- Home
- छत्तीसगढ़
-
महासमुन्द : जिले में धान की खेती खरीफ फसल में लगभग 2.68 लाख हेक्टेयर में लगाई जाती है। धान की खेती में भूमि की तैयारी से लेकर फसल की कटाई एवं उत्पादन प्राप्त होने तक मक्का फसल की तुलना में धान फसल में अधिक लागत लगती है। उसी प्रकार एक किलो धान की पैदावार के लिए लगभग 3500 से 5000 लीटर तक पानी की आवश्यकता पड़ती है। जबकि एक किलो मक्का की पैदावार के लिए 1100 लीटर से 1200 लीटर तक पानी की जरूरत होती है। वर्षा की अनिश्चितता, भू-गर्भ जल के गिरते स्तर और तापमान में वृद्धि के कारण रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले के किसानों से अपील की है कि मक्का की फसल आर्थिक रूप से लाभदायक है, साथ बड़ी मात्रा में पानी की बचत में भी सहायक है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां इस हालात को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की खेती को हतोत्साहित करने का न सिर्फ फैसला लिया बल्कि इसके लिए योजना बनाई गई है, जिसमें मक्का उत्पादन करने वाले कृषकों के द्वारा प्राप्त उपज को शासन द्वारा अधिकृत (नेकाफ) के माध्यम से 1760 रूपए प्रति कि्ंवटल में खरीदने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कई किसान जल संकट का सामना कर रहे है एवं तेजी से भू-जल स्तर में होने वाली गिरावट की दशा को देखते हुए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन द्वारा कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया गया है कि रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में धान की खेती के बदले मक्का, दलहन एवं तिलहन फसलों की खेती अधिक से अधिक रकबें में कराया जाए।
धान की खेती में पानी की ज्यादातर खपत एवं जल संकट का सामना कर रहे किसानों के लिए चिंता जाहिर की है इसलिये रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में फसल विविधता व फसल चक्र अपनाया जाए ताकि भूमि की उर्वरता बनी रहे, जीवांश की मात्रा में वृद्धि, मित्र जीवों की संख्या में वृद्धि, खरपतवार की समस्या में कमी, जलधारण क्षमता में वृद्धि, भूमि की भौतिक एवं रासायनिक गुणों मे ंपरिवर्तन, भूमि की क्षारीयता एवं अम्लीयता में संतुलन, फसलों की उत्पादन प्रक्रिया विकसित हो। वर्तमान में सभी विकासखण्डों के कृषि कार्यालय में मक्का बीज किसानों के लिए उपलब्ध है एवं मक्का फसल की बोआई करने का यह उचित समय है। अतः किसान भाईयों से अधिक से अधिक क्षेत्र में मक्का फसल लगाने की अपील की गई है। -
महासमुन्द : जिला पंचायत महासमुन्द अंतर्गत, राज्य मिशन संचालक, एनआरएलएम विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर द्वारा संविदा नियुक्ति के लिए 05 पद क्षेत्रीय समन्वयक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिला पंचायत से मिली जानकरी के अनुसार इनमें 02 पद अनारक्षित, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति एवं 01 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसी तरह संविदा लेखा सह एमआईएस सहायक के 04 पद जिसमें 01 पद अनुसूचित जनजाति, 02 पद अनारक्षित एवं एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची के दावा आपत्ति के लिए जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर प्रारंभिक सूची का प्रकाशन कर दी गई है जिसका अवलोकन कर सकते है। इस संबंध में किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना है तो वे 26 फरवरी 2020 तक जिला पंचायत महासमुन्द में स्वयं उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। -
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 फरवरी 2020 को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे 2.00 बजे तक निःशुल्क ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री ए.ओ.लारी ने बताया कि यह प्लेसमेन्ट कैम्प सुजुकी मोटर्स सुजुकी मोटर्स प्लेसमेंट ड्राईव के लिए किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण पुरूष आवेदक जो अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों सहित रेगुलर हो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत सुजुकी मोटर्स की ट्रेनिंग एकेडमी के लिए 20 फरवरी 2020 को ही चयन होगा। दो वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद निःशुल्क कार्य प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें एनसीव्हीटी सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम माह से ही चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार 500 रूपये मानदेय व उपस्थिति बोनस 1500 रूपए कंपनी द्वारा दिया जाएगा। उक्त ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए 18 से 20 वर्ष के योग्य एवं इच्छुक पुरूष आवेदक, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज की फोटो अवश्य लाएं। इसके अतिरिक्त नियोजक आईसीआईसीआई ऐकेडमी फॉर स्किल्स छ0ग0 द्वारा कार्यालय प्रबंधन, विक्रय कौशल पद के लिए 10वीं, स्नातक उत्तीर्ण दिव्यांगजनों एवं बेरोजगार आवेदकों के लिए ट्रेनिंग, एवं एलआईसी लाईफ इंश्योरेंस महासमुन्द के द्वारा इंश्योरेंस एडवाईजर के 10 पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। -
महासमुन्द : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान ‘‘हमर अंगना घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास’’ एवं ‘‘संविधान की प्रस्तावना’’ का संचालन जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें महासमुंद जिला अंतर्गत महासमुंद, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तहसील क्षेत्रों में कुल 35 विशेष कार्यक्रम, शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 3 हजार 133 व्यक्ति शामिल हुए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि अभियान के दौरान निम्न सफल कहानियां रही, इनमें विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू को पोस्ट ऑफिस महासमुंद में खरोरा निवासी श्री गुलजारी लाल चन्द्राकर का मोबाईल प्राप्त होने पर उनसे संपर्क कर उक्त मोबाईल वापस लौटाया गया। नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के परिपेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की पैरालिगल वॉलिटिंयर श्रीमती बॉबी गंड़ेचा को सखी वन स्टाप सेंटर के पास एक विक्षिप्त महिला असहाय हालत में मिली, जिस संबंध में उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु जिला चिकित्सालय, महासमुंद ले जाया गया तथा हालत में सुधार होने के उपरांत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्य मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्दरी, बिलासपुर प्रेषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव को आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, जिनके द्वारा जिला विधि सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के प्रबंध कार्यालय में आवेदन किए जाने पर विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू द्वारा ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव का आधार कार्ड अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परिसर स्थित आधार सेवा क्रेन्द्र पहुंचकर बनवाया गया एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र बनावाने में सहायता प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति सरायपाली, पिथौरा एवं बसना स्थित प्रबंध कार्यालयों में घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं द्वारा संपर्क किए जाने पर कुल तीन महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई एवं दो महिलाओं को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर उनकी ओर से घरेलु हिंसा से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर, महासमुंद में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पैरालिगल वॉलिटिंयर द्वारा घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं की ओर से संपर्क किए जाने पर कुल छः महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई है। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान एवं मूल कर्तव्य विषय पर सामूहिक परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहिया चौक महासमुंद की छात्राओं को प्लान आफ एक्शन माह जनवरी 2020 के प्रस्ताव अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आत्मरक्षा की तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण रेनबूकान कराते डू एसोसिऐशन के प्रशिक्षक मास्टर नीलकंठ साहू एवं शेखर साहू की सहायता से प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए अपर जिला न्यायधीश श्रीमती निधी शर्मा तिवारी द्वारा स्वयं जलता हुआ टाईल्स तोड़कर हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के पैरालीगल वॉलिटिंयर्स द्वारा घरेलू हिंसा हेतु जागरूकता, संविधान की प्रस्तावना के महत्व एवं नालसा की 10 योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बस स्थान, कलेक्टोरेट जनदर्शन कार्यक्रम, तहसील कार्यालय रोजगार कार्यालय, रेल्वे स्टेशन, परिवहन कार्यालय, अन्य शासकीय कार्यालयों एवं सब्जी मार्केट में आमजनों को योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट्स का वितरण किया गया। - महासमुन्द : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा की समस्त प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के सभी लाभान्वित किसानों को शत्-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है। इसके लिए सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर बैंकर्स की बैठक ले लेवें। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाकर कार्रवाई प्रारंभ करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि कई किसानों को इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है, जो सक्रिय नही है, उन सभी को सक्रिय कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अंतर्गत अब किसानों को पशुपालन एवं मछलीपालन के लिए भी ऋण उपलब्ध हो सकेगा। बैठकों में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, मुख्यमंत्री जनचौपाल, पीएम पोर्टल, पीजीएन सहित कलेक्टर जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में अनुपयोगी, स्क्रैप आदि का विक्रय कर निराकरण कराया जाना है। इसके लिए सभी विभाग निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्रवाई पूरा कराएं। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान ई-कोर्ट, ई-रजिस्ट्री का विधिवत पंजी कराने तथा राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि भूमि डायवर्सन के लिए शासन द्वारा चार फरवरी 2020 को नई अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें भू-भाटक की नई दरें लागू की गई है। इसके लिए उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आगामी 24 फरवरी 2020 से डायलिसिस मशीन चालू हो जाएगा और इसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि नव-आरोग्यम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ जिले के मरीजों को अधिक से अधिक मिल सके इसके लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्डों में आम-जन को देवें। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में नव-जीवन केन्द्र स्थापित किए गए है, इन्हें सक्रिय रखने के साथ वहां उपस्थित पंजी एवं निरीक्षण पंजी भी रखा जाना सुनिश्चित करें। समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारीगण इनका निरीक्षण भी करते रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। -
कोरिया : सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और हेलमेट की उपयोगिता एवं महत्व को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के सतत प्रयास के परिणामस्वरूप जिले के समस्त विकासखण्डों में आज विशाल हेलमेट जागरूकता रैली सम्पन्न हुई। संपूर्ण जिले में आयोजित इस विषाल रैली में 5 हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। रैली में शामिल होने वाले समस्त लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जिले की समस्त जनता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस हेलमेट जनजागरूकता रैली में दोपहर 2 बजे से पंजीयन एवं 3 बजे हेलमेट पहन कर रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती ने उपस्थितों को हेलमेट पहनने की षपथ दिलाई। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाते हुए रैली का नेतृत्व किया। इसमें बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी, गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।
