- Home
- छत्तीसगढ़
- बलौदाबाजार :माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनो को साकार करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम में पहली बार युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर शहर में किया जा। 12 से 14 जनवरी तक चलने वाले युवा महोत्सव साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित होगा। जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित प्रतिभागी अपने हुनर व कौशल का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि 12 जनवरी को युवाओ के प्रेरणा स्वरूप स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के अनुरूप छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका होगा जब युवाओं को भारतीय संस्कृति के साथ साथ छत्तीसगढी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य, लोक खेल लोकगीत आदि पारंपरिक खेलों का एक साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती प्रीति बंछोर ने बताया युवा महोत्सव के लिए बलौदाबाजार भाटापारा जिला से कुल 309 प्रतिभागी विभिन्न विधाओ सहित खेलो में भाग लेंगे। इसमे 115 महिला,194 पुरूष शामिल है।
बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 33 कसडोल से 56,भटगांव से 42 पलारी 78 बलौदाबाजार से 86 सिमगा विकासखण्डों से 11 प्रतिभागी भाग ले रहे। इनका चयन पूर्व में जिला स्तर पर कर लिया गया था।लोकनृत्य, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा,रॉउत नाचा, लोकगीत एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, बासुरी वादन,तबला वादन,हारमोनियम,गिटार, मणिपुरी, कत्थक, भरतनाट्यम फुगड़ी, भौरा, गेड़ी दौड़, पारम्पारिक वेशभूषा, चित्रकला निबन्ध वाद विवाद, क्विज फूड फेस्टिवल,कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओ में बलौदाबाजार भाटापारा जिला के प्रतिभागी भाग लेंगे। पारम्परिक वेशभूषा में जिला का प्रतिनिधित्व करने वाली बलौदाबाजार निवासी गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या श्री मती वंदना तिवारी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो छत्तीसगढी संस्कृति,व छत्तीसगढी खेल से संबंधित है जिसे आज की नई पीढ़ी भूलती जा रही है इसको सहजने का एक सहरानीय प्रयास सरकार के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा मैं आज 50 साल से अधिक उम्र के पड़ाव में युवा उत्सव में भाग लेने रही हु जो मुझे पुनर्जन्म जैसा अहसास होता है। उन्होंने बताया कि मैं छत्तीसगढ़ के शान और लोक संस्कृति के पुरोधा पद्म विभूषण श्री मती तीजन बाईं के जैसा वेशभूषा धारण करूंगी। युवा महोत्सव में भाग लेने से निश्चित ही मुझमें जोश और उत्साह का संचार होगा। उसी तरह एक अन्य प्रतिभागी भाटापारा निवासी ऊषा धुव्र ने कहा मैं बचपन से फुगड़ी खेलती थी परन्तु अब नही खेलती थी, जब पता चला कि फुगड़ी की प्रतियोगिता हो रहा तब मैंने इसमे भाग लिया व जिला में प्रथम स्थान पाकर आज जिला का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं। मै कभी सपने में भी नही सोच पाती की फुगड़ी जैसे छत्तीसगढ़ी लोक खेलो का भी प्रतियोगिता सरकार के माध्यम से किया जाएगा।
इसके लिए उन्होंने सरकार की सोच को बधाई दिया कि कोई तो है जो हमारी छत्तीसगढी खेलो के बारे में सोचते है व बढ़ावा दे रहे है। उसी तरह बलौदाबाजार निवासी आँचल सिंह भी उन प्रतिभागियों में शामिल है जो छत्तीसगढ़ में रहकर मणिपुरी नृत्य में भाग ले रही है। जिसे देखकर हम निश्चित ही यह कह सकते है की यह हमारी भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता का पहचान स्वरूप है। युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सारी तैयारी पूरी हो गई है। सभी प्रतिभागी जिला केंद्र से सुबह 11 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी। इनके जाने के लिए बसों की व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया जा चुका है। - नारायणपुर : अबूझमाड़ के दो दिवसीय बासिंग मेले का आज पूरे विधि-विधान के साथ शानदार आगाज हुआ। कलेक्टर पी.एस. एल्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ श्रद्धाभाव से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों के आग्रह पर ड्रेगन ट्रेन में बैठक कर बचपन की यादों को तरोताजा किया। उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीणों और बच्चों के लिए झूला और ड्रेगन ट्रेन निःशुल्क है। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि इन झूलों और ट्रेन में बैठक कर खुद और बच्चों को खुशियां दे सकते है। वहीं रोज-मर्रा की उपयोगी वस्तुओं के लिए भी छोटा बाजार भी पूरी तरह लग चुका है। ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए आज से दो दिन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । यह दो-दिवसीय मेला आम जनता के लिए है। इसमें आपकी पूरी सहभागिता है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।
- सुभाष गुप्ता
