- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 08 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता INCREDIBLE SECURITY AND HOUSE KEEPING SERVICE, RAIPUR द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 30 पद, योग्यता 10वीं, 12वीं वेतनमान 10000 रुपये आयु 20 से 40, एथेनॉल प्लांट, ग्राम भैंसा बेमेतरा, एवं रायपुर हेतु हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है।
अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 08 अक्टूबर 2024, मंगलवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों/व्यक्तियों/अशासकीय संस्थाओं से इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र सीधे अपने जिले के कलेक्टर को 21 अक्टूबर 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।शासकीय सेवकों/व्यक्तियों/अशासकीय संस्थाओं जिन्होंने राज्य स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य किए हैं, प्रथम पुरस्कार तथा जिन्होंने घटना स्थल या स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं से साम्प्रदायिक सौहार्द व सद्भावना बनाने का कार्य किया हो, द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा।आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ इस क्षेत्र में किये गए कार्यों के प्रमाण सहित पूर्ण ब्यौरा अपने जिले के कलेक्टर को सौंपेंगे। शासकीय सेवकों के लिए प्रथम व द्वितीय पुरस्कार पदक व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा एवं अशासकीय संस्था या कार्यकर्ता के लिए प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये के साथ पदक व प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार 10000 रुपये के साथ पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कक्षा 6 वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के 300 से अधिक बच्चे हुए शामिलकलेक्टर ने बच्चों की कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना कीबेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान के अंतर्गत बेमेतरा जिला पंचायत के सभागार में प्रकृति थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें प्रकृति के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना था। प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधान पाठकों और प्राचार्यों को निर्देशित किया था कि वे प्रत्येक कक्षा से कम से कम एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी की सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके परिणामस्वरूप, विभिन्न स्कूलों के उत्साही विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से स्वच्छता और प्रकृति के बीच के संबंध को बखूबी दर्शाया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और स्वच्छता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए भी आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई, ज़िला मिशन समन्वय श्री नरेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।। कलेक्टर ने कहा, ष्बच्चों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना एक महत्वपूर्ण पहल है। उनकी पेंटिंग्स हमें प्रेरित करती हैं कि हम प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए अपने दायित्व को समझें। आयोजन के अंत में, कलेक्टर ने प्रतिभागी बच्चों के साथ समूह फोटो भी खिंचवाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग चयन कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेवेद्र सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के नेतृत्व में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ तथा पॉलीथीन मुक्त बेमेतरा बनाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी (छात्र-छात्राओं) द्वारा स्वस्छता रैली का आयोजन किया गया तथा स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त बेमेतरा व प्रदेश बनाने की शपथ ली। और जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।नुक्कड़ नाटक के दौरान लोगों को स्वच्छता का महत्व एवं पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए उसके जगह पेपर बैग व कपड़े के थैलों के उपयोग करने को बताया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जन ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. संदीप भंडारकर रहे। इस कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बजाज, डॉ. टी. डी. साहू, डॉ. यू. के. धु्रव, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. सरिता शर्मा, श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवा पीढ़ी इनके अनुभव और आशीर्वाद से अपने जीवन को और अच्छा बनाएं : कलेक्टर श्री शर्मावृद्धजनों से भेंट कर शॉल, श्रीफल देकर किया सम्मानितबेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज कृषि उपज मंडी प्रांगण में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, अध्यक्ष, ज़िला पंचायत श्रीमती सुनीता साहू उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी, पार्षद सुश्री नीतू कोठारी, श्री घनश्याम देवांगन सहित जनप्रतिनिधियों ने 300 महिला-पुरुष वृद्धजनों से भेंट कर शॉल, श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती बरखा कासू सहित वरिष्ठ नागरिक, वृद्धजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि वृद्धजन हमारें लिए महत्वपूर्ण धरोहर है। आज की युवा पीढ़ी इनके अनुभवों और आशीर्वाद से अपने जीवन को अच्छा बना सकते है।
उन्होंने युवा पीढ़ी से वृद्धजनों के अनुभवों और भावनाओं का सम्मान करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वृद्धजन अनुभव का खजाना होते है। श्री सिंह ने कहा कि वृद्धजनों के सम्मान से ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य और बेहतर एवं उज्ज्वल हो सकता है। पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल कहा कि बुुजुर्ग घर की शोभा होते हैं। इनके रहने से आश्रय और संबल मिलता है। साथ ही यह हमारें हर समस्या का समाधान करने में सक्षम होते है। उन्होंने कहा कि हमारें देश की गौरवशाली परम्परा है हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके सुख सुविधाओं का ख्याल रखें। हर समाज को इनका पूरा आदर और सम्मान करना चाहिए तथा इनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की लंबी यात्रा तय की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के सभी संकुल प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों के लिए अपार आईडी और परख से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बेमेतरा में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों और समन्वयकों को अपार आईडी और परख प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, जिससे