- Home
- छत्तीसगढ़
-
सूरजपुर 22 दिसम्बर 2019/ नगरपालिका निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत सूरजपुर जिले के पांच नगरीय निकाय क्रमशः नगर पालिका परिषद् सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर, नगर पंचायत जरही, नगर पंचायत भटगांव एवं नगर पंचायत प्रतापपुर के 78 मतदान केन्द्रों में शातिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के पश्चात मत पेटियांे को श्री दीपक सोनी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी की उपस्थिति मंे स्ट्रांग रूम में सीलबंद कर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया। सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सीसी टीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है। मतगणना 24 दिसम्बर 2019 को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगी।
नगरीय निकाय मतदान पश्चात् आज दिनांक 22 दिसम्बर 2019 को आयोग के निर्देशानुसार सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में राजनीतिक दल, अभ्यर्थी के समक्ष मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य अभिलेख की संवीक्षा किया गया। इस दौरान रिटर्निंग आॅफिसर, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के 92वें वार्षिक सम्मेलन में इंडिया: रोड मैप टू ए पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होने अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने के लिए कुछ उपाय और सुझाव बताए, जिसमें उन्होने समावेशी विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम में श्री बघेल ने कहा कि कृषकों को उनकी उपज का लाभप्रद मूल्य देना होगा ताकि बाजार में मांग में कमी न आए। पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र की अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। खाद्यान्नों के उपयोग और निराकरण हेतु वैकल्पिक तरीके अपनाने होंगे। खाद्यान्नों से एथेनॉल बनाने की अनुमति देने, फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित करने, फूड पार्क की स्थापना, पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान तथा जीएसटी से राहत जैसे उपाय करने की बात कही। इस दौरान उन्होने ग्रामोद्योग, लघु वनोपजों के प्रसंस्करण, औषधि पौधों के प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग पर अधिक जोर देने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में श्री बघेल ने उद्योगपतियों को राज्य में उद्योग लगाने का आह्वान करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की सहयोगात्मक उद्योग नीति है, जिसमें लचीलापन है। उन्होने कहा कि देश के विकास के लिए 5 ट्रिलियन इकोनॉमी तभी फायदेमंद है, जब हम हर एक इंसान की सभी बुनियादी जरूरतें पूरा कर सकें।
प्रदेश की माओवादी समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का विश्वास जीतने का काम हमने किया है, जिससे समस्या में 50 फीसदी की कमी आई है। गरीबी और कुपोषण दूर करने का साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मुहैया कराया गया है।
छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं
श्री बघेल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार काफी काम कर रही है। इको टूरिस्म, राम वनगमन पथ की कार्ययोजना भी बनाई गयी है। बस्तर के साथ ही सरगुजा, कोरिया आदि क्षेत्रों में भी पर्यटन के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। -
शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान जशपुर में 62.72, बगीचा में 83.06, कुनकुरी में 77.05, पत्थलगांव में 74.97 और कोतबा में 88.56 प्रतिशत रहा मतदान
जषपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन के तहत् जिले के पांचों नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक 73.39 प्रतिशत् मतदान होने की खबर है। सबसे अधिक मतदान जिले के कोतबा नगरपंचायत में हुआ है। कोतबा में सर्वाधिक 88.56 प्रशित् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे कम मतदान की सूचना जशपुर नगरपालिका परिषद के लिए मिली है। यहां 62.72 प्रतिशत् मतदाताओं ने मतदान किया है। जिले के नगरपचंायत कुनकुरी में 77.05 तथा बगीचा में 83.06 एवं पत्थलागंव में 74.97 प्रतिशत् मतदान की सूचना मिली है।
जशपुर जिले के नगरपालिका परिषद जशपुर सहित नगरपंचायत कुनकुरी, कोतबा, बगीचा एवं पत्थलगांव में मतदाताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। स्थानीय निकायांे के लिए पार्षद का चुनाव करने के लिए जिले के सभी नगरीय इलाके के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। मतदान के लिए लोग लाईनों मेे खड़े अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। नए युवा मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। संध्या 5 बजे तक जिले में 73.39 प्रतिशत् तक मतदान होने की खबर है। जिले में शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी भी स्थान पर किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली। जशपुर नगरपालिका मतदान केन्द्रों में शाम 5 बजे के बाद भी मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लाईन में खड़े थे।
जिले में शीतलहर के प्रकोप के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतारे दिखाई देने लगी थी। नए मतदाताओं में पहली बार मतदान करने को लेकर उत्साह देखा गया। नगरीय चुनाव में वृद्धजनों एवं दिव्यांगों ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान किया। कलेक्टर ने नगरपालिका निगम जशपुर के मतदान केन्द्रों का दौराकर मतदान की स्थिति का भी जायजा लिया। शान्ति पूर्ण मतदान के लिए केन्द्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर नगरपालिका परिषद जशपुर में 20 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 62.72 प्रतिशत् मतदन हुआ है। जशपुर में 11778 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 5649 पुरूष, 6129 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह कुनकुरी नगरपंचायत मेें 77.05 मतदान हुआ। कुनकुरी में 7843 मतदाताओं ने मतदान किया, इसमें 3964 महिला तथा 3879 पुरूष मतदाता शामिल है। पत्थलगांव नगरपंचायत में 74.97 प्रतिशत् मतदान हुआ है। यहां 8852 मतदाताओं ने मतदान किया है, जिसमें 4466 महिला, 4386 पुरूष मतदाता शामिल है। बगीचा नगरपंचायत में 83.06 प्रतिशत् मतदान हुआ है। बगीचा में कुल 5979 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 2934 महिला तथा 3045 पुरूष मतदाता शामिल है तथा कोतबा नगरपंचायत में सर्वाधिक 88.56 प्रतिशत् मतदान हुआ है। कोतबा में 4360 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 2252 महिला तथा 2108 पुरूष मतदाता शामिल है।
कलेक्टर ने किया मतदानकलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और उनकी धर्मपत्नी डाॅ.पल्लवी क्षीरसागर ने नगरपालिका आम निर्वाचन के तहत् जशपुर नगर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद के चुनाव के लिए मतदान किया। कलेक्टर सपत्नीक बिजली टोली स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 13 पहुंचे। यहां कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी ने कतार में शामिल होकर अपनी बारी का इंतजार करने के बाद मतदान किया। मतदान के पश्चात् उन्होंने केन्द्र के बाहर सेल्फी जोन में सेल्फी लेते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने दी बधाईकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि जिले की नगरपंचायत कोतबा में सर्वाधिक 88.56 प्रतिशत् मतदान होने की सूचना मिली है। जिले के पांचों नगरीय निकायों में 73.39 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार उपयोग किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार रहे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों, सेक्टर अधिकारियों, पुलिस के जवानांे, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों मीडिया के प्रतिनिधियों को बधाई दी है। - जषपुर : नगरपालिका आम चुनाव में बुजुर्ग एवं दिव्यंाग मतदाताओं ने भी बढ़चढ़कर मतदान किया। जिले में शीतलहर के प्रकोप के बावजूद भी बुजुर्ग मतदाता उत्साह के साथ अपने घरों से निकले और मतदान किया। जिले की नगरपंचायत बगीचा में 102 वर्षीय डेमनी बाई अपने परिजनों के साथ व्हीलचेयर मतदान करने पहुंची। उन्होंने नगरपंचायत के वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद के निर्वाचन के लिए अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान किया।
-
कोरबा जिले में एक निर्दलीय प्रत्याशी के पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 53, दर्रीखार-2 की निर्दलीय प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है ये पुलिस ने अब तक साफ नहीं किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
- छात्रावास आश्रम अधीक्षकों की हुई बैठकजशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिले के अनुदान प्राप्त समस्त छात्रावास-आश्रम के अधीक्षकों की बैठक लेकर सभी अधीक्षकों को छात्रावास-आश्रम की व्यवस्था बेहर बनाये जाने के साथ ही बच्चों के भोजन आवास एवं स्वास्थ्य पर विषेस रूप से ध्यान देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शासन के निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराना अधीक्षकों की जिम्मेदारी है। ऐसे अनुदान प्राप्त अशासकीय छात्रावास-आश्रम जहाॅ छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा शिष्यवृति दी जाती है, वहाँ छात्र-छात्राओं से किसी प्रकार का आवासीय एवं भोजन शुल्क नहीं लिया जायेगा। छात्रावास-आश्रम में छात्र-छात्राओं का शैैक्षणिक रिकार्ड कीपिंग एवं प्रत्येक स्टूडेंट का प्रोफाइल अनिवार्य रूप से बनाये जाने का निर्देश कलेक्टर ने अधीक्षकों को दिए। उन्होंने बताया कि छात्रावास-आश्रम छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। छात्रावास-आश्रमों में नियमित रूप् से स्वास्थ्य परीक्षण हो। प्रत्येक बच्चे की खून की जाॅच हो एवं कम हिमोग्लोबिन वाले बच्चों के खान-पान और इलाज पर विशेष रूप् से ध्यान दे। बालिका छात्रावास में प्रत्येक छात्रा हेतु पृथक स्वास्थ्य पंजी तैयार कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में छात्रावास-आश्रमों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने तथा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का समुचित ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक छात्रावास-आश्रम में अनिवार्य रूप् से आउटगोइग पंजी संधारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी छात्र-छात्रा जब भी छात्रावास से बाहर जाये तो उसका पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए, खासकर छात्राओं को उनके अभिभावकों के आलावा बाह्य व्यक्ति के साथ बाहर ना जाने का निर्देश दिया एवं इसी तरह छात्र-छात्राओं का आगन्तुक पंजी भी संधारित करने के निर्देश अधीक्षकोें को दिये गये। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन को लेकर निर्देश देते हुये कहा कि बच्चों को भोजन मीनू अनुसार स्वच्छ एवं पौष्टिक होना चाहिए जिसमें प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा जैसे सभी पोषक खनिज तत्व बच्चों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि छात्रावास-आश्रम परिसर में यदि खाली जगह उपलब्ध हो तो वहाँ किचन गार्डन बनाया जाना चाहिए ताकि बच्चों को ताजी सब्जी उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने बताया कि बच्चों के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है । आश्रम में निवासरत बच्चों का परीक्षा परिणाम बेहतर लाने का प्रयास करने का सुझाव दिया एवं बच्चों के कैरियर मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया, उन्होंने कैरियर मार्गदर्शिका नामक पुस्तक जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की पूरी जानकारी है, सभी छात्रावास आश्रमों में वितरित किये एवं सभी अधीक्षकों को निर्देष दिया कि वो सप्ताह में एक दिन उस पुस्तक का वाचन बच्चो के समक्ष करें । उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को पहचाने एवं निखारें और उन्हें भविष्य के लिये तैयार करें ताकि वे स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने कैरियर के लिये सजग रहें। - जशपुर : जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जाबो कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एसडीएम श्री दशरथ राजपूत ने बताया कि इसके अन्तर्गत आज नगरपालिका जशपुर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। नगरीय निकाय निर्वाचन इस बार मतपत्र और मतपेटी से होने के कारण मतदाताओं को निशान लगाने और मतपत्र को मोड़ने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया गया। यह बताया गया कि गलत जगह सील लगाने अथवा मतपत्र को गलत ढंग से मोड़ने के कारण आपका कीमती वोट अवैध हो सकता है। इसलिए सील लगाने और मतपत्र मोड़ने में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
-
रायपुर : टाटीबंध क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में डेढ़ लाख रुपये की लूट होने की खबर आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज कराने आये 4 मरीजों ने केयर टेकर को बंधक बनाकर उससे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए है. आरोपियों ने केयर टेकर हरिओम शुक्ला को चाकू दिखाकर पहले तो चाबी छीनी फिर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. आरोपियों की पहचान श्रवण, देवेन्दर, तरुण प्रजापति और अभिषेक रूंगटा के रूप में की गई है वे नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज करा रहे थे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस ने आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है.
- रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद केंद्र धान खरीदी के रुख पर नरम हुई है और आज मीडिया में खबर आ रही है कि है. केंद्र सरकार सूबे के सेंट्रल पूल से चावल खरीदने राजी हो गया है. केंद्र की ओर से जारी एक पत्र के मुताबिक सरकार छत्तीसगढ़ से 24 लाख टन चावल खरीदने मंजूर हो गया है. साथ ही केंद्र ने सरकार से बोनस नहीं देने के खर्त पर चावल खरीदने की बात कही है. केंद्र सरकार ने राज्य सूचित किया है कि FCI छत्तीसगढ़ से 24 लाख टन चावल खरीदा जाएगा. आपको जानकारी दे दें कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि वह राज्य से इस बार 32 लाख टन चावल खरीदे लेकिन केंद्र सरकार ने खरीदी का कोटा बढ़ाने की बजाय खरीदी पर ही रोक लगा दी थी.
जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी इसमें धान खरीदी के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय करना और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार से सहमति देने का अनुरोध किया था. और दिल्ली में नेताओं से मुलाकात की थी. अब इस पत्र के बाद राज्य सरकार इसे अपनी एक बड़ी जीत मान रही है. -
मोहन नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आज गुरुवार (19 दिसंबर) को एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया पीड़ित मालवीय नगर दुर्ग निवासी बताया जा रहा है खबरों के अनुसार बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक के लिए निकला हुआ था इसी दौरान बाइक सवार युवक आए और बुजुर्ग को पुलिस चेकिंग के नाम पर उससे सोने की चैन और कीमती अंगूठी उतरवा लिया और फरार हो गया पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है पुलिस अज्ञात आरोपियों के तलाश में जुटी है.
-
सुकमा जिले के सिंगनमड़गु और केडवाल के बीच सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना है जिसका शव बरामद किया गया है एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.
-
पंचायत सदस्य कौशिल्या ओटावी , जनपद सदस्य विभा नहरेल सरपंच भानु
ओटावी, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम पेन्डृ एवं कई कार्यकर्ता वहां उपस्थित थेखूब दास लहरे मरवाही कि रिपोर्टगुलाब सिंह राज ने कहा कि तत्काल मृतक महिला के परिवार को ₹25000 एवं मुआवजा की अग्रिम राशि राज सरकार उपलब्ध कराएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है मैं दुखिया परिवार के साथ हूं तथा सरकार इनके साथ है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही हाथी कारी रोड का निर्माण इस क्षेत्र में किया जाएगा जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा साथ ही साथ लोगों को एक अच्छे रोजगार बी उपलब्ध कराया जाएगा ,
सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि हमारी सरकार ऐसे दुर्घटनाओं के लिए एक ठोस कदम उठाने जा रही है और जो भी घटना हुआ है उससे मैं आहत हूं
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हमें जैसे जानकारी प्राप्त हुई है आम लोगों के हितों मे तुरंत समस्या के निदान कहा जाए मृतक महिला वापस तो नहीं आएगी पर इस क्षेत्र के सदैव तत् पर्ता से काम कर रहे हैं और करेंगे
जनपद सदस्य विभा नहरेल ने कहा कि या बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति करना असंभव है पर हम मृतक महिला के परिवार को निश्चय ही सरकार से मुआवजा राशि दिलाने का अपील करेंगे
शुभम पेन्द्रो ने कहा कि आदरणीय आए हुए हमारे अध्यक्ष महोदय वाह उनकी टीम ने सतर्कता दिखाई है मै तथा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जी रात भर ग्राम पंचायत बेल झरिया वाह कटरा ग्राम के लोगों को रात भर जाकर सतर्क व एकत्रित कर हाथियों से बचने के लिए सुझाव बताए हैं और हम दोनों यही लोगों के बीच सोए थे
-
पुरानी रंजीश को लेकर दिए वारदात को अंजाम।
मृतकसूरजपुर: गत् 17 दिसम्बर 2019 को सूचक कुमेत बाई पति तुलसी उम्र 45 वर्ष जाति अगरिया ग्राम केतका माझापारा थाना सूरजपुर की कैम्प राजापुर पण्डरीपानी जंगल में देहाती मर्ग इन्टीमेशन चाक करायी कि दिनांक 14 दिसम्बर 2019 के रात्री करीब 8.00 बजे इसका दामाद साधारण अगरिया इसके पति तुलसी अगरिया पिता स्व. कलम साय अगरिया को घर से घुमने के नाम पर केतका बाजार की ओर लेकर निकला था जो रात्री करीब 10.00 बजे इसका दामाद साधारण अगरिया इसके घर आकर बताया की इसके पति तुलसी अगरिया को दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में बैठाकर आमगांव की ओर ले गये है उसी दिन से इसका पति घर वापस नही आया जिसका यह आसपास पता तलाश करती रही।17 दिसम्बर 2019 के सुबह 11.00 बजे गांव का योगेन्द्र ने कुमेत बाई को बताया की राजापुर पण्डरी पानी जंगल में एक व्यक्ति का अधजला लाश मिला है सूचना पाकर यह राजापुर जंगल जाकर देखी तो गांव के सरपंच पति बाबुलाल सिंह व कोटवार शिवधारी तथा अन्य लोग मिले जो इसे लाश के पास ले गये। तब यह लाश व उसे कुछ दूरी पर अपने पति के लुंगी को देखकर पहचान गई कि लाश इसके पति का ही है, इसके पति के छाति और चेहरा में पैरा से कोई अज्ञात व्यक्ति आग लगा दिया है कि रिपोर्ट पर देहाति मर्ग एवं देहाति नालसी चाक कर जांच पंचनामा कार्यवाही मंे लिया गया। जांच पंचनामा कार्यवाही के दौरान पाया गया की मृतक तुलसी अगरिया के गर्दन पर धारदार हथियार से दो बार प्रहार कर गला को काट दिया गया तथा मृतक के सिर के पीछे धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या किया गया तथा मृतक की पहचान न हो सके इस नियत से मृतक के कमर के ऊपर सिर तक के भाग को पैरा डालकर जलाया गया।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी घटना स्थल राजापुर पण्डी पानी जंगल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक, एफएसएल अधिकारी एस.के.सिंह ने घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने रामानुजनगर पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिया।एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में संदेही साधारण अगरिया को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो घटना के बारे में बताया की यह अपने ससुर मृतक तुलसी अगरिया के घर ग्राम केतका में रहता था जो आरोपी साधारण अगरिया का ससुर से विवाद हो जाने के कारण मृतक तुलसी अगरिया अपने घर से आरोपी को निकाल दिया था जिससे आरोपी साधारण अगरिया अपने पत्नी के साथ किराये के मकान में ग्राम केतका में रहता था। घर से निकाले जाने के बात पर से ही पिछले 6-7 माह पूर्व आरोपी का मृतक से विवाद हुआ था जो आरोपी साधारण अगरिया अपने जीजा शंम्भु अगरिया के साथ मिलकर मृतक को मारपीट किये थे जो मृतक सूरजपुर अस्पताल से ईलाज कराकर वापस आया और करीब 2 माह बाद आरोपी साधारण को गाली गलौज कर मारपीट किया था इसी बात से आरोपी साधारण अगरिया तथा उसका भाई सहादन अगरिया, जीजा शंम्भु अगरिया मृतक से रंजीश रखने लगे तथा तीनों आरोपी मृतक को जान से मारने की योजना बनाये औरघटना दिनांक 14.12.19 को आरोपी साधारण अगरिया मृतक को अपने किराये के मकान में बुलाकर लाया जहां आरोपी साधारण अगरिया व उसका भाई सहादन अगरिया व मृतक मिलकर शराब पिये तथा आरोपी लकडी का चैकट लेने राजापुर पण्डरी पानी जंगल जाना है कहकर सायकल में बैठाकर राजापुर ले गये, जहां शंम्भु अगरिया मिला जो बनाये गये योजना के मुताबिक साधारण अगरिया, सहादन अगरिया व शंम्भु अगरिया लकडी का चैकट लेने के बहाने मृतक को जंगल ले गये जहां तीनों व्यक्ति मिलकर मृतक तुलसी अगरिया को टांगी, डण्डा व पत्थर से मारकर हत्या कर दिये तथा मृतक को पैरा से जला दिये और सभी अपने अपने घर चले गये। उक्त घटना में आरोपी साधारण अगरिया की मां सुखमेन बाई भी शामील थी। मामले में पुलिस ने टांगी एवं डण्डा बरामद कर अपराध क्रमांक 208/19 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर आरोपी ग्राम राजापुर, थाना रामानुजनगर निवासी 30 वर्षीय साधारण अगरिया पिता स्व. पवनसाय, 19 वर्षीय सहादन अगरिया पिता पिता स्व. पवनसाय अगरिया, 48 वर्षीय सुखमेन बाई पति स्व. पवन साय अगरिया एवं ग्राम केतका माझापारा निवासी 30 वर्षीय शंभू अगरिया पिता स्व. रामसुन्दर को विधिवत् गिरफ्तार किया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल ध्रुव, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, आरक्षक अमलेश्वर सिंह, रामसकल, मोहम्मद अकरम, दीपक यादव, मितेश मिश्रा व राजेन्द्र कंवर सक्रिय रहे।TNIS -
सूरजपुर: कोतवाली सूरजपुर में पंजीबद्व अपराध क्रमांक 466/19 धारा 363, 366 भादवि के मामले में दिनांक 16/12/19 को कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की मामले के अपहृता को अपचारी बालक ने बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अपचारी बालक के कब्जे से अपहृता को दस्तयाब कर अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया। मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान पीड़िता को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना एवं जबरन अनाचार करने पर प्रकरण में धारा 376 भादवि, पाक्सो एक्ट की धारा 6 एवं एसटीएससी एक्ट की धारा जोड़ी गई। 17 दिसम्बर की सुबह मामले के अपचारी बालक पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर अपचारी बालक के विरूद्व धारा 224 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया।
अपचारी बालक के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने फरार अपचारी बालक की पतासाजी कर उसे पकड़ने हेतु थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला व थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय व उनकी पुलिस टीम को निर्देशित किया।पुलिस की संयुक्त टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मुखबीर की सूचना पर फरार अपचारी बालक को उसके गृहग्राम से पकड़ा और पुलिस अभिरक्षा में लिया। फरार होने के बाद से अपचारी बालक अपने गांव में लुक-छिप कर रह रहा था। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में अपचारी बालक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही कर रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुरेश साहू, रावेन्द्र पाल, रामकुमार नायक, राजू तिवारी, कुन्दन सिंह का सराहनीय योगदान रहा। -
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना हो रहे इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे वहां वे कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन के साथ एक सभा को संबोधित करेंगे सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया वही भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल राम मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग केवल इधर-उधर की बात करते हैं।