सूरजपुर: गत 25/05/2018 को थाना जयनगर क्षेत्र की एक महिला के सास-ससुर बाहर मेहमानी में गए थे, महिला के पति गांव के शनिदास व 2 अन्य लोगों के साथ इसके घर में मुर्गा बनाकर खाना पीना खाकर सभी नदी तरफ नहाने गए थे, दोपहर 2 बजे प्रार्थियां अपने घर के बाहर के दरवाजा को ढ़क कर घर अंदर सो रही थी उसी समय आरोपी शनिदास दरवाजा को खोलकर कमरे में घुसकर प्रार्थियां के साथ जबरन अनाचार किया। पीड़िता आरोपी को धक्का देकर घर के आंगन में आ गई उसी समय उसके पति व 1 अन्य व्यक्ति के पूछने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना अजाक सूरजपुर में अपराध क्रमांक 148/18 धारा 450, 376 भादवि 3(2-व्ही) एसटीएससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व किया। प्रकरण की विवेचना डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा के द्वारा किया गया एवं प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया था।इस मामले की सुनवाई विद्धान न्यायाधीश श्री हेमन्त सराफ माननीय विशेष न्यायाधीश सूरजपु के यहां हुई। माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुये प्रार्थियां व गवाहों के कथन, एफएसएल रिपोर्ट एवं डाॅक्टरी मुलाहिजा के आधार पर आरोपी ग्राम कोटेया (टानापारा) थाना जयनगर निवासी 20 वर्षीय शनिदास महंत को धारा 450 भादवि में 7 वर्ष कठोर कारावास, 5 सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 376 भादवि में 10 वर्ष कठोर कारावास व 5 सौ रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 3(2-व्ही) एसटीएससी एक्ट में आजीवन कारावास व 5 सौ रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। -
जांजगीर-चाम्पा : जिले के पामगढ़ में आज एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत की रकम लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है आरोपी आरआई शिवक ठाकुर ने पामगढ़ तहसील के खरौद निवासी कोमल पांडेय से सीमांकन करने के एवज में रिश्वत के रूप में 7 हजार रुपए की मांग की थी जिसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी की टीम से किया था और आज रकम लेते हुए आरआई को गिरफ्तार कर लिया गया.
-
गुढ़ियारी पुलिस ने भूमाफिया कुबेर राठी को गिरफ्तार किया है मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार दीपक अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने कुबेर राठी को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि राठी दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति की जमीन को सीमांकन करने नहीं दे रहा था. सीमांकन कराने के एवज में राठी उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था. जिस दिन सीमांकन हो रहा था उस दिन यह अपने गुंडे लेकर पहुंचा और वहां विवाद किया था. इस संबंध में दीपक अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने धारा 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था.
-
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : जिले के सरमा गांव मे सरपंच पद का निर्विरोध चुनाव का ठोंग गुमराह कर निर्वाचन सम्पन्न कराया गया जिसकी शिकायत कलेक्टर से गांव के हरी सिह,सुखसाय,समरथ सहित अन्य ग्रामीणो ने किया है। पंचायत चुनाव का महापर्व की गरीमा मान सम्मान भंग करने की तानाबाना का खेल कर निर्विरोध चुनाव की आड मे कर साजिश के साथ निर्विरोध सरपंच का चुनाव सम्पन्न कराये जाने का मामला सामने आया है। जिसमे अपनी डफली अपनी राग के तर्ज पर खुद के नियम बनाये गये।
चुनाव की प्रक्रिया जिस तरीके से निर्वाचन आयोग करवाती है उसी अंदाज मे निर्वाचन ग्राम पंचायत सरमा के सरपंच पद का सर्वसम्मति से स्थानिय ग्रामिणो के द्वारा कराये चुनाव मे देखने को मिला जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से कर संपूर्ण प्रक्रिया को भंग करने की बात कही है। सरमा गावं के हरी सिह,सुखसेन,समरथ सिह,हरि सिह ने बताया कि गांव मे निर्विरोध चुनाव की आड़ मे उन्हे गुमराह किया गया।
सरपंद पद के कुल 7 अभ्यर्थी रहे जिसमे 6 अभ्यर्थीयो को नांमांकन फार्म नही खरीदने दिये।बडे ही शातिर तरिके से कथाकथित लोकतंत्र के ठेकेदारों ने गुमराह किया गया। महज दिखावे के लिये ग्रामवासी सर्व सहमति से ठोगं कर चुनाव संपन्न कराया गया जिसमे मतदाता भी ग्रामीण है, नोडल अधिकारी भी ग्रामीण है और पीठासीन अधिकारी भी इसी गांव के ग्रामीण हैं साथ ही मतगणना भी ग्रामीणो ने ही किया है। जिसकी विडियो भी बनवाई गई है। बहरहाल पीड़ितो ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की है। तो वही अन्य जगहो से इसी तरह चुनाव लडने वाले ग्रामीण को गुमराह साजिस कर निर्विरोध पंच सरपंच का चुनाव कराने की बाते सामने आ रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिपक सोनी ने मामले की वस्तु स्थिति समझने के बाद जिला पंचायत सीईओ को जांच कर विधिसम्मत कार्यवाही करने की बात कही है। -
सूरजपुर : आज जिला कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस समारोह सुव्यवस्थित एवं गरिमामय से आयोजित किये जाने हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय प्रमुखों के साथ बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। गणतंत्र दिवस समारोह मनाने हेतु सभी अधिकारियों को दायित्व सौपे गये।
परेड ग्राउण्ड/मंच की तैयारीः-
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में होना निष्चित किया गया। ग्राउण्ड का समतलीकरण एवं मुरूमीकरण का कार्य तथा मंच की तैयारी कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग संभाग सूरजपुर के द्वारा 20 जनवरी 2020 तक पूर्ण करने को कहा गया है। पंडाल एवं कुर्सी की व्यवस्थाः-परेड ग्राउण्ड में दरी,पंडाल,कुर्सी एवं टेन्ट की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के द्वारा किया जायेगा। कुर्सी कुल 2000 की व्यवस्था की जानी है। पंडाल के अन्दर अतिविशिष्ट व्यक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों की पृथक-पृथक 5 सेक्टर अनुसार- ए.व्ही.आई.पी./बी.अतिविशिष्ट एवं गणमान्य/सी.पत्रकार/डी-महिला /ई-पुरूष तख्तीबोर्ड लगाकर व्यवस्थित की जावे। पण्डाल में अच्छे किस्म की कुर्सी व्यवस्थित क्रमबद्व रखी जाये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदो एवं मीषाबंदी परिजनों के परिवारों तथा अतिविशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों के बैठने के लिये सोफा एवं डायस की व्यवस्था नाम की तख्ती लगाकर की जाये। यह कार्य अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर एवं तहसीलदार सूरजपुर अपने देख-रेख में करायेगे। बेरिकेंटिगः- बेरिकेट लगाने का कार्य, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के द्वारा की जावेगी। इसके लिये वन मण्डलाधिकारी सूरजपुर द्वारा अच्छे बाॅस,बल्ली की व्यवस्था समय रहते कराया जायेगा।
झण्डे की व्यवस्थाः-
खनिज अधिकारी सूरजपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से संपर्क कर राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था करते हुए पाईप एवं खादी टोपी की भी व्यवस्था किया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी सूरजपुर परेड का अभ्यास प्रारंभ कराने के लिए दिनांक 11 जनवरी 2020 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को सूची प्रस्तुत कराना सुनिष्चित करेगें।
चबुतरे की सजावटः-
मंच/चबुतरा की सजावट व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग सूरजपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरजपुर एवं रक्षित निरीक्षक सूरजपुर के द्वारा किया जायेगा।
स्वागतः-
आमंत्रित अतिथियों का मंच पर आगमन के समय स्वागत अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर के द्वारा किया जायेगा।
माईक एवं विद्युत व्यवस्थाः-
कार्यक्रम स्थल पर जनरेटर के साथ विद्युत की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, (सी.एस.पी.डी.सी.एल.) सूरजपुर के द्वारा किया जायेगा एवं माईक की व्यवस्था (ईएण्डएम) लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के द्वारा किया जायेगा।
पेयजल व्यवस्थाः-
समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग सूरजपुर एवं नगरपालिका सूरजपुर के द्वारा कराया जायेगा एवं साफ-सफाई का कार्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी ,नगर पालिका परिषद सूरजपुर के द्वारा कराया जायेगा ।
चिकित्सा व्यवस्थाः-
समारोह स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर एम्बुलेंस के साथ महिला एवं पुरूष चिकित्सक तथा स्टाॅफ नर्स की ड्यूटी लगाकर आवष्यक दवाईयों के साथ समारोह स्थल पर उपस्थित रहेगे ।
उद्घोषकः-
समारोह स्थल पर उद्घोषक श्री अषोक उपध्याय,मण्डल संयोजक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर तथा एक महिला उद्घोषक के द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहतर हो इस हेतु कार्यक्रम की रूप-रेखा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर दिनांक 22/01/2020 तक पूर्ण करायें। कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था दिनांक 23/01/2020 तक पूर्ण कर ली जाये।
फूलमाला एवं कबूतर की व्यवस्थाः-
फूलमाला की व्यवस्था एवं मंच सजावट सहायक संचालक उद्यान विभाग के द्वारा की जायेगी। सफेद कबूतर एवं गुब्बारे (केसरिया/सफेद एवं हरे रंग) की व्यवस्था उप संचालक पषु चिकित्सा विभाग सूरजपुर के द्वारा की जायेगी।
रेड कारपेटः-
समारोह के लिए रेड एवं अन्य रंगों के कारपेट की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग सूरजपुर के द्वारा की जावेगी ।
प्रभात फेरीः-
गणतंत्र दिवस समारोह पर जिले के समस्त षिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण पश्चात् नगर में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन जिला षिक्षा अधिकारी सूरजपुर के निर्देषन में किया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय अपने-अपने स्कूलों में ध्वजारोहण के पष्चात् 8ः30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम ग्राउण्ड पर अनिवार्यतः उपस्थित होगें।
शासकीय एवं अषासकीय भवनों पर ध्वजारोहणः-
सर्व कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 7ः00 बजे से 8ः00 बजे तक ध्वजारोहण करने के पश्चात् समारोह स्थल पर उपस्थित होंगे। ध्वज कटा-फटा व उसका रंग फीका न हो अच्छे एवं नये झण्डे ही उपयोग में लाये जाये। राष्ट्रीय गान निर्धारित समय में सही-सही गाया जाये। इसके लिये पूर्व से टीम गठित कर रिहर्सल करा लिया जाये, तथा सभी पंचायत भवनों में ध्वजारोहण किये जाये इस हेतु सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अपने स्तर से निर्देषित भी करें।
झांकी का प्रदर्शन निम्न विभागों द्वारा प्रस्तुत किया जायेंगेः-
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर, वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर, सहायक आयुक्त , आदिवासी विकास सूरजपुर, कृषि विभाग सूरजपुर, जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग सूरजपुर, पशु चिकित्सा विभाग सूरजपुर, सर्व शिक्षा अभियान /षिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सूरजपुर, सिंचाई विभाग सूरजपुर, छ.ग. विद्युत मंडल/राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण, उद्यानिक - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन एवं अपर कलेक्टर श्री के.पी.साय की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली गई। कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली युवा महोत्सव की तैयारी की संबंध में जानकारी ली जिसमें जिले से चयनित प्रतिभागियों को विषेष सुविधा देने के लिए बस में ब्रांडिंग करने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था करने एवं प्रतिभागियों के स्वास्थ की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय बनाकर दवाई देने एवं जांच करने के निर्देष दिये, प्रतिभागियों को सुरक्षित ले जाने एवं सुरक्षित वापिस लाने के लिये पुलिस व्यवस्था एवं डॉक्टरो की उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये इसके साथ ही प्रतिभागियों को ले जाने वाली बसों में अतिरिक्त वाहन चालक की व्यवस्था रखने को कहा जिससे विपरित परिस्थिति में यात्रा में समस्या न हों एवं अच्छी बसों का चयन करने कहा गया।
समीक्षा के क्रम में बिजली विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे समस्याओं का त्वरित निराकरण करने, पैरादान 100 ट्राली पैरादान करने का लक्ष्य निर्धारित कर नोडल अधिकारी को उचित व्यवस्था करने एवं कार्य में प्रगति लाने के लिये दुरुस्त होकर कार्य सुनिष्चित करने के लिये निर्देषित किया गया। नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना के अंतर्गत गौठानों में चारे एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने नये गौठानों में कोटना, चारागाह, बाड़ी के कार्य एवं अन्य कार्यो की जानकारी लेते हुए कार्य में प्रगति लाने कहा। बैठक में कलेक्टर ने नगरपालिका एवं अन्य नगरीय क्षेत्रों कीे स्वच्छता के संबंध में जानकारी ली एवं स्वच्छता पर कार्य सुनिष्चित करने निर्देष दिये। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को स्वस्र्फुत होकर स्वच्छता पर ध्यान देकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने कहा।
इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने, शौचालय संबंधी समस्याओं का समाधान करने, पर्यावरण पर जिला स्तरीय समिति को पर्यावरण के संबंध में योजना बनाकर कार्य करने, पौधा रोपण के लिये वन विभाग से नदी तट पर वृक्षारोपण करने के निर्देष दिये। रबि फसल योजना के संबंध में रबि फसल कितने हेक्टेयर में हो रहा है, इसकी जानकारी ली एवं शत् प्रतिषत उत्पादन करने के लिये क्रेडा विभाग एवं अन्य विभाग से सहयोग लेकर उचित योजना बनाने कहा साथ ही कलेक्टर ने मनरेगा, मछली पालन विभाग, जल संसाधन विभाग से जलकर के संबंध में जानकारी लेते हुए योजना बनाकर सूची चस्पा करने के निर्देष दिये।लोक निर्माण विभाग से लाइब्रेरी भवन निर्माण की, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को राजस्व वसूली का योजना बनाकर कार्य करने, संतरे के रोपण करने हेत क्षेत्र के सर्वे के संबंध में जानकारी लेते हुए दुरुस्त होकर कार्य करने को कहा। सुपोषण पेटी द्वारा प्राप्त पैसे, वर्मी कंपोष्ट के बिक्री के संबंध मे जानकारी लेते हुए बिक्री बढ़ाने के निर्देष दिये। षिक्षा विभाग से निकटतम आयोजित होने वाली परीक्षाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जिला षिक्षा अधिकारी को उचित व्यवस्था करने कहा जिससे बच्चों को किसी प्रकार की परेषानी न हो साथ ही कलेक्टर ने षिक्षकों की कमी, शौचालय बालक एवं बालिका के लिये अलग-अलग मनरेगा मद से बनाने के निर्देष दिये। - सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव 2019 में पार्षद पद के अभ्यर्थियों के लिए व्यय सीमा निर्धारित कर उनके लिए दिन-प्रतिदिन का व्यय लेखा संधारित किये जाने का प्रावधान किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 (ख) अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्वाचन की तारीख से 30 दिन के अंदर प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना व्यय लेखा दाखिल किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देषन में जिला कोषालय अधिकारी जी0के0 पटेल प्रभारी अधिकारी द्वारा नगरीय निकाय के सभी अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल किये जाने हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक रखी गयी, जिसमें अभ्यर्थियों को संबंधित निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के पास दिन-प्रतिदिन का लेखा रजिस्टर प्रोफार्मा ‘क‘, निर्वाचन सार-विवरण प्रोफार्मा ‘ख‘, शपथ पत्र प्रोफार्मा ‘ग‘, समस्त मूल व्हाऊचर एवं बैंक खाता की अद्यतन छायाप्रति अभ्यर्थी के हस्ताक्षर युक्त विनिर्दिष्ट समय में जमा किये जाने हेतु जानकारी दी गयी।