वे अपने विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बना सकें। कार्यशाला के दौरान अपार आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रोग्रामर नेहिल वर्मा ने प्रदान की। उन्होंने अपार आईडी के महत्व, उपयोग और इसे प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जा सकता है, इस पर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अपार आईडी का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों की पहचान को सरल और सटीक बनाना है, जिससे शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी और प्रबंधन में आसानी हो सके। इसके अलावा, परख प्रणाली के बारे में जानकारी एफएलएन पीएमयू प्रवीण सोनकर ने दी। उन्होंने बताया कि परख का उद्देश्य प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों की साक्षरता और संख्या ज्ञान को सुदृढ़ करना है। इस प्रणाली के माध्यम से बच्चों की क्षमताओं का सही आकलन किया जा सकेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकेगा।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र वर्मा और MIS प्रशासक खिरामन वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों और समन्वयकों को अपार आईडी और परख प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपनी शंकाओं का समाधान किया और नई तकनीकों को सीखने में रुचि दिखाई।मालूम हो कि भारत सरकार ने 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हिस्से के रूप में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) नामक एक नई पहचान प्रणाली शुरू किया है, जिसे ’’वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’’ के रूप में भी जाना जाता है। इस कार्यक्रम के तहत, हर छात्र को एक यूनिक आईडी नंबर मिलेगा।
यह आईडी नंबर आपके सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे डिग्रियां, छात्रवृत्तियां, पुरस्कार और अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहीत करेगा। यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं, तो आपको abc.gov.in पर वन नेशन वन आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आईडी प्राप्त कर सकेंगे।ये कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए है। अब तक देश में करीब 25 करोड़ APAAR कार्ड बन चुके हैं। वही परख (Performance Assessment, Review, and Analysis of Knowledge for Holistic Development)। को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) - 2020 के कार्यान्वयन के भाग के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें नए मूल्यांकन पैटर्न और नवीनतम शोध के बारे में स्कूल बोर्डों को सलाह देने और उनके बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मानक-निर्धारण निकाय की परिकल्पना की गई है। यह NCERT के एक भाग के रूप में कार्य करेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 33 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 33 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील देवकर के ग्राम पंचायत बुन्देला निवासी दशोदा बाई ने ऑनलाइन रिकार्ड में नाम सुधारने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा ग्राम कोगियाकला निवासी डुमेश्वरी साहू ने महतारी वंदन योजना के संबंध में आवेदन दिया,तहसील बेरला के ग्राम डडजरा निवासी द्वारिका दास वैष्णव ने खाद गढ्ढा हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम पचभैया निवासी धन्नू राम साहू ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम चारभाठा निवासी सहदेव कुर्रे ने लोलेसरा चोरभट्ठी बेमेतरा बायपास मार्ग के भू-अर्जन प्रकरण मुआवजा के संबंध में आवेदन दिया, इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री टेकचंद अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने खाद्य एवं जिला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सख्त कार्रवाई करने कहा। इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम को सरकारी जमीन अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
कलेक्टर श्री शर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से मतदान केन्द्रों के युक्तयुक्तिकरण के बारे में पूछा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों के निराकरण की भी जानकारी ली। ज़िला शिक्षा अधिकारी को कहा कि बच्चों के जाति प्रमाण पत्र,सहित अन्य प्रमाण आय,मूल निवासी आदि बनवाये। जन्म प्रमाण पत्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चीजों के किए लोगों को भटकना ना पड़े। पात्रधारियों को शासन की योजना का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को स्वेच्छा से रेडक्रॉस का आजन्म सदस्य बनने का भी आग्रह किया। उन्होंने ज़िले सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में एक जगह कई सालों से पदस्थ पटवारियों की जानकारी देने कहा।
कलेक्टर ने आगामी दशहरा कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। कल 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियाँ और स्वच्छता में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, श्रीमती अंकिता गर्ग, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।’ बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करें और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य पर 14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक ’स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर एवं प्राधिकरण कार्यालय में न्यायाधीशगण एवं न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा परिसर में साफ-सफाई किया गया। उनके द्वारा अधिकारीगण व कर्मचारियों से कहां गया कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से ही की जानी चाहिए जिसके तहत् सर्वप्रथम हमें अपने कर्मस्थल को साफ एवं स्वच्छ करना चाहिए जिससे हमारा मन शांत और स्वच्छ रह सकें जिससे हम अच्छे वातावरण में कार्य कर सकें।अभियान के चरण में श्रीमती निधि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के तत्वाधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय कंतेली जिला बेमेतरा व तालुका अध्यक्ष श्री विवेक केरकेट्टा के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा, जिला-बेमेतरा के छात्र-छात्राओं के द्वारा 30 सितंबर 2024 को स्वच्छता रैली भी निकाली गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड डिफेंस कौसिंल कार्यालय में भी साफ-सफाई कर ष्स्वच्छता ही सेवाष् का संदेश दिया गया।