जिले के विकासखंड भरतपुर में भरतपुर-सोनहत विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो, विकासखंड खडगवां में मनेन्द्रगढ विधायक डाॅ. विनय जायसवाल एवं जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। समस्त विकासखण्डों में एक साथ, एक ही समय पर रैली की शुरुआत की गई। विकासखंड बैकुंठपुर में रामानुज मिनी स्टेडियम से हेलमेट रैली कंचनपुर, भाड़ी तिराहा से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। विकासखंड सोनहत में सोनहत स्टेडियम से निकलकर कैलाषपुर होते हुए हेलमेट रैली वापस स्टेडियम पहुंची। इसी तरह विकासखंड भरतपुर में इंद्रप्रस्थ स्टेडियम से निकलकर जनपद कार्यालय और कोटाडोल तिराहा से होते हुए वापस स्टेडियम, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में आमाखेरवा मैदान से होते हुए मनेन्द्रगढ़ षहरी क्षेत्र, झगराखांड, नई लेदरी चैक से होते हुए वापस मैदान में एवं विकासखंड खड़गवां में लालबहादुर षास्त्री स्टेडियम से निकलकर डोमनहील, हल्दीबाड़ी चैक, बड़ी बाजार से होते हुए पुनः हेलमेट रैली स्टेडियम पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ।
उल्लेखनीय है कि समय समय पर जिले में हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों का जिला प्रषासन द्वारा सम्मान भी किया जाता है एवं सडक पर नियंत्रित और संतुलित वाहन चलाने, यातायात के नियमों का पालन करने एवं हेलमेट का हमेषा उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। -
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में रोजगार व्यवसाय की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 13 हितग्राहियों का चयन लाटरी के माध्यम से किया गया। चयनित हितग्राहियो ंको समय के व्यवसाय के लिए कुल 31 लाख रुपए का लोन बैंकों के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा।
बैठक में अंत्यावसायी विकास समिति द्वारा निगम की गुड्स कैरियर योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति के हितग्राही अनुदीपन मिंज को 6.38 लाख, कैरियर व्हीकल योजनांतर्गत अमित तिर्की को 6.085 लाख, स्मॉल बिजनेस योजना के तहत् प्रतीमा खलखो एवं सुधीर मिंज को 3-3 लाख रुपए तथा सचिन्द्रपैंकरा को 2 लाख श्रीमती तारमणी एवं जगदीश कुमार को 1-1 लाख रुपए, ई-रिक्शा योजना के अंतर्गत मुलूक राम को 1.45 लाख, लघु व्यवसाय योजना के लिए बोधी राम चैहान को तीन लाख रुपए तथा स्वामी को 1 लाख रुपए अल्पसंख्यक टर्म लोनयोजना के अंतर्गत तरन्नुम परवीण को 1 लाख रुपए तथा आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत फुलवती भगत एवं गायत्री पैंकरा को 1-1 लाख रुपए का ़ऋण दिया जाएगा। - जशपुरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिन्दल ने जिला जेल जशपुर का बीते दिनों मुआयाना किया। इस अवसर पर जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। सचिव श्री जिंदल ने विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित बंदियो को बताया कि प्ली बारगेनिंग के अनुसार सात साल के दण्ड तक के मामले में उस दशा को छोडकर जहां अपराध देश की सामाजिक - आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है या स्त्री या 14 साल के बालक के विरूद्व किया गया हो को छोडकर अभियुक्त के स्वेच्छा से आवेदन पेश करने पर प्रकरण का पारस्पारिक सन्तोषप्रद निपटारा किया जा सकता है।ऐसी दशा में धारा 360 या अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, 1958 (958 का 20) या तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के प्रावधान अभियुक्त के प्रकरण में आकर्षित है, तो वह अभियुक्त परिवीक्षा पर निर्मुक्त किया जा सकता है या न्यूनतम दण्ड के आधे दण्ड से या अन्य दशा में अपराध के लिए उपबन्धित या विस्तारित जैसी स्थिति हो, दण्ड के एक-चैथाई दण्ड से दण्डित किया जा सकेगा। श्री अमित जिन्दल ने बताया कि यदि दोषसिद्वि होने पर अभियुक्त जेल जाता है या विचारधीन बंदी की दोषसिद्वि होती है तो अभियुक्त को प्रदत निर्णय की प्रतिलिपि के अतिरिक्त, निर्णय की एक अन्य अतिरिक्त सत्यापित प्रति जेल प्राधिकारी को प्रेषित किए जाने की व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी बंदी अपील के अधिकार से वंचित न रह सके। विधिक सेवा शिविर में सहायक जेल अधीक्षक श्री विजयानंद सिंह भी उपस्थित थे।
- जशपुरनगर : अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव ने सड़क दुर्घटना से प्रभावित 2 परिजनों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें पत्थलगांव तहसील के ग्राम पीठाआमा निवासी त्योफिल केरकेट्टा को 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि श्री त्योफिल केरकेट्टो को उसके पुत्र सुशील केरकेट्टा की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है। इसी प्रकार पत्थलगांव तहसील के ग्राम दीवानपुर निवासी टोरसा कुजूर को 25 हजार रुपए की राशि उसके पति श्री ननकू कुजूर की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
- जशपुरनगर : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय में कुष्ठ रोग के संक्रमण को रोकने कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर में जिले में 17 फरवरी से 29 फरवरी तक चर्मरोग उपचार एवं निदान अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत् जिले में सम्भावित कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों की त्वरित पहचान मितानिन एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा द्वार-द्वार पर दस्तक की जावेगी। चर्मरोग से प्रभवित व्यक्तियों की पहचान करने, प्रशिक्षित स्थानीय मितानिन एवं पुरूष कार्यकर्ता, पुरूष पर्यवेक्षक एवं एन.एम.ए काएक खोजी दल प्रति 1000 जनसंख्यक/200 घरों में बनाया गया है। प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में 15 से 20 घरों में तथा शहरी क्षेत्रो में 20 से 25 घरों में सर्वेक्षण कार्य खोजी दलों के द्वारा किया जा रहा है। खोजी दलों के द्वारा भेंट किए गये घरों के सभी सदस्यों की जांच कर उनकी सूची बनाएंगे।