बैठक में चर्चा के दौरान अभ्यर्थियों के शंकाओं को भी नोडल अधिकारी के द्वारा दूर किया गया एवं इनके द्वारा बताया गया कि निर्वाचन व्यय लेखा नियत समय तक दाखिल नहीं किये जाने पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका अधिनियम के प्रावधान अनुसार भविष्य में चुनाव लड़ने के लिये निरर्हित करने की कार्यवाही भी की जा सकती है। बैठक में सभी निर्वाचन व्यय संपरीक्षक भी उपस्थित रहे। - सुभाष गुप्तासम्भाग स्तरीय नवाचारी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में हुए शामिल
सूरजपुर : वर्तमान दौर में व्यवस्था बदलाव के लिए चलाई जा रही पहल जो योग्य नेतृत्व व मजबूत इरादे से जनसहभागिता के साथ प्रशासनिक टीम के परस्पर समन्वय स्थापित करने वाले कलेक्टर दीपक सोनी नें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पारंपरिक संस्कृति के प्रति युवा वर्ग में रूझान लाने जैसी करीब करीब सभी आवश्यक क्षेत्रों में बदलाव की अलख जगाकर एक नए सबेरे तरफ सूरजपुर जिलें के सभी क्षेत्रों में समान रूप से अग्रसर होने के बढते दायरे नें प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित किया है।इसी क्रम में सबसे मुख्य भूमिका निभाने वाली शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावक वर्ग को संयुक्त रूप से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए आत्मविश्वास जगाने के लिए अलग अलग चरणों में संचालित हो रही कार्योजनाओ नें अपनी सफलता का पहली दस्तक सें ही अपने उद्देश्य को साकार करने का संदेश देना प्रारंभ कर दिया है।
इसका एक प्रमाण ग्रामीण परिवेश में संचालित बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड मानक 2019 -20 में पात्रता प्राप्त कर गौरव हासिल किया है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान, नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने एवं उनके नवीनतम आईडिया को विकसित करने की दृष्टि से संभाग स्तरीय नवाचारी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन 4 जनवरी को जिले के शासकीय कन्या उच्चतर मा0 विद्यालय सूरजपुर में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच जागृत कर बढ़ावा देने का है। इससे विद्यार्थियों में रचनात्मक - सृजनात्मक गुणों का न केवल विकास होगा, अपितु उनके मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो पाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी इंस्पायर अवार्ड की ऑनलाइन इंट्री की गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप सूरजपुर जिले से 210 प्रतिभागियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक के माध्यम से अपने नवाचारी मॉडल का प्रदर्शन किया।
जिसे देखने उड़ीसा राज्य से स्वराज परीडा एवं उनके साथी पूरे समय उपस्थित रहे तथा प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन कर बच्चों से समीक्षात्मक चर्चा की। इस प्रदर्शनी मे बस्तामुक्त विद्यालय के 03 छात्रों का विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी हेतु चयन किया गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल के आठवीं कक्षा में अध्ययनरत नीतिल सिंह आत्मज प्रेम सिंह ने फ्रूट कैलिपर्स, ममता राजवाड़े आत्मजा भुवनेश्वर प्रसाद ने एंटी एक्सीडेंट ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम एवं संजू राजवाड़े आत्मजा शिवाराम के द्वारा ऑटोमेटिक क्लॉक वेल मॉडल का निर्माण व प्रदर्शन विज्ञान विषय मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती तिलेश्वरी राजवाड़े एवं रिजवान अंसारी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। ज्ञात हो कि यह पहला अवसर है जब बस्तामुक्त विद्यालय के तीन-तीन छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड मानक में सफलता अर्जित की। बच्चों के इंस्पायर अवार्ड में किए प्रदर्शन से संकुल के शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों में हर्ष है। - रायपुर : राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत यह पंजीकृत हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके पदेन अध्यक्ष होंगे वहीं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश कुमार पटेल पदेन उपाध्यक्ष होंगे। शासन के समस्त मंत्रीगण प्राधिकरण के पदेन सदस्य बनाए गए हैं। मुख्य सचिव प्राधिकरण के पदेन संयोजक और अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव गृह विभाग, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव खेल एवं युवा कल्याण, सचिव उच्च शिक्षा, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आयुक्त/संचालक खेल एवं युवा कल्याण इसके पदेन सदस्य होंगे। इसका प्रधान कार्यालय संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जीई रोड रायपुर निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं के विस्तार के साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर खेल अधोसंरचना मुहैया कराने के लिए राज्य में खेल विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की थी, जिसके फलस्वरूप यह खेल विकास प्राधिकरण बनाया गया है। इस प्राधिकरण के गठन का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में नितिगत निर्णय, खेल से जुड़े विभागों से समन्वय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के संबंध में निर्णय के साथ ही भारत सरकार की खेल विकास योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करना है। इसके अलावा अन्य वैधानिक तरीकों से प्राप्त सहयोग के माध्यम से खेल अधोसंरचनाओं का विकास, शिक्षा एवं खेलों में समन्वय स्थापित करते हुए खेलों के लिए आवश्यक संसाधनों का सृजन करना, खेल उत्कृष्ठता केन्द्र एवं खेल विद्यालयों का क्रियान्वयन करना तथा खेल संस्थाओं एवं खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान करना है।
खेल विकास प्राधिकरण नवीन खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण की कार्ययोजना बनाने के साथ ही सृजित सम्पत्तियों का संधारण, उनके संरक्षण और अधिकतम उपयोग की कार्ययोजना बनाकर इसका क्रियान्वयन करेगा। प्राधिकरण कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (ब्ैत्) एवं अन्य क्षेत्रों से प्राप्त वित्त का खेल क्षेत्र के विकास में उपयोग करेगा। अन्य विभागों की खेल अधोसंरचनाओं का हस्तांतरण प्राप्त कर उनका उपयोग एवं प्रदेश की खेल नीति को दृष्टिगत रखते हुए खेलों के विकास हेतु अन्य आवश्यक कार्य सम्पन्न करेगा। सोसायटी के कामकाज का प्रबंध, सोसायटी के विनियमों द्वारा गर्वनर, परिषद, संचालकों, समिति या शासकीय निकाय को सौंपा गया हैं।
-
बिलासपुर जिले के मोहतराई थाने के पास एक यात्री बस के पलटने की खबर आ रही है बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है लेकिन यह संख्या कितनी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है बताया जा रहा है कि यात्री बस कोरबा, दीपका से सवारी लेकर बिलासपुर आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई
-
अंबिकापुर नगर निगम में भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है अजय तिर्की को महापौर चुना गया है इस तरह से अब 10 में से 9 नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा हो गया है. वहीं 1 नगर निगम कोरबा में महापौर, सभापति के लिए मतदान होना बाकी है. अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के 27, भाजपा के 20 और 1 निर्दलीय पार्षद चुना गया था. निर्दलीय पार्षद ने अपना समर्थन कांग्रेस को दिया है इस तरह से कांग्रेस के पक्ष में कुल 28 वोट पड़े और उन्होंने महापौर के पद पर कब्जा जमाया भाजपा का 1 वोट रिजेक्ट होने से प्रबोध मिंज को 19 वोट ही हासिल हो पाया. बता दें कि रायपुर,दुर्ग,धमतरी,चिरमिरी,रायगढ़,बिलासपुर,राजनांदगांव, जगदलपुर में कांग्रेस का महापौर है अब अंबिकापुर भी इस गिनती में आ गया यानि कुल 9 नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बने हैं.
- रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में 8 जनवरी बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा। जानकारी हो कि सप्ताह के हर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री आम जनताओ से उनकी समस्याएँ सुनते हैं.
-
अर्जुनी थाना क्षेत्र के डोड़की गांव में स्थित एक मकान में आज पति-पत्नी का शव फांसी पर लटकते हुए कमरे से बरामद हुआ दोनों की लाश एक ही फंदे पर लटक रही थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
- गरियाबंद : जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। वहीं प्रशासनिक अमले द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध धान जब्त किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश के परिपालन में एस.डी.एम देवभोग भुपेन्द्र साहू के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस अमला द्वारा देवभोग विकासखंड के ग्राम डुमरपीटा में महेन्द्र पिता बालीराम के मकान से 734 बोरा और कांशीराम पिता मधुवा के घर/कोठार से 275 बोरा धान संदेह के आधार पर जब्त किया गया है। जब्त धान पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
- सूरजपुर : जिले के संवेदनशील कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में ठंड को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, अस्पताल परिसर, आश्रय स्थल, सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचने के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी, नगर पालिका परिषद सूरजपुर एवं अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों के सहयोग से नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे आम नागरिक ठंड से बच सकें।
इसी तारतम्य में आज विश्रामपुर के रेलवे स्टेशन, सूरजपुर रेलवे स्टेशन में रेडक्रॉस हेल्पडेस्क की स्थापना की गई। हेल्पडेस्क में सामान्य दवाइयों के साथ महिलाओं के लिए आवश्यक निशुल्क पैड और यात्रियों के लिए निशुल्क कंबल की व्यवस्था की गई है। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष रजनीश गर्ग एवं अन्य सदस्य विकास अग्रवाल, अंकित अग्रवाल एवं लक्षणधारी उपस्थित थे।
-
बालोद नगरपालिका परिषद में आज अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए आपस में भिड़ने की वजह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से पहले नरेंद्र सांखला का नाम फाइनल होना बताया जा रहा है कार्यकर्त्ता आपस में धक्कामुक्की करने लगे और हालत मारपीट तक के बन गए थे इस मामले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैसा लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद बांटने का भी आरोप लगाया है.
-
धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के विजय देवांगन महापौर के पद पर विजयी हो गए हैं। उन्हें 40 में से 22 पार्षदों ने महापौर चुना। वही सभापति के लिए कांग्रेस के ही अनुराग मसीह को चुना गया उसे 40 में से 25 वोट हासिल हुए कहा जा रहा है कि 135 सालों बाद कांग्रेस को धमतरी शहर की सत्ता हाथ लगी है।
-
रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित 70 पार्षदों का आज शपथ ग्रहण हुआ। पार्षदों को रायपुर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी एस भारतीदासन ने सभी को शपथ दिलाई। वही कांग्रेस की ओर से एजाज ढेबर का नाम महापौर पद के लिए घोषित हो गया है उन्होंने 6 निर्दलीय पार्षदों के द्वारा खुद को समर्थन की बात कही थी बता दें कि कांग्रेस के 34, भाजपा के 29 और 7 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं।
- जशपुर : जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मासिक रोग ओपीडी का शुभांरभ आज 4 जनवरी को किया गया है। इस ओपीडी में मानसिक रोगी, नसे की लत से संबंधित बीमारियों का इलाज किया गया जाएगा। जिले के पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल जहां मानसिक रोग चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध की जा रही है। इस ओपीडी का उद्घाटन डाॅ. रंजीत टोप्पो ने किया। इस अवसर पर डाॅ. खूसरो, डाॅ.खान, डाॅ. केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
डाॅ. खूसरो ने बताया कि जिले में एक मात्र मानसिक रोग की चिकित्सा सुविधा जिला अस्पताल में ही उपलब्ध हो पाती थी। कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी सुविधा बढ़ा देने से अब कांसाबेल के आस-पास सहित अन्य स्थानों के मानसिक रोगों को जिला अस्पताल की दूरी तय नही करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में अवसाद, ओसीडी, मनाविदब्ता, मेनिया, शराब, तम्बाकू, मादकद्रव, अफीम, चरस इत्यादि रोगों का उपचार केन्द्र में प्रतिदिन किया जाएगा साथ ही निःशुल्क दवाई भी प्रदान की जाएगी। - जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के लोगों को शीत लहर एवं बढ़ती ठंड से बचने के लिए जागरूकर रहने हेतु दिशा निर्देश जारी किया है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर .एस. पैंकरा ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए समस्त नगरवासियों को गर्म कपड़े एवं अलाव की व्यवस्था रखने के साथ ही आवश्यकता से अधिक घर के बाहर न रहने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आक्समिक आपातकालीन सामाग्री एवं सुविधाएं अग्रिम रूप से रखे जाने कहा है। शीतलहर के समय किसी एक कमरे का चयन कर हीटर व अन्य यंत्र के द्वारा गर्म रखा जाए। शरीर को गर्म रखने के लिए नियमित रूप से पेय पदार्थ का सेवन करते रहने की सलाह दी है। समुचित मोटी परत वाले कपडे़ पहने। कैप व मफलर का उपयोग तापमान क्षय होने से बचाती है। उन्होंने शरीर को गर्म रखने हेतु शुद्ध गर्म भोजन का सेवन करने कहा है। शरीर का ठंडा पड जाने अन्यत्र कपकपी, याददाश्त में कमी व जुबान लड़खडाना सुस्ती व एकदम थकान महसूस होने पर चिकित्सक से मिलने की सलाह दी है। कान, नाक व उंगलियों का पीला पड़ना व सुन्न पड़ने पर चिकित्सकीय सुविधा लेने की सलाह दी। उन्होंने रात के समय दुपहिया वाहन में सफर के दौरान स्वटैर व जैकेट पहने के साथ ही गले में मफलर भी रखने की सलाह दी है।
- जशपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन का सिलसिला जारी है। जशपुर जिले में अब तक जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच तक के पदों के लिए कुल 9003 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 06 अभ्यर्थियों ने, जनपद सदस्य के लिए 206 ,सरपंच पद के लिए 693 तथा पंच पद के लिए 8098 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है ।जशपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 14, जनपद सदस्य के 139 सरपंच के 444 तथा पंच के 6414 पदों पर आम चुनाव होना है ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई एल ठाकुर ने बताया कि जनपद पंचायत जशपुर के अंतर्गत जनपद सदस्य के 14 पद के विरुद्ध अब तक सिर्फ 5 स्थानों के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। सरपंच के 44 पदों के विरुद्ध सभी 44 पदों के लिए अब तक 86 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। पंच के 607 पद के लिए अब तक मात्र 324 स्थानों के लिए 324 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।इसी तरह जनपद पंचायत मनोरा के अंतर्गत जनपद सदस्य के सभी 12 स्थानों के लिए कुल 23 अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर चुके हैं। सरपंच के 44 पदों के विरुद्ध अभी तक 32 स्थानों के लिए 48 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। पंच के 555 स्थानों में से केवल 153 स्थानों के लिए अब तक 163 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
जनपद पंचायत दुलदुला अंतर्गत जनपद सदस्य के 10 स्थानों में से अब तक सिर्फ 7 स्थानों के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। सरपंच के 30 पद के विरुद्ध अब तक 23 स्थानों के लिए 23 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। पंच के 440 स्थानों के लिए अब तक मात्र 121 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जनपद पंचायत कुनकुरी अंतर्गत जनपद सदस्य के 16 पदों के विरुद्ध अब तक 8 स्थानों के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों ने सरपंच के 51 पदों के लिए अब तक 20 पदों के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
पंच के 708 पदों के विरुद्ध अब तक 111 स्थानों के लिए 111 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है । इसी तरह जनपद पंचायत फरसाबहार अंतर्गत जनपद सदस्य के 22 पदों के लिए अब तक 11 पदों हेतु 19 अभ्यर्थियों ने ,सरपंच के 58 स्थानों में से 38 स्थानों के लिए 73 तथा पंच के 886 पदों में से 448 पदों के लिए 583 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है ।जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत जनपद सदस्य के 25 पदों के विरुद्ध अब तक 10 पदों के लिए 10 अभ्यर्थियों ने ,सरपंच के कुल 93 पदों के लिए 100 तथा पंच के 1317 पदों के विरुद्ध अब तक 807 पदों के लिए 807 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है ।
जनपद पंचायत कांसाबेल अंतर्गत जनपद सदस्य के 15 पदों के विरुद्ध अब तक अब तक 7 स्थानों के लिए 8 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 40 पद में से 19 पदों के लिए 26 तथा पंच के 588 पदों के विरुद्ध 315 पदों के लिए 372 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। इसी तरह जनपद पंचायत पत्थलगांव अंतर्गत जनपद सदस्य के 25 पदों के विरुद्ध अब तक 11 स्थानों के लिए 11 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 84 स्थानों में से 62 स्थानों के लिए 62 लोगों ने तथा पंच के 1321 स्थानों के लिए अब तक 776 वार्डों के लिए 776 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। ज्ञातव्य है कि जशपुर जिले में 3 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य के 8, जनपद सदस्य के 84, सरपंच के 261 तथा पंच के 2393 स्थानों के लिए अब तक एक भी नाम निर्देशन पत्र नहीं जमा हुआ है। -
नगर निगम बिलासपुर के महापौर पद के लिए कांग्रेस के रामशरण यादव को निर्विरोध चुन लिया गया है रामशरण यादव बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्र. 24 का चुनाव जीते हैं। बता दें कि भाजपा ने अपना कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया इसलिए कांग्रेस के रामशरण यादव निर्विरोध चुने गए इसी तरह सभापति शेख नजिरुद्दीन भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
-
सूरजपुर: लटोरी पुलिस ने लटोरी जंगल में जुआ खेल रहे 7 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास व जुआ फड से 1 लाख 25 हजार 8 सौ 20 रूपये जप्त कर इन लोगों के विरूद्व जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। शुक्रवार 03 जनवरी 2020 की देर शाम पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को मुखबीर से सूचना मिली की लटोरी जंगल में कुछ लोग रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने इन जुआड़ियों को घेराबंदी कर सावधानी बरतते हुए पकड़ने के निर्देश चौकी लटोरी व थाना जयनगर की ज्वाइंट पुलिस टीम को दिए।
चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम लटोरी जंगल पहुंचे जहां काफी खोजबीन के बाद घने जंगल के बीच कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम सावधानीपूर्वक उस स्थान पर पहुंची जहां जुआड़ियान हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जंगल में जुआ खेल रहे ग्राम अनरोखा, थाना भटगांव निवासी मिथलेश सोनपाकर, ग्राम बुंदिया भटगांव निवासी नंदु गुप्ता, विश्रामपुर निवासी प्रेम सिंह, ग्राम करवां लटोरी निवासी गया प्रसाद राजवाड़े, जियाउल हक, खुर्शीद आलम व ताहिर को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से पुलिस टीम ने 1 लाख 25 हजार 8 सौ 20 रूपये जप्त कर सभी के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, विवेकानंद सिंह, संजय सिंह यादव, रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, मनेश्वर सिंह, देवनंदन राजवाड़े, अजय शुक्ला, चंदर साय राजवाड़े, प्रेम सिंह, प्रेम राजवाड़े, भूपेन्द्र सिंह, नंदकिशोर राजवाड़े, ललन सिंह व दीपक दुबे सक्रिय रहे।