अध्यक्ष द्वारा पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं अपने-अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाने का भी संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, जिला न्यायालय व प्राधिकरण के कर्मचारी, पैरालीगल वालिंटियर्स, एलएडीसीएस अधिवक्तागण उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन खैरा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवसवृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, खेल कूद प्रतियोगिता, सामग्री वितरण सहितशॉल एवं श्रीफल से किया सम्मानितयुवा पीढ़ी इनके अनुभव और आशीर्वाद से अपने जीवन को और अच्छा बनाएंः कलेक्टर श्री लंगेहमहासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज जिला मुख्यालय महासमुंद के डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन खैरा बागबाहरा रोड महासमुंद में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्य अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह मौजूद थे।इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा सहित अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 वरिष्ठजनों एवं सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 600 वृद्धजनों को कम्बल एवं दैनिक उपयोग हेतु किट, 11 वृद्धजनों को श्रवण यंत्र, 25 छड़ी प्रदान की गई। इसी प्रकार खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 वृद्धजनों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि वृद्धजनों का सम्मान करना पुण्य का काम है। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। जिस घर में बुजुर्ग माता पिता है उनका चेहरा देखकर निकलने से ही वास्तु दोष समाप्त हो जाता है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। जिन घरों में बुजुर्गों की कद्र नहीं होती वहां संस्कारों का अभाव रहता है। वहीं जहां बुजुर्गों को सम्मान दिया जाता है वह घर उन्नति के रास्ते पर चलता है।हम सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। इसकी शुरुआत हर व्यक्ति को अपने आस-पास के मौजूद लोगों से करनी चाहिए। लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्तियों को बुढ़ापा का सामना करना होता है। इसलिए हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि हम जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वैसा ही लोगों से अपने लिए उम्मीद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में वृद्धों को अत्यंत उच्च एवं आदर्श स्थान प्राप्त है। लेकिन विडंबना है कि आज पूरे परिवार को बरगद की तरह छांव फैलाने वाला व्यक्ति को वृद्धाश्रम में असहाय रहना पड़ता है। सोच बदलने व जनचेतना जगाने से वृद्धाश्रम की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद ने कहा कि वृद्धजन अनुभव का खजाना होते है। वृद्धजनों के सम्मान से ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य और बेहतर एवं उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग घर की शोभा होते हैं। इनके रहने से आश्रय और संबल मिलता है। साथ ही यह हमारी हर समस्या का समाधान करने में सक्षम होते है। हर समाज को बुजुर्गों का पूरा आदर और सम्मान करना चाहिए तथा उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की लंबी यात्रा तय की है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, श्री संदीप दीवान, श्री नीलम दीवान, श्री श्याम साकरकर, श्री गोविंद सिंह ठाकुर, श्री आकाश पांडेय, श्री अभिषेक पांडेय, श्री अंबु साहू, श्री डिगेश साहू एवं श्री संतोष पांडेय उपस्थित थे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि वृद्धजन हमारें लिए महत्वपूर्ण धरोहर है। आज की युवा पीढी इनके अनुभवों और आशीर्वाद से अपने जीवन को अच्छा बना सकते है। उन्होंने युवा पीढ़ी से वृद्धजनों के अनुभवों और भावनाओं का सम्मान करने का आव्हान किया।
समाज कल्याण की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों के सम्मान पर अपने विचार व्यक्त किए और समाज कल्याण में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिले के अलग-अलग जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों से आमंत्रित 800 से अधिक वृद्धजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। आर्केस्ट ग्रुप शिवा सुरदास एवं कांशीराम कमार म्यूजिकल बैंड की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति एवं स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वृद्धजन एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज जिला पंचायत के मंथनकक्ष में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिलास्तरीय सम्मान समारोह में वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मागांधी व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। ततपश्चात वृद्धजनों को तिलक रोली लगाकर पुष्पमाला पहनाया गया एवं शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा जरूरतमंदों को छड़ी भी उपलब्ध करायी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको को सम्मान एक दिन नही अपितु जीवनभर करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों के अथक परिश्रम के पश्चात एक नई पीढ़ी का निर्माण होता है, नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में वरिष्ठ जनों का योगदान रहता है। हमारी संस्कृति में बुजुर्गों का आदर करना और उनसे मार्गदर्शन लेना एक प्राचीन परंपरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने वृद्धजनों की सेवा और देखभाल के लिए तत्पर रहना चाहिए, क्योंकि उनका आशीर्वाद और अनुभव हमारे जीवन को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी प्रकार अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने उदबोधन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने तथा उनके अनुभव का अनुसरण करने की बात कही गई।
इस दौरान वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे शुगर, रक्तचाप, कान की जांच एवं घुटने आदि की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाईया उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदान्ती तिवारी, सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, जिला पंचायत सीईओ डॉ. अषुतोष चतुर्वेदी, सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनीधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न पुरस्कार और सम्मान कार्यक्रम संचालित करता है, जिससे समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को प्रोत्साहित किया जाता है। इन पुरस्कारों के माध्यम से महिलाओं के अधिकार, साहस, संघर्ष और समाज में बदलाव लाने के प्रयासों को मान्यता दी जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक महिला या अशासकीय संस्था को पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