घर-घर खोज अभियान के बाद ग्राम पंचायत स्तरीय चर्मरोग परीक्षण शिविर 18 फरवरी से 5 मार्च तक पुष्टिकरण शिविर का आयोजन किया जावेगा। इस पुष्टिकरण शिविर में चर्मरोग से संबंधित व्यक्तियों का परीक्षण कर उन मरीजों का सत्यापन किया जावेगा। कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर उसे उपचार प्रारंभ किया जावेगा। चर्मरोग निदान एवं उपचार अभियान खोजी दल के भंट के पहले, ग्राम में कोटवार से मुनादी, रिक्शा माईकिंग आदि के द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया है। ग्राम प्रधान, सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व-सहायता समूह की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ ही वातावरण कानिर्माण किया गया है।
शहरी क्षेत्र में चर्मरोग निदान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य जी.एन.एम टेªनिंग सेंटर की छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के सर्वे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान निर्देशित किया है कि द्वार-द्वार दस्तक देकर चर्मरोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान करउनकी सूची जिला स्तर पर कुष्ठ शाखा में देंवे, ताकि उन मरीजों का पुष्टिकरण किया जा सके। 17 फरवरी 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कुष्ठ अधिकारी ने जिले के व्यक्तियों से अपील की है कि चर्म रोग निदान एवं उपचार अभियान के सभी लोगों की जांच/परीक्षण करावें ताकि नए कुष्ठ रोगियों का यथा सम्भव बेहतर ईलाज हो सके। - जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इलेक्शन मोड से बाहर आकर ग्रामीण विकास के कार्याें को तत्परता से संचालित करने तथा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन को युद्ध स्तरपर पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुराजी ग्राम योजना के तहत् गौठानांे के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराए जाने के साथ ही नालों में बहते जल के संग्रहण के लिए नाला उपचार का कार्य भी वृहद पैमाने पर शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागवार लंबित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को तत्परता से पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किएजाने हेतु जिले में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शत् प्रतिशत् किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण एवं आदानसामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदाय किए जाने हेतु गांवों में संबंधित बैंकर्स सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारियों की मौजूदगी में कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित न रहे। इसके लिए डोर-टू-डोर संपर्क कर आवेदन लिया जाना चाहिए।
वन भूमि अधिकार पट्टा से लाभांवित कृषकों को भी अनिवार्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की हितग्राही महिलाओं को भी समय सीमा में राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देशदिए गए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री कंवर ने प्रधानमंत्री किसानसम्मान निधि योजना के कृषकों को क्रेडिट कार्ड दिए जाने के संबंध में शासन के निर्देश के विस्तार से जानकारी भी बैठक में कृषि भूमि के डायवर्सन एवं नजूल पट्टे के वितरण के संबंध में शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने एवं सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि नजूल पट्टे के वितरण के लिए गैर रियायती पट्टाधारी से 2 प्रतिशत् रियायती पट्टाधारी से 102 प्रतिशत् तथा बेजा कब्जाधारी से 152 प्रतिशत् राशि लेकर पट्टा दिया जाना है।
उन्होंने बैठक में कक्षा पहली से लेकर 5 वीं तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शालावार एवं संकुलवार कैम्प लगाने तथा संबंधित शालाओं के एक शिक्षक को इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौपने के भी निर्देश दिए। बैठक में जशपुर नगर में शासन के निर्देशानुसार आगामी शिक्षा सत्र से अंग्रेजी माध्यम का एक स्कूल संचालित करने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में जिले में स्कूल एवं छात्रावासों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास प्राधिकरण एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के लंबित कार्याें को तेजी से पूरा कराए जाने तथा पूर्व सरपंचों पर बकाया शासन कीराशि की वसूली के लिए धारा 92 के तहत् नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी समस्त एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
ग्राम पंचायत पीढ़ा में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में किया गया षिविर का उद्घाटन
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री ओमप्रकाष राजवाड़े से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई शा0 बालक उ0 मा0 वि0 सूरजपुर का विषेष सात दिवसीय ग्रामीण षिविर ग्राम पंचायत पीढ़ा विकासखण्ड सूरजपुर में 18 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। आज इस शिविर का उदघाटन ग्राम पंचायत पीढ़ा के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रूपा सिंह के मुख्य अतिथ्य तथा एवं प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में तथा संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। इस शिविर का थीम नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी जो संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर द्वारा निर्धारित है।
