- Home
- छत्तीसगढ़
-
बिलासपुर जिले के वार्ड क्रमांक 29 का निर्वाचन शून्य हो गया है बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार शेख गफ्फार ने वार्ड से जीत दर्ज की थी जिसकी हार्ट अटैक से निधन हो गया मतदान से पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था और उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई मतगणना के दिन वार्ड क्रमांक 29 से कांग्रेस प्रत्याशी स्व. शेख गफ्फार को विजयी घोषित किया गया था लेकिन अब वार्ड का निर्वाचन शून्य हो गया है बता दें शेख गफ्फार लगातार पांच बार कांग्रेस के पार्षद रहे हैं। वे बिलासपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
-
नया रायपुर मंत्रालय में पदस्थ ऊर्जा सचिव के निज सहायक के साथ 81 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि PAYTM KYC अपडेट करने के नाम पर आरोपी ने निज सहायक के खाते से 81 हजार रुपए निकाल लिए. प्रार्थी ने इसकी शिकायत राखी थाने में दर्ज कराई है आरोपी ने प्रार्थी के एक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक खाते से रुपए पार किया है.
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जंगलों में रहने वाले वनवासियों की जंगल से आय बढ़ेगी, तो उनका जंगलों के प्रति प्रेम और भी बढ़ेगा। आज हमें जंगलों को ऐसी फलदार प्रजातियों के वृक्ष और पौधे से समृद्ध करने की आवश्यकता है, जिनसे एक ओर वनवासियों की आय बढ़े और दूसरा वहां रहने वाले पशु पक्षियों की आवश्यकताएं पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि आदिवासी ही वनों के मालिक हैं, वन विभाग का काम वनों का प्रबंधन करना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में ‘वन आधारित जलवायु सक्षम आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव‘ विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा को संबोधित किया। आदिमजाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय प्रदीप शर्मा और विनोद वर्मा, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुवा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित वन विभाग के अधिकारी, विषय विशेषज्ञ और ग्रामीण बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे। परिचर्चा का आयोजन वन विभाग और ऑक्सफेम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगलों को बचाने के लिए वनवासियों से ज्यादा पढ़े लिखे लोगों की जिम्मेदारी है। राज्य सरकार का फोकस इस बात पर होना चाहिए कि वनवासियों का जीवन कैसे सुखमय बन सके। जंगलों को बचाने के साथ-साथ वनवासियों की आय कैसे बढ़ाई जा सके इस पर ध्यान देना होगा। इसके साथ ही लघु वनोपजों में वैल्यू एडिशन की दिशा में भी काम करना होगा। सीएम बघेल ने कहा कि आज प्रदेश के ऐसे जिलों में जहां जंगल ज्यादा है, वहां सिंचाई का प्रतिशत शून्य से लेकर 5 प्रतिशत तक है। सिंचाई की सुविधा नहीं होने से यदि बारिश नहीं होती है तो फसल तो बर्बाद होती है, साथ ही वहां जल स्तर भी कम होता है। यदि फरवरी माह में हम नगरी क्षेत्र के जंगलों में जाते हैं तो अधिकांश वृक्षों के पत्ते झड़ जाते हैं इसका सबसे बड़ा कारण जंगलों में गिरता जल स्तर है।
उन्होंने कहा कि जंगली क्षेत्रों के विकास के लिए वन अधिनियम और पर्यावरण अधिनियम के क्रियान्वयन के प्रति हमें व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना होगा। वहां कम से कम सिंचाई परियोजनाओं की अनुमति दी जानी चाहिए, जिससे वहां बांध बन सकें, बैराज और एनीकट बन सके। सिंचाई नहरों से जब पानी गांव में ले जाया जाता है, तो उस पूरे क्षेत्र में जल स्तर बना रहता है। इसका प्रभाव वनस्पतियों पर भी पड़ता है। आज हम ग्लोबल वार्मिंग पर बड़ी चिंता करते हैं लेकिन जंगलों में गिरते जल स्तर से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर हम चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि जल स्तर को मेंटेन करने के लिए जल संरक्षण के कार्य भी करना होगा, इसमें राज्य सरकार का नरवा प्रोजेक्ट काफी सहायक हो सकता है। इस प्रोजेक्ट में नदी नालों को वैज्ञानिक तरीके से चार्ज किया जाएगा। जिसमें सेटेलाइट के माध्यम से उपलब्ध नक्शों का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार आदिवासियों और वनवासियों को उनके अधिकार देने के लिए तत्पर है, एनजीओ को भी इस कार्य में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकार सहयोग करना चाहिए।