- रायपुर : नगरीय निकाय के लिए कांग्रेस ने आज घोषणापत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साल की उपलब्धियां गिनाई. इसके बाद घोषणा पत्र जारी किया इस पत्र में मुख्यमंत्री मितान योजना का उल्लेख किया गया है जिसके तहत सौ से अधिक सेवाओं को अब घर पहुँच सर्विस में बदला जाएगा, इन योजनाओं में बिजली बिल से लेकर DL शामिल है। कहा जा रहा है कि मितान योजना के लिए बेरोजगार युवाओं को शामिल करके उन्हें रोजगार दिया जाएगा इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, वनमंत्री मोहम्मद अकबर समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
- जशपुर : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण अंचल की युवतियों का कौशल उन्नयन उन्हें स्वालंबन से जोड़ने के लिए बेसिक ओकेश्नल शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बगीचा ब्लाॅक के ग्राम कुरूम केला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण 15 दिसम्बर से शुरू किया गया है।नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक सुश्री सुमेधा पवार ने बताया कि बगीचा ब्लाॅक की 25 युवतियों को 3 माह का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण इसके तहत् दिया जाएगा ताकि वे इसे स्वावलंबन के रूप में अपना सके।
- जशपुर :खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आॅल इंडिया सिविल सर्विसेस खेल प्रतियोगिता 2019-20 में छत्तीसगढ़ राज्य के दल गठन हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रायपुर में किया जाएगा। ख्ेाल एवं युवा कल्याण विभाग ने सभी शासकीय विभागों के प्रमुखों से अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को जो चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं। उन्हें इसके लिए रायपुर में प्रभारी एवं संपर्क अधिकारियांे के पास पंजीयन कराने तथा निर्धारित तिथि को रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु निर्देशित करने को कहा गया है। इस सबंध में विस्तृत जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर से प्राप्त की जा सकती है।
- जशपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिन्दल ने बताया कि 14 दिसम्बर को साल की चैथी नेशनल लोक अदालत का जशपुर में भी आयोजन हुआ जिसमें सम्पूर्ण जिले में 2279 प्री लिटिगेशन के मामले तथा 352 न्यायालय में लंबित मामले रखे गये है। पूरे जिले में 11 खण्डपीठ का गठन किया गया था। जिसमें सम्पूर्ण जिले में बैंक रिकवरी के 1783 मामले तथा आपराधिक राजीनामा योग्य 168 मामले तथा बिजली बिल के 442 मामले तथा पानी/टंेलीफोन के 54 मामले तथा एम.ए.सी.टी. के 60 मामले तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम के 29 मामले तथा अन्य सिविल मामले 13 तथा अन्य एम.ए.सी.टी. निष्पादन के 53 मामले तथा परिवार न्यायालय के 29 मामले रखे गये थे।
नेशनल लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 71 तथा आपराधिक राजीनामा योग्य के 55 तथा बिजली बिल के 21 तथा पानी/टंेलीफोन के 54 मामले तथा एम.ए.सी.टी. के 11 मामले तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम के 05 मामले तथा अन्य सिविल मामले 03 तथा अन्य एम.ए.सी.टी. निष्पादन के 17 मामले तथा परिवार न्यायालय के 04 मामले निराकृत हुए। इस कुल मिलाकर रखे गये 2631 में से नियमित 95 तथा अन्य 97 मामले निराकृत हुए तथा समझौता राशि 16866233 हुई। इसी स्तर पर स्पेशल हेल्थ कैम्प का भी आयोजन जिला प्रशासन के सहयोंग संे किया गया। जिसमें लगभग 40 लोगो का हेल्थ चेक अप करके उन्हे दवाई भी वितरीत की गई तथा चिकित्सक द्वारा उपयुक्त सलाह भी दी गई। - ड्वेन ब्रावो पहुंचे पाहंदा, गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं से की बातचीतमहिलाओं ने ब्रावो को बताया किस प्रकार से गौठान के माध्यम से बढ़ रहीं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर
दुर्ग : वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो कल दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के पाहंदा पहुंचे। उन्होंने यहां के गौठान में स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं ने ब्रावो को बताया कि किस प्रकार गौठान के माध्यम से उनके लिए आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर खुले हैं। ब्रावो के साथ दुभाषिये भी आए थे, जिनके माध्यम से वे अपनी बात महिलाओं से कर रहे थे। ब्रावो ने महिलाओं से कहा कि उनकी यह सोच है कि दुनिया महिलाओं की तरक्की से आगे बढ़ेगी। दुनिया को आगे बढ़ाना है तो महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना होगा। उन्हें ऐसे अवसर उपलब्ध कराने होंगे जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हों। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए आजीविकामूलक गतिविधियों को अपनाना होगा।
श्री ब्रावो को महिलाओं ने बताया कि गौठान के माध्यम से हमें यह अवसर मिला है। यहां बड़ी संख्या में पशु आते हैं, जिनके गोबर से वे कंपोस्ट खाद का निर्माण कर रही हैं। ब्रावो ने कहा कि दुनिया भर में जैविक खेती के लिए लोग आगे बढ़ रहे हैं। आप लोग यहां इसे अपना रहे हैं यह बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसे संसाधनों के साथ काम कर रहे हैं जो आपके बीच से ही हैं। ब्रावो ने महिलाओं को बताया कि उनका यहां आने का मकसद ऐसी महिलाओं से मिलना था जो अपने पैरों पर खड़ा होने आर्थिक अवसरों की तलाश में घर से निकली हैं। आपसे मिलने मैं इतने दूर अपने वतन से आपके पास आया हूँ। आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई है। आप लोगों ने मेरा इतना अच्छा स्वागत किया, इससे मैं अभिभूत हूँ। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने ब्रावो को पाहंदा स्थित गौठान के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यह गौठान नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना अंतर्गत बनाया गया है जो प्रदेश सरकार की योजना है। इस योजना के माध्यम से गोवंश के संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है ताकि पशुधन के उचित दोहन के माध्यम से किसानों की आय भी बढ़ाई जा सके और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए अपनी आय बढ़ा सकें। इसके लिए गायों के लिए उपयुक्त चारे की उपलब्धता के साथ ही नालों का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है। साथ ही सब्जियों के उत्पादन के लिए बाड़ी आदि भी लगाई जा रही है। इस तरह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संपूर्ण रूप से गति देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। ब्रावो ने इस पहल की प्रशंसा की।
- जशपुर : कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत् श्री सिमोन हंसडा, ग्राम सरईटोली, तहसील फरसाबहार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री सिमोन हंसडा को उसकी पत्नी श्रीमती शांता हंसडा की सर्पदंश से हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
- जशपुर : नगरपालिका आम चुनाव में कुनकुरी नगरपंचायत के 10 हजार 178 मतदाता 15 पार्षदों का चुनाव हेतु मतदान करेंगे। जिसमें 4991 पुरूष तथा 5187 महिला मतदाता शामिल है। नगरपंचायत कुनकुरी के वार्ड क्रमांक 7 में सर्वाधिक 978 मतदाता है, जबकि उसी से लगे वार्ड क्रमांक में मतदाताओं की संख्या सबसे कम 488 है। नगरपंचायत में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। मतगणना 24 दिसम्बर को होगी।
कुनकुरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 में 703, वार्ड क्रमांक 02 में 736, वार्ड क्रमांक 03 में 709, वार्ड क्रमांक 04 में 534, वार्ड क्रमांक 5 में 573, वार्ड क्रमांक 06 में 745, वार्ड क्रमांक 07 में 978, वार्ड क्रमांक 08 में 488, वार्ड क्रमांक 09 में 837, वार्ड क्रमांक 10 में 687, वार्ड क्रमांक 11 में 695, वार्ड क्रमांक 12 में 506, वार्ड क्रमांक 13 में 667, वार्ड क्रमांक 14 में 546 तथा वार्ड क्रमांक 15 में 774 मतदाता है। - जशपुर : समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में लगातार जांच पड़ताल का अभियान जारी है। आज झारखंड राज्य के बरवाडीह से अवैध रूप से टेªक्टर में 44 बोरी धान को डड़गांव में जब्त किया गया। एसडीएम जशपुर तथा मण्डी बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आज डंडगांव में टेªक्टर क्रमांक सीजी 14 एमसी 8344 में झारखंड से लाए जा रहे धान की जब्ती की कार्रवाई की। यह धान जिले के घाघरा मनोरा लाया जा रहा था। जिले में धान की अन्य राज्यों से अवैध आवक की रोकथाम के लिए 12 चेकपोस्ट सीमावर्ती इलाकों में बनाए गए है। इन चेकपोस्टों से गुजरने वाले मालवाहकों पर निरंतर चैकसी रखी जा रही है। सभी चेकपोस्टों पर पुलिस राजस्व एवं फाॅरेस्ट विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