उदघाटन के पश्चात स्वयंसेवकों को 8 दलों में विभाजित कर ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का कार्य संचालित करने हेतु मदद किया गया प्रथम दिवस स्थानीय आंगनबाड़ी परिसर मुख्य मार्ग के दोनों ओर की साफ सफाई की गई। उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमती दुर्गावती सिंह श्री लोकेश सिंह हेड मास्टर से संतोष ठाकुर सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश रजवाड़े के द्वारा किया गया। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में मक्के की फसल को बढ़ाने जिले में विभिन्न प्रयास जारी हैं इसी क्रम में आज सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह एवं जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में कृषकों को हाईब्रिड मक्का बीज का वितरण किया गया।
बतातें चलें कि कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को शत् प्रतिषत चिहांकित कृषकों को बीज वितरण करने के निर्देष दिये हैं तथा यह कार्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने के निर्देष दिये हैं जिससे पारदर्षिता बनी रहें। इसी तारतम्य में आज 19 फरवरी 2020 को कृषि विभाग के द्वारा जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम बद्रिकाश्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं प्रेमनगर क्षेत्र विधायक श्री खेलसाय के हाथों मक्का क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत कलस्टर बद्रिकाश्रम में 20 कृषकों को 4-4 किलोग्राम हायब्रिड बीज का वितरण किया गया। इसके साथ ही 152 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विज्ञानिक डाॅ0 रविन्द्र तिग्गा उपस्थित रहकर मृदा स्वास्थ्य पर विषेष व्याख्यान दिया गया तथा कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि के द्वारा कृषि विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान श्री खेलसाय सिंह ने कृषकों का मार्गदर्षन करते हुए बताया कि कृषकों के उन्नति एवं विकास के कार्य निरंतर गतिमान हैं मृदा से संबंधित जानकारी व प्रषासन के सहयोग से अच्छी खेती और कम लागत में अच्छा उत्पादन कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा कृषकों को मृदा परीक्षण का महत्व एवं अनुषासित उर्वरक उपयोग की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाडे़, सदस्य शषि सिंह, उप संचालक कृषि श्री दिनेष चन्द्र कौषले, जनपद पंचायत के सीईओं श्री भानु प्रताप चुरेन्द्र, एसएपीओ खिलती सिंह कुषवाहा, जी.आर.पाण्डेय मिट्टी परीक्षण अधिकारी उपस्थित थे। -
जनगणना कार्य से संबंधित पहलुओं का बिन्दुवार दी गई जानकारी
सूरजपुर : कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी के उपस्थिति में अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी, अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर चार्ज जनगणना अधिकारियों ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनगणना 2021 के प्रथम चरण के कार्यो से संबंधित बारिकियों जैसे भवन नंबरिंग, नजरी नक्षे की मूल बातें, कच्चा, पक्का मकान, लोकेषन कोडिंग, संकेत सूची, मानचित्र दिषाएं, नजरी नक्षा तैयार करने चरणबद्ध तरीके तथा जनगणना मकानो के प्रकार एवं अन्य पहलुओ के बारे में बिन्दुवार जानकारी दिया गया। जनगणना कार्य निर्देषालय रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमनाथ सिंह राजपूत एवं श्री दीपक चैधरी के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तारपूर्वक पे्रजेंटेषन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
भारत की जनगणना 2011 को आधार मानकर जनगणना 2021 के उद्देष्य समय-सीमा और प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि नये जनगणना 2021 में मोबाईल एप्प के द्वारा पहली बार डाटा संग्रहण किया जायेगा। संपूर्ण जनगणना प्रक्रिया का नियंत्रण एवं प्रवेक्षण आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जनगणना की कानूनी प्रावधान जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियम 1990 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रथम चरण की जनगणना छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 10 जून तक कुल 25 दिन चलेगा जिसमें भवन एवं मकानों पर नम्बरिंग, मकानों की सूचीकरण, मकानों की सूची को तैयार करना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक भवन की स्थिति परिवार के पास उपलब्ध सुविधाएं एवं परिवार द्वारा धारित परिसंपतियों का डाटा संग्रहण किया जायेगा। द्वितीय चरण का जनगणना 09 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। जनगणना संदर्भ तिथि 01 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी ने प्रषिक्षण में बताया कि जनगणना महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य है। जनगणना देष में सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए आधार है जो स्थानीय प्रतिनिधियों के चुनाव से प्रारंभ होकर भारत के प्रथम नागरिक तक जाता है यह प्रभावी लोक प्रषासन का कार्य करता है तथा योजना एवं नितियों के लिए मूल्यवान बेंचमार्क जानकारी प्रदान करता है। प्रथम चरण के प्रषिक्षण में मकानसूचीकरण, मकान की गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही विकास और लोक कल्याण की योजनाएं तैयार की जानी है। उन्होंने कहा कि जनगणना एक गंभीर चरणबद्ध तथा सामयिक कार्य है। इसके प्रत्येक चरण का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित अधिकारी जनगणना से संबंधित सभी प्रपत्रो का स्वयं जांच करे एवं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग एवं मार्गदर्षन करें और कहा कि जनगणना निर्देशालय द्वारा आये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बताई गई तत्वों का गंभीरता से सुने करें और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रषिक्षण में सूरजपुर के मास्टर ट्रेनर एवं समस्त चार्ज अधिकारियों के जनगणना लिपीक एवं आॅपरेटर उपस्थित थे। -
