- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉ चुरेंद्र हुए सेवानिवृत्त,सीएमएचओ के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने दिया भावपूर्ण विदाईबेमेतरा : जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ संत राम चुरेंद्र 30 सितंबर को 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो गया, अतः सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव द्वारा लिया गया ,अब डॉ ध्रुव सीएमएचओ बेमेतरा के साथ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का भी जिम्मेदारी निभाएंगे । डॉ चुरेंद्र के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया था जिसमे डॉ चुरेंद्र अपने परिवार सहित उपस्थित रहे इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ ध्रुव ने उन्हें शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,साथ में सीएमएचओ ऑफिस,सिविल सर्जन ऑफिस के अधिकारी कर्मचारी,सभी चिकित्सा सेवा से जुड़े डॉक्टर,चिकित्सकीय स्टाफ लोगों ने उनको भावपूर्ण विदाई दी, डॉ संतराम चुरेंद्र का कार्यकाल जिला चिकित्सालय में महत्वपूर्ण रहा ,उनके रहने पर जिला चिकित्सालय के एमसीएच बिल्डिंग में डायलिसिस ,पोषण पुनर्वास केंद्र,एसएनसीयू यूनिट सुचारू रूप से संचालित है जिनपर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, साथ में लेबर वार्ड सुरक्षित प्रसव हेतु सुचारू रूप से संचालित है, जिला चिकित्सालय मेंएक्सरे,सोनोग्राफी,लेबोरेट्री,ईसीजी, का लाभ निःशुल्क मिल रहा है डॉ चुरेन्र्द अपने कार्यकाल में पर्यावरण प्रेमी होने के नाते चिकित्सालय परिसर में सुंदर गार्डन का निर्माण भी किया है जिनका लाभ आगंतुकों को लेते देखा जा सकता है,स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने वाले ओपीडी, आईपीडी में संख्या बढ़ी हुई है यही डॉ चुरेंद्र का उपलब्धि दर्शाता है जिला चिकित्सालय बेमेतरा के अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु, सिविल सर्जन ऑफिस स्टाफ,विशेषज्ञ डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ,पैरामेडिकल स्टाफ वार्डब्याय,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इनके साथ उपलब्धि में कदम से कदम मिला कर साथ दिए । डॉ संतराम चुरेंद्र के सेवा निवृत्ति पर कलेक्टर रणबीर शर्मा और सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव ने उनके चिकित्सा सेवा जीवन में जो की उन्होंने चार दशक सेवा किया उनके परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा उनके अनुभव का लाभ जहां भी रहेंगे लोगो को चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : ग्राम पंचायत भवन देवीपुर में कृषि विभाग के द्वारा आरएडी योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ मछली बीज का वितरण व परिपूरक आहार का वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत देवीपुर के उप सरपंच श्री तीर्थ कांबडे की उपस्थिति व पंचगणों की उपस्थिति में कृषि विभाग विकासखंड सूरजपुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अशोक सोनवानी, वरिष्ठ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जगमोहन मंगेशकर, श्री अंशुमन श्रीवास्तव देवीपुर क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नागेश सिंह आर्मो जिला से आए श्रीमती अर्कजा पांडे के द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं से किसानों को रूबरू कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ अंतर्गत जनपद पंचायत प्रतापपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनगरा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वच्छाग्रही दीदियों का शारीरिक जांच एवं ब्लड, शुगर, बीपी टेस्ट किया गया, इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जांच और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया, स्वास्थ्य शिविर में 74 लोगों का जांच कराया गया। साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रेरित किया तथा गंदगी दूर करने के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता शपथ कराया गया।
एसडीएम प्रतापपुर सुश्री ललित भगत द्वारा सचिवों के मध्य संवाद आयोजित किया गया, संवाद में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण और संचालन हेतु निर्देश दिया गया। स्वच्छता अभियान अंतर्गत कर्मचारियों द्वारा आईएचएचएल सत्यापन हितग्राहियों के घर जाकर उनको व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए अवगत कराया गया। शौच के लिए घर से बाहर या जंगल में न जाने हेतु प्रेरित किया गया। हितग्राहियों द्वारा हाथी प्रभावित गांव होने से तत्काल शौचालय निर्माण कर रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचायत प्रेमनगर के सभाकक्ष में स्वच्छता अभियान अंतर्गत सरपंच सचिवों के मध्य संवाद आयोजित किया गया। जिसमें स्वच्छता के बारे में संदेश दिया गया एवं शपथ दिलाई गई।
जनपद पंचायत कार्यालय भैयाथान में जनप्रतिनिधियों/अधिकारी कर्मचारियों तथा ग्रामीण स्वच्छता ग्राही दीदियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत कलामांजन में आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत ओडीएफ, ओडीएफ प्लस एवं मिशन लाइफ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण कर बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 01 अक्टूबर को सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सियान सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल। इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न विभागों के अंर्तगत करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा आम जन की सुविधा के लिए निर्मित किए गए व्हाट्सएप आधारित बॉट प्लेटफार्म एवं निर्माण पोर्टल का शुभारम्भ करेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को आवास की चाभी सौंपी जाएगी। साथ ही उनके द्वारा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वृद्धजनों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए पौष्टिक खाना, अच्छी नींद लेना, सक्रिय रहना, धूम्रपान न करना, तंबाकू और शराब का सेवन ना करना, नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराते रहने तथा नियमित दिनचर्या में प्राणायाम योगा को शामिल करने की सलाह दी गई।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र तक आने में असमर्थ वृद्धजनो के घरों में ही जा कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवष्यक दवाई एवं सलाह दी गई और जिन वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उन्हे नियमित दिनचर्या में प्राणायाम योगा को शामिल करने समझाइश दी गई। वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या होने पर अपने डॉक्टर से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने को कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अमानत राशि की होगी वसूलीकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर चितमारपारा पटना स्थित मेसर्स मंगल राईस मिल परिसर के प्रतिनिधि एवं मिल कर्मचारी की उपस्थिति में धान/चावल भंडारण का भौतिक सत्यापन किया गया था, जिसमें मेसर्स मंगल राइस मिल में जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन में धान एवं चावल की कोई मात्रा (स्टॉक) नहीं पाया गया और न ही मिल संचालिका द्वारा भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शासन द्वारा निर्धारित चावल की मात्रा जमा किया गया है। जांच के दौरान मिल प्रतिनिधि एवं कर्मचारी के द्वारा इस संबंध में समाधान कारक जवाब एवं सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मेसर्स मंगल राइस मिल के संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
जिला खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, नवा रायपुर निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में भारतीय खाद्य निगम में औसत से कम चावल जमा करने वाले राइसमिलो का भौतिक सत्यापन हेतु गठित जिला स्तरीय जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर सस्थित किया गया। बता दें मेसर्स मंगल राइसमिल को पहले भी छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन के कारण दो वर्ष की कालावधि के लिये काली सूची में दर्ज किया गया था।
मेसर्स मंगल राइस मिल द्वारा समितियों से उठाए गए कुल धान की मात्रा 3 हजार 895 मैट्रिक टन, धान के विरूद्ध एफसीआई/नान जमा किये गये चावल की मात्रा 28.98 मैट्रिक टन, बारदाना 725 नग, शेष बचे धान की मात्रा 3852.17 मैट्रिक टन तथा जमा हेतु शेष चावल की मात्रा 2606.76 मैट्रिक टन था।उपरोक्तानुसार राइस मिल परिसर के प्रतिनिधि एवं मिल कर्मचारी की उपस्थिति में धान/चावल भंडार का भौतिक सत्यापन किया गया था, जिसमें मेसर्स मंगल राइस मिल में जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन में धान एवं चावल की कोई मात्रा (स्टॉक) नहीं पाया गया और न ही मिल संचालिका द्वारा भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शासन द्वारा निर्धारित चावल की मात्रा जमा किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेसर्स मंगल राइसमिल के संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर के द्वारा उपार्जन केन्द्रों से उठाये शेष 3852.17 मैट्रिक टन धान का अफरा-तफरी किया गया है, जो छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चायल उपार्जन आदेश 2016 के कण्डिका 3(3).4(3) (5) एवं 6 का स्पष्ट उल्लंघन होकर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के कण्डिका 9 के तहत् दण्डनीय है। इसी प्रकार कस्टम मिलिंग नीति 2023-24 के कंडिका 6.18 एवं किये गये अनुबंध पत्रों की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया, जिसके लिए मेसर्स मंगला राइसमिल को दोषी पाया गया।
जिला विपणन अधिकारी द्वारा मेसर्स मंगल राइस मिल की संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर के विरुद्ध धान के अफरा-तफरी करने के कारण पुलिस में प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) दर्ज कराया गया व अमानत राशि बैंक गारंटी/पी.डी.सी./एफ. डी. आर. की राशि में से नियमानुसार वसूली कर समायोजन कराते हुए मिल को तीन वर्षों के लिए काली सूची में दर्ज भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारणार्थ) योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों-विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 4 अक्टूबर दोपहर 11 बजे आहूत की गई ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेन्द्र सिंह वर्मा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम ढोलिया के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति स्कूल के छात्र-छात्राओं को परिसर की साफ-सफाई करके, कहानी तथा नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने अपने उदबोधन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि ‘‘ स्वच्छ शरीर मे ही स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है‘‘।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बजाज ने सभी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम के महत्व को बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विगत दिवस 29 सितंबर दिन (रविवार) को वृहद ऑयल पॉम पौध रोपण अभियान 15 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 के तहत ग्राम रेवे (बेरला) में ऑयल पाम कृषक संगोष्ठी एवं पौधरोपण के तहत कृषक श्री प्रीतम चंदेल के फार्म में 10.00 एकड़ जमीन में अवधेश चंदेल (पूर्व विधायक बेमेतरा) के द्वारा पौधा रोपण कार्य किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि ऑयल पाम योजना, केन्द्र सरकार का महत्वपूर्ण योजना है जिससे हमारा देश खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।कृषकों को लंबी अवधि की फसल जिसे बार-बार लगाने की आवश्यकता न हो व जिसकी खरीदी निश्चित हो उसे अपनाना चाहिए। ऑयल पाम फसल लगाकर न केवल कृषक अधिक आमदनी कमा सकते है, अपितु खाद्य तेलों का आयात कम करने में सहयोग कर देश की सेवा में सहभागी बन सकते हैं। इस योजना को बढ़ावा देने हेतु कृषक अपने ही जमीन में ऑयल पाम का रोपण करवायें और अधिक से अधिक किसान भाइयों को इस योजना को अपनाने की बात कही गयी है।
जिले के उद्यानिकी विभाग के अधिकारी श्री हितेन्द्र कुमार मेश्राम सहायक संचालक उद्यान, द्वारा जानकारी दी गई कि ऑयल पाम योजना, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की संयुक्त परियोजना है, हमारे देश में खाद्य तेल की कमी है. जिसे हम अन्य देशों से आयात करते है। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत इस योजना का उद्देश्य खाद्य तेलों में भारत को आत्मनिर्भर बनाना व कृषकों की आय में वृद्धि करना है। अतः इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु उद्यान विभाग द्वारा वृहद ऑयल पॉम पौध रोपण अभियान चलाया जा रहा है।योजनान्तर्गत बेमेतरा जिले में इस वर्ष 200.00 हेक्टेयर का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उद्यान विभाग द्वारा अनुबंधित संस्था 3-एफ ऑयल पॉम जिले में कार्यरत है। इस संस्था द्वारा कृषकों को उच्च गुणवत्ता के पौधे उपलब्ध कराना, तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय करना व उपज की खरीदी शासन द्वारा निर्धारित दरों पर करना है।
ऑयल पॉम योजना अंतर्गत कृषकों को प्रथम चार वर्ष तक दिये जाने वाले विविध अनुदान (प्रथम चार वर्ष तक अन्तर्वतीय फसल एवं रखरखाव हेतु राशि रू. 10300.00 प्रति हे.) के बारे में बताया गया तथा सहायक संचालक उद्यान-बेमेतरा द्वारा जानकारी दिया गया है कि आयल पॉम का पौधा किसी भी प्रकार की भूमि में जो सिंचित हो में रोपण किया जा सकता है. साथ ही प्रथम तीन वर्ष तक अन्य उद्यानिकी फसलों को अर्तवर्तीय फसल के रूप में लगा कर अतिरिक्त आय प्राप्त किया जा सकता है।साथ ही अनुबंधित संस्था 3-एफ ऑयल पॉम के छत्तीसगढ़ के प्रमुख, श्री मनोज कुमार शर्मा, ने बताया कि ऑयल पाम एक ऐसी फसल है, जिसे एक बार लगाकर 25 से 30 वर्षों तक उत्पादन लिया जाता है। यह एक कम लागत न्यूनतम श्रम एवं अधिक आय प्रदाय करने वाली फसल है। ऑयल पाम एक मात्र ऐसा फसल है।जिसके उत्पादन हेतु पहले से ही बाजार तैयार है। वर्तमान में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व अरुणाचल प्रदेश में तेल प्रसंस्करण एवं संधारण केन्द्र संचालित है। छ.ग. प्रदेश की जलवायु इस फसल हेतु उपयुक्त है व शीघ्र क्षेत्र विस्तार होने पर यहां पर भी तेल प्रसंस्करण एवं संधारण केन्द्र स्थापित करने की योजना प्रस्तावित है। जिससे इस क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न होंगे साथ ही कृषकों में आर्थिक समृद्धि आयेगी।
पौधे रोपण के दौरान श्री प्रीतम चंदेल, अध्यक्ष, जनपद पंचायत बेरला, श्रीमती पुष्पा साहू, सभापति, जिला पंचायत बेमेतरा, श्री बलराम पटेल मंडल अध्यक्ष बेरला, श्री हेमंत वैष्णव, सभापति जनपद पंचायत बेरला. श्री संतोष साहू, पार्षद, जनपद पंचायत बेरला, श्री मानक सिंह, पार्षद, जनपद पंचायत बेरला, श्रीमती महादेवी, पार्षद, जनपद पंचायत बेरला उपस्थित रहे साथ ही साथ उद्यानिकी विभाग के अधिकारी श्री शिव कुमार डोहरे, श्री शिशिर ठाकुर, श्री नागेन्द्र वर्मा, श्रीमती अंजुला बंजारे, श्रीमती डिम्पल वर्मा, श्री देवव्रत गोस्वामी, श्री पीयूष चंद्राकर, सुश्री मनीषा भास्कर, सुश्री रेखा ठाकुर, श्री दीपचंद चंद्रवंशी, श्री घनश्याम साहू एवं 3-एफ ऑयल पाम संस्था से श्री रोहित कुमार साहू, कामता प्रसाद साहू, देवेन्द्र तिवारी, ओमप्रकाश साहू, महेन्द्र कुमार साहू एवं अन्य प्रगतिशील 180 कृषक उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विगत दिनों कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में चंद्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में तथा श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में बेरला ब्लॉक के शा. नवीन महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला के समस्त विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण माह, एक युद्ध नशे के विरूद्ध, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन शक्ति आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दियागया जिसमें श्री व्योम श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा बाल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जिसमे बाल संरक्षण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया की बाल संरक्षण का तात्पर्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके अधिकारों का संरक्षण करना है, साथ ही बच्चों को इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा किया गया, बच्चों को शोषण और दुर्व्यवहार से बचाना, बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य की सुरक्षा करना, बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना।
इसके अलावा बाल संरक्षण के महत्त्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डालते हुए, बाल शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी की रोकथाम, बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण की स्थापना पर जानकारी देते हुए बाल संरक्षण के लिए कानूनी अधिनियमों पर संक्षेप में जानकारी दिया गया। परियोजना समन्वयक (सीएचएल) जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों पर होने वाली यौन शोषण से संरक्षण अधिनियम २०१२ पर बालक एवं बालिकाओं को विस्तार से जानकारी दिया गया तथा एक युद्ध नशे के विरुद्ध पर विस्तार से चर्चा करते हुए किशोर न्याय अधिनियम २०१५ की धारा ७७, ७८ जो की बालकों को मादक लिकर या स्वापक औषधि या मनः प्रभावी पदार्थ देना या किसीबालक का किसी मादक लिकर, स्वापक औषधि या मनः प्रभावी पदार्थ के विक्रय, फुटकर क्रय-विक्रय, उसे साथ रखने, उसकी पूर्ति करने या तस्करी करने के लिए उपयोग किया जाना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिये तथा मोबाइल के मोह से कैसे बचे, पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में बच्चे मोबाइल के मोह से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल पर गेम (खेल) न खेलें बलकी खेल वास्तविक मैदान में खेलें जिससे खेल में पारंगत होंगें और शारीरिक गतिविधियां भी होगा जिससे बच्चे, कम उम्र में होने वाली बिमारियों से भी बची जा सकती है।
साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सुपोषण वृक्ष मुनगा के भाजी, सब्जी तथा पाउडर के सेवन से होने वाले चमत्कारीय लाभ के बारे में बताया गया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जानकारी साझा किया गया। श्रम उप-निरीक्षक श्रम विभाग के द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। पैरालीगल वालेंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापक/प्राध्यापक, व्याख्याता/शिक्षकों और विद्यार्थीयों की उपस्थिति रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झारखण्ड के हजारीबाग में 02 अक्टूबर को होगा मेगा इवेंटजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम कुटमा निवासी मनकुंवारी बाई को झारखण्ड के हजारीबाग में 02 अक्टूबर 2024 को होने वाले पीएम-जनमन के मेगा इभेंट आमंत्रित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मनकुंवारी से वार्तालाप करेगें।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा-निर्देश और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के मनकुंवारी बाई कृृषि कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों में जुड़कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि मनकुंवारी कृषि कार्य के साथ-साथ बत्तख पालन, तेंदुपत्ता, महुआ, चिरौंजी एवं साल बीज संग्रहण कर बिक्री का कार्य कर रही हैं एवं वर्तमान में प्रतिवर्ष 2 लाख 70 हजार की आय अर्जित कर लखपति दीदी बन गई है। मुनकंवारी बाई आज जशपुर से झारखण्ड हजारीबाग के लिए रवाना हो गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंजीकृत कर्मकारों के बच्चों को कक्षा पहली से पीएचडी तक छात्रवृत्ति योजना का मिलेगा लाभकोरिया : जिले के श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार मंडल के गठन से अभी तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जिनकी पंजीयन की वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या उससे अधिक हो चुके हैं वे नवीनीकरण पंजीयन 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। समय पर नहीं नवीनीकरण नहीं होने पर अपंजीकृत माना जाएगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र 0771-3505050 में सम्पर्क करने की सुविधा है।
वहीं श्रम पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत जिले के पंजीकृत कर्मकारों के अध्ययनरत बच्चों को कक्षा पहली से स्नाकोत्तर एवं पीएचडी तक कक्षावार छात्रवृत्ति योजना, सफाई कर्मकार, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है, जिसका लाभ पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जिला, जनपद पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रशिक्षण समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 एवं विकासखण्ड समन्वयक के रिक्त पदों पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में संशोधन पश्चात आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितम्बर 2024 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जिला पंचायत महासमुंद के पते पर भेज सकते हैं। उक्त रिक्त पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in एवं जिला पंचायत, जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिसके माध्यम से अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
औद्योगिक क्षेत्र कारखानों में नियमित जांच के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमां के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि एजेंसी वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वार ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करें जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। ग्राम सभा में ऐसे समस्त बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के प्रस्ताव पारित करने के लिए एजेंडा में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने कार्यालयों में राशन कार्ड या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी प्रकार की लेनदेन पर सख्त कार्रवाई करें और संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने श्रम पदाधिकारी को औद्योगिक कारखानों की जाँच हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम को नियमित तौर पर औद्योगिक कारखानों और अन्य उद्योगों में सतत निरीक्षण कर सुरक्षा और पर्यावरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में साप्ताहिक प्रगति दिखनी चाहिए। आगामी सप्ताह में 90 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हो। इसके लिए आवश्यक शिविर भी लगाएं। पोषण माह अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पोर्टल पर एंट्री की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए वास्तविक एंट्री के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नवीनीकरण और ई-केवाईसी के लिए भी जनपद के सीईओ खाद्य विभाग के साथ मिलकर विशेष कार्रवाई करें।
उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय से सूचित कर ही बाहर जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने महतारी वंदन, केसीसी, नशामुक्ति अभियान आदि विषयों पर भी समीक्षा की। उन्होंने जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की नियमित समीक्षा करने और वास्तविक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण कर आवेदकों को भी इससे अवगत कराएं।उन्होंने आने वाले समय में धान खरीदी को लेकर समीक्षा की और कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में तैयारी और आवश्यक व्यवस्था अभी से कर लेवें। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सड़कों पर मवेशी के जमावड़ा पर विशेष निगरानी रखें और नियमित तौर पर कार्रवाई करते रहें। बार-बार पशुओं की सड़क में आने पर पशु मालिकों पर पेनाल्टी लगाएं। अभी तक 27,450 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
5 दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्नबालक सिंगल में वैभव सिंह बिलासपुर एवं बालिका सिंगल में इशिका पोद्दार रायपुर बनीं विजेतामहासमुंद : महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ, खेल एवं युवा कल्याण तथा राज्य बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में योनेक्स सनराइज 23 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 30 सितंबर तक बैडमिंटन हॉल फॉरेस्ट विद्यालय महासमुंद में आयोजित किया गया। जिसका समापन समारोह 30 सितंबर को विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने की।विशिष्ट अतिथि में पारस चोपड़ा, प्रलय थीटे, रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल से रविन्द्र तिवारी, शैलेंद्र चोपड़ा, सन्नी लुनिया, अमित चोपड़ा, जितेंद्र चंद्राकर, गिरधर यदु, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला बैडमिंटन संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 13 जिलों के 98 बालक बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। विधायक श्री योगेश्वर राजू सिंहा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन के रुप में कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, खिलाड़ी जब मैदान में उतरता है तो वो उसकी पहली जीत होती है हार या जीत मायने नहीं रखती है। अतिथियों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को चेक, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है - बालक एकल में विजेता वैभव सिंह बिलासपुर व उपविजेता दिव्यांश अग्रवाल रायपुर रहें। बालक डबल में विजेता दिव्यांश अग्रवाल रायपुर एवं मानस भट्टाचार्य बिलासपुर रहें। बालिका एकल में विजेता इशिका पोद्दार रायपुर व उपविजेता रेवा राजे रायपुर बनी। बालिका डबल में विजेता राशि मल एवं श्वेता परदेशी रायपुर व उपविजेता भाव्या सिंह व रेवा राजे दुर्ग रहें। मिक्स डबल में विजेता सौरभ साहू एवं माही सेन रायपुर बने एवं उपविजेता दिव्यांश अग्रवाल व श्वेता परदेशी रायपुर रहें।30 सितंबर पांचवे दिन खेले गए सभी फ़ाइनल मैच में सर्वप्रथम मिक्स डबल फ़ाइनल मैच में रायपुर के सौरभ साहू एवं माही सेन की जोड़ी ने रायपुर के ही दिव्यांश अग्रवाल व श्वेता परदेसी की जोड़ी को 21/18, 21/23, 21/18 से हराकर विजेता बने, दूसरे गर्ल्स सिंगल के फाइनल मैच में रायपुर के रेवा राजे को रायपुर की इशिका पोद्दार ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 11/21, 21/13, 21/11 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया, बॉयज सिंगल इवेंट में बिलासपुर के वैभव सिंग ने काफी उलटफेर करते हुए रायपुर के दिव्यांश अग्रवाल को 19/21, 21/05, 21/10 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
गर्ल्स डबल में रायपुर की राशि मल एवं श्वेता परदेशी की जोड़ी ने दुर्ग के भाव्या सिंग व रेवाराजे की जोड़ी को 21/17, 21/18 से हराकर फाइनल जीता। बॉयज डबल मैच में दिव्यांश अग्रवाल रायपुर एवं मानस भट्टाचार्य बिलासपुर की जोड़ी ने सरगुजा के सार्थक कांत थॉमस व दुर्ग के गर्वित कंसल की जोड़ी को 21/12, 21/18 से हराकर फाइनल विजेता बने। फ़ाइनल मैच का आनंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा व नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने लिया।
विजेताओं को दिया गया पुरस्कार राशि
विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः बॉयज सिंगल में विजेता को 9000, उपविजेता को 7000, बॉयज डबल में विजेता को 10000, उपविजेता को 8000 की इनाम राशि दी गई। इसी प्रकार गर्ल्स सिंगल में भी क्रमशः विजेता को 9000 तथा 7000 उपविजेता को ईमान राशि प्रदान की गई, मिक्स डबल में विजेता को 10000 व उपविजेता को 8000 प्रदान किया गया। इस तरह कुल सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाले प्रतिभागियों व टीम को 4-4 हजार की इनाम राशि दी गई। इस तरह कुल 114000 राशि दी गई। इस प्रतियोगिता के आधार पर सिंगल इवेंट के विजेता व उपविजेता तथा डबल इवेंट के सिर्फ विजेता टीम का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप भुनेश्वर ओड़िशा के लिए किया गया हैं।
आयोजन के निर्णायक मंडल में प्रताप भट्टाचार्य, गुरदीप सिंह पाहुजा, नरेंद्र पटेल, हेम कुमार पाण्डेय, श्रीराम यादव, रोहित दिवेकर, आदित्य भट्टाचार्य, रामायण जायसवाल नें पूरे मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अनूप उपासे, सचिव घनश्याम सोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, गौरव चंद्राकर, संदीप साहू, देवेंद्र चंद्राकर संजय तिवारी, प्रदीप चंद्राकर, सुनील पाटिल, गिरीश विश्वकर्मा, राघवेंद्र तोमर, रोशन साहू, राजा गुरुदत्ता, राजू साहू, रोमेश चंद्राकर, कनक चंद्राकर, अरिन चंद्राकर, राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव का सहयोग रहा।
महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ के युवा खिलाड़ी मयंक श्रीवास्तव, हर्षवर्धन गिरी गोस्वामी, आर्य चंद्राकर, अरिन चंद्राकर, तन्मय साहू, दिग्विजय सिंह तोमर, पूर्वांश चंद्राकर, अक्षत गुप्ता, निकुंज श्रीवास्तव, आरव चंद्राकर, आराध्य चंद्राकर व सौम्य चंद्राकर जिन्होंने लगातार सभी मैच में लाइन निर्णायक की भूमिका निभाकर अहम योगदान दिया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन मनीष श्रीवास्तव एवं सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त प्रकाश शर्मा ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में 02 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान व मेगा इवेंट कार्यक्रम आयोजित है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ कैबिनेट मंत्रियों तथा अन्य अतिथिगणों का आगमन प्रस्तावित है। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था के तहत पार्किंग की व्यवस्था की गई है।जिसके तहत बलरामपुर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल से 700 मीटर पहले मंडी प्रांगण राजपुर में की गई है। इसी प्रकार कुसमी व शंकरगढ़ से आने वाले वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल से 900 मीटर पहले खुटानपारा मैदान तथा अम्बिकापुर से आने वाले वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल से 600 मीटर पहले गांधी चौक समीप मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ केबिनेट मंत्री होंगे शामिलबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के वर्चुअल शुभारंभ का सीधा प्रसारण एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिलान्यास सह जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11:30 बजे से विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी ग्राउंड बुढ़ाबगीचा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रिय कार्यान्वयन विभाग मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद लोकसभा सरगुजा श्री चिन्तामणि महाराज, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री निशा नेताम, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद पंचायत राजपुर अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, नगर पंचायत अध्यक्ष राजपुर श्री धरम सिंह शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिला प्रवास पर विकासखण्ड राजपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान बुढ़ाबगीचा में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम की चल रही तैयारी का अवलोकन करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर समय पर आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने को कहा, साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील,अनुविभागीय अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर जिले में स्वच्छता अभियान के तहत विकासखण्ड राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए सभी को स्वच्छता के लिए जागरुक किया। मंत्री श्री नेताम ने स्वयं झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान में अपनी सहभागिता दिखाई।मंत्री श्री नेताम ने स्वच्छता दीदियों के साथ संवाद कर उनका हाल चाल भी जाना। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक ‘‘स्वच्छ भारत’’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए, स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसके अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं सामूहिक रूप से अपने गांव व क्षेत्र को स्वच्छ रखने प्रेरित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिसके उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है।स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखते हुए कचरा का उचित प्रबंधन करना है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सामरी श्री शिवनाथ जायसवाल, श्री अनिल तिवारी, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री शिवनाथ यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धरम सिंह, वरिष्ठ नागरिक प्रदीप जायसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जन मौजूद रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके सम्मान और गरिमा को बनाए रखना और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस दिवस पर दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रम और आयोजन किए जाते हैं ताकि समाज में वृद्धजनों के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाई जा सके। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भी इस अवसर पर एक विशेष जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
बेमेतरा जिले में समाज कल्याण विभाग की योजनाएं
बेमेतरा जिला, छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में भी केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की वृद्धजनों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से निःशक्त व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं, और निराश्रित व्यक्तियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह योजनाएं समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाती हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से अनेक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का संचालन ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि लाभार्थियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जा सकें और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं में प्रमुख रूप से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, और परित्यक्त महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता शामिल हैं। इसके अलावा, जिन बच्चों को देखरेख की जरूरत है या जो आपराधिक गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं, उनके पुनर्वास के लिए भी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है।
वृद्धजनों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम
बेमेतरा जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा एवं ज़िला प्रशासन द्वारा 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक विशेष जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिले के प्रमुख स्थान कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगा, जो पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करना और उनके योगदान को समाज के सामने लाना है। कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह सभी गणमान्य व्यक्ति समाज में वृद्धजनों के योगदान को सम्मानित करेंगे और उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रकट करेंगे। समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती बरखा कासू ने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया गया है।
वृद्धजन दिवस का महत्व और उद्देश्य
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का उद्देश्य केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज में वृद्धजनों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता की भावना को विकसित करने का एक प्रयास है। आज के दौर में, जब सामाजिक परिवर्तन और आधुनिक जीवनशैली के कारण परिवारों में वृद्धजनों के प्रति संवेदनशीलता में कमी आई है, ऐसे आयोजन उनकी गरिमा को बनाए रखने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। वृद्धजनों का समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज, परिवार और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अनुभव और ज्ञान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। लेकिन आज की पीढ़ी के पास उनके अनुभवों को सुनने और उनसे सीखने का समय कम होता जा रहा है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन हमें इस बात की याद दिलाता है कि वृद्धजन हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं और उनकी देखभाल और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है।
वृद्धजनों के लिए विशेष योजनाएं
बेमेतरा जिले में समाज कल्याण विभाग के तहत वृद्धजनों के लिए विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों को हर महीने एक निश्चित राशि दी जाती है, जिससे वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में भी विशेष छूट और प्राथमिकता दी जाती है ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपना इलाज करवा सकें। समाज कल्याण विभाग का उद्देश्य इन योजनाओं के माध्यम से वृद्धजनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें आर्थिक, सामाजिक और मानसिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस विभाग द्वारा संचालित योजनाएं वृद्धजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं और यह समाज में उनकी गरिमा को बनाए रखने का एक प्रयास है।
आयोजन में विशेष सम्मान और गतिविधियां
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के इस विशेष कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में उन्हें विशेष सम्मान प्रदान करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के जीवन के अनुभवों को साझा करने और उनके योगदान को समाज के सामने लाने के लिए भी एक मंच प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें वृद्धजन अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत कर सकेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों के प्रति समाज में सम्मान और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। यह आयोजन उन्हें यह एहसास दिलाने का एक प्रयास है कि वे समाज के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और उनके अनुभव और ज्ञान आज भी हमारी धरोहर हैं।
वृद्धजनों के प्रति समाज की जिम्मेदारी
समाज में वृद्धजनों की भूमिका केवल एक परिवार के बुजुर्ग के रूप में सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज के नैतिक और सांस्कृतिक आधार हैं। उनका जीवन अनुभव और ज्ञान समाज को सही दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण होता है। आज जब समाज में अलगाव और व्यस्तता बढ़ रही है, वृद्धजनों की देखभाल और सम्मान के प्रति समाज की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
बेमेतरा जिले का यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि समाज अपने बुजुर्गों के प्रति जागरूक है और उन्हें वह सम्मान देना चाहता है जिसके वे हकदार हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे इन प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वृद्धजनों को वह सभी सुविधाएं और सम्मान मिल सके, जिनके वे अधिकारी हैं।
निष्कर्ष
बेमेतरा जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के इस विशेष आयोजन के माध्यम से समाज कल्याण विभाग और जिले के प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि वृद्धजन हमारे समाज की अनमोल धरोहर हैं और उनके अधिकारों की रक्षा और सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति एक संदेश है कि हमें अपने बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता, सम्मान और देखभाल की भावना को जागृत करना चाहिए। इस आयोजन के माध्यम से वृद्धजनों को सम्मानित करने और उनके जीवन के अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान करना समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल वृद्धजनों के सम्मान को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में उनके योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आगामी खरीफ विपणन वर्ष में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमानकिसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से होगी धान की खरीदीपारदर्शी और निर्बाध धान खरीदी के लिए इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन के उपयोग पर जोरनेफेड और एनसीसीएफ एजेंसी के माध्यम से मक्का खरीदी केन्द्र को भेजा जाएगा प्रस्तावजूट कमिश्नर और जेम के माध्यम से बारदाना खरीदी का निर्णयरायपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल बघेल की अध्यक्षता में आज महानदी भवन में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने हेतु गठित मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री-मंडलीय उप समिति के सदस्य वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा 20 सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंक राम वर्मा शामिल हुए।खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में चालू खरीफ विपणन वर्ष में 160 लाख मीट्रिक धान खरीदने का अनुमान रखा गया है। इस वर्ष दिपावली का पर्व और राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी 15 नवम्बर से शुरू किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। लेकिन राज्य मंत्रि परिषद की बैठक में ही इस आशय का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साथ ही प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन के माध्यम से प्रदेश के किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी का निर्णय लिया गया है। सभी उपार्जन केन्द्रों को इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
बैठक में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान खरीदने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक में धान खरीदी सुव्यस्थित हो तथा किसानों को सरलता के साथ बारदाना उपलब्ध हो सकें इसके लिए जूट कमिश्नर और जेम के माध्यम से बारदाना खरीदी का निर्णय लिया गया है।
बैठक में धान उठाव और कस्टम मिलिंग, केन्द्रीय पूल और छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा कराने तथा परिवहन के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव किया जाएगा। 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से धान उठाव का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। वर्तमान में राज्य में 2058 सहकारी समितियां तथा 2739 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से आगामी खरीफ विपणन वर्ष में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान लगाया गया है। धान खरीदी व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए कम्प्यूटर, इंटरनेट के साथ ही उपार्जन केन्द्र आने वाले किसानों के लिए बैठक व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती रेणु जी पिल्ले, वित्त सचिव श्री मुकेश बंसल, सचिव राजस्व श्री अविनाश चंपावत, उद्योग सचिव श्री रजत कुमार, मार्कफेड के प्रबंध संचालक श्री रमेश शर्मा और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक, मण्डी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री महेन्द्र सवन्नी सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा\
बेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग कार्य में लापरवाही करने पर जिले के 62 पंजीकृत राईस मिलरों को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला बेमेतरा में कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन का लक्ष्य 257177 मे. टन रखा गया था, जिसके अंतर्गत अब तक केवल 121476 मे. टन चावल का उपार्जन हो पाया है। अभी भी 135340 मे. टन चावल का उपार्जन बाकी है।ज़िला खाद्य अधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिले के सभी पंजीकृत राईस मिलरों को शीघ्रता से चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि चावल उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता या देरी होने पर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 और अन्य प्रचलित नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त कदम का उद्देश्य उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना और किसानों को उचित समय पर उनके धान का मूल्य दिलाना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : "स्वच्छता ही सेवा है 2024" अभियान के तहत प्रकृति (Nature) थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कल, 01 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टर कार्यालय) बेमेतरा में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत बेमेतरा ने सभी स्कूलों के प्रधानपाठकों और प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सबसे अच्छे पेंटिंग करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से शामिल करें। प्रत्येक कक्षा से कम से कम एक विद्यार्थी की सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को पेंटिंग के लिए आवश्यक सामग्री ज़िला पंचायत द्वारा प्रदान की जाएगी, हालांकि प्रतिभागी अपने व्यक्तिगत सामग्री का भी उपयोग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी रचनात्मक क्षमताओं को प्रकट करना है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता और प्रकृति के महत्व को समझने और अपने विचारों को कलात्मक रूप से व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के सभी स्कूलों से सक्रिय सहभागिता की अपील की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन के लिए आरओ, एआरओ, नोडल और तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण को किया संबोधितनेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स और सीईओ कार्यालय के अधिकारियों ने आदर्श आचरण संहिता, नामांकन प्रक्रिया, निर्वाचन व्यय, एमसीएमसी,आईटी एप्स सहित विभिन्न प्रक्रियाओं की बारीकियों की दी जानकारीरायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज विधानसभा उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण को संबोधित किया। उन्होंने विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न कराने को कहा। उन्होंने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा निर्धारित प्रक्रियाओं का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। श्रीमती कंगाले ने प्रशिक्षण में कहा कि राज्य में विधानसभा की एक रिक्त सीट के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए जल्दी ही प्रक्रिया शुरू होगी। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री पी.एस. ध्रुव भी प्रशिक्षण में उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही इसके लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। उन्होंने निर्बाध और सुचारू निर्वाचन के लिए संबंधित अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने को कहा। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में छाया, पेयजल, शौचालय, रैंप इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाधारहित उप चुनाव के लिए आपसी समन्वय से सक्रियता से काम करने को कहा। उन्होंने आज के प्रशिक्षण में ट्रेनर्स से चर्चा कर अपनी-अपनी शाखाओं से संबंधित शंकाओं का समाधान करने को कहा। रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और नगर निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान मौजूद थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान नौ सत्रों में अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता, नामांकन प्रक्रिया, मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी), निर्वाचक नामावली, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना (DEMP)), मतदान दलों एवं मतदान के दिन की व्यवस्थाओं, ईवीएम, मतगणना तथा निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त आईटी एप्लीकेशन्स की बारीकियों की जानकारी दी गई। नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर श्री पुलक भट्टाचार्य ने अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जो व्यक्ति उस क्षेत्र के निवासी नहीं है, उसे क्षेत्र से बाहर जाना होगा। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान जिले में किसी भी तरह के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर श्री यू.एस. अग्रवाल ने प्रशिक्षण के दौरान नामांकन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उम्मीदवारों की पात्रता, नामांकन के समय संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों, नामांकन शुल्क, नामांकन पत्रों की संवीक्षा, चुनाव चिन्ह आबंटन, उम्मीदवारों द्वारा दिए जाने वाले शपथ पत्रों तथा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के बारे में बताया। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल ने एमसीएमसी के कार्यों और कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए प्रिंट मीडिया सेल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल और सोशल मीडिया सेल का गठन करना है। उन्होंने इसके माध्यम से पेड न्यूज पर भी नजर रखने को कहा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के बीच जनमत सर्वेक्षण और एक्जिट पोल प्रतिबंधित रहेगा।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल अधिकारियों को निर्वाचक नामावली, पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस जारी करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले आईटी एप्लीकेशन्स और मोबाइल एप्स के बारे में भी बताया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश वर्मा ने प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना के साथ ही मतदान दलों और मतदान के दिन की व्यवस्थाओं तथा ईवीएम के बारे में जानकारी दी। नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर श्री प्रणव सिंह ने अधिकारियों को मतगणना की तैयारियों, मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं और निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बारे में बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य स्तरीय ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ कार्यक्रम के शुभारंभ में होंगे शामिल192 करोड़ 60 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजनबलरामपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 02 अक्टूबर को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिलान्यास सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने विकासखण्ड राजपुर में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जनजाति समुदाय के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड बूढ़ाबगीचा में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस दौरान वे जिले में 192 करोड़ 60 लाख रूपये के 108 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 97 लाख 57 हजार रुपये के लोकार्पण तथा 191 करोड़ 63 लाख रुपये के भूमिपूजन का कार्य शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय, विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पर आधारित स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण करेंगे।