- Home
- छत्तीसगढ़
-
बारदाना को लेकर कई जिलों से किसानो के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की खबरे आ रही है आज बेमेतरा जिले में किसानो ने बारदाना नहीं मिलने पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नवागांव कला-छिरहा चौक के पास किसान सड़क पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच चुकी थी और किसानों को शांत कराने में जुटी हुई थी.
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने यूनाइटेड नेशन के हेड क्वार्टर का भ्रमण किया। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर यूनाइटेड नेशन न्यूयॉर्क श्री आनंद पांडेय ने इस अवसर पर उनका स्वागत करते हुए यूनाइटेड नेशन हेड क्वार्टर का भ्रमण करते हुए पूरी प्रकिया के संबंध में जानकारी प्रदान की ।
इसके तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परमानेंट मिशन ऑफ इंडिया टू द यूनाइटेड नेशन न्यूयॉर्क ¼UNHQ½ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि श्री सैयद अकबरुद्दीन ने उनका स्वागत किया तथा उनके साथ छत्तीसगढ़ में वर्तमान में चल रहे आर्थिक आद्योगिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ और राज्य सरकार के नवाचारों और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजिटल टेक्नोलॉजी और नॉन कोर सेक्टर में निवेश हेतु उपस्थित निवेशकों को आमंत्रित किया। उपस्थित निवेशकों ने छत्तीसगढ़ के बारे में जानकर और यहां निवेश हेतु उचित वातावरण होने का स्वागत किया तथा निवेश के लिए अपनी रुचि भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण वर्ष 2000 में हुआ। उस समय छत्तीसगढ़ का बजट 6000 करोड़ का हुआ करता था। आज यह एक लाख करोड़ को पार कर गया है। लेकिन प्रति व्यक्ति आय को देखें तो बड़ा अंतर दिखता है। लगभग 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने 1955 में भिलाई स्टील प्लांट का निर्माण कराया। उसके बाद रायपुर, रायगढ़ सहित कई स्थानों में निजी क्षेत्र के स्टील प्लांट खुले। बालकों में सबसे पहले एल्युमिनीयम का प्लांट स्थापित हुआ। छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड तीन ऐसे राज्य हैं जहां लोहा, कोयला और बाक्साइट है। हमारे छत्तीसगढ़ में हीरा भी है लेकिन उसकी खुदाई अभी शुरू नहीं हुई है।
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन पर्याप्त मात्रा में है। हमारे यहां कोर सेक्टर में बहुत से उद्योग हैं। यहां पहले साढे 4 हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता था जो बढ़कर 22 हजार मेगावाट हो चुका है। यहां से गोवा, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट सहित अनेक राज्यों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। उन्होंनेे कहा कि हमारे यहां सीमेंट प्लांट बहुत हैं। कोर सेक्टर में हमारे यहां बड़े बड़े प्लांट लगे लेकिन इसके बाद भी यहां लोगों के जीवन स्तर में बड़ा अंतर दिखाई देता है। कोरबा जहां कोल ब्लाक भी है। यह जिला अकेले दस हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन करता है। यहां एल्युमिनियम प्लांट भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने 110 आकांक्षी जिले घोषित किए हैं उनमें दस जिले छत्तीसगढ़ में हैं। उनमें कोरबा भी शामिल है। वहां उद्योग भी है खनिज भी है उसके बाद भी आकांक्षी जिला है। यह हमारे लिए सोचनीय है और इसलिए हमने हमारी सरकार बनने के बाद व्यक्ति को इकाई माना और एक व्यक्ति का विकास कैसे हो सकता है। यह मान कर काम करना शुरू किया। सीएम बघेल ने राज्य की भौगोलिक, प्राकृतिक संसाधनों, सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विशेषताओं की विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
-
29 फरवरी तक चलाया जायेगा गैर संचारी रोकथाम पखवाड़ा
सूरजपुर 18 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में आज 18 फरवरी 2020 जिला सूरजपुर के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में गैर संचारी पखवाड़ा ‘‘प्यारी बिटिया दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर जरही, बोझा व सोनगरा मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया एंव विद्यालयीन बच्चों के बिच प्रतियोगिता आयोजित कर मासिक धर्म के समय क्या-क्या सावधानी बरतरी चाहिए बताया गया।। एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल ने लोगो एवं विद्यार्थियों को गैर संचारी रोगोें के बारे में में जानकारी दी एवं बताया कि गैर संचारी पखवाड़ा 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया जा रहा है। जिसमें बी0पी0, शगुर व कैंसर का स्क्रींनिग किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्था प्रभारी श्री कमलेष सोनी, मो0 मुस्ताक हसन अंसारी, मीना राजवाड़े एंव खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रतापपुर श्री सतीष श्रीवास्तव के साथ समस्त कर्मचारी का विषेष योगदान रहा।समाचार क्रमांक 1808/अजित/2020 फोटो 05 -
सूरजपुर 18 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नजूल पट्टा वितरण की जानकारी ली एवं राज्य शासन के कार्यो में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक लोगो को लाभ देने के निर्देष दिये। उन्होंने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी को नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त गिरदावरी की आॅनलाईन की जा रही एंट्री के संबंध में जानकारी लेते हुए एंट्री एवं आवष्यक सुधार कार्य कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देष दिया साथ ही तहसीलदारों को सीमांकन, बंटवारा, विवादित प्रकरण व अन्य लंबित प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देष के साथ दुरूस्त होकर कार्य करने को कहा। उन्होंने किसान समृद्धि योजना में पीएम कृषकों का चिहांकन सही रूप से करने एवं अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुॅचे इस उद्देष्य से कार्य करने को कहा तथा कार्य में शीघ्र प्रगति लाने निर्देष दिये।कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण में प्रगति लाने को कहा एवं जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के वापस होने के कारण की जानकारी लेते हुए संबंधित लोक सेवा केन्द्र को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देष दिये। उन्होनें समस्त अधिकारियों को आम नागरिकों के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा और नागरिकों के हितों की सुरक्षा का दायित्व जिला प्रषासन को बताया इस हेतु कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त जनचैपाल व समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए समस्त प्रकरणों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होनें समाधान सूरजपुर की बैठक में विभाग के अधिकारियों को दिये गये निर्देषों की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग को ग्राम पंचायत डुमरिया मंे ट्रासंफार्मर लगाने एवं बिजली तारे जो अन्यत्र झुले हुए हैं उन्हें दुरूस्त करने तथा राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर में भवन गेट के पास लगे हुए पोल को दुरी पर लगाने को कहा जिससे भवन की गरिमा और सुदंरता बनी रहे।कलेक्टर ने शासन की फ्लैगषिप योजना जैस सुपोषण, नजुल पट्टा वितरण, एन.जी.जी.बी., हाट बाजार क्लिनिक योजना, घर पहुॅच पेंषन योजना व अन्य योजना में जिले के कार्यो की प्रगति व निरंतरता की जानकारी लेते हुए आवष्वक दिषा निर्देष दिये व कार्यो को दुरूस्त होकर करने को कहा। इसके अतिरिक्त विभागिय विभिन्न कार्यो की जानकारी लेते हुए आवष्यक निर्देष देते हुए समीक्षा की गई। नगर में साफ-सफाई के विषेष ध्यान देने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिये, पेय जल के लिये लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को निर्देषित किया, विभिन्न कार्य जो जिले में संचालित किये जा रहे हैं जैसे-केनापारा मछली पालन, लघु उद्योगों का संचालन, सूरजपुर ट्रायबल मार्ट एवं अन्य कार्यो की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गई।बैठक में समस्त अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त विभागाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। -
सूरजपुर, छत्तीसगढ़सुभाष गुप्ता
संयुक्त कार्यालय में संपन्न की गई समय-सीमा की बैठकसूरजपुर 18 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नजूल पट्टा वितरण की जानकारी ली एवं राज्य शासन के कार्यो में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक लोगो को लाभ देने के निर्देष दिये। उन्होंने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी को नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त गिरदावरी की आॅनलाईन की जा रही एंट्री के संबंध में जानकारी लेते हुए एंट्री एवं आवष्यक सुधार कार्य कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देष दिया साथ ही तहसीलदारों को सीमांकन, बंटवारा, विवादित प्रकरण व अन्य लंबित प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देष के साथ दुरूस्त होकर कार्य करने को कहा। उन्होंने किसान समृद्धि योजना में पीएम कृषकों का चिहांकन सही रूप से करने एवं अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुॅचे इस उद्देष्य से कार्य करने को कहा तथा कार्य में शीघ्र प्रगति लाने निर्देष दिये।कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण में प्रगति लाने को कहा एवं जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के वापस होने के कारण की जानकारी लेते हुए संबंधित लोक सेवा केन्द्र को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देष दिये। उन्होनें समस्त अधिकारियों को आम नागरिकों के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा और नागरिकों के हितों की सुरक्षा का दायित्व जिला प्रषासन को बताया इस हेतु कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त जनचैपाल व समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए समस्त प्रकरणों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होनें समाधान सूरजपुर की बैठक में विभाग के अधिकारियों को दिये गये निर्देषों की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग को ग्राम पंचायत डुमरिया मंे ट्रासंफार्मर लगाने एवं बिजली तारे जो अन्यत्र झुले हुए हैं उन्हें दुरूस्त करने तथा राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर में भवन गेट के पास लगे हुए पोल को दुरी पर लगाने को कहा जिससे भवन की गरिमा और सुदंरता बनी रहे।कलेक्टर ने शासन की फ्लैगषिप योजना जैस सुपोषण, नजुल पट्टा वितरण, एन.जी.जी.बी., हाट बाजार क्लिनिक योजना, घर पहुॅच पेंषन योजना व अन्य योजना में जिले के कार्यो की प्रगति व निरंतरता की जानकारी लेते हुए आवष्वक दिषा निर्देष दिये व कार्यो को दुरूस्त होकर करने को कहा। इसके अतिरिक्त विभागिय विभिन्न कार्यो की जानकारी लेते हुए आवष्यक निर्देष देते हुए समीक्षा की गई। नगर में साफ-सफाई के विषेष ध्यान देने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिये, पेय जल के लिये लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को निर्देषित किया, विभिन्न कार्य जो जिले में संचालित किये जा रहे हैं जैसे-केनापारा मछली पालन, लघु उद्योगों का संचालन, सूरजपुर ट्रायबल मार्ट एवं अन्य कार्यो की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गई।बैठक में समस्त अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त विभागाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।समाचार क्रमांक 1806/अजित/2020 फोटो 01 से 02सूरजपुर, छत्तीसगढ़ - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 28 सहकारी समितियों के 37 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 1214609.80 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 113505.60 क्विंटल मोटा धान, 1100604.20 क्विंटल पतला धान एवं 500 एच.एम.टी. धान की खरीदी हुई है। जिसमें मिलिंग हेतु 644170 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 32187.60, रनहत में 29618.80, कुसमी में 39394.40, कामेश्वरनगर में 67122, कोदवा में 8018.40, गोपालपुर में 37300.80, चांदो में 29248, जमड़ी में 42750.40, जोकापाठ (भरतपुर) में 4681.60, डीपाडीह में 10909.60, डोंगरो में 23704, त्रिकुण्डा में 78028, धंधापुर में 32325.40, डौरा में 20944.40, पस्ता में 12540.80, बड़कागांव में 30785.60, बरतीकला में 42998.40, तातापानी में 21569.60, बरदर में 18471.80, बरियों में 40663.20, बलंगी में 21255.20, बलरामपुर में 61738.60, महाराजगंज में 36321.40, भुलसीकला में 14037.60, भंवरमाल में 65470.60, महावीरगंज में 58060.80, रघुनाथनगर में 27291.60, जिगड़ी (बासेन) में 10654.40, राजपुर में 40387.20, रामचन्द्रपुर में 37027.20, रामनगर में 45609.20, बसंतपुर मंे 35211.60, वाड्रफनगर में 44751.80, डिण्डो में 27024, विरेन्द्रनगर में 36673.20, सेवारी में 33270.20 एवं सामरी में 6562.40 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विगत माह 03 जनवरी 2020 आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक के निर्णयानुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरणों का बैंकों को वित्त पोषण हेतु अनुमोदित कर ऋण स्वीकृत हेतु संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया है। सभी हितग्राही संबंधित बैंक में शीघ्र ऋण स्वीकृत करवाकर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर को अवगत करायें। ताकि उद्यमिता प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सके एवं समस्त बैंको को निर्देशित किया गया है कि आवेदनों में स्वीकृत प्रदान कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को सूचना दें।
- बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 21 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को आयोजित होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक महाशिवरात्री का अवकाश पड़ जाने के कारण स्थगित कर दी गई है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है उक्त मेडिकल बोर्ड की बैठक आगामी 24 फरवरी 2020 दिन सोमवार को आयोजित की जायेगी।
- बलरामपुर : राज्य सरकार की योजना प्रगतिशील मत्स्य कृषकों को राज्य से बाहर अध्ययन भ्रमण योजना के अंतर्गत पांच दिवस के लिए जिले के 11 मत्स्य पालकों का दल अध्ययन भ्रमण पर पश्चिम बंगाल कोलकाता के लिए रवाना हुये।सहायक संचालक मत्स्य श्री मूरत सिंह ने बताया कि विभागीय योजनान्तर्गत जिले के मत्स्य कृषकों को अध्ययन भ्रमण के लिए राज्य के बाहर ले जाया रहा है। भ्रमण के दौरान मत्स्य पालक मछली पालन की नई तकनीकी सीखने के साथ ही कोलकाता केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षण संस्थान में एक्वाकोनिक्स व सीवरेज मत्स्य पालन का अध्ययन व अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि मत्स्य कृषक मछली पालन उत्पादन संबंधी तथा अनुसंधान केन्द्र एवं कोलकाता डायमंड हार्वर के स्थानीय मछली बाजार का भ्रमण करेंगे तथा मार्केटिंग का गुण भी सीखेंगे। भ्रमण के लिए मत्स्य कृषक रामकृत राम, बसंत, उर्सिला, आलोक नाथ, अमृत, प्रदीप, राम अवध, अब्बू प्रकाश, रोशन, कमलेश एवं गौर विश्वास रवाना हुये।इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक बलरामपुर श्री रविशंकर पैंकरा, मत्स्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित मत्स्य पालन उपस्थित थे
- बलरामपुर : विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित ग्राम दहेजवार से कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जिला महिला क्लब की सदस्य सहित युवा वर्ग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर तथा पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ समाप्ति के पश्चात् विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।मैराथन दौड़ पश्चात् कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए 23 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् नरवा संवर्धन की चर्चा करते हुए कहा कि गांव में नरवा संवर्धन के तहत् नालों का विकास कर उसमें बारहमासी पानी की व्यवस्था करना है। कलेक्टर ने पर्यावरण के संतुलन हेतु विद्यार्थियों से पेड़ लगाने एवं पेड़ों को बचाने का संकल्प लेने को कहा। जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैकरा ने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ के आयोजन का उद्देश्य समाज को नरवा संवर्धन के लिए जागरूक कर नरवा का विकास करना है। उन्होंने कहा कि नरवा संवर्धन के द्वारा हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रताप दीक्षित ने दौड़ की महत्व को बताते हुए कहा कि हमें अच्छा जीवन के जीने के लिए अच्छी शिक्षा एवं अच्छा स्वास्थ्य की जरूरत होती है। उन्होंने प्रतिभगागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़ के साथ ही नियमित व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा एवं पानी का उचित उपयोग करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने मैराथन दौड़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैराथन दौड़ की शुरूआत करने की प्रेरणा प्राचीन रोम के सैनिक फिडिपीडेस से मिली। जिन्होंने फारस पर रोम की जीत की खबर पहुंचाने के लिए एथेंस तक 26 मील की दौड़ बिना रुके लगाई थी। हालांकि जीत की खबर सुनाने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रतिभागियों में प्रथम कुमारी प्रियंका सिह को 01 हजार रूपये, द्वितीय कुमारी पुष्पा को 500, तृतीय कुमारी श्वेता खाखा को 300 रूपये, चतुर्थ कुमारी मंगीता सिंह को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कु. सुकृता सिंह, कु. अंजली कुर्रे, कु. दिव्या सिंह, कु. पूजा सिंह, कु. अमृता सिंह एवं कु. प्रियांशु दास को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम मनोज सिंह को 01 हजार रूपये, द्वितीय अखलेश को 500, तृतीय द्विवेश को 300 रूपये, चतुर्थ संजय पुरी को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सुभाष कुमार, अशोक कुमार यादव, सत्यदीप सिंह, चन्द्र दयाल सिंह, धन सागर एवं विष्णु सिंह को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, उपाध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता, जिला महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना झा, महिला क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति बी. बैरागी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, विकासखण्ड स्तरीय युवा वर्ग सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। - बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने जिले में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की वैधानिक प्रावधानों के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा जिला सीमा क्षेत्र में तीव्र संगीत ध्वनि विस्तारक के प्रयोग तथा कोलाहल का प्रतिषेध एवं मोटरयान के विद्युत हाॅर्न अथवा ऐसा हाॅर्न जिससे पैदल चलने वाले घबरा जाये, उन्हें संत्रास या क्षोभ कारित हो को प्रतिबंधित किया है। ज्ञात हो कि हाई/हायरसेकण्डरी स्कूल परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च 2020 तक होगी।जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक के समय में किसी भी स्थान में तीव्र संगीत बजाया अथवा बजवाया, ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाया अथवा चलवाया तथा किसी भी प्रकार का कोलाहाल प्रतिबंधित है। आदेश मंे यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को विषेष प्रयोजन के लिए छुट की आवश्यकता हो तो वह अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त कर सकेगा। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति देते समय शर्ते तथा समय सीमा तय करते हुए अनुमति प्रदान कर सकेगा। यदि अनुमति प्रदान किये जाने के उपरांत एस.डी.एम. उचित समझते है कि शर्ताें का पालन नहीं किया जा रहा है तो अनुमति निरस्त कर सकेंगे। वहीं बिना अनुमति के लाउडस्पीकर जप्त किये जायेंगे।
- ट्रंासमिशन कम्पनी द्वारा स्थापित टावर के बदले मुआवजा की मांगबेमेतरा :- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचैपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनचैपाल में 40 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान के अलावा जिला स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।भेंट-मुलाकात जनचैपाल के दौरान ग्राम-आनंदगांव के सनत कुमार मिश्रा एवं रामकरण यादव ने आवेदन सौंप कर बताया कि उनके कृषि भूमि मे ओडिसा जनरेशन फेज-02 ट्रंासमिशन कम्पनी लिमिटेड के द्वारा टावर स्थापित किया गया है। जिसका क्षतिपूर्ती राशि का चेक 19 मार्च 2018 को भुगतान हेतु जारी किया गया था, लेकिन उक्त चेक आवेदकों को समयावधि समाप्त होने के बाद प्राप्त हुआ। जिसके कारण बैंक द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया। आवेदको ने उक्त चेक को कम्पनी को वापस कर दोबारा नया चेक जारी करने का आवेदन दिया किन्तु अब तक उन्हे नया चेक प्राप्त नही हुआ है। कलेक्टर ने एस.डी.एम. बेरला को इस सम्बन्ध मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम-केशला के ईश्वर साहू ने केशला से खम्हरिया हाफ नदी मे पुल निर्माण मे निजी भूमि आने से जमीन का मुआवजा दिलाने, ग्राम-जेवरी के सोमनाथ साहू ने करुवा नाला परियोजना के अंर्तगत बने स्टाप डेम के कारण फसल की क्षति, ग्राम-जेवरी के देवनाथ चक्रधारी ने रायल्टी छुट के आधार पर ईट निर्माण की अनुमति प्रदान करने ग्राम-दर्री तह.-थानखम्हरिया के किसानों ने बेमौसम बारिश रबी फसल चना को नुकसान का मुआवजा दिलाने मुसवाडीह के किसानो ने चना प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने नगर पंचायत-मारे निवासी अनिल कुमार क्षत्रिय ने जमीन सम्बन्धी समस्या के निदान हेतु आवेदन दिया।इसके अलावा भेंट-मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हैण्डपंप की मांग, स्कूल में आहाता निर्माण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने, आदि के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचैपाल के सभी आवेदनों की आॅनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री जनचैपाल , कलेक्टर जनचैपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निकारण की जानकारी ली। जन शिकायत निवारण विभाग (पी.जी.एन ) से प्राप्त पत्रो के निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से हाई/हायर सेकण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध मे जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास अधिकारी से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होने विधान सभा सत्र के प्रश्नों का जवाब समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को भी देवें।कलेक्टर ने अपूर्ण कार्याें को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही अप्रारंभ कार्य को शीघ्र शुरु करने की कार्यवाही की जाए। उन्हाने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत आंगनबाड़ी पी.डी.एस. दुकान निर्माण का कार्य अधुरा है उसे शीघ्र पूरा करे। उन्हाने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत ग्राम गौठान समितियों को आत्मनिर्भर बानाने के लिए कार्य करें। गौठान से जुडी महिलाओं का स्वसहायता समूह तैयार कर सब्जी उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, केचुवा खाद निर्माण की विघि बताई जाए जिससे उनकी आमदनी मे वृद्धि हो। बैठक मे जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान जिला स्तर के अधिकरी, नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।
-
सूरजपुर: दिनांक 27.08.2018 को थाना प्रेमनगर क्षेत्र की एक बालिका भोर में घर से बाहर बाथरूम करने निकली थी उसी दौरान केशव कुमार साहू ने पीड़िता का हाथ पकड़कर खींचा एवं पीड़िता के साथ जबरन अनाचार किया। मामले की रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर में धारा 376(3) भादवि, पोक्सो एक्ट की धारा 4 व एसटीएससी एक्ट की धारा 3(2-5) के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के द्वारा किया गया एवं प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया था।इस मामले की सुनवाई विद्धान न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ माननीय सत्र/विशेष न्यायाधीश (एसटीएसटी) सूरजपुर के यहां हुई। माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुये पीड़िता एवं गवाहों के कथन, डाॅक्टरी मुलाहिजा एवं एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर केशव कुमार साहू को धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष कठोर कारावास 100 सौ रूपये अर्थदण्ड, पोक्सो एक्ट की धारा 4 में 10 वर्ष कठोर कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड एवं एसटीएससी एक्ट की धारा 3(2-व्ही) में आजीवन कारावास व 100 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है - ब्लैक डायमंड गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रॉयल स्पोर्टिंग क्लब चरचा ने अदानी फुटबॉल एकैडमी सरगुजा को किया परास्त।
सूरजपुर: विगत 10 फरवरी से चल रहे राज्य स्तरीय ब्लैक डायमंड गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मैच अदानी फुटबॉल एकेडमी सरगुजा तथा न्यू स्पोर्ट्स क्लब चरचा के मध्य स्थानीय खेल परिसर जरही में सम्पन्न हुआ।सोमवार 17 फरवरी को समापन मैच के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक यूपी कंजरकर ने की। इस फाइनल मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक मैच देखने का मौका मिला। पहले हाफ में टूर्नामेंट की दोनों उत्कृष्ट टीमों में मैच मध्यम गति से चला किंतु दूसरे हाफ में चरचा की टीम ने एक गोल दागकर 1-0 की बढ़त बना ली किन्तु चंद मिनटों बाद ही सरगुजा की अदानी फुटबॉल एकेडमी ने भी एक गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर ला खड़ा कर दिया, बराबरी पर फैसला नहीं होने से टाईब्रेकर के द्वारा मुकाबला और भी रोमांचक हो गया जिसमें चरचा की टीम 5-4 से विजय रही। रॉयल स्पोर्टिंग क्लब चरचा के गोलकीपर नवीन नायक का प्रदर्शन शानदार रहा। मैच के मुख्य रेफरी अविनाश प्रधान मुंगेेश्वर राजवाड़े, रविंद्र राजवाड़े तथा साइड रेफरी लव कुमार व धर्मपाल थे।मुख्य अतिथि की आसंदी से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने आयोजन समिति तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के साथ कहा कि संभाग के सरगुजा व सूरजपुर में फुटबॉल के प्रतिभाओं की कमी नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हारजीत के अलावा खिलाड़ियों का एक साथ बैठकर आपस में मिलने की भावना रही यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमारे लिए खेलों में भाग लेना आवश्यक है, खेल में भाग लेने पर हम सभी फिजिकल रूप से फिट रहते है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया, सभी खिलाड़ियों ने मानसिक दबावों से बाहर आकर खेल की तरफ ध्यान दिया एवं यहां से अच्छे अनुभव हासिल किए। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि फुटबाल की अच्छी तैयारी के साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर जिले का नाम रौशन करें।बतौर अतिथि क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री टोप्पो, श्रमिक नेता मनोज मिश्रा, जगन्नाथ पांडे, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट एसआई आराधना बनोदे, एएसआई के.के.यादव सहित करीब 20 हजार की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे साथ ही टूर्नामेंट को सफल बनाने एसईसीएल भटगांव क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टीम के सदस्य प्रताप सिंह मरावी, ठुनुवा राम, संधारि राम राजवाडे, तथा आयोजन समिति के समस्त सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। -
बेमेतरा : विश्व प्रसिद्व कैंसर स्पेशलिस्ट 01 दिवसीय जिला अस्पताल बेमेतरा में कैंसर मरीजों की जांच वं परामर्श दें। मरीजों को डाॅक्टर्स से परामर्श लेने के पूर्व अनिवार्य रुप से 20 फरवरी 2020 तक अपना पंजीयन कराना होगा। जिले में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगो को राहत पहुचाने जिला अस्पताल में 22 फरवरी 2020 को बाॅम्बे के विश्व प्रसिद्व कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर दिनेश पेंडारकर वं उज्जैन मध्यप्रदेश से डाॅ.सी.एम.त्रिपाठी जिला अस्पताल बेमेतरा में पहुंच रहे है, जो सुबह 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक 02 घंटे ओ.पी.डी. में बैठकर मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे।
जिन कैंसर रोगियों का ईलाज अन्य चिकित्सालयों में चल रहा है वे सभी अपने पूर्व उपचार का संर्पू.ा दस्तावेज साथ लावें एवं निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन कराकर निःशुल्क परामर्श ले सकते है। जिला अस्पताल बेमेतरा में कैंसर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर द्वारा 01 दिवसीय निःशुल्क जांच एवं परामर्श ओ.पी.डी. खोले जाने एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा में कैंसर युनिट खोले जाने, कीमोथैरेपी प्रारंभ किये जाने से क्षेत्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों जो अन्य शहरों या महानगरों में जाकर डाॅटर से परामर्श लेते है उन्हे बड़ी राहत मिलेगी।
पंजीयन कराये जाने हेतु जिला चिकित्सालय में ओ-पी-डी- पर्ची बनाने वाले काउंटर या जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 02 में डाॅ कुंदनलाल स्वर्णकार के पास अपना पंजीयन करा सकते है। - कोरिया : कलेक्टर ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से 1 अप्रैल 2020 तक को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाष प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होनें विधानसभा बजट सत्र में प्रष्नों एवं ध्यानाकर्षण, सूचनाओं, स्थगन प्रस्तावों की जानकारी समयावधि में भेजने के लिए अधिकारियों को मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। विधानसभा बजट सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाष पर नहीं जाऐगें और न ही मुख्यालय से बाहर रहेगें। विशेष परिस्थिति में ही कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर ही अवकाष पर जायेंगें। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को प्राप्त विधानसभा प्रष्न की जानकारी तैयार कर समय-सीमा में भेजने हेतु अपने-अपने कार्यालय में सेल गठित करने तथा की गई कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश है।
- तकनीकि जानकारी और सिंचाई के अच्छे साधन से फसलों में दर्ज किया जा रहा इजाफासूरजपुर : जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी निर्देष पर रबि की फसलों का रकबा बढ़ाने कवायद की जा रही है। गौठानों की बाडी में भी रबि फसलों के रोपण प्राथमिकता दी जा रही है। यहां कृषि विभाग द्वारा हरित क्रांति विस्तार योजना के अंतर्गत सूखा सहनशील धान की आधार बीज किस्म डीआरआर कोटी दो मुझे और ग्राम के 29 स्कूल को वर्ष 2019-20 के खरीफ मौसम में प्रदान किया गया। केशवनगर व नयनपुर ग्राम पंचायत के गौठान से लगकर रिहंद नदी का प्रवाह होता है जिससे केशवनगर आदर्श गोठान में 16 सोलर पंप तथा ग्राम पंचायत नयनपुर में 5 सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई की जा रही है, जिससे खरीफ मौसम के असमय वर्षा होने की स्थिति में पानी दिया जा सके। रबी मौसम में रबी फसलों का रकबा बढ़ाने विभिन्न स्तरों में जिला प्रशासन प्रयासरत है तथा कृषकों के लिए सिंचाई साधन उपलब्ध करके सिंचाई का रकबा बढ़ाकर कृषकों को आर्थिक रुप से मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। इससे जिले के कृषकों में शासन एवं प्रषासन की प्रति विष्वास बढ़ा है और उनमें काफी हर्ष देखा जा सकता है। वही कृषि विभाग की माने तो नई सरकार के आने पर पिछले वर्षो में जो कृषक खेती छोड़कर मजदूरी व अन्य कार्यो में लग गये थे वे बडी संख्या में अपने खेतो पर वापस आ रहे है।
ग्राम पंचायत नयनपुर के कृषक श्री सुखदेव राम बताते है कि कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में बीजीआर योजना के तहत आधार धान बीज सुखा सहनशील किस्म डीआरआर 42 को हमने अपने खेतों में कृषि अधिकारी के निर्देशन में कतार से लगवाया । कतार में लगाने से कीड़े बीमारी की जानकारी हमें फसलों को देखकर मिल जाती थी जिससे की बीमारी की रोकथाम में सहायता मिलती थी। कतार में लगाने से हम कृषकों को अधिक उत्पादन मिला। विगत वर्षों में हमें प्रति हेक्टेयर धान के उत्पादन 20 से 22 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मिलती थी जबकि हमें इस वर्ष 2019 -20 में धान की उपज 30 से 32 क्विंटल प्रति हेक्टर मिली। ग्राम पंचायत नयनपुर में 30 कृषकांे को 30 हेक्टेयर के लिए धान बीज 40 किलोग्राम प्रति हेक्टर के दर से 12 वर्ग क्विंटल बीज मिला था। इस योजना से सूक्ष्म पोषक तत्व, पौधे संरक्षण दवा, धान की कतार से रोपाई हेतु रूपये 800 प्रति हेक्टेयर की दर से खाते से पैसे भी प्राप्त हुआ है।
डी आर आर 42 धान की कटाई नवंबर माह 2020 में कृषि विभाग के श्री नागेश आर्मो की उपस्थिति में 5ग5 मीटर में फसल कटाई कराया गया। 5ग5 मीटर में कृषक सुखदेव का धान का उपज 7.5 किलोमीटर आया। जोकि 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अनुमानित उपज हेक्टेयर में होगा। इसी तरह कृषक मुन्ना, उजन सिंह के खेतों में धान की उपज 32 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो रहा है। ग्राम पंचायत के सभी कृषकों की उपजों में वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे कृषकों में हर्ष है। धान के आधार बीज होने से ग्रेडिंग करके इसे 10-15 वर्षों तक इस बीज का उपयोग कर सकते हैं। प्रतिवर्ष नया बीज खरीदने में जो पैसा लगता है उसकी बचत भी कृषक कर रहें हैं। इसी प्रकार कृषकों की आर्थिक विकास की गति तिव्र हो गई है और हर वर्ष आमदनी में इजाफा देखा जा सकता है। कृषक सुखदेव को पिछले वर्ष की तुलना में 15000 अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई है। वहीं कृषक मुन्ना को 12600 रुपए तथा पूजन सिंह को रूपये 14400 के अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई है। कृषको ने कृषि विभाग एवं जिला प्रषासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया है। सभी कृषक बताते हैं कि समय-समय पर कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी मिलती रहती है तथा कृषि विभाग की योजनाओं का ग्राम पंचायत में सुचारू रूप संचालन हो रहा है। - अवैध धान पर निरंतर हो रही कार्यवाही में किये गये 245 अवैध धान के प्रकरण दर्ज, अबतक किये गये अवैध धान लगभग 18339.80 क्विंटल जप्त
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार धान खरीदी के अंतिम दिनांे में कोचियों एवं बिचैलियों के सक्रिय होने की संभावना को लेकर संयुक्त टीम के द्वारा जिले मे अवैध धान को लेकर निरंतर कार्यवाही जारी है प्रशासन की संयुक्त टीम अलग-अलग विकासखण्डों में अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध अवैध परिवहन व भण्डारण पर दबिश देकर पकड़ने में सफल हो रही है। उक्त संबंध मंे संयुक्त जांच टीम के द्वारा अबतक की गई कार्यवाही में कुल 245 प्रकरण दर्ज कर 45848.50 बोरी लगभग 18339.80 क्विंटल धान जप्त किया गया है। निरंतर हो रही इन कार्यवाही में दूसरे राज्य से अवैध परिवहन करते हुए 31 वाहनों पर कार्यवाही की गई है।आज 17 फरवरी 2020 को तहसीलदार गरीमा ठाकुर के नेतृत्व में संयुक्त दल द्वारा कार्य वाही करते हुए ग्राम पंचायत कसकेला में 110 बोरी अवैध धान 44 क्विंटल, कसकेला चैक पर 150 बोरी अवैध धान लगभग 60 क्विंटल, ग्राम पंचायत सिलफिली में दुसरे के खाते में धान खपाने लाये गये 169 बोरी धान लगभग 67.6 क्विंटल को जब्त किया गया। इसी प्रकार खाद्य निरीक्षक श्वेता अग्रवाल के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम पंचायत मसीरा में कार्यवाही करते हुए अवैध धान 18 बोरी लगभग 7.2 क्विंटल को जब्त किया गया। आज जब्ती में कुल 447 बोरी अवैध धान लगभग 179.2 क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही की गई है। उक्त समस्त प्रकरणों पर मण्डी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अंतिम दिनों में धान खरीदी केन्द्रों में सतत् निगरानी के निर्देष दिये गये हैं, साथ ही खरीदी केन्द्रों में अधिकारियों को विषेष माॅनिटर्स के रूप में ड्यूटि लगाई गई है, जिससे खरीदी केन्द्रों में विभागिय अमला पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। कलेक्टर ने वास्तविक किसानों के हितों को सुरक्षित रखते हुए दुसरे के खाते में धान खपाने वाले, कोचिये, बिचैलियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं, उन्होंनें काटे गये टोकनों का शत् प्रतिषत् सत्यापन करने भी कहा है, जिससे किसी अन्य के खाते में धान खपाने वालों पर अंकुष लगाया जा सके। जिसमें किसी भी आंषका पर पटवारी के माध्यम से सत्यापन करने के बाद ही धान खरीदी करने कहा है। इस दौरान जिले के ऐसे स्थानीय किसान जो अपनी उपज को परिवहन के माध्यम से सुरक्षित भण्डारण के लिए ट्रेक्टर, पिकअप का उपयोग करते हैं, उन्हे किसी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर श्री सोनी के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत ने बताया है कि धान के परिवहन के समय आवश्यक दस्तावेज मंडी लाइसेंस, रसीद या ऋण पुस्तिका लेकर चलें जिससे होने वाली असुविधा से बच सकें। - सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर से मुख्य परीक्षा 2020 में एम0ए0 हिन्दी अंतिम वर्ष के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को डाॅ एस.एस. अग्रवाल प्राचार्य के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया है कि मौखिक परीक्षा एम0ए0 हिन्दी अंतिम वर्ष नवम् एवं दषम् प्रष्न पत्र का 19 फरवरी 2020 को संपन्न होंगी।उक्त परीक्षा में इस महाविद्यालय से सम्मिलित होने वाले समस्त स्वाध्यायी छात्र-छात्राऐं परीक्षा दिवस को प्रष्न पत्र का फाईल के साथ प्रातः 09.30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होंगे। परीक्षा में अनुपस्थिति का दायित्व परीक्षार्थी का होगा।
- मक्का बीज को जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में शिविर लगाकर किया जाएगा वितरणसूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में आज जिला मुख्यालय के कृषि विभाग में ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6930 में चालान के अनुसार 20 टन (200 क्विंटल) बीज निगम अंबिकापुर के माध्यम से सूरजपुर के जिला मुख्यालय के कृषि विभाग में आज पहुंच गया है। जिसे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता, कृषि विभाग के उपसंचालक दिनेश चंद्र कोसले, सहायक संचालक डीके मालवीय, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम.पी. शाक्यवार एवं तहसील प्रतिनिधि की उपस्थिति में हाइब्रिड मक्का बीज को भंडार कक्ष में रखा गया है।कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि मक्का बीज का वितरण विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में योजनाबद्ध तरीके से शिविर लगाकर कृषकों को वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिले के कृषकों को मक्का फसल के उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा देकर जीवन स्तर को सबल बनाना है। कृषकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए बड़े स्तर पर सभी विकासखंडों में योजनाबद्ध तरीके से हाइब्रिड मक्का बीज का वितरण किया जाएगा।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्डों में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक चर्म रोग निदान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर चर्म रोग से पीड़ित मरीजों की पहचान कर छुपे हुए कुष्ठ रोगियों की खोज की जावेगी। नये पाये गये कुष्ठ रोगियों का ईलाज एम.डी.टी. के द्वारा निःशुल्क किया जायेगा। अभियान में सर्वे कार्य हेतु 832 दल बनाये गये हैं जो घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेगी। इस अभियान के तहत जागरूकता रथ को सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. शशि तिर्की व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनिता पैकरा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। - अबतक योजना से जिले के 11888 मरीजों को मिल रहा लाभसूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन जिले के दूरस्त अंचल में स्थित हाट बाजार में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्षन में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत जिले में प्रत्येक हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं उनकी टीम के द्वारा बाजारों में आये हुए बीमार व्यक्तियों का ईलाज एवं जांच कुषलतापूर्वक किया जा रहा है इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के आमजन बाजारों में अपने विभिन्न समस्याओं जैसे बी0पी0, सुगर, पीलिया, मलेरिया बुखार, एनिमिया, आंखों की समस्या एवं गंभीर बिमारी का निःषुल्क ईलाज के लिए संबंधित अस्पतालों में जांच हेतु रेफर किया जाता है।उल्लेखनीय है कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से उन्हें तत्काल बाजार में ही दवाई एवं जांच की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। मरीजों को अपने कार्य के साथ अपना ईलाज कराने में सुविधा प्राप्त हो रही है। जिला सूरजपुर में 110 कुल हाट बाजार की संख्या है। इन हाट बाजारों में माह जनवरी में 381 हाट बाजारों में हाट बाजार क्लिनिक योजना लगाई गयी जिसमें मलेरिया के 692 मरीजों की जांच, एनिमिया 145, रक्तचाप 685, मधुमेह 185 तथा डायरिया के 50 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचारित किया गया। माह जनवरी में अन्य मरीज 10131 तथा कुल मरीज 11888 का शिविर में ईलाज किया गया।
- जिले के 95 हाट बाजारों मंे नियमित रूप से लोगांे मिल रही चिकित्सा सुविधाजशपुर : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से जशपुर जिले के सुदूर अंचल के ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य सुविधा का सहजता से लाभ मिल रहा है। यह योजना उन ग्रामीणों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, जिनके गांव एवं आस-पास स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 8 विकासखंडों के कुल 95 हाट बाजारों नियमित रूप से क्लिनिक लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करा रही है। गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को बेहतर ईलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों के लिए रिफर भी किया जा रहा है।जशपुर जिले के सुदूर अंचल के ब्लाॅक बगीचा एवं फरसाबहार में मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से साप्ताहिक बाजारों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि जिले के जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, पत्थलगांव, कांसाबेल ब्लाॅक के हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग की टीम हाट बाजारों में कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज कर रही है।हाट बाजार क्लिनिक में मलेरिया, एचआईव्ही, हाॅमोग्लोबिन, कुष्ठ, रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र की जांच के साथ ही गर्भवती माताओं की ए.एनसी जांच शिशुओं का टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में जिले के 95 हाट बाजारो में अब तक 27795 मरीजों को लाभांवित किया जा चुका है। हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से 2438 लोगों के मलेरिया की जांच की गई, जिसमें 87 मलेरिया से पीड़ित मरीज मिले है। जिनका उपचार किया गया। 420 लोगों के रक्त अल्पता की जांच एवं उपचार किया गया। 18 कुष्ठ रोगियों तथा 5921 उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं दवाएं दी गई। मधुमेह से पीड़ित 3254 लोगों की जांच की गई, जिसमें से गंभीर रूप से पीड़ित 299 लोगों को इलाज के लिए रिफर किया गया। 399 गर्भवती माताओं की जांच, 50 शिशुओं का टीकाकरण, 235 नेत्र रोग से पीड़ित लोगों का उपचार किया गया है। हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से 1429 डायरिया पीड़ित मरीजों तथा 15613 अन्य मरीजों का उपचार किया गया।
- चार ब्लाॅक में मिली 64 एकड़ भूमिजशपुर : छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार जिले में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सभी ब्लाॅकों में फूडपार्क स्थापित किए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उद्योग विभाग को भूमि आबंटित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक जिले के चार ब्लाॅकों में फूडपार्क की स्थापना के लिए उद्योग विभाग को 64 एकड़ भूमि आबंटित की जा चुकी है। फूडपार्क में खाद्य पदार्थोें से संबधित इकाईयों की स्थापना के लिए भूमि का आबंटन उद्यमियों एवं व्यवसायियों को प्राथमिकता के आधार पर रियायती दर पर किया जाएगा।
महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार श्री सी.आर टेकाम ने बताया कि जिले के कुनकुरी ब्लाॅक स्थित मयाली में 15 एकड़, दुलदुला ब्लाॅक पतराटोली में 19 एकड़, फरसाबहार में 15 एकड़ तथा पत्थलगांव ब्लाॅक के चिकनीपानी में 15 एकड़ भूमि शासन द्वारा फूडपार्क के स्थापना के लिए उद्योग विभाग को आबंटित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कासंाबेल के नारायणबाली में 12 एकड़ तथा बगीचा ब्लाॅक के पण्ड्रापाठ में 20 एकड़ भूमि फूडपार्क के लिए चिन्हांकित की गई है, जिसका आबंटन प्रक्रियाधीन है। मनोरा एवं जशपुर ब्लाॅक में राजस्व विभाग द्वारा भूमि का चिन्हांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फूडपार्क में उद्यम एवं व्यवसाय के लिए हितग्राहियों को शासन के नियमानुसार रियायती दर पर भूमि प्रदाय की जाएगी।