सीएम बघेल ने कहा की राज्य सरकार ने वनवासियों को व्यक्तिगत और समुदायिक वन अधिकार पट्टे देने की शुरुआत की है। इसमें कुछ समय के लिए अवरोध उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा कि कोंडागांव जिले के 9 गांवों में 8000 एकड़ में और धमतरी जिले के जबर्रा गांव में 12500 एकड़ में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जंगल आज असंतुलित विदोहन की वजह से वनवासियों की जरूरत पूरी नहीं कर पा रहे हैं। अब तो हाथी, शेर और बंदर जैसे वन्य प्राणी जंगल छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं। इससे बचने के लिए जंगलों को फिर से समृद्ध बनाना होगा, जिससे पशु-पक्षी और वनवासियों की हर जरूरत जंगलों से पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 44 प्रतिशत भू-भाग में वन है, जो पूरे देश के जंगलों का 12 प्रतिशत हिस्सा है। छत्तीसगढ़ पूरे देश को ऑक्सीजन दे रहा है, लेकिन बदले में यहां के आदिवासियों को गरीबी और अशिक्षा का दंश मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने परिचर्चा में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में वनवासियों की 52 प्रतिशत आजीविका वनों पर आधारित है। जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली असमय वर्षा से वनोपजों के फ्लावरिंग के पैटर्न में परिवर्तन होता है, जिससे उनकी उत्पादकता प्रभावित होने से उत्पादन कम होता है, इससे वनवासियों की आय भी कम होती है। वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने कहा वन अधिकार कानून को लेकर अलग-अलग विभागों का अलग अलग नजरिया है, लेकिन सबका उद्देश्य वनवासियों की समृद्धि से है। उन्होंने कहा कि परंपरागत वन के निवासियों का पूरा जीवन और उनकी संस्कृति वनों पर ही आधारित है। वे वनों से जितना लेते थे, उससे ज्यादा देते थे, पेड़ों को नहीं काटते, फल-फूल और वनोपज कब तोड़ना है, इसका ध्यान रखते हैं।
नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के माध्यम से परंपरागत व्यवस्था को संरक्षित किया जा सकता है। इससे आने वाले समय में हमें फायदा होगा। उन्होंने जल और भूमि संरक्षण, वनों के समुचित दोहन और वनोपजों की प्रोसेसिंग पर ध्यान देने की जरूरत बतायी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि आदिकाल से मानव का प्रकृति के साथ सहअस्तित्व है। संयुक्त प्रबंध समितियों के माध्यम से वनों के संरक्षण और उनके प्रबंधन में वनवासियों की सहभागिता और वनों से होने वाली आय से उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून लागू होने के बाद हमारा पूरा फोकस व्यक्तिगत वन पट्टे देने पर था, सामुदायिक अधिकार पत्रों का कार्य उपेक्षित ही रह गया जबकि सर्वाधिक यह महत्वपूर्ण है। - रायपुर : भारत सरकार (गृह मंत्रालय) द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को सूचना संकलन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिये ‘‘असाधारण आसूचना कुशलता पदक’’ प्रदान किया गया है। यह पदक छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईबी, श्रीमती गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्री नजमुस साकिब और विशेष शाखा बिलासपुर में पदस्थ निरीक्षक श्री चित्रसेन सिंह खरसन को प्रदान किया गया है।
पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने राज्य पुलिस के तीनों अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने के लिये बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया है। श्री अवस्थी ने आशा व्यक्त किया है कि तीनों अधिकारी भविष्य में और भी अच्छे ढंग से प्रशसंनीय कार्य करेंगे, और छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। -
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में समिति गठित की है। आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेससाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समिति के सदस्य बनाए गए है।
यह समिति भारत सरकार तथा अन्य राज्य सरकारों द्वारा किसानों को नगद सहायता देने से संबंधित योजनाओं का परीक्षण कर तथा सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर एक माह में अनुशंसा प्रस्तुत करेगी। -
रायपुर : पचपेड़ी नाका क्षेत्र में एक युवक और एक युवती की लाश बरामद होने की खबर मिल रही है सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार राजेंद्र नगर इलाके के एक होटल के कमरे में एक युवक ने युवती की धारदार हत्यार से हत्या की फिर खुद फांसी पर झूल गया दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं युवक होटल का शेफ बताया जा रहा है, जिसका होटल की ही एक कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध था। युवक की पहचान नेपाल निवासी बताया जा रहा है तो वही युवती की पहचान महासमुंद निवासी के रूप में हुई है. घटना आज शुक्रवार सुबह की है बहरहाल टिकरापारा थाना पुलिस जाँच करने में जुटी है ।
-
रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र के पिंकरीडीह गांव में एक महिला की घर घुसकर दिन दहाड़े हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है मीडिया में आई रिपोर्टो के अनुसार पिंकरीडीह निवासी नरेंद्र दुबे की पत्नी सुशील दुबे, घर में अकेली थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे और महिला के हाथ- पैर बांधकर हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी घर से गहने और जेवरात ले भागे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मामला बीते दिन बुधवार की है.