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधीश ने अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अप्रारम्भ कार्यो को करने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है और चुनाव की आदर्श आचरण संहिता भी समाप्त हो चुकी है। जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री बलराम मोरे, कृषि विभाग के उप संचालक, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक, कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया के कृषि वैज्ञानिक जनपद पंचायत बेमेतरा, साजा, बेरला, एवं नवागढ़ के सी.ई.ओ. आरईएस के एसडीओ के सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक (आवास), जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण), यंग प्रोफेशनल (एन.आर.एल.एम), जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सभी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न एजेंडो पर चर्चा किया गया, महात्मा गांधी नरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों को सभी स्वीकृत कार्यो को प्रारंभ कर लेबर बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया एवं सुराजी गांव योजनांतर्गत स्वीकृत गौठानो एवं नरवा अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को प्राथमिकता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, तथा मजदूरों के पूर्व वर्ष के लंबित भुगतान, समयबद्ध मजदूरी भुगतान को 91 प्रतिशत से बढ़ाकर 96 प्रतिशत कराये जाने, जियों टैगिंग को शत-प्रतिशत किये जाने हेतु निर्देश दी गई। सभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में पैरादान के माध्यम से चारा उपलब्ध कराया जाना है। पैरादान करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। वर्ष 2017-18 तक के कार्यो को मार्च तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में किये गये सामाजिक अंकेक्षण के निकासी बैठक एवं वसूली नहीं किये जाने पर सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता ईकाई बेमेतरा के उपर नाराजगी व्यक्त किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत भूमिहीन पात्र हितग्राहियों को भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2016-19 तक के अपूर्ण आवासों को आर.पी.एल. प्रशिक्षण के तहत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 81 ग्राम पंचायतों में जारी किये गये राशि को परीक्षण कराकर एक सप्ताह के भीतर हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये। ई-पंचायत एवं 14 वें वित्त अंतर्गत राशि अंतरण में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत नहीं कराये जाने के कारण डी.पी.एम. के उपर नाराजगी व्यक्त की गई। एन.आर.एल.एम. अंतर्गत बैंक लिंकेज तथा गौठानों में स्व सहायता समूहों को सक्रिय करने तथा स्व सहायता समूहों द्वारा मसरूम उत्पादन की जानकारी ली गई। जिसमें प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं सुपोषण योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें उपलब्धि लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, समग्र विकास योजना की भी समीक्षा की। - कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आज जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न हुआ। जहां मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरिया के तत्वाधान में जिले में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि श्री कमरो ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इस आयोजन की प्रशंसा की व सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुुए सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। राजगीत अरपा पैरी के धार से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रारंभ हुई। जिसमें पुरुष वर्ग हेतु 20 किमी व महिला वर्ग हेतु 10 किमी की दूरी निर्धारित की गई थी। पुरूष वर्ग में विकासखंड सोनहत के संतोष राजवाड़े प्रथम एवं महिला वर्ग में भी सोनहत की ही संगीता राजवाड़े प्रथम स्थान पर रही। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार दूसरे से दसवें स्थान पर रहे दोनो वर्गों के प्रतिभागियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार राशि, ट्राफी व मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस आयोजन में एसडीएम बैकुंठपुर श्री ए एस पैकरा, एस डी एम सोनहत श्री कौशल तेंदुलकर, डिप्टी कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर एवं बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकायें, पी टी आई, शैक्षिक समन्वयक, भरतपुर सोनहत, मनेन्द्रगढ,़ खड़गंवा व बैकुंठपुर के नोडल अधिकारी, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा के मार्गदर्शन में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही तथा चेकपोस्टों में नजर रखी जा रही है। रामानुजगंज स्थित कन्हर चेकपोस्ट में एक ट्रक में अवैध धान लाया जा रहा था। संदेह के आधार पर खाद्य निरीक्षक श्री मंगेश कांत एवं मंडी सचिव श्री सी.पी. गुप्ता की संयुक्त टीम ने ट्रक को जब्त कर धान की जांच की। जांच में पाया गया कि ट्रक क्रमांक आर.जे. 09 जीसी 1696 में 671 बोरी धान लोड कर लाया जा रहा था तथा वाहन चालक के पास से प्राप्त बिल, भाड़ा, चिट्ठी के अनुसार ट्रक में मसूरी धान 671 बोरी (302 क्विंटल) गल्ला दुकान बेल रोड़ ओबरा, औरंगाबाद से नागपुर महाराष्ट्र जा रही थी।