इसी तरह बहादुर कलारिन सम्मान महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान और समाज में सकारात्मक बदलाव के प्रयासों के लिए संघर्षशील और साहसी महिला को पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। इसी प्रकार वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस और आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में वीरता और साहस का प्रदर्शन करने वाली महिला को प्रोत्साहित करने हेतु 2 लाख रुपये और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस हेतु इच्छुक महिलाएं और संस्थाएं संबंधित कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर, अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल और संबंधित जानकारी के साथ आवेदन पत्र 7 अक्टूबर 2024 तक जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, महासमुंद में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रमुख चौक-चौराहों पर सफाई कर दिया जागरूकता का संदेशबलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय और शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित और नगर पालिका परिषद के नगरपालिका अधिकारी ने रैली को संबोधित किया और स्वच्छता का संदेश दिया। रैली हाई स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर नया बस स्टैंड गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शहीद चौक, हनुमान मंदिर परिसर, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, ऑडिटोरियम एवं साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ-सफाई की। इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता श्री सत्यम गुप्ता, श्री संजय कुमार, श्रीमती पूजा हालदार, श्री आनंद कुमार चौबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न ग्राम पंचायतों के 300 से अधिक वृद्धजन हुए शामिलशाल, श्रीफल एवं छड़ी देकर किया गया सम्मानितबलरामपुर : राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लगभग 300 से अधिक वृद्धजन और वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और खेल-कूद का आयोजन किया गया।साथ ही वृद्धजनों को शाल, श्रीफल और छड़ी देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री कृष्णा प्रसाद गुप्ता, सदस्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, छत्तीसगढ़, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, जनप्रतिनिधि, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चन्द्रमा यादव, गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ यादव, श्री दिलीप सोनी सहित अन्य जन उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आव्हान और स्वच्छता अभियान से हम सभी को गली-चौराहे, मोहल्ले, स्कूल, कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरणा मिली। स्वच्छता अभियान ने पूरे प्रदेश मेें जनआंदोलन का स्वरूप ले लिया है। छत्तीसगढ़ को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्वच्छता को हम सभी को अपनी आदत में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से छत्तीसगढ़ को सुंदर एवं स्वच्छ छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लेने का आव्हान करते हुए ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वतंत्रता के साथ ही स्वच्छता भी जरूरी है। बापू के सपने को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाथ में झाडू पकड़कर शुरूआत की।देश के लोग स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें। स्वच्छता को सभी अपने आदत में शामिल करें। कार्यक्रम में उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में एवं स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। इसी तरह मच्छर उन्मूलन के लिए चलित वाहन तथा भव्य सशक्त सैन्य समारोह की गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य में स्वच्छता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए गए हैं। स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी संकल्प ले कि स्वयं स्वच्छता पर ध्यान देंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे। विगत 10 वर्षों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से देश की तस्वीर बदली है।रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गंदगी से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का जन्म होता है। इन बीमारियों से बचने के लिए सफाई बहुत जरूरी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन चलाकर सफाई का संदेश दिया है। गांधी के सपनोँ को पूरा करने हमारी सरकार आत्म निर्भर गांव के साथ साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दे रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के इस समापन समारोह में सफाईकर्मियों, सफाई दीदियों और सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है।इस अवसर पर विधायकगण श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोती लाल साहू, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता श्रीमती मीनल चौबे, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग डॉ. बसव राजू एस., सचिव ग्रामोद्योग विभाग श्री यशवंत कुमार, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री कुंदन कुमार, संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे, कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, आयुक्त नगर निगम रायपुर श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी, सफाई दीदी और सफाई मित्र उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्ट्रेट परिसर मे चला स्वच्छता अभियानकलेक्टर, सी ई ओ सहित जिला अधिकारियों ने की सफाईमहासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन के 10वें वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरूआत 17 सितंबर को स्थानीय संजय कानन उद्यान में वृहद सफाई अभियान चलाकर किया गया। आज राष्ट्रपिता गाँधी जयंती के अवसर पर और स्वछता ही सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिन कलेक्टर श्री विनय लंगेह, जिला पंचायत सी ई ओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू सहित जिला अधिकारी और कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे साफ सफाई अभियान चलाकर स्वछता का सन्देश दिया। इसके पूर्व महात्मा गाँधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। ज्ञात है की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