-
बीजापुर। पंचायत चुनाव में जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप में उसूर के खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह ठाकुर को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के डी कुंजाम ने शो कॉज नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बी ई ओ सस्पेंड हो जाएंगे। सुत्र के मुताबिक़ 31 दिसंबर को सी ई ओ ने ilmidi नाम निर्देशन केंद्र का निरीक्षण किया। बी ई ओ इस केंद्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वे 31 दिसंबर को नदारद थे। नियुक्ती आदेश से परिणामों की घोषणा तक बी ई ओ का केंद्र में रहना आदेशात्मक है। सचिवों के प्रतिवेदन अनुसार बी ई ओ पहली जनवरी को भी गैर हाज़िर पाए गए। कलेक्टर के डी कुंजाम ने इसे घोर लापरवाही मानते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके निलंबन की कारवाई की जाएगी।
-
बीजापुर जिले के आवापल्ली के पास CRPF के जवानों से भरी जीप दुर्घटना का शिकार हो गया बताया जा रहा है कि जीप तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गया जिससे जीप बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद जीप बेकाबू होकर पलट गई इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है घटना महादेव घाट के पास की बताई जा रही है. बहरहाल इस हादसे में बाइक सवार भी सुरक्षित है उसे ज्यादा चोट नहीं आई है और न ही जवानो को चोट आई है ।
- कबीरधाम : आज मंगलवार (31 दिसंबर) को कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत मवेशियों से भरे दो ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है साथ ही अवैध मवेशी तस्कर के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा एक ट्रक में 18 और दूसरे ट्रक में 30 मवेशी सवार थे। कुल 48 मवेशियों दोनों ट्रकों से जब्त किए गए हैं। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।
-
रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए सिक्किम के एक कलाकार को ब्रेन हैमरेज हुआ है कलाकार का नाम पदुम गंधावा बताया जा रहा है उसे राजधानी के एक प्रायवेट अस्पताल में एडमिट किया गया है बेहतर इलाज के लिए आदिवासी कलाकार को मंगलवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा। सिक्किम सरकार को इसकी जानकारी दी गई है।
-
सामाजिक संस्था उदभव के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त दुबे की शिकायत पर बैकुण्ठपुर बावली कुँआ स्थित साहू किराना स्टोर के सामने व प्रोफेसर श्री कछवाहा जी के घर के बगल मे रिक्त पड़े भूमि पर पड़े कचरे व गन्दगी की सफाई नगर पालिक निगम द्वारा कराई गई। ज्ञात हो कि उक्त रिक्त पड़े भूमि पर आसपास के लोग प्रतिदिन कचरा फेंक देते हैं जिससे उक्त रिक्त भूमि सहित आसपास कचरा व गन्दगी फैल रहा था जिस पर कार्यवाही करने हेतु तथा गन्दगी व कचरे की साफ सफाई हेतु सामाजिक संस्था उद्भव के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त दुबे की शिकायत पर आज नगर निगम द्वारा सफाई दरोगा श्री राम नारायण तिवारी जी के मार्गदर्शन व उपस्थिति मे सफाई कर्मचारियों की मदद से साफ सफाई की गई तथा उक्त स्थान को कचरे व गन्दगी से मुक्त किया गया l उपरोक्त सफाई के दौरान सफाई दरोगा श्री राम नारायण तिवारी व शिकायत कर्ता लक्ष्मी कान्त दुबे उपस्थित रहे। अन्त मे सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कान्त दुबे द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़ , सफाई दरोगा राम नारायण तिवारी सहित सहयोगी निगम कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया , वहीं स्थानीय व आसपास के लोगों से भी आग्रह किया गया कि अपने आसपास के क्षेत्र मे गन्दगी व कचरा न फैलायें तथा नगर व मोहल्ले को साफ सुथरा रखने मे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये l
-
7 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
जशपुरनगर 28 दिसम्बर 2019/ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत शासन के अधीन कार्यरत लघु उद्योग निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों को स्वंय का लद्यु उद्योग स्थापित करने के लिए तीन सप्ताह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण जशपुर में दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवक-युवतियों से छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर द्वारा 7 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से रायपुर में दिया जाएगा। इसका उद्देश्य उक्त वर्ग के युवाओं को लघु उद्योग स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना है। इसके लिए 18 से 45 वर्ग की आयु के युवक-युवती अपना पंजीयन करा सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र हेतु कार्यालयीन समय मंे छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप के कार्यालय पैलेश चैक, भागलपुर जशपुर स्थित कार्यालय में या मोबाईल नंबर 8839198876 पर संपर्क किया जा सकता है। -
जशपुरनगर 28 दिसम्बर 2019/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सभी राजनैतिक दलों एवं शासकीय सेवकों से आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
कलेक्टर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा जारी आदर्श आचरण संहिता के अंतर्गत किसी भी दल या उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो। वोट प्राप्त करने के लिए धार्मिक, साम्प्रदायिक या जातिय भावनाओं को सहारा नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी आराधना स्थल जैसे की मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन या क्रिया कलापों से ना हो और ना ही ऐसे आरोप लगाए जाने चाहिए जिनकी सत्याता स्थापित न हुई हो।किसी राजनैतिक दल की आलोचना उसकी नीति और कार्यकम पूर्व इतिहास और कार्य तक ही सीमित होनी चाहिए तथा दल और उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना असत्यापित आरोपों पर आधारित नहीं की जानी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के शांतिपूर्ण घरेलू जीवन के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे उसके राजनैतिक विचार कैसे भी क्यों ना हों। किसी भी व्यक्ति के कार्यो या विचारों का विरोध करने के लिए किसी दल या उम्मीदवार व्दारा ऐसे व्यक्ति के घर के सामने धरना देने, नारेबाजी करने का प्रदर्शन की कार्रवाई का कतई समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को ऐसे सभी कार्यों से परहेज करना चाहिए जो चुनाव के कानून के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण और अपराध है जैसे कि ऐसा कोई पोस्टर, ईश्तिहार, पैम्पलेट या परिपत्र निकालना जिसमें मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता ना हो या किसी उम्मीदवार के निर्वाचन की संभावना पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से उसके व्यक्तिगत आचरण और चरित्र या उम्मीद्ववारी के संबंध में ऐसे कथन या समाचार का प्रकाशन कराना जो मिथ्या हो या जिसके सत्य होने का विश्वास ना हो या किसी अन्य अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल की चुनाव सभा में गड़बड़ी करना का विध्न डालना या मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पूर्व की कालावधि के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक सभा करना। मतदाताओं को रिश्वत का किसी प्रकार का पारितोषिक या प्रलोभन देना या मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना या मत की याचना करना। मतदान केन्द्र तक लाने या ले जाने के लिए वाहनों का प्रयोग करना या मतदान केन्द्र में या उसके आसपास विश्रृंखल आचरण करना या मतदान केन्द्र के अधिकारियों के कार्य में बाधा डालना या मतदाताओं के गलत नाम से मतदान करने या मतदान या कराने का प्रयास करना ऐसे सभी कृत्य भ्रष्ट आचरण व अपराध माने जाएगें। -
जशपुरनगर : जिला /कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के सभी आठों जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिशान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 लागू किए जाने का आदेश 24 दिसम्बर को जारी किया गया। यह आदेश 6 फरवरी 2020 तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सभी आठों जनपदों के पंचायत इलाके में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक शस्त्र जैसे, बंदूक, रायफल, पिस्टल, रिवाल्वर, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, सड़क,रास्ता सार्वजनिक सभा एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। किसी भी राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी द्वारा सशस्त्र जुलूस न तो निकाला जाएगा न ही आपत्ति जनक नारे लगाए जाएंगे और न ही इस तरह की प्रचार सामग्री वितरित की जाएगी। यह आदेश शासकीय अधिकारियों कर्मचारियो पर जिन्हें अपने कार्य सम्पादन के लिए लाठी या सस्त्र रखना आवश्यक है लागू नहीं होगा। आठों जनपदों के मतदान केन्द्रों मतगणना स्थल, तहसील, ब्लाॅक एवं एसडीएम कार्यालय परिसर में भीड़ जमा होना, धरना देना एवं नारे बाजी पूर्णतः प्रतिबंधित होगी। जुलूस, आमसभा, रैली आदि के आयोजन तथा ध्वनिविस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए पूर्व में लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य है।स.क्र./100/ -
रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अंतिम दिन 29 दिसम्बर को आयोजित समापन समारोह में सांसद एवं संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष श्री अधीर रंजन चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। समापन समारोह का आयोजन रात्रि 7.30 बजे से किया गया है। महोत्सव के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष श्री नानाभाऊ पाडोले और राज्यसभा सांसद श्री मधुसूदन देवराम मिस्त्री उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, श्री ताम्रध्वज साहू, श्री रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्री मोहम्मद अकबर, श्री कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, श्री जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, श्री उमेश पटेल, श्री अमरजीत भगत, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा विवाह एवं अन्य संस्कार, पारंपरिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई व कृषि तथा अन्य पारंपरिक विधाओं पर नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। महोत्सव के अंतिम दिन 29 दिसम्बर को उत्तराखण्ड के कलाकारों द्वारा लाष्पा नृत्य, जम्मू का बकरवाल नृत्य, मध्यप्रदेश का भड़म नृत्य, हिमाचल प्रदेश का गद्दी नृत्य, कर्नाटक और सिक्किम का नृत्य, झारखण्ड का दमकच नृत्य, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की दंडामी नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। दोपहर 12.50 बजे से 1.40 बजे तक श्रीलंका, थाईलैड एवं मालदीव देशों से आमंत्रित कलाकारों द्वारा गैर प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की जाएंगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तेलंगाना, लद्दाख का नृत्य, उत्तरखण्ड का मुखौटा नृत्य, गुजरात और सिक्किम का नृत्य, केरल का मरायूराट्टम नृत्य, त्रिपुरा का संगराई नृत्य, मध्यप्रदेश का करमा नृत्य और छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव का गौरमार नृत्य का आयोजन होगा। शाम 6 बजे से 7 बजे तक बांग्लादेश, युगांडा एवं बेलारूस देशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक समापन समारोह, पुरस्कार वितरण और सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है। -
फिल्म कलाकार नत्थू दादा का निधन हो गया है। बीते दिन शुक्रवार (27 दिसंबर) को उन्होंने गृह ग्राम रामपुर में अंतिम साँस ली बता दें नत्थू दादा ने मेरा नाम जोकर से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत करने के साथ करीब 150 फिल्मों में काम किया था। वे काफी दिनों से बीमार थे।
-
अपीलार्थी को पांच-पांच सौ रूपए क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश पारित
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त एम.के.राउत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार दास के प्रकरण में दो जनसूचना अधिकारी पर पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए का जुर्माना और अपीलार्थी को क्षतिपूर्ति राशि पांच-पांच सौ रूपए देने का आदेश पारित किया है।
ग्राम पंचायत परघिया सरायपाली में वर्ष 2017 एवं ग्राम पंचायत बरेकेल में विनोद दास ने वर्ष 2018 में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगा था। निर्धारित समय सीमा पर जानकारी दस्तावेज प्राप्त नहीं होने से अपीलार्थी ने जनपद पंचायत पिथौरा कार्यालय में प्रथम अपील प्रस्तुत किया। प्रथम अपील में सुनवाई के पश्चात दोनों जनसूचना अधिकारी को अपीलार्थी को वांछित दस्तावेज देकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश पारित हुआ लेकिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के आदेश का पालन नहीं किया गया और न ही अपीलार्थी को जानकारी दिया गया।
अपीलार्थी ने इन दोनों जनसूचना अधिकारी के विरूद्व छत्तीसगढ राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील प्रस्तुत किया। तत्कालीन सूचना आयुक्त ए.के. सिंह ने द्वितीय अपील प्रकरण की सुनवाई की. 16 मई 2019 को बरेकेल ग्राम पंचायत के जनसूचना अधिकारी सह सचिव शेतकुमारी माछू और ग्राम पंचायत परघिया सरायपाली के जनसूचना अधिकारी सह सचिव अरूण बुढेक को 30 दिवस के भीतर अपीलार्थी को मांगी गई दस्तावेज देने का आदेश पारित किया लेकिन सूचना आयुक्त के आदेश का भी पालन दोनों जनसूचना अधिकारी ने जानबूझकर नहीं किया।
मुख्य सूचना आयुक्त एम.के.राउत ने इसे गंभीरता से लिया तथा 02 दिसम्बर 2019 को द्वितीय अपील में अंतिम पारित आदेश में दोनों जनसूचना अधिकारी को जानकारी नहीं प्रदाय करने एवं आयोग में कोई जबाब प्रस्तुत नहीं करने पर पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए का अर्थदण्ड का आदेश दिया। साथ ही अपीलार्थी को पांच-पांच सौं रूपए क्षतिपूर्ति राशि भी देने का आदेश दिया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 प्रभावशील है। - रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कल अपने शंकर नगर स्थित आवास में मासिक प्रादेशिक पंचायिका दूरभाष निर्देशका 2019-20 का विमोचन किया और संपादक सुनील वोहरा को संग्रहनीय प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि निश्चित ही यह दूरभाष निर्देशका सभी के लिए उपयोगी साबित होगी क्योंकि इसमें छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन से जुड़े समस्त विभाग के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ प्रदेश के विभिन्न संस्थाओं और पत्रकारो के नाम, मोबाइल नम्बर का संग्रह है।
दूरभाष निर्देशका के विमोचन से पहले सुनील वोहरा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री महंत का शाल,श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष धुप्पड़, गोपाल थवाईत के साथ शेखर शर्मा, अनेश बजाज, भावेश सोनी, मनीष शर्मा व पत्रकार द्वय सुश्री शोभा यादव, के.डी सिंह, दीपक कराणी सुधांशु राणा समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
-
रायपुर : कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हुए थे राहुल गांधी ने मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की खूब तारीफ की वही केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई उन्होंने कहा कि देश की हालत सभी जानते हैं किसानों की समस्या, आत्महत्या अर्थव्यवस्था की हालत, बेरोजगारी सब जानते हैं दोहराने की जरूरत नहीं है. बिना सबको लिए हर धर्म को, हर जाति को, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को लिए बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती. जब तक इस देश को जोड़ेंगे नहीं, जब इस देश की आवाज लोकसभा, विधानसभा मे नहीं सुनाई देगी कितना भी जोर लगा लो व्यवस्था बदल नही पाएगी.
वही सीएम भूपेश बघेल ने मंच से ऐलान किया कि और संकल्प लिया कि दंतेवाड़ा जिला को गरीबी रेखा से दो साल में उपर लायेंगे उन्होंने कहा कि “दंतेवाड़ा में 60 प्रतिशत से अधिक ग़रीबी रेखा में लोग रहते हैं, हम 4 साल में गरीबी के देश में औसत आंकड़े 22 प्रतिशत से उपर लायेंगे, ये हमारा संकल्प है” आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में शामिल होने के बाद लौटते वक्त राहुल गाँधी से एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान जब पत्रकारों ने राहुल गाँधी से सवाल किया है कि भूपेश सरकार के 1 साल पूरे हो गए हैं, उनके काम-काज पर आप कितने नंबर देंगे ? राहुल गाँधी ने इस सवाल के जवाब में कहा, मेरा काम नंबर देने का नहीं, नंबर देने का काम जनता का है. जनता सरकार के काम-काज आकंलन बेहतर करती हैं.
-
रायपुर : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं वे आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे हैं राहुल गांधी का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत किया 9.43 पर एयरपोर्ट से बाहर आए और महोत्सव स्थल जाने के लिए तैयार बस में बैठकर निकल गए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह तीन दिवसीय होगा ल गांधी क़रीब तीन घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे.
-
गरियाबंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ कलाकार स्व. मिथलेश साहु के दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गरियाबंद पहुंचे थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय मिथिलेश साहू के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस दौरान वे भावुक हो गए और अपनी आंखों से बहते आंसू को रोक न सके बता दें कि स्व. मिथलेश साहु छत्तीसगढ़ कलाकार थे उन्होंने कई प्रसिध्द छत्तीसगढ़ी गीत गाए हैं जिनमे 'फूल हासन लागे ओ डारी', 'आजा न गोरी अब झन तरसा' जैसे प्रसिध्द गीत हैं
- रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राहुल गांधी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ 27 दिसम्बर को सवेरे 10 बजे साईंस कॉलेज मैदान में होगा।
महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, उप नेता आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा, पूर्व सांसद के.सी. वेणुगोपाल, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुश्री मीरा कुमार, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद पी.एल. पुनिया, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, चंदन यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और भक्त चरणदास शामिल होंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्र कुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत। सांसद श्रीमती छाया वर्मा, श्रीमती ज्योत्सना महंत, दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे होंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव अब अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले लिया है। तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे। - जांजगीर-चाम्पा : कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड 03 श्री मनीराम खाण्डेकर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री खाण्डेकर का मुख्यालय तहसील कार्यालय जांजगीर निर्धारित किया गया हैं। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ छुट्टी अधिनियम 1989 के अधीन छुट्टी/आपात छुट्टी मंजूरी हेतु नस्ती विलंब से प्रस्तुत करने पर यह कार्यवाही की गयी। इस संबधं में कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था। सहायक ग्रेड 03 श्री खाण्डेकर द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। उक्त कृत्य पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में जान बूझकर लापरवाही बरतने, शासकीय कार्यो में रूचि नहीं लेने, उच्च अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के तहत कार्यवाही की गयी। -
धमतरी : नगरपालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थानीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के हरफतराई मार्ग पर बंद पड़ी राइस मिल के गोदाम से कल सुबह 20 बोरियों में रखी गईं 1804 नग चिप रेंज की अंग्रेजी शराब की बोतलें (पौव्वा) जब्त कर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा की कार्रवाई की। जब्त 324.72 लीटर शराब की कीमत एक लाख 44 हजार 320 रूपए आंकी गई है। उक्त कार्रवाई के दौरान धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू की मौजूदगी में सीलबंद गोदाम की सील तोड़कर ताला आरोपी के पास रखी गई चाबी से खुलवाया गया, जिसके बाद बोरियों में रखी शराब की बोतलों की गिनती कर उनका पंचनामा तैयार कराकर आगे की विभागीय कार्रवाई की गई।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.के. जायसवाल ने बताया कि आज सुबह सिटी कोतवाली थाने से सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय रत्नाबांधा निवासी श्री दयाशंकर पिता श्री कुमुद तिवारी उम्र 31 वर्ष ने थाने में आज सुबह उपस्थित होकर सीलबंद गोदाम में रखी शराब की बोरियां स्वयं के द्वारा उक्त गोदाम में रखना बताया गया। इसके बाद आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर हरफतराई रोड स्थित बंद राइसमिल में लाया गया, जहां उनकी निशानदेही पर उनके पास रखी गई गोदाम की चाबी से ताला खोलकर वहां पाई गईं 20 नग बंद बोरियों को बरामद कर उनमें रखी शराब की बोतलों की गिनती की गई। इस पूरी कार्रवाई के दौरान धमतरी विधायक श्रीमती साहू तथा वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे। शराब से भरी बोतलों की गणना के पश्चात् सभी जब्त बोरियों का पंचनामा तैयार कराया गया तथा आरोपी श्री तिवारी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। इस दौरान पर आबकारी, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं शहर के वरिष्ठ नागरिक मौके पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 20 दिसम्बर की शाम को उक्त गोदाम में शराब की बोतलों से भरी बोरियां होने की शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थीं, जिस पर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त गोदाम को उसी दिन शाम को सील कर गोदाम के बाहर सुरक्षा हेतु पुलिस/आबकारी बल की तैनाती की गई। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के तहत 21 दिसम्बर को होने वाले मतदान को दृष्टिगत करते हुए धमतरी विधायक ने इस पर फौरी तौर पर कार्रवाई की मांग की थी। चूंकि उक्त बोरियां राइस मिल (निजी सम्पत्ति) में रखी गई थीं और उसके मालिक शहर से बाहर थे। इसलिए अगले दिन ताला बंद परिसर की तलाशी के लिए विभाग द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट से सर्च वारंट के लिए अर्जी पेश की गई थी, जिस पर न्यायालय द्वारा कतिपय बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। इसी दरम्यान आरोपी श्री तिवारी ने आज सुबह थाने में उपस्थित होकर खुद के द्वारा शराब रखे जाने की स्वीकारोक्ति की गई, जिसके बाद आज आरोपी की निशानदेही पर शराब जब्त कर प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा विवेचना में लिया गया।