परन्तु जांच में धान काॅमन प्रतीत होने पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री आर.एस. कुजूर से धान का जांच कराया तथा धान का काॅमन धान होना पाया गया। वाहन चालक के पास इस संबंध में किसी भी प्रकार की वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त धान सहित ट्रक पर कार्यवाही करते हुए थाना रामानुजगंज को अग्रिम कार्यवाही तक सुपुर्द किया गया है। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् प्रथम चरण में निर्मित 80 गोठानों में व्यवस्था हेतु नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त बैठक लेकर गोठानों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पर्याप्त मात्रा में पशुओं की चारा हेतु पैरा संग्रहण के निर्देश दिये। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने प्रथम चरण में निर्मित सभी 80 गोठानों में पशुओं के चारा हेतु पैरा संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने पशुओं लिए अगले एक वर्ष तक की चारा हेतु पैरा की व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये। साथ ही उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जिले में 214 गोठानों पर कार्य किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्राम पंचायत के सचिवों की मासिक बैठक के दौरान गोठान के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आवश्यक सामंजस्य स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर गोठान में महिला समूह के माध्यम से ग्रामीण आजीविका का साधन जुटाना है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ योजना है, अतः मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत् चल रहे सभी कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने गोठान के नोडल अधिकारियों से चरवाहों के मानदेय का भुगतान के संबंध में जानकारी लेते हुए चरवाहों का मानदेय शीघ्र भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कृषि, पशु, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी से जुड़े सभी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर ने पटवारियों से अपने-अपने क्षेत्र के कृषि उपज मंडी समिति से सम्पर्क कर पंजीकृत कृषकों का रिकार्ड तीन दिवस के अन्दर एकत्रित करने के निर्देश दिये, जिससे किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जा सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया कि वर्तमान में संचालित प्रत्येक गोठान में एक वर्ष हेतु 70-70 ट्रैक्टर पैरा संग्रहण करना है, अतः सभी सचिव एवं पटवारी इस कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि गोठानों को ग्रामीण आजीविका का केन्द्र बनाने हेतु समूह के माध्यम से गोठानों में जैविक खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी एवं बतख पालन हेतु शेड निर्माण कराने की बात कही, साथ ही चारागाह एवं बाड़ी विकास कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गोठान से संबंधित समस्याओं को विकासखण्ड स्तर पर ही निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि नरवा के विकास हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 नालों का सुधार कार्य कार्य होना है। उन्होंने नाला सुधार कार्य से होने वाले फायदे को ग्रामीणों को देने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, उद्यानिकी, कृषि, पशु, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सचिव, पटवारी तथा गोठान से जुड़े कर्मचारी सहित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत से संबंधित विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि धान खरीदी का आज अंतिम दिन है। उन्होंने किसानों को जारी किये गये टोकन का सत्यापन कर धान की खरीदी करने को कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से अतिक्रमण भूमि का सर्वे, नजूल भूमि के पट्टे वितरण, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने डायवर्सन, विवादित, अविवादित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए सीमांकन से संबंधित प्रकरणों को अभियान चलाकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री सम्मान निधि हेतु अधिक से अधिक कृषकों का पंजीयन कराने के साथ ही वन अधिकार पट्टा धारियों को भी किसान सम्मान निधि से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर श्री झा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा के प्रकरणों के निराकरण तथा गोठानों का सामुदायिक पट्टा हुआ है या नहीं इसकी जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ली। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए टैंकर मुक्त पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही टैंकर मुक्त पेयजल व्यवस्था में होने वाली परेशानी को अवगत कराते हुए जिला प्रशासन की ओर से शासन को पत्र जारी करने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों से पूर्ण किये गये कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिला स्तरीय अधिकारियों से सुपोषण अभियान के तहत् नियुक्त नोडल अधिकारियों से आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण कर समीक्षा करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी, सर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे। -
‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर होगी बात
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 8 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की गई है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकता है। - बेमेतरा : - जाति सत्यापन के लिए गठित जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का पुनर्गठन किया गया। कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, आर.के. जाम्बुलकर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकरी एवं सी.एस. ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य जगन्नाथ वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा सदस्य/जाति विशेषज्ञ, श्रीमती मेनका चन्द्राकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सदस्य/सचिव होंगे।
- बेमेतरा :- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 06 माह से 03 वर्ष के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में हितग्राहियों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय का कार्य जिले मे प्रारंभ किया गया है। बच्चों को प्रतिदिन 100 ग्राम खिचड़ी दिया जावेगा, साथ ही शिशुवती माताओं को व गंभीर एनिमिक माताओं को 250 ग्राम गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय किया जा रहा है ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उक्त कार्य एन.आर.एल.एम. के समूह व स्थानीय स्व सहायता समूह को सौंपा गया है। जिले की 6 बाल विकास परियोजनाओं में प्रतिकात्मक रूप से गरम भोजन प्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया। परियोजना बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, नांदघाट, खण्डसरा की परियोजनाओं में 619 शिशुवती महिलाओं को व 10 गंभीर एनीमिक महिलाओं को एवं 06 माह से 03 वर्ष के 463 मध्यम कुपोषित बच्चों एवं 91 गंभीर कुपोषित बच्चों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा ने कल धनगांव खण्डसरा प्रवास के दौरान इस अभियान का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होने बेमेतरा शहर के आंगनबाडी केन्द्र का भी अवलोकन किया। उपरोक्त कार्य से ग्रामीण महिलाओं में अत्यंत हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है व महिला एवं बच्चे स्वेच्छा से आंगनबाड़ी केन्द्र में आकर गरम भोजन खिचड़ी का सेवन कर रहे है। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाडी को समझने के लिए आज 20 दिसम्बर 2020 को जिले के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो को नोडल अधिकारियों के द्वारा कराया जायेगा गौठानों का भ्रमण।
संबंधित गौठान के नोडल अधिकारियों के द्वारा जिले मे पूर्ण हुए संबंधित गौठानों के समीप पंाच ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों को भ्रमण कराकर गौठानों के महत्व के बारे में अवगत कराया जायेगा। जिसमें पषुओं के स्वास्थ्य एवं पानी की व्यवस्था, चारागाह, पैरादान, जैविक खाद की बारे में प्रत्यक्ष रुप से अवगत कराकर जानकारी दी जायेगी। - किसान खरीफ फसल के साथ ही कर रहे रबी फसल का उत्पादनसूरजपुर : जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 05 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत छिन्दिया में एक जीवनदायनी रम्पानाला जिसकी शुरूआत ग्राम पंचायत मकरबंधा से होते हुए ग्राम पंचायत छिन्दिया, मदनपुर से होते हुए झिंक नदी में मिल जाती है, ग्राम पंचायत छिन्दिया में इस नाला का सर्वाधिक क्षेत्र आता है। ग्राम पंचायत छिंदिया में कुल जनसंख्या 2012 है जिसमंें महिला 989, पुरुष 1023 की जनसंख्या है जो अ0ज0जा0 1682, अ0जा0 8, अन्य पिछड़ा वर्ग 300 एवं अन्य 22 लोग इस गांव में निवासरत करते है। जो कि इस नदी से अपने आजीविका के लिए निर्भर रहते है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में रम्पानाला को ट्रिटमेंट करने के उदेष्य् से डी0पी0आर0 तैयार किया गया जिसमें कुल 5 किमी के नाले को मकरबंधा से लेकर छिन्दिया तक वाटरशेड के सम्पूर्ण कार्य लिये गये। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा विषेष रूची लेकर कार्य प्रारम्भ किया गया। नाले में कुल 30 नग लुज बोल्डर चेक डेम, 6 नग गलीप्लग, 2 नग गेबियन स्ट्रेक्चर, 2 नग अण्डर ग्राउड डाईक, 2 नग स्टाप डेम का कार्य लिया गया है। कार्य को पूर्ण करने के उदेष्य् से ग्रामीणों से चर्चा कर प्रारम्भ की गई, ग्राम पंचायत छिन्दिया एवं मकरबंधा के नरेगा श्रमिकों द्वारा कार्य किया गया, कार्य करने से उस श्रमिकों को रोजगार तो मिला ही मिला साथ ही साथ वाटरषेड के क्षेत्र में एवं अभूतपूर्ण कार्य तैयार हुआ, जिस नाले में 6 से 7 माह पानी रहता था एवं पूर्व में किसान सिर्फ बरसात के पानी पर निर्भर रहते थे और सिर्फ अपने परिवार के आजीविका चलाने भर का फसल ले पाते थे।
लेकिन आज वर्तमान में नाले के तैयार हो जाने से पूरे साल भर पानी उपलब्ध रहता है। जिससे किसान सिर्फ अपने परिवार की आजीविका चलाते है बल्कि अपने आय में भी वृद्धि कर रहे है। नाला ट्रिटमेंट हो जाने के पश्चात् लगभग 30 किसानों के सिंचित रकबा में वृद्धि हुआ है। जिसके कारण किसान खरीफ फसल के साथ-साथ रबी फसल भी ले रहे हैं। जिसमें मुख्यतः गेंहू, टमाटर, आलु, सरसों, मक्का एवं अन्य सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। जिससे इनके जीवन खुषहाल है। -
ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों में पंहुचाया जा रहा सेनेटरी पैड
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में महिला स्वयं सहायता समूह को स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के सहयोग से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन की 10 ग्राम संगठन (महिला समूह) को 1-1 लाख रुपये की राषि का चेक विष्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई 2019 को कम लागत के गुणवत्ता युक्त बायोडिग्रेबल सेनेटरी नेपकीन खरीदने के लिये प्रदाय किया गया है। सेनेटरी नेपकिन को आस-पास की ग्राम पंचायतों की महिलाओं एवं किषोरी बालिकाओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु एस.एच.जी. के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।
अभी तक वर्तमान में जिले की 10 ग्राम संगठनांे द्वारा 24000 पैकेट सेनेटरी पैड क्रय कर गांव की लगभग 7500 महिलाओ एवं आदिवासी कन्या छात्रावास/आश्रम की लगभग 2190 किषोरी बालिकाओं को कम लागत में आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया है। जिसमें ग्राम संगठन की महिलाओं को 96000/-रुपये का लाभ हुआ है। इन सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल से हर महिलाएं व किषोरी बालिकाएं स्वच्छ, सुरिक्षत व सभी बिमारियों से मुक्त हो रही है, साथ ही महिलाओं एवं किषोरियों को उनके स्वच्छता को लेकर जागरुक करने एवं 100 प्रतिषत् बायोडिग्रेबल व इकोफ्रेडली सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने एवं सुरक्षित निपटान हेतु ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
ग्राम संगठन की महिलाओं को इससे एक व्यवसाय मिला है जिससे कि ये संगठन एवं स्व-सहायता समूह आर्थिक सषक्तिकरण की ओर बढ़ रहे है। इनसे प्रेरित होकर अन्य समूह (जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका, चुनगड़ी एवं गंगौटी की महिला स्व-सहा. समूह) अपने स्वयं की लागत से सेनेटरी पैड क्रय कर ग्रामीण क्षेत्रों में विक्रय कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। ग्राम संगठन एवं एस.एच.जी. की महिलाओं का कहना है कि सुरक्षित नेपकिन के उपयोग से सक्रमण, गर्भाषय कैंसर व प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी आई है एवं किषोरी बालिकाओं की स्कूल में उपस्थिति बढ़ रही है।