिए रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में शामिल स्कूली बच्चों एवं नर्सिंग की छात्राओं एवं गणमान्य लोगों ने लोगों से तम्बाकू के उत्पादों का सेवन न करने का संदेश दिया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने इस मौके पर नागरिकों से धुम्रपान मुक्त जशपुर नगर की गौरवपूर्ण उपलब्धि को बनाए रखने तथा अन्य नगरों एवं गांवों को भी धुम्रपान मुक्त बनाने के लिए सहयोग की अपील की।
रैली का शुभारंभ प्रातः 9.30 बजे नगर के जय स्तंभ चैक से हुआ। कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना करने के साथ उसकी अगुवाई भी की। यह रैली जय स्तंभ चैक से, बालाजी मंदिर, महाराजा चैक, बस स्टैण्ड, पुरानी टोली होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डाॅ.खसरो, डाॅ. अनुरंजन टोप्पो, डीपीएम श्री गनपत नायक, डाॅ. अबरार खान, सहायक आयुक्त एस.के.वाहने सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
बलरामपुर : गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ जिला स्वास्थ्य समिति बलरामपुर द्वारा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर के मार्गदर्शन में गैर संचारी रोग नियंत्रण एवं निदान पखवाड़ा कार्यक्रम जिले के 68 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर में 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक 06 चरण में आयोजित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ज्ञानेश चैबे ने बताया है कि गैर संचारी रोग के कारण मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिस पर नियंत्रण तथा रोग के रोकथाम एवं उपचार के लिए पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में जिले के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में निरोगी दिव्यांग दिवस का आयोजन कर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में निरोगी दिव्यांगों का रक्तचाप, मधुमेह, मुख का कैंसर, बधिरता की जांच की गई तथा दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं जारी होने की स्थिति में मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगों को शासन की योेजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी दिव्यांगों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के 24 फरवरी को स्वस्थ संगवारी दिवस, 27 फरवरी को सुरक्षा सूत्र दिवस तथा पखवाड़े के अंतिम दिवस 29 फरवरी 2020 को किसान मितान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। -
बलरामपुर : जिला परिवहन अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 01 अपै्रल 2020 से बीएस-4 वाहनों का पंजीयन नहीं किया जाना है। राज्य में प्रचलित डीलर के द्वारा विक्रय की गई वाहनों का पंजीयन चिन्ह तत्काल आबंटित कर दिया जाता है, तत्पश्चात् वाहन विक्रेता डीलरों के द्वारा पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज परिहवन कार्यालय में जमा किया जाता है। डीलर द्वारा पंजीयन प्राधिकारी द्वारा वाहन 04 पोर्टल मे वाहन का पंजीयन स्वीकृत किया जाता है तत्पश्चात् ही वाहन पूर्ण रूप से पंजीकृत माना जाता है। चुंकि 01 अपै्रल 2020 से बीएस-4 वाहनों का पंजीयन नहीं किया जाना है अतः यह संभव है कि जिन वाहनों का वैध दस्तावेज परिवहन कार्यालय में जमा नहीं किया गया है और वाहन 04 में स्वीकृति शेष है, उन वाहनों का पंजीयन स्वीकृत किया जाना संभव ना हो पाए।
जिला परिवहन अधिकारी ने डीलरों को निर्देशित किया है कि बीएस-4 वाहनों के पंजीयन स्वीकृति हेतु समस्त लंबित फाईल 29 फरवरी 2020 तक आवश्यक रूप से जमा करें, ताकि वाहन विक्रेता के द्वारा विक्रय किये समस्त बीएस-4 वाहनों का पंजीयन किया जा सके। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 23 फरवरी 2020 को प्रातः 7.00 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मैराथन दौड़ हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर प्रांगण से प्रारंभ कर चांदो रोड होते हुए पचावल से वापस शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में सम्पन्न किया जायेगा। मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग के लिए 20 किलोमीटर एवं महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर दूरी निर्धारित की गई है। जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5000, द्वितीय को 2500, तृतीय को 1500, चतुर्थ को 1000, पंचम को 500 एवं छठवां से दसवां तक 250 रूपये महिला/पुरूष को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। विकासखण्ड से चयनित 10-10 महिला/पुरूष धावकों जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में सम्मिलित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने सभी प्रतिभागियों को 22 फरवरी 2020 को शाम 5.00 बजे तक शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में उपस्थित होने को कहा। ताकि 23 फरवरी को सही समय पर मैराथन दौड़ प्रारंभ किया जा सके।
मैराथन दौड़ की सफल आयोजन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 23 फरवरी 2020 को प्रातः 7.00 बजे से आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने मैराथन दौड़ के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। निर्णायक मण्डल में व्यायाम शिक्षक श्री प्रदीप एक्का, श्री सेलेस्टीन कुजूर, श्री संदीप एक्का, श्री प्रेमलाल केरकेट्टा, श्री दिलीप राम, श्री जोसिन्त केरकेट्टा, श्री देवसाय, श्री सतेन्द्र कुमार रजक, मो. इस्लाम, श्री अनिल राजवाड़े, श्री राजेश पिलै, व्याख्याता पंचायत सत्यप्रकाश सिंह, शिक्षक पंचायत श्री श्रवण सोनी की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार मंच संचालन हेतु प्रधानपाठक श्री ओस्कर बरवा, व्याख्याता पंचायत श्री बालेश्वर खलखो एवं भोजन व्यवस्था हेतु व्याख्याता श्री मोहन लाल कुजूर, शिक्षक पंचायत श्री सुनीलदीप परमार, एवं श्री संतोश कुशवाहा की ड्यूटी लगाई है। -
बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर में कैंसर शिविर का आयोजन कल 23 फरवरी 2020 को प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक होगा। सभी मरीजों को अपना ओपीडी पंजीयन अनिवार्य रूप से कराया जाना है, ओपीडी पंजीयन जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक 52 में डाॅ. सुबोध सिंह के द्वारा किया जाएगा। जिला चिकित्सालय में विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पेन्डाकर और डाॅ. सी.एम. त्रिपाठी के द्वारा 23 फरवरी 2020 को प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क कैंसर के मरीजों की ओपीडी एवं उनके इलाज के दिशा-निर्देश हेतु शिविर आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने मरीजों से अपील किया है कि कैंसर का इलाज करायें एवं पुराने कैंसर के मरीज अपने संबंधित दस्तावेज तथा जिन्हें कैंसर होने की शंका लग रही है, वे जिला चिकित्सालय बलरामपुर में आकर अवश्य परामर्श लेवें। -
26 से 28 फरवरी तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात
लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर होगी बात
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 08 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की गई है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकता है। - सूरजपुर : शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बसदेई का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष सात दिवसीय शिविर माध्यमिक व प्राथमिक शाला भवन नेवरा में रखा गया है जिसका इस वर्ष का थीम नरवा गरवा घुरवा बारी पर आधारित है छत्तीसगढ़ शासन का यह मुख्य उद्देश्य को पूरा करने हेतु यह विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास व सर्वांगीण विकास का है के साथ-साथ समाज में अनंत कुरीतियों को दूर करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण है जिसको पूरा करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बसदेई संकल्पित है इसी तारतम्य में यह शिविर 18 से 24 फरवरी 2020 तक रखा गया है जिसके माध्यम से नरवा गरवा घुरवा बारी का संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा निषेध ,टोनी प्रताड़ना ,बाल संरक्षण, महिला संरक्षण व विभिन्न विषयों को लेकर के यह विशेष शिविर का आयोजन रखा गया है.