आज सुबह 10 बजे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के नेतृव मे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने में हाथों में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और खरपतवार को भी हटाया। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों मे भी सफाई अभियान चलाया गया। जिला पंचायत मे सीइओ श्री एस आलोक के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया। क़ृषि विभाग सहित जनपद, पंचायत, नगरीय निकायों मे भी साफ सफाई की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इसी तरह जिला अधिकारियों ने भी साफ-सफाई की। सफाई अभियान में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे, श्री आशीष कर्मा, सीएमओ श्री विजय पांडेय एवं जिले के आला अधिकारी भी सफाई अभियान में सहभागिता निभाई। इस दौरान स्कूली एवं महाविद्यालयीन एनएसएस. एनसीसी. एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं सहित सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सामूहिक श्रमदान कर इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
स्वच्छता ही सेवा हेतु दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, समय देने तथा श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलाकर भाग लेना चाहिए। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरूरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आलेख - लक्ष्मीकांत कोसरिया, डिप्टी डायरेक्टर जनसंपर्करायपुर : छत्तीसगढ़ वन विभाग ने हाल ही में पारिस्थितिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण वन क्षेत्र की पहचान की है, जो दंतेवाड़ा वन मंडल के बचेली वन परिक्षेत्र में स्थित है और बीजापुर के गंगालूर वन परिक्षेत्र तक फैला हुआ है। इस विशेष वन क्षेत्र में कई प्राचीन वनस्पतियों की प्रजातियां पाई गयीं है, जो छत्तीसगढ़ राज्य की असाधारण जैव विविधता को प्रदर्शित करता है। इस क्षेत्र को वैज्ञानिकों और वन अधिकारियों ने जैव विविधता के लिए अत्यधिक समृद्ध और महत्वपूर्ण माना है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह खोज न केवल इस क्षेत्र के पर्यावरणीय महत्व को दर्शाती है, बल्कि भविष्य में वन अनुसंधान और संरक्षण के प्रयासों को भी नई दिशा देगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस क्षेत्र की जैव विविधता को संरक्षित करने और वन अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस खोज से राज्य को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी। सरकार इस क्षेत्र में शोध और अध्ययन के लिए विशेष प्रोत्साहन देगी, ताकि इन दुर्लभ प्रजातियों को संरक्षित रखा जा सके। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्लभ वन क्षेत्र विशेष रूप से उन पौधों की प्रजातियों का घर है, जो करोड़ों साल पहले के समय में अस्तित्व में थीं। अब यह क्षेत्र न केवल वैज्ञानिक अध्ययन के लिए बल्कि पर्यटन के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
समुद्र तल से 1,240 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह वन क्षेत्र सबट्रॉपिकल ब्रॉड-लीव्ड हिल फॉरेस्ट (फॉरेस्ट टाइप 8) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। खास बात ये है की यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचाई वाला वन क्षेत्र हो सकता है। जबकि राज्य में मुख्य रूप से मॉइस्ट एंड ड्राय डेसिड्युअस फॉरेस्ट्स (फॉरेस्ट टाइप 3 एंड 5) के लिए जाना जाता है, यह विशेष वन पैच ब्रॉड-लीव्ड हिल फॉरेस्ट एक नया पारिस्थितिक आयाम प्रस्तुत करता है।यहां की वनस्पति पश्चिमी घाट की वनस्पतियों से काफी हद तक मेल खाती है। कांगेर घाटी के जंगलों की तरह, यह क्षेत्र भी विभिन्न प्रकार की प्रजातियों से समृद्ध है। इसके अलावा, मानवजनित दबाव की कमी होने कारण इन प्रजातियों को बिना किसी बाधा के पनपने में मदद मिली है। इस क्षेत्र को एक ’जीवित संग्रहालय’ माना जा रहा है, क्योंकि यहां कई प्राचीन पौधों की प्रजातियां संरक्षित हैं, जो संभवतः प्रागैतिहासिक काल, यहां तक कि डायनासोर युग से संबंधित हो सकती हैं। यहां पाई गई कुछ वनस्पतियों की प्रजातियों को छत्तीसगढ़ में पहली बार दर्ज किया गया माना जा रहा है।
इस विशेष वन का तीन दिवसीय सर्वे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास एवं योजना) श्री अरुण कुमार पांडे, आईएफएस के नेतृत्व में किया गया। इस सर्वे दल में पर्यावरणविदों और वन अधिकारियों के साथ-साथ आईएफएस परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री एस. नवीन कुमार और श्री वेंकटेशा एम.जी. भी शामिल थे। इसके अलावा, वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के उप निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के पूर्व विभागाध्यक्ष श्री एम.एल. नायक भी सर्वे टीम का हिस्सा थे।सर्वे के दौरान, टीम ने दुर्लभ और प्राचीन वनस्पतियों की कई प्रजातियों का दस्तावेजीकरण किया है, जिनमें ऐल्सोफिला स्पिनुलोसा (ट्री फर्न), ग्नेटम स्कैंडन्स, ज़िज़िफस रूगोसस, एंटाडा रहीडी, विभिन्न रुबस प्रजातियाँ, कैंथियम डाइकोकूम, ओक्ना ऑब्टुसाटा, विटेक्स ल्यूकोजाइलन, डिलेनिया पेंटागाइना, माचरेन्जा साइनेंसिस, और फिकस कॉर्डिफोलिया शामिल हैं। इनमें से माचरेन्जा साइनेंसिस प्रजाति संभवतः छत्तीसगढ़ के केवल इसी वनीय पहाड़ी क्षेत्र में पाई गई है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव, आईएफएस ने इस विशेष वन क्षेत्र के बारे में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं वन मंत्री श्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ वन विभाग राज्य की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत रहा है। बचेली का ये बेहद विशेष वन क्षेत्र राज्य वन विभाग की जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बचेली का ये विशेष वन भविष्य के अनुसंधान एवं इको-टूरिज्म के विकास के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं प्रस्तुत करता है। वन विभाग इस क्षेत्र की छिपी हुई जैव विविधता को और गहराई से समझने के लिए अधिक विस्तृत सर्वेक्षण करने की योजना बना रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लापरवाह आबकारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाईराज्य स्तरीय टीम द्वारा शराब दुकानों में औचक निरीक्षणमहासमुंद : राज्य शासन के आबकारी विभाग की सचिव श्रीमती आर संगीता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज प्रबंध संचालक श्री श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में आबकारी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि जो आबकारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मदिरा दुकानों में सभी सेल्समेन और सुपरवाईजर निर्धारित वर्दी में रहे। दुकानों में ओवर रेट बेचने पर कार्रवाई की जाएगी।इसके पूर्व राज्य स्तरीय टीम द्वारा बागबाहरा, झलप, तुमगांव और पिथौरा के 08 मदिरा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें झलप के अंग्रेजी शराब दुकान और तुमगांव के कम्पोजिट बिल्डिंग में निर्धारित रेट से अधिक मूल्य में शराब बेचने की शिकायत मिली। जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही किसी भी दुकानों में वर्दी और आईडी के साथ सेल्समेन नहीं पाए गए। इसी तरह आहता निरीक्षण भी किया गया और यहां साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात सचिव श्रीमती आर संगीता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्हेंने कहा कि आबकारी अपने मूल कार्य को बेहतर तरीके से सम्पादित करें। किसी भी दुकानों में ओवर रेट की शिकायत न मिले। उन्होंने अधिकारियों को दुकानों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वृद्धि के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मदिरा दुकानों और अहाता के व्यवस्थित संचालन को लेकर विभिन्न एजेंडा के आधार पर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से मदिरा दुकानों में संलग्न सेल्समेन व सुपरवाईजर की जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिले की सभी दुकानों का निरीक्षण करें और ध्यान रखे कि किसी भी दुकान में निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर मदिरा विक्रय ना किया जाए। आबकारी अधिकारी को हर महीने दुकानों का ऑडिट करने कहा गया। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा पांडेय, आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला, जिला बेमेतरा छ.ग. में MINDLABZ MEDIA TECH PVT LTD द्वारा दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया है। अतः शासकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (I.T.I.) से समस्त व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी Google meet के लिंक https://meet.google.com/kve-nvht-tti में दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे जुड़ कर प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। समस्त प्रशिक्षणार्थियों से विशेष अनुरोध है कि वे दिये गये समय से पूर्व ही Google meet Install कर मीटिंग में शामिल हो जाये | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम घोड़ारी के मृतक श्री नाथूराम बंजारे, ग्राम दर्रीपाली के मृतक श्री पोखराज ध्रुव, ग्राम चौकबेड़ की मृतिका श्रीमती पार्वती यादव, ग्राम रायतुम के मृतक श्री अभय पटेल तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम पलसापाली के मृतक चंदन सिंग एवं ग्राम झालापाली के मृतक श्री समारू राम भास्कर के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम तुमाडबरी की मृतिका श्रीमती तुलसी रानी एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम शिकारीपाली की मृतिका श्रीमती परमिला बाई के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर जन चौपाल में मिले 69 आवेदनमहासमुंद : जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 69 आवेदकों ने मांग, समस्या एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, भूमि व्यवस्थापन तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे।इनमें वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुंद की अश्वनी जोशी ने खसरा एवं रकबा में ऑनलाईन सुधार के लिए, सरायपाली गाम पतेरापाली की कु. दीपा यादव ने जाति पत्र के लिए, पिथौरा किशनपुर के श्री लालहू रावत ने वन पट्टा अधिकार प्रदान करने, बागबाहरा ग्राम दुर्गानगर के श्री रामचंद्र कोसरे ने दिव्यांग योजना अंतर्गत बैटरी चलित ट्रायसायकल के लिए, ग्राम डुमरपाली की जमुना बाई बघेल ने कोरोना काल में मृत्यु पर सहायता राशि हेतु कलेक्टर को आवेदन सौंपे।कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खांडे एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का लिया जायजाबलरामपुर : आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत 02 अक्टूबर को ’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।विदित हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे और जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी कड़ी में प्रमुख सचिव ने मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, पत्रकार दीर्घा, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रमुख सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और मंच संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ओड़िशा के खाद्य मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा के नेतृत्व में आया है अध्ययन दलछत्तीसगढ़ की धान खरीदी व्यवस्था और पीडीएस सिस्टम को सराहाछत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर संभव मिलेगी मददरायपुर : छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ओड़िशा में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। ओड़िशा के खाद्य मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा के नेतृत्व में आए अध्ययन दल ने आज छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था और पीडीएस सिस्टम का अवलोकन किया और इसकी तारीफ की। श्री पात्रा ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ओड़िसा में भी किसानों से समर्थन मूल्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के साथ धान की खरीदी की जाएगी। ओड़िसा के मुख्यमंत्री श्री मोहन मांझी ने पहले कैबिनेट की बैठक में ही इस संबंध में निर्णय लिया गया है।
ओड़िसा के खाद्य मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि सरल और सहज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय की प्रशंसा करते हुए श्री पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति में खरा साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि ओड़िशा में भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने साय सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति अमल में लाई जाएगी।
ओड़िसा के खाद्य मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओड़िसा दोनों पड़ोसी राज्य है। डबल इंजन के सरकार के साथ दोनों राज्य तेज गति से विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर मंत्रियों द्वारा हमें हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया गया है। ओड़िसा में धान खरीदी व्यवस्था और पीडीएस सिस्टम में जहां-जहां कमी पाई जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य के सिस्टम का अनुकरण कर योजनाओं का और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा।
श्री पात्रा ने कहा कि ओड़िशा में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर धान खरीदी व्यवस्था लागू करने के लिए ओड़िशा का अध्ययन दल यहां आया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल और सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप से मुलाकात कर धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पावर पॉइंट प्रेजेनटेशन के माध्यम से एक-एक तथ्यों का बारीकी से अध्ययन किया। अध्ययन दल द्वारा कृषि उपज मंडी, अनाज गोदाम और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जीरो पॉइंट पर जाकर सिस्टम का गहन रूप से अध्ययन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा समय-सीमा की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं समिति प्रबंधक के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिदिन नवीन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने एवं कृषि विभाग व संबंधित विभाग की विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप ने बताया कि उक्त शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में किसानों के क्रेडिट कार्ड के प्रकरण तैयार करने, किसान सम्मान निधि के प्रकरण के अंतर्गत, पी.व्ही.टी.जी., एफ.आर.ए., सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर ई-के.वाई.सी., रबी बीज मांगएवं रबी में ग्रीष्म धान के बदले दलहन, तिलहन, मक्का, रागी का क्षेत्र बढ़ाने हेतु दीर्घ कृषकों से चर्चा करके क्लस्टर में वृद्धि किये जाने हेतु मैदानी अमलो द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं फसल क्षेत्राच्छादन को शत-प्रतिशत करने हेतु धान के बदले दलहन, तिलहन, मक्का एवं रागी जो कम पानी चाहने वाली हो फसल लगाने हेतु कृषको का प्रोत्साहित किया जा रहा है एवं अन्य विभागीय योजनाओं का नियमानुसार लाभ देने हेतु समिति/ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि उक्त शिविर में उपस्थित होकर कृषि विभाग एवं संबंधित विभागों की समस्त योजनाओं का लाभ लेवें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वृद्धजनों के दुख दर्द को समझे और उन्हें उनकी सेवा का भरोसा दिलाएः मुख्यमंत्रीवृद्धजनों की भावनाओं को समझते हुए उनकी सेवा में तत्पर है छत्तीसगढ़ सरकारमुख्यमंत्री श्री साय ने सूरजपुर जिले को दी करोड़ो रुपये के विकास कार्यों की सौगातअंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सियानो का किया गया सम्मानसूरजपुर : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज सूरजपुर जिला मुख्यालय में वृहद सियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने जिले के वृद्धजनों का शॉल, श्रीफ़ल से अभिनंदन कर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन वृद्धजनों के सम्मान का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं सभी वृद्धजनों को प्रणाम करता हूँ और आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप वृद्धजनों की सेवा और सम्मान करें,उनके दुःख दर्द को समझे और उन्हें अपने सेवाभाव से भरोसा दिलाए कि आप उनके साथ है।माता-पिता और वृद्धजनों की सेवा से आपको पुण्य और आशीर्वाद मिलेगा,खुशी मिलेगी और उनके आशीर्वाद से आप अपने मुकाम तक पहुँच पाएंगे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्ग के लिए योजनाएं संचालित कर रही है और योजनाओं का लाभ गरीब,मजदूरों, किसानों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 14 लाख से अधिक सियानो को छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके खाते में पेंशन की राशि दी जा रही है। वृद्धजनों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही उनके उपचार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बजट में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की है।
इसी कड़ी में हमने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हर बुजुर्गों की इच्छा होती है कि वह अपने जीवनकाल में एक बार तीर्थ यात्रा जाएं, उनकी भावनाओं और आस्था को ध्यान रखकर हमारी सरकार ने अयोध्या में रामलला के दर्शन की व्यवस्था की है। रेल,बस के माध्यम से अयोध्या जाने और आने के अलावा भोजन,ठहरने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। इस योजना से माता कौशल्या की धरती छत्तीसगढ़ के लोग अपने भाँचा राम का दर्शन करने जा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किसानों का भरपूर ख्याल रखा। उनसे 31 सौ रुपए में धान खरीदी की।21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और दो साल का बकाया बोनस की राशि भी प्रदान की। हमारी सरकार द्वारा सरगुजा से लेकर बस्तर तक के तेंदूपत्ता श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए तेंदूपत्ता के प्रति मानक बोरा दर में वृद्धि कर 4 हजार से 5500 रुपए किया और 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुँचाने महतारी वंदन योजना लागू कर महीने में एक हजार और साल में 12 हजार महिलाओं के खाते में देने की शुरुवात की है। मुख्यमंत्री ने कहा अभी हमारी नई सरकार को महज नौ माह ही हुए हैं और प्रदेश के सभी वर्ग के लिए योजना बनाकर राज्य के विकास की दिशा में कार्य करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं, आने वाले समय में यहां विकास की गति और बढ़ेगी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि हमारे घर में माता-पिता और वृद्धजनों का सदैव सम्मान करना चाहिए। उनके सम्मान और आशीर्वाद से ही हम विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं। छतीसगढ़ सरकार वृद्धजनों के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। उनके लिए पेंशन, आश्रम, उपचार, पीएम आवास, निशुल्क अनाज, तीर्थ यात्रा की व्यवस्था की गई है। आदिम जाति, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छतीसगढ़ में गरीब,मजदूर, किसानों सहित अन्य सभी के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री की पहल से ही 31 सौ रुपए में धान की खरीदी की जा रही है। प्रदेश की दीदीयों के खाते में हर महीने महतारी वंदन योजना के माध्यम से एक हजार रुपए डाले जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के आशीर्वाद से अब सरगुजा सम्भाग के सभी जिलों का तेजी से विकास होगा। समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि वृद्धजन घर परिवार में बरगद की सुकूनदायक छांव की तरह होते हैं। जो दुख दर्द में हमारी कठिनाइयों को दूर करते हैं। हमें वृद्धजनों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने जिले में इस तरह के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। कार्यक्रम को विधायक श्री भुलन सिंह मरावी ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने स्वागत भाषण दिया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सूरजपुर जिले के लिए की गई विकास कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम स्थल पर मंच से जिलेवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अनेक मांगों को पूरा करने की घोषणा की। जिसके अंतर्गत ग्राम बिहारपुर में सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पहाड़गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने पिलखा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मंजूरी दी। गोपालपुर में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु भटगांव विधानसभा क्षेत्र के 103 एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करने घोषणा की। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा प्रारंभ करने की स्वीकृति दी।सूरजपुर महाविद्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनाने की घोषणा की। भैयाथान-सूरजपुर मार्ग में ऊंचडीह, नेवरा राष्ट्रीय राजमार्ग तक 09 किलोमीटर तक सड़क मरम्मत की घोषणा की एवं ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने मंजूरी प्रदान की। साथ ही उन्होंने सूरजपुर ऑडिटोरियम का नाम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को मिले अनेक विकास कार्यों की सौगात के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री द्वारा सूरजपुर जिले को दी गई करोड़ों की सौगात
187 करोड़ 51 लाख की लागत से 159 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सूरजपुर जिले के दौरे के दौरान जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत भैयाथान ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामानुजनगर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर ,कार्यपालन अभियंता जल संसाधन,, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज लिमिटेड अंबिकापुर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नगरपालिका परिषद सूरजपुर, अंतर्गत 187 करोड़ 51 लाख की लागत से 159 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।
पीएम आवास के हितग्राहियों को बांटी खुशियों की चाबी
सूरजपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिले के सभी जनपदों में से एक-एक हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवास पूर्ण कर लिए हितग्राहियों को आवास की चाभी सौपी। जिले के भैयाथान, ओडगी, प्रतापपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर और सूरजपुर जनपद के पात्र हितग्राहियों श्री संतोष कुमार पिता श्री रामाशंकर, श्री बृजलाल पिता श्री बुधराम, श्री देवशरण पिता श्री हीरा साय, श्री बीरसाय पिता श्री बैजनाथ, श्रीमती सुखमनिया पति/पिता श्री लक्ष्मण, श्री बरातु पिता श्री रंगु को आवास की चाभी सौंपी गई।
सक्षम सूरजपुर अंतर्गत संचालित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वैन का मुख्यमंत्री श्री साय ने किया अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री साय ने आज सूरजपुर अग्रसेन स्टेडियम में अयोजित कार्यक्रम में सक्षम सूरजपुर अतंर्गत डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत् संचालित डिजिटल बस का अवलोकन किया। सक्षम सूरजपुर अंतर्गत जिले में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वेन (डिजीटल बस) संचालन किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क डिजिटली शिक्षा देने और बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके द्वारा जिले के बड़ी ग्रामीण जनसंख्या को डिजिटल तकनीकों के संबंध में जागरूक करने के साथ डिजिटल उपकरणों के संबंध में जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वेन छ.ग. राज्य अंतर्गत जिला सूरजपुर प्रथम जिला है जहां डिजिटल बस ने जिले के 06 विकासखण्डों में भ्रमण कर डिजिटल साक्षता से लोगों को अवगत कराया और जागरूक किया जा रहा है। इस बस के द्वारा डिजिटल बैंकिंग से लेकर साईबर सिक्योरिटी पर शिक्षा दी जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक आईटी शिक्षा और साइबर सिक्योरिटी में सर्टिफिकेट कोर्स कराकर प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीजों का खून, बीपी, शुगर, गठिया, हृदय, श्वास संबंधी, दंत एवं नेत्र, नाक, कान, गला सहित अनेक बीमारियों का जांच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें आवश्यक परामर्श एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा वृद्धजनों को स्वास्थ्य कार्ड एवं सिकलसेल मरीजों को सिकल सेल पहचान कार्ड का वितरण भी किया गया।गौरतलब है कि वृद्धजनों को नियमित स्वास्थ्य लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों हेतु वृद्धजन स्वास्थ्य कार्ड बनाने की शुरुआत शिविर में किया गया ताकि वृद्धजनों को विभिन्न प्रकार की जांच व उपचार की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा सके। इस अवसर पर जिले के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों द्वारा आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के समक्ष वृद्धजनों के स्वास्थ्य हित मंे सभी पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में वृद्धजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संकल्प पत्र प्रस्तुत किया गया।
विभागीय स्टालों का अवलोकन कर हितग्राहियों को किया सामग्री एवं चेक का वितरण
कार्यक्रम के दौरान जिले में शासन के विकास कार्याे पर आधारित विभागीय स्टालों का अवलोकन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य पालन, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर स्टॉल में मौजूद हितग्राहियों को विभिन्न योजनांतर्गत सामग्री एवं राशि चेक का वितरण किया।इस दौरान मत्स्य विभाग से 05 हितग्राहियों को जाल और आइस बॉक्स और दो हितग्राही को केसीसी कार्ड का वितरण, पशुपालन विभाग से दो हितग्राही में से एक हितग्राही को राज्य डेयरी उद्यमिता के तहत सब्सिडी राशि साठ हजार का राशि चेक और एक हितग्राही को मुर्गीपालन हेतु केसीसी कार्ड, कृषि विभाग से दो हितग्राही को इलेक्ट्रिक पंप और उद्यानिकी विभाग से दो हितग्राहियों को केसीसी कार्ड का वितरण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों में सक्षम महिला योजना के तहत हितग्राही सुश्री रूमा तिवारी को एक लाख बीस हजार राशि और महिला कोष से हितग्राही समूह चेतना महिला समूह को पचास हजार राशि चेक ऋण वितरण, इस दौरान दो गर्भवती माताओं का गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया।
इस दौरान एक एनीमिया मुक्त महिला श्रीमती आशा कुशवाहा और एक कुपोषण मुक्त चार वर्षीय बच्चे मयंक विश्वकर्मा को सुपोषण टोकरी का वितरण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के तहत छह हितग्राहियों को व्हीलचेयर एवं छड़ी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, प्रभारी एवं खाद्य मंत्री सूरजपुर श्री दयाल दास बघेल, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, बैकुंठपुर विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, पूर्व गृहमंत्री श्री राम सेवक पैकरा, श्री भीम सिंह अग्रवाल, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश महलवाला एवं बड़ी जनसंख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे।