- Home
- छत्तीसगढ़
- TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री षिवकुमार बनर्जी ने खाद्य निरीक्षक प्रेमनगर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उचित मूल्य दुकान दुर्गापुर के जांच के दौरान संचालक ग्राम पंचायत दुर्गापुर द्वारा राषन वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया। जिसमे संचालक का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण (आदेष) 2016 की कंडिका 11(5), 11(9), 11(11), 14(2) एवं 15 का उल्लंघन होने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान दुर्गापुर का आबंटन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा हितग्राहियों को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेष तक उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन अस्थायी रुप से शासकीय उचित मूल्य दुकान तारकेष्वरपुर को प्रदान किया गया साथ ही संचालक को नोटिस जारी कर जवाब लिया गया है जवाब प्राप्त होने के पष्चात दोषी पाये जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। - TNIS
सूरजपुर : शिक्षा के अधिकार धारा 12 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिषत बी0पी0एल0 परिवारों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग पॉजिटिव बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई है। जिसमें सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2020 से शुरू हो जाएंगे ऑनलाइन आवेदन आप षिक्षा के अधिकार की वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in/RTE -
TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला सूरजपुर में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुशल मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा विभिन्न उत्पादन इकाई एवं कुटीर उद्योग प्रारंभ किए गए हैं। महिलाओं द्वारा चैन लिंक फेंसिंग, आरसीसी पोल, पेवर ब्लॉक, मशरूम उत्पादन, मोरिंगा उत्पादन, लाख की चूड़ी, मसाला उद्योग, अचार, पापड़, साबुन, निमाइल, गोबर के दीये, मूर्ति एवं गमला, ई-रिक्शा परिचालन, बोर्ड परिचालन, ट्राइबल मार्ट एवं ग्रोसरी शॉप जैसी कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है इन गतिविधियों से जिले की हजार से भी ज्यादा महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इनके 1 वर्ष से भी कम समय में इन गतिविधियों द्वारा समूह की महिलाओं ने 3.5 करोड़ रूपये से अधिक का व्यवसाय किया गया है। विगत माह राज्य मुख्यालय रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव समारोह में समूह की महिलाओं द्वारा जिले के विभिन्न उत्पादों का विक्रय कर इन उत्पादों की भरपूर मांग को देखते हुए उत्साहित हुई है।
भोपाल में आयोजित होने वाले सरस मेला 15 से 27 जनवरी 2020 हेतु भी जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम शिवनंदनपुर की शिव शक्ति स्व-सहायता समूह की श्रीमती नीलू तिर्की, ग्राम शिवनंदनपुर के शिवगुरु स्व-सहायता समूह की श्रीमती गिरजा सिंह तथा ग्राम कुंजनगर की श्रीमती सावित्री राजवाड़े के द्वारा विभिन्न उत्पादों जैसे मोरिंगा पाउडर, मोरिंगा बेकरी, हस्त निर्मित साबुन, निमाइल, अगरबत्ती, लाख की चूड़ी, गोबर से निर्मित गमला, सुगंधित चावल की बिक्री करने एवं देश भर के 20 राज्यों के विभिन्न जिलों से भोपाल आने वाली स्व-सहायता समूह के विभिन्न उत्पादों को देखने एवं सीखने हेतु 14 जनवरी 2020 को बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन से भोपाल हेतु रवाना हुई है।
-
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर: भटगांव पुलिस ने एक व्यक्ति से 4 हजार 7 सौ रूपये कीमत के नशीली कफ सिरप व टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को मुखबीर से सूचना मिली कि हरिकेश जायसवाल नशीली दवाओं को खरीद-बिक्री करने हेतु छाबड़ा बस से जरही की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को नशीली दवा के कारोबार करने वाले को सर्तकता बरतते हुए घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पुलिस टीम के साथ जरही बस स्टैण्ड पहुंचे उसी दौरान छाबड़ा बस आकर रूकी, बस में पुलिस टीम को चढ़ते देखकर हरिकेश जायसवाल खिड़की से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने धरदबोचा। पुलिस ने हरिकेश जायसवाल के कब्जे से 210 नग अल्ट्रासेफ टेबलेट, 60 नग प्रोक्सीवेन प्लस, 446 नग स्पास्मो प्रोक्सीविन, 10 नग रेक्सकोप कफ सिरप एवं 05 नग कफरेक्स सिरप कीमत 4 हजार 7 सौ रूपये का जप्त कर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी ग्राम तुलसी, चौकी लटोरी 37 वर्षीय हरिकेश जायसवाल पिता जगमोहन जायसवाल को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 2014 नशीली दवा बेचने के मामले में जेल जा चुका है। पकड़े गए इन नशीली दवाओं को रेनुकोट से लाकर ग्राम तुलसी, लटोरी व करंजी क्षेत्र के नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को अधिक दर पर बेचकर लाभ अर्जित करता था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, राजेश यादव, आरक्षक विनोद प्रताप सिंह व नौशाद अहमद सक्रिय रहे। - यातायात नियमों, संकेतकों को ध्यान में रखकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने दी समझाईश।
सूरजपुर: 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन जिले की पुलिस ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालों को फूल देकर प्रोत्साहित किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने दिए थे जिसके तारतम्य में पुलिस अधिकारियों ने आमजनों तक यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाने हेतु कई सार्थक प्रयास कर रही है।
बुधवार 15 जनवरी को सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने नेशनल हाईवे 43 सूरजपुर के माताकर्ता चैक एवं विश्रामपुर के अम्बेडकर चैक पर हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालों को फूल देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति आमजन में जन जागरूकता पैदा करने के मकसद से पुलिस ने यह कदम उठाया है।
सीएसपी ने बाईक चालकों को कहा कि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाए, नशे में गाड़ी न चलाने और ओवर स्पीड के नफा-नुकसान से अवगत कराया। वाहन चलाते समय किसी भी हालात में मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलानी चाहिए, ओवर स्पीड व किसी प्रकार का स्टंट न करें, यातायात नियमों, मार्गों पर स्थापित संकेतकों को ध्यान में रखकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाईश दी। इस दौरान यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एएसआई बृजेश यादव सहित यातायात अमला सक्रिय रहा। -
सूरजपुर : नपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने सुभाष चैक स्थित वन परिसर के स्थानांतरण संबंधित बाधाओं को दूर करने और इस परिसर में बहुआयामी, बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर बनाकर इस एरिया को व्यवसायिक महत्व का बनाए रखने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि इस परिसर में करीब 75 से 100 दुकाने होगी साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी और परिसर के तीनो और पर्याप्त चैड़ाई वाली सड़क होगी। यह व्यवसायिक परिसर शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
शपथ लेते ही रखेंगे आधारशिला-
नपाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायिक परिसर के निर्माण और स्कूल के उन्नयन कार्य को प्राथमिकता में रखा गया है। सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने नपा टीम को निर्देशित किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो पदभार ग्रहण करने के बाद इन दोनों कार्य की आधारशिला भी रखी जाएगी। - सूरजपुर : सुभाष चैक स्थित 70 वर्ष पुराने इस प्राथमिक पाठशाला को मॉडल के रूप में विकसित करने की सोच के पीछे छिपे कारणों को स्पष्ट करते हुए नपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने बताया कि इसी विद्यालय में उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है। इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थी आज जीवन के ऊंचे मुकाम पर हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद इस विद्यालय को सजाने, संवारने और सुविधाएं विकसित कर शहर का सबसे सुंदर मॉडल स्कूल बना कर इस विद्या मंदिर का कर्ज चुकाएंगे।
- सूरजपुर :आज मकर संक्राति त्यौहार की शुभकामनाएं देने नारी शक्ति ग्राम संगठन की महिलाएं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के पास पहुंची। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नारी शक्ति ग्राम संगठन की महिलाओं को मकर संक्रांति की बधाई एवं प्रोत्साहित करते हुए संगठन के द्वारा निर्मित तिल के लड्डू खरीदे और नगरवासियों से भी अपील की है, कि स्थानिय लोगो के बनाएं हुए सामग्रीयों का प्रयोग कर उन्हें प्रोत्साहित करें तथा बताया कि संगठनों के द्वारा बनाई गई समस्त सामग्री बाहर से आने वाले पैकेट बंद खाद्य सामग्रीयों से कहीं ज्यादा सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण है।
नारी शक्ति ग्राम संगठन ग्राम गिरवरगंज की महिलाओं को जोड़कर बनाया गया है, संगठन की समस्त महिलाएं अपने कार्य के प्रति बहुत ही सक्रिय हैं। संगठन के द्वारा खाद्य सामग्रीयों को निर्माण किया जाता है, जिसमें वर्तमान त्यौहार में तिल के लड्डू, गुड़ पट्टी, तिल पट्टी एवं अन्य सामग्रीयों का निर्माण कर रही हैं। संगठन की ही महिला जुगमुनिया और पार्वती से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि संगठन की सभी महिलाएं कार्य में उनका सहयोग करती हैं, उनके द्वारा आंगनबाड़ीयों में कई बार चिक्की का सप्लाई भी किया गया है, और त्यौहारों में मांग के अनुसार सामग्रीयों का निर्माण करते हैं। - सूरजपुर : सूरजपुर जिले के जल संसाधन संभाग सूरजपुर के माध्यम से विकासखंड प्रतापपुर में धूमाडांड जलाशय योजना ग्राम गोविंदपुर के स्थानीय नाले में जलाशय का निर्माण किया गया है। योजना की प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा 293.63 लाख प्राप्त हुई। इस योजना से 90 हेक्टेयर खरीफ एवं 22 हेक्टेयर रवि कुल 112 हेक्टेयर में सिंचाई रूपांतरित किया गया है। जलाशय की कुल जलभराव क्षमता 0.4 95 मिली घन मीटर है। इस योजना के पूर्ण होने पर सूरजपुर जिले के निराबोया क्षेत्रफल में 0.071 प्रतिशत सिंचाई रकबे में वृद्धि हुई है। यह योजना जिले के द्वारा चयनित जल ग्राम गोविंदपुर में निर्मित है। जलाशय योजना के पूर्ण होने पर जल संकट से ग्रसित ग्राम गोविंदपुर में कृषकों को सिंचाई हेतु जल पशुओं के लिए पेयजल एवं निस्तारी की सुविधा सुनिश्चित हो पाई है। गर्मी में इस क्षेत्र के हैंड पंप एवं कुएं जल स्तर के कमी कारण सुख जाते थे लेकिन लेकिन जलाशय के निर्माण होने से ग्रीष्म काल में भी इस क्षेत्र के हैंड पंप एवं कुओं में जल का स्तर बना रहता है। जलाशय का निर्माण होने से निश्चित ही इस क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि हुई है।
- सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्षन में जिले की स्वास्थ्य टीम ने मलेरियो रोकथाम में बड़ी सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2017 के आकड़ों की तुलना में मलेरिया संभावित मरीजों में भारी कमी आई है। वर्ष 2017 में 897432 जनसंख्या में 220529 के रक्त जांच पर 6247 मलेरिया के मरीज मिले थे, जिसपर विभाग के सतत् प्रयास एवं निगरानी से यह संख्या कम होकर वर्ष 2018 में 1408 हो गई और वहीं वर्ष 2019 में 919411 जनसंख्या में 253428 लोगों के रक्त जांच में 648 मलेरिया के मरीज मिले हैं, इस प्रकार 55 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। विभाग मलेरिया को लेकर सर्तकता बरतते हुए कलेक्टर से प्राप्त दिषा निर्देषों के अनुरूप मलेरिया नियंत्रण पर कार्य कर रहा है।
सरगुजा संभाग में जिला सूरजपुर पिछले कई वर्षों से मलेरिया प्रभावित जिला रहा है, जिले के छः विकासखण्डों में ओडगी और प्रतापपुर सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र हैं, जिनमें ओडगी विकासखण्ड में बिहारपुर, लांजित और बेदमी तथा प्रतापपुर विकासखण्ड में रमकोला और जजावल सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र हैं इन क्षेत्रों में मलेरिया नियंत्रण हेतु विषेष कार्यक्रम भी चलाये जा रहें हैं। जिसमें एलएलआईएन मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है अबतक जिले के मलेरिया संभावित क्षेत्रों में 378000 मच्छरदानी वितरण किया गया है। यह विशेष प्रकार का दवा लेपित मच्छरदानी है जिसमें मच्छर नहीं बैठते हैं। इसकी उपयोगिता का निरीक्षण ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ए.एन.एम. और आशा मितानिन द्वारा किया गया है और लोगों को यह सलाह दिया गया है कि सभी मौसम में इस मच्छरदानी का उपयोग करें।
मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में डी.डी.टी. का छिडकाव किया जाता है। वर्ष 2019 में जिले छः विकासखण्डों के कुल 165 ग्रामों में छिडकाव कार्य कराया गया। जिसके अंतर्गत 194029 जनसंख्या लाभान्वित हुए। यह कार्य 17 अप्रैल से शुरू होकर 15 सितम्बर तक 75-75 दिनों के दो चरणों में किया गया। स्कूल और कॉलेज स्तर पर छात्र-छात्राओं को मलेरिया की जानकारी दिया गया तथा बचाव के उपाय के बारे में बताये। 25 अप्रैल को प्रति वर्ष विश्व मलेरिया दिवस आयोजित किये जाते हैं। जिसके अंतर्गत जिला विकासखण्ड उप स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम स्तर पर गोष्ठी आयोजित किये गये। शहरी क्षेत्रों में होडिंग और लोगों को पोस्टर पाम्पलेट वितरित किये गये हैं।
ओडगी विकासखण्ड के बिहारपुर क्षेत्र में महिला एवं पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और गुरूवार को कैम्प आयोजित किये गये और सभी बुखार पीडित लोगों का रक्त परीक्षण किया गया। मलेरिया पाये जाने पर कैम्प में ही उस मरीज को दवाई खिलाई गयी। बचे हुए शेष दवाई को खिलाने की जिम्मेदारी आशा मितानिनों को दिया गया है। जून माह में मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया गया जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा घर-घर भ्रमण कर बुखार पीडितों का मलेरिया जांच किये गये और मलेरिया केस पाये जाने पर पूर्ण ईलाज किया गया। इस प्रकार बरसात में मलेरिया लोड कम हो गया। मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अनिता पैकरा, जिला मलेरिया सलाहकार श्री विवेक सदन नाविक, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाईजर सी.के. माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा है। -
कोरबा जिले में नाबालिग भाई-बहन के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने अपहरण की घटना को झूठा बताया है मिली जानकारी के अनुसार किशोरी ने खुद ही अपहरण की कहानी रची थी घर में परिजनों की डांट से नाराज किशोरी ने खुद की और अपने भाई की अपहरण की कहानी रची थी उसने अपने भाई के हाथ-पैर बांधा था कटघोरा पुलिस थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया कि एक दिन पहले किशोरी व उसके नाबालिग भाई को एक खंडहर से बरामद किया गया था.
उस दौरान किशोरी बेसुध थी. इसके बाद जब उसे होश आया तो पुलिस को उसने पूरी कहानी बताई. किशोरी ने अपने बयान में बताया कि वो कक्षा 9वीं की छात्रा है, स्कूल नहीं जाने पर घर में उनके परिजनों के द्वारा उसे डांट सुनने को मिलती थी. इसके चलते ही वो नाराज थी. डांट से बचने के लिए उसने इस तरह की झूठी कहानी रची. बता दें कि बीते मंगलवार को नाबालिग भाई-बहन को पुलिस कटघोरा थाना क्षेत्र के एक खंडहर से नाबालिग भाई बहन को बरामद किया था किशोरी के भाई के हाथ-पैर बंधे हुए थे इसी को देखते हुए पुलिस अपहरण की शंका में जांच करने में जुटी थी और आज इस मामले का खुलासा हुआ. -
गरियाबंद जिले के गांव में आज क्षेत्र के लोगों ने नाबालिग से रेप की घटना के मामले में आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए रैली निकाली और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. बताया जा रहा है कि गांव की महिलाओं के साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने रैली में हिस्सा लिया बता दें कि एक नाबालिग से गांव के ही 22 वर्षीय युवक के द्वारा रेप करने की खबर प्रकाश में आई थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
-
मुंगेली : लापरवाही और बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के मामले में कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड किया है बताया जा रहा है कि लोरमी तहसीलदार एमएन चंद्रा पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही और बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने का आरोप है इसी के चलते उनपर यह कार्रवाई हुई है.
-
रायपुर : सामान्य प्रशासन विभाग ने आज एक आदेश पत्र जारी करते हुए जानकारी दी कि तीन आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है जिसमें जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में शिखा राजपूत तिवारी को पदस्थ किया है वह पहले बेमेतरा जिले की कलेक्टर थीं. वही बेमेतरा कलेक्टर के पद पर रायपुर नगर निगम में पदस्थ रहे आयुक्त शिव अनंत तायल को पदस्थ किया गया है आईएएस अधिकारी सौरव कुमार का तबादला रायपुर नगर निगम में किया गया है
-
सूरजपुर 13 जनवरी 2020/जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 2020 का आयोजन जिले में 19 जनवरी 2020 को किया जायेगा। जिसमें 19 जनवरी 2020 दिन रविवार को बूथस्तर पर तथा 20 एवं 21 जनवरी 2020 घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
जिले में पल्स पोलियो अभियान हेतु लगभग एक लाख सत्ताईस हजार एक सौ बाईस, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराख दी जायेगी जिसके लिए 725 पोलियो बूथ पर 900 टीम तथा 2336 कर्मचारी निर्धारित स्थान पोलियो बूथ, रेलवे स्टेषन, हाट बजार, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलायगे। जिले से उक्त अभियान की सतत् निगरानी हेतु प्रत्येक विकास खण्डों हेतु माॅनिटरिंग टीम का गठन किया गया है, उक्त टीम के द्वारा 19 जनवरी 2020 को बूथ लेबल पर भ्रमण तथा 20 एवं 21 जनवरी 2020 को घर-घर भ्रमण कर उक्त अभियान की सतत् निगरानी की जायेगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह तथा डाॅ0 अजय मरकाम (जिला टीकाकरण अधिकारी) की देख-रेख में जिले की टीम भ्रमण कर उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु भ्रमण करेगी। उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिले के समस्त जिलाधिकारियों की बैठक का आयोजन 07 जनवरी 2020 को किया गया जिसमें कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु अपेक्षित सहयोग हेतु जिलाधिकारियों को निर्देषित किया गया। -
वाहन परमिट प्रदाय करने हेतु आदेष जारी
सूरजपुर 13 जनवरी 2020/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री के0पी0 साय ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को मतदान दिवस को छोड़कर शेष दिनों के लिए वाहन परमिट प्रदाय करने हेतु अधिकारी श्री षिवकुमार बनर्जी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर को सूरजपुर क्षेत्र क्रमांक 01,02,03 एवं 04, प्रेमनगर क्षेत्र क्रमांक 09, रामानुजनगर क्षेत्र क्रमांक 13,14 एवं 15, श्री सी0एस0 पैकरा अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रतापपुर को प्रतापपुर क्षेत्र क्रमांक 10,11 व 12 एवं श्री प्रकाष सिंह राजपूत अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैयाथान को ओड़गी क्षेत्र क्रमांक 05 व 06 एवं भैयाथान के क्षेत्र क्रमांक 07 एवं 08 में अधिकारियों को वाहन परमिट हेतु आदेष जारी किया गया है। - जिला ग्रंथालय में लोगों ने सुनी लोकवाणीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ’’लोक वाणी’’ के छठवीं कड़ी के प्रसारण को आज जशपुरनगर के मध्य स्थित जिला ग्रंथालय के सभागार में विद्यार्थियों, युवाओं एवं नागरिकों ने उत्साह पूर्वक सुना। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोकवाणी के छठवीं कड़ी के माध्यम से अपनी सरकार के ‘‘सेवा और जतन के एक साल’’ विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा युवाओं पर भरोसा करना होगा। उन्होंने कहा कि मैं नौजवान साथियों के काम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनके एक साल के कार्यकाल में युवाओं का हर क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी विवेकानन्द के जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित युवा महोत्सव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तिव एवं कर्तत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचार किसी एक धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लिए न होकर समग्र मानव जाति के कल्याण के लिए था। उनके विचार सर्वमान्य रास्ता दिखाने वाला है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के आदर्श वाक्य ‘‘उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’’ को आज के युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की बात कही। इसके साथ ही स्वामी जी द्वारा अमेरिका के शिकागो में दिए गए भाषण को सुनने और समझने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति के अनुरूप विकास के नये आयाम, खेल विकास प्राधिकरण का गठन, सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन, कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन, शिक्षाकर्मियों का चयन, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, मॉडल कॉलेज, नये फार्मेसी महाविद्यालयों स्थापना, विद्या मितानों की भर्ती, सीएसआर मद से स्टेडियम का निर्माण, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं कमजोर तबकों के सर्वांगीण विकास, कुपोषण से सीधी जंग, 20 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा, नयी उद्योग नीति के संबंध में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियोवार्ता सुनने के बाद बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा खगेश्वरी यादव ने कहा कि लोकवाणी के जरिए सरकार के कामकाज एवं निर्णयों की जानकारी मिलती है। उन्होंने बीते एक साल में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार के काम काज की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सराकर ने समाज के सभी वर्गों की भलाई का काम किया है। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अनुसिइया भगत तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा रौशनी लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरीब एवं कमजोर लोगों को बड़े अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के लिए 20 लाख रूपये तक की व्यवस्था तथा शिक्षकों की नियमित भर्ती तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल सराहनीय है। श्री बीपी जाटवर ने छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्राईबल डांस एवं युवा महोत्सव के माध्यम से राज्य के लोक कलाकारों एवं युवाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिला है। - रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनता को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है।मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि सूर्य को अन्न धन का दाता और समस्त ऊर्जा का आधार माना गया है।
भारत में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होकर मकर रेखा की ओर जाने का स्वागत उमंग और उत्साह से किया जाता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी पर्व के नाम से मनाते है। मकर संक्रांति का यह त्यौहार ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आता है। श्री बघेल ने कहा है कि यह पर्व देश, प्रदेश सहित सभी लोगों के जीवन में भी सुखद परिवर्तन लेकर आए। - डी०के० सोनी अधिवक्ता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद वेदव्रत सिरमौर तत्कालीन जन सूचना अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरगुजा के विरुद्ध राज्य सूचना आयोग ने 2000 रुपए का अर्थदंड देने का आदेश पारित किया उक्त राशि की वसूली हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दिया निर्देश
सरगुजा : डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यतकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्रदान करने का आवेदन दिनांक 28/6/2016 को प्रस्तुत कर महेंद्र प्रसाद द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने के संबंध में की गई रिपोर्ट के संबंध में जानकारी की मांग किया गया था। जिसमें जन सूचना अधिकारी के निर्देश पर सहायक जन सूचना अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र दिनांक 30/6/2016 के माध्यम से शिकायत शाखा प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सरगुजा को प्राप्त पत्र भेजकर 2 दिन के भीतर जानकारी मंगायी गई थी। जिस पर शिकायत प्रभारी द्वारा जन सूचना अधिकारी को दिनांक 22/8/2016 के माध्यम से उक्त संबंध में अवगत कराया गया कि आपके द्वारा शिकायत पत्र कब एवं कहां प्रस्तुत की गई है स्पष्ट नहीं होने से संबंधित को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।जानकारी नहीं मिलने के कारण शिकायतकर्ता द्वारा धारा 18 के तहत राज्य सूचना आयोग में शिकायत प्रकरण क्रमांक सी/532/2016 दिनांक 19/9/2016 को प्रस्तुत किया गया था।
उक्त शिकायत प्रकरण को माननीय राज्य सूचना आयोग ने पंजीबद्ध करते हुए तत्कालीन जन सूचना अधिकारी वेदव्रत सिरमौर उप पुलिस अधीक्षक सरगुजा जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद में पदस्थ है को नोटिस जारी किया गया तथा विधिवत सुनवाई करते हुए यह पाया गया कि वेदव्रत सिरमौर जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया तथा प्रस्तुत जवाब समाधनकारक प्रतीत नहीं होना पाया गया तथा जानकारी विलंब से भी प्रदान करने के कारण 13 दिन विलंब के लिए प्रतिदिन 250 रुपए के हिसाब से 3250 रुपए अर्थदंड अधिरोपित किए जाने का प्रावधान के तहत दिनांक 30/10/2019 शिकायत प्रकरण क्रमांक सी/532/2016 में आदेश पारित करते हुए राज्य सूचना अधिकारी श्री वेदव्रत सिरमौर तत्कालीन जन सूचना अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा को दोषी मानते हुए 2000 रुपए क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया गया।
डी के सोनी अधिवक्ता नवापारा अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़9826152904,9713002913 - बिलासपुर : पत्नी के द्वारा अंडा सब्जी नहीं बनाने के बाद हुए विवाद में पति-पत्नी दोनों की जान ले ली है यह आजिबो गरीब घटना पेंड्रा के मरवाही थाना इलाके के धनौरा गांव का है। बताया जा रहा है की शंकर नागवंशी काम से देर शाम घर लौटा और साथ लाये अंडे की सब्जी बनाने पत्नी को कहा लेकिन रात ज्यादा होने के अवेज में पत्नी शशि नागवंशी ने सब्जी को कल बनाने की बात कही जिसके बाद पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ दोनों को आपस में झगड़ते देख भतीजी ने अंडे की सब्जी बनाकर शंकर दो दे दिया.रात में खाना खाने के बाद दोनों सो गए. सुबह जब दोनों उठे तब पत्नी शशि खेत की तरफ शौच के लिए चली गई. पति भी पीछे-पीछे खेत की ओर गया. उसी दौरान पत्नी अचानक खेत में बने कुएं में कूद गई. जिसे देख पति शंकर भी उसे बचाने के लिए कुए में छलांग लगा दी. इस तरह दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई.मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुए में कांट डलवाया, तब दोनों का शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
-
सुभाष गुप्ता
विधायक प्रेमनगर ने हरी डण्डी दिखाकर बाईक विथ हेलमेट रैली किया रवाना। रैली की अगुवाई सूरजपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नपा अध्यक्ष ने किया। कोतवाली सूरजपुर से रैली प्रारंभ हुई जिसका जयनगर थाना में हुआ समापन।लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सातों दिन होंगे विविध आयोजन।सूरजपुर: 31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध आयोजन सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सूरजपुर पुलिस के द्वारा दी जाएगी। सूरजपुर में 31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शनिवार 11 जनवरी 2020 को प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, नपा अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल ने यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित सड़क सुरक्षा जागरूकता पम्पलेट का विमोचन किया। 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ व बाईक रैली को प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।बाईक विथ हेलमेट रैली का हुआ आयोजन।सड़क यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागृत करने व हेलमेट की उपयोगिता बताने शनिवार 11 जनवरी 2020 को कोतवाली से सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, नपा अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, आरटीओ, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों सहित नगर वासियों ने बाईक विथ हेलमेट रैली निकाली जो कोतवाली से प्रारंभ होकर थाना जयनगर में समाप्त हुई।पूरे सप्ताह पुलिस यातायात जागरूकता हेतु करेगी विविध आयोजन।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सातों दिन आमजनों, स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी, चौक-चौहारों पर यातायात नियमों की जानकारी देते हुये आमजन को हेलमेट का उपयोग करने, वाहन चालकों की निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया जाएगा, बैनर, पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही बिना नंबर के वाहनों में नंबर लिखवाई जायेगी।इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह ने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले हेतु आग्रह किया।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर लोगों व स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक वाहन में तीन सवारी न बैठाए, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, तीव्र गति व नशे की हालत में वाहन न चलाये, दोपहिया वाहन हेलमेट धारण कर ही चलाये। लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने कलेक्टर श्री सोनी खुद मोटर सायकल चलाकर बाईक विथ हेलमेट रैली में सम्मिलित हुए।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिये है इसका उपयोग स्वेच्छा से करें, अधिकतर् सड़क दुघर्टनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होते है, हेलमेट पहनने के फायदों तथा हेलमेट नहीं पहनने से पूर्व में हुये दुर्घटना के बारे में की जानकारी देते हुए आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए, इसकी जानकारी देने आज से एक सप्ताह तक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।थाना-चैकी प्रभारियों ने भी निकाली बाईक विथ हेलमेट रैली।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु बाईक विथ हेलमेट रैली निकाली।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम शिव बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिपअ. अतुल असैय्या, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े, नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, कपिलदेव पाण्डेय, दीपक पासवान, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, चौकी प्रभारी सुनील सिंह, संजय गोस्वामी, पार्षद गैबीनाथ साहू, जियाजुल हक, संतोष सोनी, पीआरए ग्रुप के राहुल अग्रवाल (टिंकू), आनंद सोनी, तनवीर खान, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। - सुभाष गुप्ता सूरजपुर
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में आज 11 जनवरी 2020 को जिला चिकित्सालय में कैंसर के संभावित मरीजोे की जांच वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन बालको मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर के विषेषज्ञ चिकित्सको की टीम के डॉ0 आषुतोष दास शर्मा, डॉ0 जुबेर, नर्सिंग सिस्टर ममता नेताम, प्रेमदा साहु, मृदुल एमरोज एंव इन्द्र कुमार साहु के द्वारा कैंम्प का आयोजन किया गया। जिले के समस्त विकासखण्डो से कैंसर के संभावित मरीजों की जांच एंव उचित परामर्ष दिया गया।जिले से आयें कुल संभावित मरीज-110 में से कैंसर के मरीज- 38 पायें गये। संभावित कैंसर मरीजों का निःषुल्क इलाज वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन बालको मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर में किया जायेगा। कैंम्प का सफल संचालन एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डॉ0 दीपक कुमार जायसवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 रष्मि कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ0 अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेष गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी श्री सुरेष गुप्ता ,एन0सी0डी0 नोडल सहायक शुभम अग्रवाल, स्टॉफ नर्स राजकुमारी साहु एंव स्टाफ नर्स नविदा परवीन के द्वारा किया गया।
- एंकर- सभी श्रोताओं को नमस्कार, जय जोहार- लोकवाणी की छठवीं कड़ी के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी आकाशवाणी के रायपुर स्टूडियो पधार चुके हैं।- माननीय मुख्यमंत्री जी आपको आकाशवाणी परिवार की ओर से, लोकवाणी के श्रोताओं की ओर से, और अभी इस कार्यक्रम को सुन रहे सभी साथियों की ओर से नववर्ष की गाड़ा-गाड़ा बधाई।- आपके नेतृत्व में बीते वर्ष-2019 में छत्तीसगढ़ में उत्साह, उमंग, स्वाभिमान, अस्मिता और नई ऊर्जा से आगे बढ़ने का नया दौर शुरू हुआ है। छत्तीसगढ़ नई दिशाओं में आगे बढ़ा है। छत्तीसगढ़ को देश का नया विश्वास कहा जाने लगा है। नया वर्ष 2020 बहुत सारी नई उम्मीदें लेकर आया है।- आपके स्वागत और अभिनंदन के साथ आज लोकवाणी के नये दौर की शुरूवात हो रही है।माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब- जम्मो सुनवईया संगवारी मन ला टवेन्टी-ट्वेन्टी, नवा बछर के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ सुभकामना।- 2019 हमर सरकार के काम-बुता के पहली बछर रिहीस।- ते पाये के हमर सबले बड़े जिम्मेदारी रिहिस, बिश्वास के बहाली।- प्रदेश के भीतर मनखे-मनखे में बिसवास होय, मनखे के बिसवास सरकार में बनय, देश अउ दुनिया, हमर उपर बिसवास करय, ये हमर सबले बड़ा संशो रिहिस।- आज जब आपमन कहिथव के छत्तीसगढ़ देश के नवा बिसवास बनके उभरे हे तो मोला अब्बड़ संतोस मिलथे। हमन जेन रद्दा म चलत हन ओहर एकदम आरूग हे।- एक बछर के सफर म मोला जम्मो मन के साथ मिलिस, आसिरवाद मिलिस, मया मिलिस, मार्गदरसन मिलिस, ते पाये के आज देश अउ दुनिया म छत्तीसगढ़ के अउ छत्तीसगढ़िया मन के जय जयकार होवत हे। जम्मो श्रेय आपमन के हावय।एंकर- माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत से साथियो ने, बीते एक साल के अपने अनुभव शेयर किये हैं, साझा किए हैं, आइये सुनते हैं, उनके विचार।1. संतोष गुप्ता, सुकमा- मैं सुकमा जिला से बोल रहा हूँ मेरा नाम संतोष गुप्ता है। जो छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जी द्वारा जो कार्य किया है जैसा कि पट्टा वितरण वाला। मैं इस बारे में माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जो रजिस्ट्री वाला योजना है वो बहुत अच्छा है। 5 डिसमिल का पट्टा का रजिस्ट्री होता था। लोगों के पास पैसा नहीं रहता था। जमीन रजिस्ट्री नहीं करा पाते थे। आज ढाई डिसमिल जमीन का भी रजिस्टरी हो रहा है। इस कार्य के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।2. मानवेन्द्र साहू, गर्रापार- सभी क्षेत्र में आपकी सभी योजनाएं बहुत कारगर रही भविष्य में ऐसे ही सफलता से शासन चलाएं बहुत बहुत बधाई।3. सतीश उपाध्याय, मनेन्द्रगढ़, कोरिया-- माननीय मुख्यमंत्री जी सेवा के एक साल में जो छत्तीसगढ़ शासन ने कार्य किये है या अद्भुत कार्य किए है। श्रीराम के वन गमन मार्ग को चिन्हांकित करके नए इतिहास को समझने जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के परेड में हमारे छत्तीसगढ़ की झांकी के माध्यम से इस वर्ष छत्तीसगढ़ की हमारी परंपरा और संस्कृति की झलक देश दुनिया के आगे प्रदर्शित होगी। पौनी-पसारी योजना के अंतर्गत कई ऐसे रोजगार के अवसर भी सामने आ रहे हैं, जिसके अंतर्गत हमारे नवयुवक जो बेरोजगार है, उनको हाथकरघा, हस्तशिल्प और परंपरागत व्यवसाय के माध्यम से काम करने का, उनको रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी भारत के नक्शे में छत्तीसगढ़ की स्थिति, काफी मजबूत बना रहे है। नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना को अन्य राज्यों ने भी अपनाने की मंशा जाहिर की है। सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई थी, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हमारी छत्तीसगढ़ सरकार को 22 पुरस्कार मिला है। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य के माध्यम से पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति पूरे देश-विदेश में विख्यात रही है। ऐसा अद्भुत कार्य छत्तीसगढ़ की इतिहास में किसी ने नहीं किया। आपकी सोच और दूरदर्शिता को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूॅ।माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब- संतोष भाई, नागवेन्द्र भाई, सतीश भाई और सभी साथियों को धन्यवाद कि आपने हमारी सरकार की सेवा और जतन की भावना को समझा।- आपकी शुभकामनाएं और सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा तो निश्चित तौर पर आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देंगे।- जनता को राहत और प्राथमिकता देने का सिलसिला जारी है।- हमने 1 जनवरी 2020 से देश की सबसे बड़ी ‘‘स्वास्थ्य सेवा योजना’’ भी शुरू कर दी है।- प्रदेश के सभी 65 लाख परिवारों के प्रत्येक सदस्य के उपचार हेतु ‘‘डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना’’ एवं ‘‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’’ शुरू कर दी है।- छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है जो ‘‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’’ के तहत 20 लाख रू. तक की आर्थिक सहायता जरूरतमंद लोगों को देगा ताकि गरीबी उपचार में आड़े ना आए। इस योजना में लीवर ट्रांसप्लान्ट, किड़नी ट्रांसप्लान्ट, कॉर्निया ट्रांसप्लान्ट, हृदय ट्रांसप्लान्ट, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, कैंसर, हृदय रोग, अप्लास्टिक एनीमिया, कॉक्लियर इम्प्लान्ट, सिकलसेल एनीमिया, एसिड अटैक विक्टिम्स, मस्कुलर डिस्ट्राफी जैसी बीमारियों का उपचार संभव होगा, जो प्रचलित योजनाओं में नहीं हो पा रहा था।- ‘‘डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना’’ के माध्यम से प्रदेश के 56 लाख परिवारों को 5 लाख रू. तक का नगद रहित उपचार शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व में 42 लाख परिवारों को ही इसका लाभ मिल रहा था।- पूर्व में संचालित योजनाओं में उपचार के दौरान जांच भी सबसे बड़ी समस्या थी, जिसका खर्च उठा पाना मरीज व उनके परिजनों के लिए संभव नहीं हो पाता था। हमारी सरकार ने इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा है कि जांच का खर्च भी योजना में शामिल हो।- कहने का आशय है कि सरकार का एक साल पूर्ण होते ही हमारी नई पहल और योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो गया है।एंकर- माननीय मुख्यमंत्री जी, आज 12 जनवरी है। स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन, जिसे हम ‘‘युवा दिवस’’ के रूप में मनाते हैं।- इस अवसर पर आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे।माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब- सबसे पहले मैं स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर उन्हें प्रणाम करता हूं।- स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन ‘‘युवा दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। इसलिए मैं प्रदेश की युवा शक्ति, प्रदेश की तरूणाई का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।- मेरे नौजवान साथियों। यदि कोई मुझसे पूछे कि हमें युवाओं के विकास के लिए क्या करना चाहिए तो मेरा सीधा जवाब होता है कि हमें सबसे पहले युवाओं पर विश्वास करना चाहिए।- मेरा निश्चित मत है कि हमारे नौजवान साथियों को अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वह है कि उन-पर, उनकी प्रतिभा पर, उनकी योग्यता पर, उनकी क्षमताओं पर, भरोसा जताया जाए।- आज जो भी युवा साथी मुझे सुन रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि मुझे आप पर विश्वास है। मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं। मैं आपको बड़ी से बड़ी जिम्मेदारियां सौंपना चाहता हूं।- बीते एक साल के कार्यकाल में आपने देखा होगा कि छत्तीसगढ़ में और हमारे नेतृत्व में युवाओं का वर्चस्व बढ़ा है।- दो प्रमुख बाते हैं- पहली बात यह है कि हम स्वामी विवेकानंद को किस तरह जानें, देखें और समझे। हमारे युवा साथी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को किस तरह समझे।- और दूसरी बात यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के लिए क्या कर रही है।एंकर- माननीय मुख्यमंत्री जी, स्वामी विवेकानंद को तो क्रांतिकारी सन्यासी कहा जाता है। उन्होंने अपना सारा जीवन संन्यासी की वेशभूषा में, एक संन्यासी की तरह जीवन यापन करते हुए गुजारा था, उनकी कौन सी शिक्षा युवाओं के लिए विशेषतौर पर उपयोगी है।माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब- यह कहना सही है कि स्वामी विवेकानंद जी क्रांतिकारी भी थे और संन्यासी भी थे।- यह कहना भी सही है कि स्वामी जी ने भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान को पूरे संसार में प्रतिष्ठा दिलाई।- लेकिन स्वामी विवेकानंद का धर्म और आध्यात्म किसी एक धर्म के प्रचारक की तरह नहीं था।- स्वामी जी ने धर्म को किसी एक विचार की कट्टरता में बांधकर नहीं रखा था बल्कि उन्होंने तो दुनिया के सभी धर्मों को इंसान के उत्थान का जरिया बताया था।- स्वामी जी कर्मकांड, और धार्मिक आडंबरांे के सख्त खिलाफ थे। उन्होंने समाज के सबसे पिछड़े हुए लोगांे की सेवा करते हुए उनके साथ रमने और आगे बढ़ने के लिए अनेक क्रांतिकारी पहल की थी और उस जमाने में भी किसी भी तरह के कट्टरपंथियों से सदाशयता पूर्वक शास्त्रार्थ के लिए तैयार रहते थे ताकि असहमतियों को लेकर कोई संघर्ष ना हो बल्कि कोई रास्ता निकले।- शिकागो की विश्व धर्म महासभा में स्वामी विवेकानंद जी का भाषण आप सबको ध्यान से पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा था- साम्प्रदायिकता, हठधर्मिता और उनकी वीभत्स वंशधर धर्मान्धता, इस सुंदर पृथ्वी पर बहुत समय तक राज कर चुकी है। पृथ्वी को हिंसा से भरती रही है, उनको बारंबार मानवता के रक्त से नहलाती रही है, सभ्यताओं को विंध्वस्त करती और पूरे देशों को निराशा के गर्त में डालती रही है। यदि ये वीभत्स दानवी नहीं होती, तो मानव समाज आज की अवस्था से कहीं अधिक उन्नत हो गया होता। पर अब उनका समय आ गया है, और मैं आन्तरिक रूप से आशा करता हूं कि आज सुबह इस सभा के सम्मान में जो घण्टा ध्वनि हुई है, वह समस्त धर्मान्धता का, तलवार या लेखनी के द्वारा होने वाले सभी उत्पीड़नों का तथा एक ही लक्ष्य की ओर अग्रसर होने वाले मानवों की पारस्परिक कटुताओं का मृत्यु निनाद सिद्ध हो।’- उन्होंने कहा है- मैं ऐसे एक दर्शन का प्रचार कर रहा हूं, जो दुनिया में मौजूद सभी प्रकार के धर्मों में निहित है। संभव है, उन सभी धर्मों की आधारशिला हो और सभी धर्मों के प्रति मेरी संपूर्ण संवेदना है। मेरा उपदेश किसी भी धर्म का विरोधी नहीं है। व्यक्ति जीवन की उन्नति-साधना ही विशेष रूप से मेरा लक्ष्य है मैं व्यक्ति को ही तेजस्वी बनाने का प्रयास करता हूं।- स्वामी विवेकानंद बहुत उदार, बहुत व्यवहारिक, बहुत सुधारवादी थे। उन्होंने अपने समय में प्रचलित धारणाओं पर तर्क किए। समाज से रूबरू हुए और सर्वमान्य रास्ते बताये।- उनकी आध्यात्मिकता विरक्ति की ओर नहीं ले जाती थी बल्कि समाधान तलाशती थी इसलिए वे क्रांतिकारी थे।- मैंने भी अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में रामकृष्ण मिशन आश्रम में सेवा की और स्वामी जी के विचारों से जुड़ा, तो मुझे समाधान मिला। रायपुर से बस्तर तक रामकृष्ण मिशन की सेवाओं को मैंने नजदीक से देखा है।- छत्तीसगढ़ में मिशन के संस्थापक स्वामी आत्मानंद को काम करते देखा है, उन्हें जाना-सुना और उनके माध्यम से स्वामी विवेकानंद और उनके गुरू स्वामी रामकृष्ण को जानने का मौका मिला। इन अवसरों ने मुझे तार्किक, वैज्ञानिक सोच दी। सभी धर्मों के सम्मान और मानवता की सेवा की प्रेरणा मिली।- मेरा मानना है कि आप लोग जब स्वामी विवेकानंद का स्वामित्व गहराई से पढ़ेंगे तो आपका विवेक जागृत होगा। यह विवेक नफरत नहीं बल्कि प्यार का रास्ता दिखायेगा।एंकर- माननीय मुख्यमंत्री जी, हमारे बहुत से श्रोताओं ने एक बार फिर शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर सवाल उठाए हैं। बागबाहरा से नीरज तिवारी, मरवाही से प्रकाश कुमार, सरायपाली से रश्मि पटेल, महासमुंद से देवराज पाणिग्रही, वैशाली रिखी, रायगढ़ से सूरज प्रधान, मुकेश निर्मलकर, कुसुम देवांगन, जांजगीर से योगेश बनर्जी, खरसिया से संजय राठौर, भरत लाल गुप्ता, मुंगेली से मुकेश कुमार बंजारे, रायगढ़ से ज्योति राज पाण्डा, रायगढ़ से लिंगराज चौधरी, पुसउ, कमलेश कुमार साहू, महासमुंद से धीरज तिवारी, राजिम से लखेन्द्रदत्त साहू सहित कई साथियों ने जानना चाहा है कि शिक्षाकर्मियों, शिक्षामितान और व्याख्याताओं की भर्ती की क्या स्थिति है ?माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब- जिन शिक्षाकर्मियों का 8 वर्ष पूरा हो रहा है, उनका नियमितीकरण आदेश क्रमशः निकाला जा रहा है।- ऐसे लगभग 7 हजार शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण का आदेश इस माह निकाल दिया जाएगा।- शिक्षामितान या अतिथि शिक्षकों के 1885 पद स्वीकृत किए गये हैं।- अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का अधिकार स्थानीय स्तर पर दिया गया है। मेरे ख्याल से इसमें कोई अड़चन नहीं है।- लगभग 15 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है अभी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।- जब से हमारी सरकार बनी है तबसे लगातार कोई न कोई चुनाव और आचार संहिता के कारण लंबी प्रक्रिया वाले कार्य पूर्ण होने में दिक्कत हुई लेकिन अब ऐसी सभी कार्यों में तेजी आएगी। आदिवासी अंचलों में कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है ताकि इन अंचलों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर शासकीय सेवा में लिया जा सके।- विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में युवाओं को सीधी भर्ती का लाभ दिया जा रहा है।- हम सिर्फ सरकारी दफतरों में ही नही बल्कि नई उद्योग नीति के माध्यम से उद्योगों में, आर्थिक राहतों के माध्यम से व्यापार में भी युवाओं को नए-नए अवसर दे रहे हैं।एंकर- माननीय मुख्यमंत्री जी, 12 जनवरी से यानी कि आज से तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके पीछे क्या सोच है ?माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब- सबसे पहले तो यह कहते हुए मैं बहुत गर्व का अनुभव करता हूं और आप लोग भी इस गौरव को अपनी नसों में महसूस करेंगे कि स्वामी विवेकानंद का छत्तीसगढ़ से एक अनोखा रिश्ता है।- स्वामी जी अपने पिता के साथ किशोरावस्था में छत्तीसगढ़ आए थे और लगभग 2 वर्ष यहां रूके थे। स्वामी जी के जीवन में किसी एक स्थान पर रूकने का यह सबसे लंबा समय था।- वे जिस भवन में रूके थे, उसे स्मारक बनाने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है और इस दिशा में ‘‘डे-भवन’’ के अधिग्रहण हेतु प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा चुकी है।- जहां तक स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर युवा दिवस के साथ 3 दिवसीय युवा उत्सव के आयोजन का सवाल है तो इस संबंध में मैं थोड़ा विस्तार से बात करना चाहता हूं।- युवाओं को लेकर पूरी दुनिया में एक अलग तरह की धारणा है।- यह माना जाता है कि स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद बच्चे नौकरी या कामधंधे में लग जाएं।- परिवार और समाज युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने वाली मशीन के रूप में ही देखता आया है।- लेकिन हमारा मानना है कि समाज, प्रदेश, देश और दुनिया को एक ऐसा दूत चाहिए जो बेहतर तथा जीने लायक समाज की रचना में मुख्य भूमिका निभाये।- यह तभी संभव है जब सही उम्र में जब युवाओं में अपनी माटी, अपनी संस्कृति, विभिन्न कलाओं, में गहरी अभिरूचि पैदा की जाए।- किताबों और वाचनालयों में डूबे युवा साथी का नजरिया संकुचित हो सकता है, उसे अपने पास-पड़ोस से जुड़ना और अपने सरोकारों को समझना भी बहुत जरूरी है।- हमनें प्रदेश में उच्च शिक्षा को रूचिकर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कदम उठाए हैं।- बरसों से लंबित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती शुरू की है जिससे लगभग 1400 युवाओं को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा।- बालोद में कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा, कोंडगांव, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, महासमुंद और कोरबा में मॉडल डिग्री कॉलेज, ग्राम मर्रा जिला दुर्ग और ग्राम साजा जिला बेमेतरा में कृषि महाविद्यालय खोले जा रहे हैं।- 14 नये फॉर्मेसी कॉलेज खोले गए हैं।- ट्रिपल आईटी नवा रायपुर में देश का पहला ‘‘डाटा साइंस तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पाठ्क्रम’’ शुरू किया गया है।- उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है।- हमनें सीएसआर का पैसा, युवा प्रतिभाओं को निखारने में लगाने का निर्णय लिया है।- इसके तहत् उद्योगों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे संस्थाओं का विकास करें, कोच का इंतजाम करे साथ ही स्टेडियम की व्यवस्था में भी सहयोग करें।- मैं कहना चाहता हंू कि स्वामी विवेकानंद की विधा अलग थी लेकिन वे भी ऐसी ही तरूणाई के प्रतीक थे।- स्वामी जी कहते थे कि ‘‘एक नहीं, अनेक विवेकानंद चाहिए।’’- वे कहते थे कि-युवाओं को धर्म स्थलों में नहीं बल्कि, खेतों और मैदानों में होना चाहिए।- उन्होंने एक बार कहा था कि युवा कौशल जब फुटबाल के मैदान में दिखता है तब वह तन-मन-आत्मा सबसे एकाकार हो जाता है।- अर्थात् वे युवाओं को प्रचलित रूढ़िवादिताओं से दूर रखकर अपने गुणों का विकास करते देखना चाहते थे ताकि वो अपने समाज से समरस हो सके अपने सामाजिक सरोकारों की प्रति जागरूक हो सके।- उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त नही हो जाए। यह आह्वान युवाओं में सकारात्मक लगाव और लक्ष्यों के प्रति जूनून पैदा करने का आह्वान था।- मुझे यह कहते हुए खुशी होता है कि कई पीढ़ियां इस आह्वान को आत्मसात करके तर गई।- हमारी नई पीढ़ी भी इस अमरवाणी को आत्मसात करे और स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान दे। इसके लिए हमने ‘‘युवा-उत्सव’’ को व्यापक बनाया।- 15 अक्टूबर को इसकी शुरूआत विकास खंड स्तर पर हुई थी।- 25 विधाओं में प्रतियोगिताएं हुई और अब राज्य स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक किया जा रहा है।- मेरा मानना है कि यह छत्तीसगढ़ की तरूणाई, युवाओं की शक्ति, युवाओं की प्रतिभाओं का अद्भुत रंगारंग प्रदर्शन होगा।- 6 हजार से अधिक प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे जो लाखों युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे।- जो प्रतिभागी रायपुर में हैं, उनके परिजनों, मित्रजनों का भी मैं अभिनंदन करता हूं। मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि आपका बेटा या बेटी, जिस कार्य से रायपुर आए हैं वह नई पीढ़ी को संस्कारित करने का कार्य है। आपने, अपने बेटे और बेटियों को यहां भेजा इसलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।- मेरा मानना है कि यह एक तरह का सांस्कृतिक, वैचारिक-विनिमय है जो युवाओं की सोच का दायरा बढ़ायेगा। युवाओं को जाति-धर्म-संप्रदाय-क्षेत्र से ऊपर उठकर एक-दूसरे को समझने का अवसर देगा और हमारे प्रदेश की सबसे बड़ी विशेषता आपसी भाई-चारे को बढ़ाने में मदद करेगा।एंकर- माननीय मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे।माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब- हमनें इसे ‘‘सेवा और जतन का एक साल’’ कहा है।- इन चार शब्दों में बहुत सारी बातें समा जाती है। आज पहले साल के पड़ाव पर मुझे यह कहते हुए संतोष है कि हम प्रदेश के ग्रामीणों, किसानों और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य कमजोर तबकों को राज्य के विकास के साथ जोड़ने में सफल हुए हैं। शिक्षा से रोजगार तक, युवाओं को सर्वांगीण विकास के अवसर देने से लेकर सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने तक हर उपाय हमने किया।- चौतरफा प्रयासों के कारण ही विश्वव्यापी मंदी का असर हमारे जन-जीवन को तनिक भी नही छू पाया, बल्कि इस दौर में विकास के नए प्रतिमान स्थापित हुए।- चाहे वह बेरोजगारी दर घटाने का विषय हो, ग्रामीण समृद्धि की ताकत से बाजारों का विश्वास जीतने का विषय हो, बीमारियों और कुपोषण से सीधी जंग का ऐलान हो या नए जमाने की जरूरतों के लिए नई तालीम की शुरूआत हो।- सेहत के बुनियादी सवालों से उबरने के रास्ते निकालते हुए हमने 20 लाख रूपए तक के निःशुल्क उपचार की योजना बना ली है, ताकि धनाभाव किसी भी नागरिक की बेबसी का सबब न बन पाए और सबको यह विश्वास रहे कि उनकी हर जरूरत के पीछे एक लोकहितकारी सरकार मजबूती से खड़ी है।- महिलाओं का सम्मान हो या संस्कृति का उत्थान, हर मोर्चे पर विकास के छत्तीसगढ़ी मॉडल का रंग चढ़ा है।- बीता एक साल तत्कालिक रूप से राहत देने के बड़े-बड़े कामों के लिए याद किया जायेगा तो नए साल में हम राज्य को अनेक बड़ी स्थायी योजनाएं और अधोसंरचना देने जा रहे हैं जिसके लिए एक बड़ी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।- प्रदेश में सिंचाई क्षमता के विकास के लिए समन्वित प्रयास करने हेतु हमने छत्तीसगढ़ सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन किया है तो सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भी ठोस पहल की जा रही है।- औद्योगिक विकास के लिए हमारा पैमाना अलग है। हम चाहते हैं कि अपने संसाधनों और उपजों का वैल्यू-एडिशन हो। इसके लिए नई उद्योग नीति में फूड-प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा देने जैसे प्रावधान हैं ताकि बड़े पैमाने पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर स्थानीय स्तर पर प्राप्त हों।- हमारा उद्देश्य जीबीपी के आंकड़ों में विकास का ग्राफ बनाना नहीं बल्कि मानव विकास और इसके लिए गुणवत्तापूर्ण सेवा की व्यवस्था करना है।- मेरा मानना है कि एक साल में जो ठोस बुनियाद रखी गई है उस पर हम समृद्ध और खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे।- जय हिंद, जय छत्तीसगढ़।एंकर- अब लोकवाणी का आगामी प्रसारण 9 फरवरी, 2020 को होगा। विषय होगा ‘बाल-मन और तनाव’ इस विषय पर हमारे श्रोता अपने विचार 23, 24 एवं 25 जनवरी, 2020 के बीच रख सकेंगे। पहले की तरह ही आप फोन नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
-
सुकमा और बीजापुर सीमा पर जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर प्राप्त हो रही है मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में 2 जवानो के घायल होने की खबर आ रही है खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर फायरिंग होने की सूचना थी.
-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के त्यौहार छेरछेरा पुन्नी के दिन राजधानी के प्राचीन ऐतिहासिक दूधाधारी मठ में जाकर पूजा-अर्चना की और मठ के प्रमुख महंत से अन्नदान लेकर प्राप्त अन्न प्रदेश के सुपोषण अभियान के लिए समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कलाकारों के साथ मंदिर के आस-पास के घरों में जाकर दान लिया और इसे भी सुपोषण अभियान के लिए दिया. छेरछेरा पर्व पर दूधाधारी मठ परिसर में छेरछेरा पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक धनेंद्र साहू का 1 बोरी धान से तुला दान हुआ। इस मौके पर कन्हैया अग्रवाल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह व अन्य कई मौजूद थे