जिसमें पूरे दिन भर दिनचर्या के दौरान प्रमुख स्थानों पर परियोजना कार्य भी संपन्न होता है शिविर के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक रनसाय टेकाम, सद्दाम हुसैन व स्वयंसेवक में प्रमुख रूप से डोलेश्वर राजवाड़े, कुनाल राजवाड़े ,अश्वनी राजवाड़े, टिलेश्वर यादव ,टिकेश्वर देवांगन, शत्रुघ्न तिवारी , दुबेश यादव, प्रमोद राजवाडे ,रामा सिंह, रामलाल ,वीरेंद्र राजवाड़े ,लल्लन देवांगन ,अशोक सिंह, आशीष राजवाड़े, कृष्णा केसरवानी ,देवेंद्र राजवाड़े ,सनी राजवाड़े , नरेंद्र राजवाड़े, उदय राजवाड़े, भागवत राजवाड़े, के साथ सभी स्वयंसेवक उद्देश्य प्राप्ति हेतु संकल्पित हैं। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में आज 20 फरवरी 2020 को जिला सूरजपुर के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में गैर संचारी पखवाड़ा ‘‘निरोगी दिव्यांग दिवस’’ का आयोजन किया गया।
इसी तारतम्य में आज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बंजा, जूर व षिवप्रसादनगर मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल ने दिव्यांग मरीजो को वाॅकर का वितरण कर गैर संचारी रोगोें के बारे में बताया गया और गैर संचारी पखवाड़ा 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया जा रहा है। जिसमें बी0पी0, शुगर व कैंसर का स्क्रींनिग किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रभारी श्रीमती संध्या साहू, बृजलाल पटेल, आरिफ अंसारी के साथ संस्था के समस्त कर्मचारी एंव विषेष रूप से जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ0 अनिता पैकरा का विषेष योगदान रहा। -
सूरजपुर : भारत सरकार की आदिवासी मामलो की केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सूरजपुर एवं अम्बिकापुर के प्रवास पर है। इस दौरान श्रीमती रेणुका सिंह 21 फरवरी 2020 को रायपुर मार्ग होते हुये सूरजपुर जिला अंतर्गत रामानुजनगर आयेंगी तथा 22 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 तक सूरजपुर एवं अम्बिकापुर के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी। -
जनहितार्थ प्राप्त बजट का उपयोग पारदर्षिता से करने दिये निर्देष
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु कृषि, बिजली, क्रेडा, नगरीय निकाय, जल संसाधन, लोक निर्माण, खनिज, उद्योग, विभाग की प्राप्त बजट व्यय की संपूर्ण जानकारी लेते हुए विभाग की पारदर्षिता के साथ क्रियान्वयन करने के लिए समीक्षा बैठक ली।बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-किसान समृद्धि योजना, शाकाम्बरी योजना, न्यूनतम सिंचाई तालाब योजना, राज्य गन्ना योजना, रामतील प्रोत्साहन योजना, दलहन प्रोत्साहन योजना, जैविक खेती मिषन योजना, कृषक दक्षता उन्नयन योजना, तथा अन्य योजनाओं में जिले की प्रगति की जानकारी ली। - सूरजपुर : आज ‘‘चला चली गौठान देखे-हमर गौठान, हमर योगदान‘‘ के तहत् प्रत्येक माह जनसहभागिता के लिए गौठान भ्रमण कराकर जिला प्रषासन के द्वारा जिले के विभिन्न तबके के लोगों व छात्र-छात्राओं को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के अंतर्गत गौठान परिकल्पना से अवगत कराया जा रहा है। इस माह गौठान भ्रमण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत के जनप्रधिनिधियों (नवनिर्वाचित सरपंच, पंच व सदस्य) को कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के निर्देषन व मार्गदर्शन में जिले के गौठान का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम के तहत हर माह कराये जा रहे गौठान भ्रमण के सातवें चरण में जिले के आर्दश गौठानों को ग्रामीण पर्यटन के रूप में बढ़ावा दिये जाने हेतु जिले आदर्श गौठान अनरोखा, सुन्दरपुर, खोपा, बसकर, बिहारपुर, रामपुर, खर्रा, रैसरा, खोंड़, खडगवांकलां, सत्तीपारा, चंदननगर, कृष्णपुर, बद्रिकाश्रम, पस्ता, आमगांव, मांजा, बकना, रामपुर, रामतीर्थ, मद्नेष्वरपुर, भरूवामुंडा, केषवनगर, आमगांव, कमलपुर, बसदेई, कल्याणपुर, करंजी, खरसुरा, मानी, पोड़ी, केतका, कंदरई, सिलफिली, करवां, सोनवाही में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को गौठान भ्रमण कराकर गौठान परिसर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा समस्त गौठानों के भ्रमण के लिए अलग-अलग दल का गठन किया गया था, जिसमें नोडल अधिकारियों के रूप में अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी
जिनके संरक्षण में आज का आदर्श गौठानों का भ्रमण कार्यक्रम करवाया गया। संपूर्ण गौठान भ्रमण कराते हुए गौठान परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें गौठान प्रबंधन समिति के कार्यो, सामुदायिक सहभागिता, श्रमदान, गौठान हेतु आर्थिक मदद तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को धरातल पर देखकर एवं गौठानों के माध्यम से आत्मनिर्भर होते किसान, गौठान कार्यो से जुड़ी महिलाओं का सशक्तिकरण, गौठान परिसर को पूर्णतः पाॅलिथिन मुक्ति की ओर प्रयास जिले के विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाआंे में सौर उर्जा के माध्यम से सिंचाई, जल का संरक्षण तथा संवर्धन, बाडी विकास, गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस, गौ काष्ठ निर्मित सामाग्रीयांे, महिला समूहों के द्वारा गौठान परिसर में सींमेट पोल, फैन्सिग जाली, पशुधन के विकास हेतु पशुआंे के स्वास्थ परीक्षण के लिये हेल्थ कार्ड का निर्माण, पषुआंे का बीमा, गौठान परिसर में चारागाह, सब्जियांे की खेती, सुन्दर एवं हरा भरा बनाने हेतु सघन वृक्षारोपण के तहत रोपित पौधे, सुराजी गौ सेवार्थ हेतु सुराजी गौ सेवा एप्प, गौठानों में बनाई जा रही वर्मी कम्पोस्ट से संबधित जानकारी पाकर एवं देखकर भ्रमण दल में गये किसानों एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों ने कार्यो को करीब से देखा एवं जाना तथा गौठान परिसर में पौधारोपित कर प्रोत्साहित होकर गांव गंवई, गली -खोर, एवं बसाहट तथा गांव के समग्र विकास हेतु एवं गौठानो में श्रमदान तथा योगदान देने का संकल्प लिया गया ।इस दौरान जिले के गौठानों के विकास एवं सघन निरीक्षण तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन किये जाने हेतु 11 गौठान के नोडल अधिकारी भ्रमण दल के साथ रहे। जनसहभागिता एवं रोजगार की अपार संभावनाओं पर आधारित गौठान परिचर्चा में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं भ्रमण दल के सदस्यों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में 25 फरवरी 2020 को समय प्रातः 11.00 बजे से जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में समस्त स्टेक होल्डर (गुड़खा, तम्बाकू, सिगरेट व्यापारी) की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के समस्त स्टेक होल्डर (गुड़खा, तम्बाकू, सिगरेट व्यापारी) कार्यषाला में उपस्थित होवें।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में 25 फरवरी 2020 को दोपहर 02 बजे से आत्महत्या रोकथाम हेतु मीडिया एडवोकेषी कार्यषाला का आयोजन किया गया है। कार्यषाला में सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च (सीफाॅर) संस्था नई दिल्ली के प्रतिनिधि आरती धर एंव अतीक जैदी द्वारा प्रषिक्षण दिया जावेगा। जिसमें जिले के समस्त जिला प्रतिनिधि (प्रिंट एंव इलेक्ट्रानिक मिडिया) की उपस्थित होंगे।
-
रायपुर : राष्ट्रीय कृषि मेला में राज्य के प्रगतिशील किसानों और स्व-सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों और पशुधन उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। मेले में पशुधन उत्पादों का किफायती दर पर विक्रय भी किया जाएगा। तुलसी बाराडेरा स्थित थोक फल मंडी परिसर में आगामी 23 से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेले में ए-2 दूध (बीटा केसिन, प्रोलीन) 80 रूपए प्रति लीटर, देशी घी 2 हजार रूपये लीटर, बकरे (बीटल, सिरोही, बरबरी नस्ल) 5 से 10 हजार रूपए (नस्ल एवं उम्र के हिसाब से), कड़कनाथ मुर्गा 800 रूपए किलो, बत्तख (खाकी, केम्पबेल, व्हाइट पैकिन) 400 रूपए किलो, जापानी बटेर 120 रूपए जोड़ी, खरगोश (चिनचिला कोट) 500 रूपए जोड़ी, देशी मुर्गी (बैकयार्ड) 500 रूपए किलो, देशी मुर्गी अण्डा 10 रूपए नग, बत्तख अंडा 20 रूपए नग, गोमूत्र अर्क 70 रूपए लीटर, गोनाइल 40 रूपए लीटर, गोबर की मूर्ति छोटा 30 रूपए नग और बड़ा 70 रूपए नग, गमला 10 से 20 रूपए नग, धूप बत्ती 10 रूपए पैकेट, वर्मी कंपोस्ट 500 रूपए बोरी (50 किलो), जैविक कीटनाशक 40 रूपए लीटर और जैविक खाद 7 रूपए किलो सहित अन्य उत्पाद प्रर्दशनी सह विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। -
रायपुर : प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है इस बार आयकर विभाग ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई मिलाकर कुल 21 लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अधिकतर कारोबारी कारोबार में नुकसान दिखाकर कम रिटर्न जमा कर रहे थे बहरहाल आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के कप्यूटर, लैपटॉप और बैलेंस सीट की जांच कर रही है जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा