- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विगत दिवस शहरी क्षेत्र जशपुर के खेल अकादमी तीरंदाजी केंद्र के छात्रावास रंजीता स्टेडियम में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया एवं बच्चों को पौष्टिक भोजन नियमित साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई। डाक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : महिला बाल विकास विभाग के द्वारा सेक्टर दोकड़ा परियोजना में पोषण माह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और पालकों को अपने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया तथा महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित। विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को श्रम कार्ड के महत्व, नोनी सशक्तिकरण योजनाएं की जानकारी दी गई।प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बाल संदर्भ योजना, स्वच्छता,पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई। फरसाबहार विकास खंड के तुमला परियोजना में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी, चित्रकला एवं अन्य गतिविधि कारवाई गई। साथ ही शिक्षा, खान पान, स्वच्छता, अच्छी आदतों के बारे में जानकारी दी गई । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। ये कहना है मनोरा विकासखंड के ग्राम सुगना निवासी श्रीमती अनीशा बाई का मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें हर महीने 1000 रुपया मिल रहा है। इस पैसे से वे अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में खर्च करती हैं । ‘‘महतारी वंदन योजना का लाभ उठाकर अपने खर्चे खुद उठा पा रही हैं। योजना महिलाओं सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डाक्टरों को अपने मुख्यालय में रहने के दिए सख्त निर्देशजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी . एस. जात्रा द्वारा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है। विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली उन्होंने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में विभागीय विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया जिसमें न्यूनतम प्रगति वाले केंद्र के कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए निश्चित समय में लक्ष्य पूर्ति हेतु सजग रहने के निर्देश दिए । इसके के साथ ही राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रति हजार जनसंख्या में 30 लोगों का सेंपल टेस्ट करने के लिए कहा गया । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को लक्ष्य अनुरूप गर्भवती पंजीयन संस्थागत प्रसव और राष्ट्रीय टीकाकरण पर गंभीरता पूर्वक सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक सेवाओं को लोगों तक जानकारी देने एवं लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। श्री गनपत नायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यालय निवास करते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एनसीडी व केंद्र प्रसव लक्ष्य अनुरूप समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।डॉ0 विनय कुमार भगत खण्ड चिकित्सा अधिकारी, एवं सुशील टोप्पो, बीपीएम एवं सभी सेक्टर इंचार्ज को सीआरएम टीम के आने के पहले, सीएचसी,समस्त पीएचसी, एसएचसी को मानक अनुसार समस्त दवाइयां, संस्था की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। और सभी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार का जन औषधि केंद्र एक्स-रे कक्ष, लैब का निरीक्षण करते हुवे शिशु माताओं से चर्चा कर मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली गई । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिला पंचायत स्तर पर 01 पद एवं विकासखण्ड स्तर पर 03 पद कुल 04 पदों की पूर्ति संविदा आधार पर किया जाना है। जिसमें जिला स्तर पर लेखापाल का 01 पद एवं विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड समन्वयक के 02 पद तथा तकनीकी सहायक 01 का रिक्त पद भरा जाना है।इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित आवेदन पत्र में भरकर 10 अक्टूबर 2024 तक कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत की वेबसाइट एवं सूचना पटल का आलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मेहनत और परिश्रम कर अपने माता-पिता का नाम करें रोशन- श्री नेतामबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर प्रवास के दौरान विकासखण्ड रामानुजगंज अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत हुए। उन्होंने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरिष्ट जनप्रतिनिधि सुभाष केशरी, जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर श्री भानूप्रकाश दीक्षित, मंडल अध्यक्ष रामानुजगंज शर्मिला गुप्ता, पार्षद राजनाथ विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
सर्वप्रथम स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती के साथ देषभक्ति गानों पर नृत्य का प्रदर्षन किया। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी संवाद किया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में किस क्षेत्र में सेवाएं देना चाहते हैं संबंधित सवाल भी पूछे। बच्चों ने सहजता एवं सरलता के साथ मंत्री द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। तत्पश्चात मंत्री श्री नेताम ने शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत कुल 85 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज के 16, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के 48 तथा शासकीय हाई स्कूल कनकपुर के 21 छात्राएं लाभान्वित हुए।
मंत्री श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी बच्चे देश के नागरिक हैं, आपके परिजनों को आप सभी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मेहनत और परिश्रम कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर श्री नेताम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। मंत्री श्री नेताम ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के संबंध में आश्वस्त करते हुए मिनी मैदान के समतलीकरण, खेल मैदान बनाने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, स्कूल में शेड निर्माण तथा शासकीय हाई स्कूल कनकपुर में साइकिल स्टैंड एवं अहाता निर्माण की घोषणा की। घोषणा के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
साइकिल मिलने से बच्चां के लिए शिक्षा का सफर हुआ आसान
छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद मिली है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान होती हुई है।कनकपुर स्कूल की छात्रा अनु कुमारी (निवासी ग्राम रामपुर) कक्षा 9वीं की छात्रा ने बताया कि उनके पास साइकिल नहीं होने के कारण 5-6 किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। जिसमें स्कूल आने में 1 घंटे का समय लग जाता था। लेकिन अब साइकिल मिलने से 15 से 20 मिनट से कम समय में स्कूल पहुंचने में आसानी होगी। वार्ड 1 रामानुजगंज की सुमन गुप्ता 9वीं की छात्रा कहती है साइकिल नहीं होने की वजह से वे 02 किलोमीटर पैदल तय कर स्कूल आना-जाना करती थी, अब योजना अंतर्गत सायकल मिलने से वे खुशी-खुशी स्कूल आया करेंगी।साइकिल योजना से लाभान्वित बच्चों ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गां के हितों को ध्यान में रखकर अनेक प्रकार के योजनाएं संचालित की है और हम जैसे बच्चों के लिए साइकिल योजना से हमारी राहें आसान हुई है। उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
32 ठेकेदारों को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारीबेमेतरा : बेमेतरा ज़िले के विकासखंड सजा,नवागढ़ में स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्य शुरू नहीं करने एवं लापरवाही बरतने पर संबंधित फ़र्म/ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की गई है। कार्यों को 16 महीने बीतने के बाद भी शुरू न करने पर तीन फर्मों - मेसर्स वीरन कंस्ट्रक्शन, रुद्राक्ष अर्थ मूवर्स, और भार्गव कंस्ट्रक्शन - के अनुबंध रद्द कर दिए गए। इन फर्मों की अमानत राशि राजसात कर उन्हें ब्लैकलिस्टेड भी किया गया।इसके साथ ही 32 अन्य ठेकेदारों, जिनकी कार्य प्रगति धीमी रही या जिन्होंने कार्यों में रुचि नहीं दिखाई, को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री जे.पी. गोड़ ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। इस दिशा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इससे पहले, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने 25 सितंबर को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने 16 महीने बीत जाने के बावजूद कार्यों की शुरुआत न होने पर गहरी नाराज़गी जताई थी। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर सभी स्वीकृत कार्यों की शुरुआत नहीं हुई, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। उनके आदेश के अनुपालन में, कार्यपालन अभियंता पीएचई बेमेतरा द्वारा यह कार्रवाई की गई।जल जीवन मिशन को सफलतापूर्वक लागू करने और क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अधिकारी अब इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि ठेकेदार अपने कार्यों को तय समय में पूरा करें, ताकि सरकार की मंशानुरूप हर घर नल योजना का लाभ मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य उद्देश्य केवल खेल का मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना : कलेक्टरबेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शुक्रवार को प्रशासन इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच PG कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। प्रशासन इलेवन के केप्टन एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर थे वही नागरिक इलेवन केप्टन श्री कोमल राजपूत थे। रोमांचक मुक़ाबले में प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन को 18 रन से हराया। मेन ऑफ़ द मैच ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत रहे । उन्होंने तीन क़ीमती विकेट लिये और अपनी टीम के लिए रन भी बनाये। मैच में प्रशासन इलेवन ने 18 रनों से जीत हासिल की।रोमांचक मुकाबले के दौरान ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए रन भी बनाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया। मैच के समापन पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल खेल का मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
समारोह के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और सभी से अपने आसपास की सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस प्रकार के आयोजनों से लोग स्वच्छता के महत्व को बेहतर ढंग से समझते हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रम के ज़रिए लोगों को स्वच्छता जागरूक किया जा रहा है।यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। क्रिकेट की कमेंट्री श्री सुनील झा और स्टेनो धर्मेंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर खेल प्रेमियों के साथ सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री प्रकाश भारद्वाज,श्रीमती अंकिता गर्ग,एसडीएम बेरला सुश्री पिंकी मनहर,से सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व रैबीज दिवस पर बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया। उपचार हेतु आने वाले मरीज़ों,उनके साथ आये परिजन,मित्रों आदि संगोष्ठी कर रैबीज की रोकथाम बचाव के सम्बन्थ में बीईटीओ ध्रुवे द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया। लोगों को बताया गया कि किसी भी जानवर के काटने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे एवं समय पर एन्टी रैबीज वैक्सीन की पूरी डोज ज़रूर लगवाना होता है।रैबीज एक संक्रामक वायरल रोग है, जो कुत्ते, बिल्ली, बन्दर या अन्य जानवरों के काटने से हो सकता है। विश्व रेबीज जागरूकता दिवस विश्व रैबीज दिवस के अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत ध्रुव के निर्देशन और डॉ एम.एम. रजा बीएमओ के निर्देश बीपीएम सी के देवांगन के मार्गदर्शन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में आने वाले मरीजो एवम स्टाफ में इस अवसर पर यूआर ध्रुव, सुनिल, वशुधा, सभी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कर्मियों व मरीज व परिजनों के साथ उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2024 को स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन, बागबाहरा रोड, महासमुंद, छत्तीसगढ़ में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण और सम्मान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों के लिए मनोरंजन और खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुर्सी दौड़, मटका फोड़, बकेट बॉल, नींबू-चम्मच दौड़ जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय सुरक्षा और संरक्षण पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा।
आवश्यकतानुसार, कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें सहायक उपकरण जैसे वॉकर, छड़ी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर आदि वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठजनों एवं सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिथौरा के दूरस्थ ग्राम भुरकोनी में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरशिविर में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधिगण हुए शामिलशिविर में पोषण एवं स्वच्छता अभियान की दिलाई गई शपथकलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलायाशिविर मे बड़ी संख्या में आए ग्रामीणकुल प्राप्त आवेदन में से 319 का मौके पर हुआ निराकरणमहासमुंद : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज पिथौरा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम भुरकोनी में आयोजित किया गया। यहाँ कलेक्टर श्री विनय लंगेह सहित जनप्रतिनिधिगण और प्रशानिक अधिकारी शिविर मे मौजूद थे। शिविर में भुरकोनी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुपोषण एवं स्वच्छता अभियान की शपथ लिया गया।शिविर में कुल 439 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 319 आवेदन मौके पर ही निराकरण किया गया। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर, सीइओ एवं जनप्रतिनिधि ने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग,जनपद सदस्य श्रीमती रुक्मणि साहू ,श्री चेतन बरिहा, पूर्व जिला भूमि विकास बैंक अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौधरी,श्री मनमीत छाबड़ा, संचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, श्री डूलीगेशन साहू, श्री प्रीतम साहू,श्री मनोहर साहू , श्री छबिलाल रात्रे, श्री राधेश्याम अग्रवाल, विधायक निज सचिव श्री नरेंद्र बोरे, सरपंच श्री दिनेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर पैकरा, जनपद सीईओ श्री पी सी मनहर, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कहा कि कहा कि प्रशासन को जनता के करीब लाना है। जनता को विभागीय अधिकारियों से पहचान हो ताकि वे अपनी समस्याएं अधिकारी के समक्ष सही ढंग से रख सके। उन्होंने कहा कि सरकार की यह भाव है कि उनके द्वारा संचालित योजनाओं से जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि समस्या है तो समाधान भी संभव है। समस्या के समाधान के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु पिथोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुरकोनी में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण जनपद पंचायत व तहसील स्तर पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।कलेक्टर ने कहा कि आवेदन में आवेदक अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि हम सब यहाँ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आये हैं। इसमें जनता का सहयोग भी अपेक्षित है। इस अवसर कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली स्टॉल का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग के स्टॉल में अवलोकन के दौरान कहा कि नामांकन, सीमांकन एवं बटवारा तथा अन्य राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र समय पर बनाकर देने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत आम जनता को लाभ मिलना चाहिए और पेयजल की उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों से इसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नहर एवं नाली की सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनसामान्य के लिए लगाए जा रहे शिविर में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए कार्य करें।उन्होंने गर्भवती माताओं को हरी सब्जी एवं पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा। शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार अपने बच्चों को खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिए गए समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने कहा।
इस अवसर पर शिविर में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल भुरकोनी में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती सायकल अंतर्गत 64 बालिकाओं को सायकल वितरण, पांच हितग्राही को आयुष्मान कार्ड, 02 को सिकलिंग और एक हितग्राही को विकलांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार दो किसानों को ऋण पुस्तिका, दो हितग्राही को वनभूमि पट्टा और दो ग्रामपंचायत सुहागपुर और अमलीडीह को वनभूमि का सामूहिक पट्टा, 76 हितग्राही को राशन कार्ड प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने रिवाल्विंग फंड स्व सहायता समूह के तहत 20 समूहों को प्रमाण पत्र एवं लखपति दीदियों को सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इसके साथ ही बैंक लिंकेज के माध्यम से पांच महिला समूह ग्राम बुंदेली जय घासीदास महिला स्व सहायता समूह, ग्राम विराटपाली जय मां चंडी स्व सहायता समूह, ग्राम चौकबेड़ा जय मां शीतला स्व सहायता समूह, ग्राम बुंदेली जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह, ग्राम छिंदौली सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को डेढ़ डेढ़ लाख का चेक प्रदान किया। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड नई दिल्ली के द्वारा बेस्ट अचीवर 2024 का अवार्ड श्री परमेश्वर डडसेना प्रधान पाठक को मिला था इसके लिए उन्हें शिविर में सम्मानित किया गया
महिला एवं बाल विकास द्वारा शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभागीय योजनाओं के तहत 05 नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया। महिलाओं को सुपोषण टोकरी भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके आलावा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, परिवहन, श्रम पंजीयन के लिए स्टॉल लगाया गया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 155 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप जिसमें बीपी, शुगर, आंख, सिकल सेल सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई ह और आवश्यकता अनुसार मरीजों को नि:शुल्क दवाई भी वितरित की ।शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का किया गया वितरण -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला स्थित शासकीय महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण माह, नशा विरोधी अभियान, "पोषण भी पढ़ाई भी" और मिशन शक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशन में किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री सीपी शर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी, श्री व्योम श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने बच्चों को बाल संरक्षण और उनके अधिकारों से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को न केवल स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि उन्हें नशे से दूर रहने और महिला सशक्तिकरण के महत्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सचेत करना था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
200 कृषक प्रशिक्षण में हुए शामिलबेमेतरा : कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में विकसीत भारत 2047 अंतर्गत 100 दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत विभिन्न आजीविका मूलक उन्नत कृषि तकनीकों पर 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बेमेतरा ज़िले के 200 कृषक, महिला कृषक एवं कृषि सखियों ने इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केन्द्र के प्रमुख डॉ. तोषण कुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को जैविक खेती, सब्जियों की नर्सरी उत्पादन तकनीक, समन्वित कृषि प्रणाली एवं मशरूम उत्पादन के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को बताया गया कि जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती भविष्य की मांग है, जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती के माध्यम से ही कृषि भूमि के स्वास्थ्य व उससे मिलने वाली उपज की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकता है।
इस दौरान बताया कि समन्वित कृषि प्रणाली, जैविक खेती के लिए अति आवश्यक आदान समाग्री जैसे जैविक खाद एवं पौध सुरक्षा के उपाय को सुनिश्चित करता है, इसके साथ ही उत्पादन लागत को कम करते हुए प्रति इकाई क्षेत्रफल से अधिक उत्पादन व अधिक लाभ प्रदान करता है। समन्वित कृषि प्रणाली में कृषि के साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं मशरूम उत्पादन कार्य को किसान के पास उपलब्ध संसाधन की उपयुक्तता के आधार पर को अपनाया जा सकता है।कार्यक्रम का संचालन केवीके बेमेतरा के डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी एवं डॉ. लव कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में जानकारी दी कि पाली हाउस या हाईटेक नर्सरी की स्थापना करके सब्जियों की नर्सरी पौध सामग्री का उत्पादन कार्य भी एक लाभप्रद व्यवसाय है, क्योंकि बेमेतरा जिला में वर्तमान में वर्षभर विभिन्न सब्जी वर्गीय फसलों की खेती 19 हजार से अधिक रकबें में की जाती है। ऐसे कृषक जो कृषि भूमि हीन है वे कृषक अपने घर के अतिरिक्त कमरा में मशरूम उत्पादन कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयमनोरा के प्राचार्य निलंबितअमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार का मामलारायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जशुपर जिले के मनोरा विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा के तत्कालिक प्राचार्य श्री आर.बी. निराला को आज निलंबित कर दिया गया है। श्री निराला द्वारा विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के साथ अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार करने की शिकायत मिली थी।इस संबंध में सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री गोविंद राम चुरेंद्र ने जिला जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा के तत्कालीन प्राचार्य श्री आर.बी. निराला का निलंबन आदेश जारी किया।
गौरतलब है कि मनोरा विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल गेड़ई के वर्तमान प्राचार्य श्री आर.बी. निराला के विरूद्ध स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा में कार्यरत् महिला कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्रों के साथ अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार किए जाने के संबंध में प्रस्तुत शिकायत की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर से करायी गयी।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर के जाँच प्रतिवेदन में श्री निराला का आचरण महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं है, उनका व्यवहार अधीनस्थ महिला शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्राओं के साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न की ओर इंगित पाया। श्री निराला का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के सर्वथा विपरीत है।उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री निराला का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री निराला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 114 वें एपिसोड को खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवागढ़ के ग्राम बेलटुकरी मे आम नागरिकों के साथ सुना। इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी देश में छिपी हुई प्रतिभाओं, देश के विकास में योगदान देने वालों को आगे लाने के लिए बेहतर मंच साझा कर रहे हैं। ताकि ऐसे लोगों से देश की जनता प्रेरणा ले सकें और खुद अपने परिवार, समाज व देश के विकास में भूमिका निभाएं।आज प्रधानमंत्री जी ने स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की दिशा में देश में हो रहे सकारात्मक परिणाम पर प्रकाश डाला। देश की जनता इस कार्यक्रम को सुनकर प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संघ की प्रबंध कार्यकारिणी का हुआ निर्वाचन
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ द्वारा कन्वेंशन हॉल, न्यू सर्किट हाऊस सिविल लाईन्स रायपुर में सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वित्त सचिव श्रीमती शारदा वर्मा एवं अध्यक्षता संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ की प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें डॉ. अल्पना घोष निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती किरण खरे एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार पाठक निर्वाचित हुए। इसी तरह सचिव पद पर श्री सचिन शर्मा एवं संयुक्त सचिव पद पर श्री भुवनेश्वर नायक निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिव वित्त श्रीमती शारदा वर्मा ने दिए अपने उद्बोधन में वित्त विभाग को राज्य शासन की रीढ़ बताते हुए राज्य वित्त सेवा के संवर्धन में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने निर्वाचित कार्यकारिणी को बैज लगाया। संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन ने वित्त विभाग में लागू किए जा रहे डिजिटल प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निश्चित समयावधि में आवेदनों का निराकरण करने दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंक सखियों की जानकारी लेते हुए सक्रियता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र जहां लोगों को वित्तीय लेन-देन के लिए अधिक दूरी का सफर कर विभिन्न परिस्थियों का सामना करना पड़ता है।
उन क्षेत्रों में विस्तार करते हुए ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से योजनाओं से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने ने बैंक के अधिकारियों को बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये।उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को जो बैंक खाते से वंचित हैं उनका बैंक में खाता खोलने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, आरबीआई के प्रतिनिधि श्री अनीश टोप्पो, नाबार्ड से श्री अनुपम तिवारी, एलडीएम श्री के.एम. सिंह एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम को जिला मुख्यालय पहुंचने पर सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता,कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का , पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र सक्षम हो - विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हाकुपोषण की स्थिति को सामान्य स्तर पर लाना पहली प्राथमिकता - कलेक्टर श्री लंगेहआंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों का मां की तरह लालन-पालन करती है - श्रीमती पाटलेमहासमुंद : जिले में पोषण माह के अंतर्गत “सक्षम सप्ताह“ का आयोजन 24 से 30 सितंबर तक किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभागार में शहरी परियोजना के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें विविध व्यंजन, प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर आंगनबाड़ी केन्द्र सक्षम हो। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को अधिक से अधिक जनसमुदाय के साथ जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि जिस तरह बच्चों के लिए मां प्रथम गुरू होता है उसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र शिक्षा का पहला केन्द्र है। यहां बच्चे शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में सही मायने में जागरूक होते है। इसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने आज के कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज यहां विविध आयोजन देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कार्यशाला का शुभारम्भ सरस्वती मां के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र स्वास्थ्य और पोषण का प्रथम सीढ़ी है। यहां बच्चे न केवल बच्चे सुपोषित होते है बल्कि खेल-खेल में शिक्षा भी प्राप्त करते हैं। उन्होंने पोषण माह अंतर्गत किए गए गतिविधियों का शासन के पोर्टल में एंट्री के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरे राज्य में महासमुंद जिला प्रथम स्थान पर है। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर ने कहा कि हमारे सामने कुपोषण की स्थिति को शून्य करने की चुनौती है जिसे हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अवश्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर दो बच्चों का अन्नप्रासन्न एवं दो महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले ने आज के कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आंगबनबाड़ी कार्यकर्ताएं वास्तव में एक मां की तरह बच्चों का देखरेख करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यशोदा मां की भांति हैं, जो भगवान कृष्ण का लालन-पालन किया। श्रीमती पाटले ने कहा कि शून्य से 18 वर्ष के किसी भी बालिका के उपर यदि किसी भी तरह की आपत्तिजनक कमेंट्स या बेड टच किया जाता है तो उसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।उन्हेंने कहा कि किसी भी बालिका या बालक की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बाल संरक्षण आयोग काम करती है। इसके लिए कोई भी पीड़ित आयोग से मदद ले सकते हैं। कार्यशाला को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, पार्षद श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी, श्रीमती मीना वर्मा, श्री रमेश साहू, श्री बंटी शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में पोषण शपथ भी लिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि सक्षम सप्ताह अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं व सकारात्मक परिवर्तन को विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमुदाय तक पहुंचाना है। साथ ही लोगों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान विभिन्न अभियान चलाकर संतुलित आहार के महत्व, फलों और सब्जियों की उपभोक्ता आदतों को बढ़ावा और आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभिन्न स्तरों पर, जैसे विद्यालय, कॉलेज और ग्राम पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशालाएं, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सहित शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
01 से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह का हो रहा आयोजनमहासमुंद : सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान के तहत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में 'राष्ट्रीय पोषण माह' का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में 01 से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के लिए इसमें जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों द्वारा इसे समन्वय पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिले मे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन मे जिसमें महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का सतत आयोजन 1789 आंगनबाड़ी केंद्रों मे किया जा रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू के निर्देशन मे आज तक महिला बाल विकास द्वारा 234681 गतिविधियां, जल शक्ति विभाग द्वारा 3312 गतिविधियां, सूचना एवं प्रसारण विभाग के तहत 223 गतिविधियां, आयुष के अंतर्गत 3798 गतिविधियां, खेल एवं युवा विभाग के अंतर्गत 671 गतिविधियां, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अंतर्गत 576 गतिविधियां, मत्स्य एवं पशु विभाग की ओर से 325 गतिविधियां, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 18309 गतिविधियां, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की ओर से 1992 गतिविधियां, पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से 8168 गतिविधियां, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी भाग की ओर से 182गतिविधियां, आवासन एवं शहरी कार्य विभाग अंतर्गत 52 गतिविधियां, उपभोक्ता एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से 7075 गतिविधियां, स्वास्थ्य विभाग की ओर से साथिया 36559 गतिविधियां, पंचायती राज विभाग की ओर से 18309 गतिविधियां, शिक्षा विभाग की ओर से 20754 गतिविधियां, जनजाति विकास विभाग द्वारा 244 गतिविधियां, अल्पसंख्यक विभाग की ओर से 3 गतिविधियां, अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से 6 गतिविधियां, न्याय विभाग की ओर से 2 गतिविधियों आयोजित की गई हैं। गतिविधियों का फोटो सहित पोर्टल मे एंट्री के मामले मे जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस अभियान मे समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के साथ साथ जनसमुदाय का भी विशेष योगदान है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे बेमेतरा भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा के सहयोग से स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गठित मानक क्लब के तत्वावधान में 'स्वच्छता पखवाड़ा' के अवसर पर आज "व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ़-सफ़ाई से संबंधित उत्पाद के मानक" विषय पर मानक लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के मानक क्लब के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा दैनिक जीवनोपयोगी उत्पाद जैसे टूथपेस्ट, शैंपू, साबुन, डिटर्जेंट, नेल कटर, फेस वाश, हैंड वाश इत्यादि के मानक के मापदंडों को जाना व लेखन एवं चित्रकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनता को दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उत्पादों के मानकों के विषय मे जागरूक करना है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है। बीआईएस वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों के लिए जिम्मेदार है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुदेश चटर्जी और मानक क्लब की मार्गदर्शिका स्मृति अग्रवाल एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यकम के अंतर्गत बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी कन्या माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, जिला बेमेतरा के छात्राओं के द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा कार्यालय से जयस्तंभ चौक होते हुए विद्यालय तक रैली निकाली गई।अध्यक्ष द्वारा रैली को झण्डी दिखाकर शुभांरभ किया गया। छात्राओं के द्वारा रैली के माध्यम से "मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना" 02 अक्टूबर का दिवस हमारा, स्वच्छता अभियान का नारा हमारा" के स्लोगन के साथ गांव समाज को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा भी इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहां गया की सफाई से हमें खुद को, घर को और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाना है साथ ही स्वच्छता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनानी है।अध्यक्ष महोदय द्वारा बच्चों को कहां गया की अच्छे जीवन का मूल मंत्र यही है कि आप अपने आस-पास की सफाई के साथ-साथ अपने अंतः मन की बुराई को भी साफ करें अर्थात किसी के प्रति द्वेष, वैमनस्य और बुरी भावना नही रखें। अध्यक्ष व न्यायाधीशगण द्वारा इस अवसर पर प्राधिकरण कार्यालय में पौधा रोपण कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं अपने-अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाने का भी संदेश दिया। उक्त रैली में समस्त न्यायाधीशगण, प्राधिकरण के कर्मचारी/पैरालीगल वालिंटियर्स/एलएडीसीएस अधिवक्तागण, छात्राएँ व शिक्षकगण उपस्थित थे | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया केकृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया के छात्रावास छात्रावास में आज "सेवा से स्वच्छता की ओर" अभियान के तहत एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. साक्षी बजाज के देख रेख में संपन्न हुआ । इस अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रावास परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।सफाई अभियान के दौरान छात्रों ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया और स्वच्छता का महत्व समझाया। इस पहल ने छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको का सकारात्मक सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आयुष्मान कार्ड से जरुरत मंदों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जशपुर विकास खंड के पुरानी टोली निवासी सुखमति बाई जुड़वा बच्चों की माँ बनी हैं। इलाज के दौरान उनको आपातकालीन ऑपरेशन की जरूरत पड़ी, जिसमें 60,000 का खर्च आया। आयुष्मान कार्ड से उनका इलाज आसानी से हो गया और आपरेशन के पैसे भी नहीं देने पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि कठिन समय में मेरे परिवार को आर्थिक चिंता से भी बचाया। स्वास्थ्य योजनाएं हम जैसे आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनप्रतिनिधिगण अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को शामिल होने की अपीलजशपुर : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 सितंबर 24 को सायकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली प्रातः 8 बजे से रंजीता स्टेडियम से महाराजा चौक , सन्ना रोड, हनुमान मंदिर, जैन मंदिर, बस स्टैंड, नीचे रोड से होते हुए रंजिता स्टेडियम में रैली का समापन होगा। जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों, कर्मचारियों स्कूली बच्चों को सायकल रैली में शामिल होने का आग्रह किया है।