डीएमओ सीपी सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 66 हजार 671 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। जिले के 25 धान उपार्जन केन्द्रों में से अब तक सर्वाधिक 10 हजार 518 क्विंटल धान की खरीदी पत्थलगांव में की गई है। इसी तरह किलकिला केन्द्र में अब तक 8643 क्विंटल, कोतबा में 6269, बगीचा में 5573, कांसाबेल में 5306 क्विंटल, कोनपारा में 2689, लुड़ेग 2274, मनोरा में 930, सोनक्यारी में 270, सन्ना में 471, बागबहार में 923, पंडरापाठ में 306, कुनकुरी में 1786, नाराणपुर में 1372, कुर्रोग में 2326, साहीडांड में 1861, चोंगरीबहार में 1391, शब्दमुड़ा में 304 गम्हरिया में 724, घरजियाबथान में 3185, तपकरा में 710, भगोरा में 1039, केसकछार में 2751, तमता में 2997, दुलदुला में 1030 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
जिले में बारिश की आशंका को देखते हुए खरीदे गए धान की सुरक्षा के लिए सभी केंद्रो में स्टेकिंग कर कैप कवर की व्यवस्था की गई है, ताकि धान को भिगने से बचाया जा सके। उपार्जित धान के कस्टम मीलिंग के लिए अब तक 31 हजार क्विंटल का डीईओ जारी कर दिया गया है। मिलर्स सीधे समितियों से धान उठाएगें।
- सूरजपुर : जन सहभागिता का महत्व भारत देश की आजादी से बड़ा उदाहरण दूजा कोई नहीं हो सकता। इसी प्रेरणा के तर्ज पर आज विभिन्न कार्यों में जन सहभागिता को महत्व देकर कार्य कराने से जनजीवन खुशहाली की ओर अग्रसर हो रहा है। सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के सतत क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन के कुशल नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जन सहभागिता को भली-भांति समझा है जिससे योजना के कई कार्य संपन्न किए जा रहे हैं एक ओर जहां गोठानो में पशु के अपशिष्ट से गोबर खाद बनाकर स्थानीय लोगों को आजीविका कार्य से जोड़ा गया है, तो वही गोठानो में बाड़ी विकास का कार्य कर स्थानीय महिलाएं आमदनी प्राप्त कर रही हैं।
जिला प्रशासन के सतत प्रयास और ग्रामीण जीवन को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करने के कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीण जनों ने जनसहभागीता का ऐसा उदाहरण पेश किया है जो शासन के कार्यों को सफल बनाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। गोठान प्रबंधन समिति के द्वारा गांव के लोगों को गोठान में पैरा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है और ग्रामीणों ने भी आमंत्रण को स्वीकार करते हुए स्वस्फूर्त होकर बड़ी मात्रा में पैरा दान करने गोठानो में पहुंच रहे हैं। - सूरजपुर शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर 26 नवम्बर 2019 को प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग के प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के 25 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण ओड़गी पंचायत के निकट पण्डोपारा ग्राम में रहने वाले पण्डो जनजाति के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक अध्ययन के लिए निर्देशित था। समाजशास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्रतिभा कश्यप एवं श्री हेमेन्द्र सेन के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने पण्डो जनजाति के लोगो से मिलकर उनकी संस्कृति, रीति रिवाज, जीवन शैली तथा उनके जीवन की समस्याओं का गहन अध्ययन किया। प्रतिभा कश्यप का कहना है कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य अनुसंधान के प्रति छात्र-छात्राओं की रूचि पैदा करना है।
साथ ही अनुसंधान प्रविधि के अन्तर्गत तथ्यों के संकलन की विधियो से परिचित कराना है। छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्सुकता से पण्डो जनजाति के सम्पूर्ण जीवन शैली का अध्ययन करने हेतु पूरा दिन पण्डोपारा ग्राम में उनके साथ बिताया। समाजशास्त्र विभाग के हेमेन्द्र कुमार सेन ने पण्डो जनजातियों के विशेष प्रथाओं एवं सम्पूर्ण जीवन के अध्ययन के बारे में छात्र-छात्राओं को निर्देशित किये। अनुसंधान में साक्षात्कार अवलोकन प्रविधि का प्रयोग किया गया।