- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में सोसाइटियों के पुनर्गठन के संबंध में दावा आपत्ति 23 अप्रैल तक आमंत्रित
जशपुरनगर : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों को पुनर्गठित करने के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों की पुनर्गठन योजना 2025 जारी किया गया है। जशपुर जिले की सोसाइटियों के पुनर्गठन के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित करने हेतु उपरोक्त अधिसूचना की प्रति सोसाइटी कार्यालयों, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित जशपुर की शाखा जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा तथा कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है।
सोसाइटियों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसाइटी के सदस्यों, सोसाइटियों एवं बैंक शाखाओं तथा अन्य द्वारा दावा-आपत्तियां सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय तहसील कॉम्प्लेक्स प्रथम तल, जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने, रायगढ़ रोड, जशपुर के समक्ष तीन प्रतियों में 23 अप्रैल 2025 तक प्रस्तुत किया जा सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों को पुनर्गठित करने के लिये पुनर्गठन योजना जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों को पुर्नगठित करने के लिए योजना 2025 जारी की गई है। जिसके प्रति जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर सहित सूरजपुर जिले की सहकारी बैंक शाखाओं, समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा कार्यालय-उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है। पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य, सोसायटियों एवं बैंक शाखा तथा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्तियाँ सूचना प्रकाशन से 15 दिवस (09 अप्रैल से 23 अप्रैल) के भीतर जिले के उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के समक्ष लिखित में 03 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन/अभ्यावेदन / दावा आपत्ति पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में आज महाविद्यालय के प्राचार्य जे आर पैकरा के मार्गदर्शन में तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं ड्रग एंटी कमेटी के संयोजक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, रेडक्रास प्रभारी र्धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में एक ड्रग एंटी कार्यक्रम आयोजित कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक कर्मचारी के माध्यम से महाविद्यालय के आसपास दुकानों तथासभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों कर्मचारियों के अपने परिवार टोला मोहल्ला गांव आदि क्षेत्रों में कहीं भी धूम्रपान नशा से संबंधित किसी भी गतिविधि के होने और लोगों को नशा धूम्रपान से मुक्त होने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे सूरजपुर जिला और छत्तीसगढ़ प्रदेश में संदेश देने का काम किया गया।सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक गण अपने-अपने जगह क्षेत्र में किसी भी नशा संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरे जोश के साथ नशा मुक्ति कार्य में तथा ड्रग से संबंधित किसी भी गतिविधि बिक्री खरीद को रोकने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तत्पर होकर कार्य करने की सहमति जताई।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक आभा रंजना कुजूर, पिंटू कुमार गुप्ता, सचिन कुमार मिंज, चंद्रदेव राजवाड़े, अखिलेश रवि, सीमा राजवाड़े, प्रियांशु जायसवाल, शिखा पाठक एवं अन्य कर्मचारी तथा अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान के द्वारा 09 नकल प्रकरण दर्ज
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन परीक्षा मार्च-अप्रैल-2025, कक्षा 12वीं, विषय-अंग्रेजी की परीक्षा जिले के निर्धारित 09 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1519 में 1399 उपस्थित एवं 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज की परीक्षा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान के द्वारा कुल 09 नकल प्रकरण बनाया गया। जिसमें विख-भैयाथान के अंतर्गत संचालित परीक्षा केन्द्र क्र. 26-03 में 02 नकल प्रकरण एवं वि.ख. ओड़गी के अंतर्गत संचालित परीक्षा केन्द्र क्रमांक-26-02 में 07 नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाइड आटा निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य करने हेतु सक्षम महिला स्व. सहायता समूहों का चयन किया जाना है। महिला स्व सहायता समूहों से आवेदन मंगाए जाने हेतु 09 से 28 अप्रैल तक समय 05ः30 बजे तक ही रहेगा। कुल 15 दिवस की अवधि के लिये वेबसाइड www.surajpur.gov.in पर जारी किया गया है। निर्धारित अवधि एवं समय उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच तापमान 370 (डिग्री सेल्सियस) से अधिक निस्तर बना रहता है। इस दौरान पशुओं पर सामग्री रखकर या सवारी हेतु उपयोग करने से अथवा पशुओं को टांगे, बैलगाडी, भैसागाडी, उटगाडी, खच्चर टटटू गाड़ी एवं गधे पर वजन ढोने के उपयोग करने से पशु बीमार हो सकते है अथवा उनकी मृत्यु हो सकती है। पशुओं के प्रति कुरता का निवारण परिवहन एवं कृषि पशुओं पर क्रूरता का निवारण नियम 1965 के नियम 6(3) के अनुसार जिन क्षेत्रों में तापमान 370 से अधिक रहता है। उन क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच ऐसे पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है।पशुपालकों के लिए पशुओं को गर्मी/लू से बचाव के लिए दिशानिर्देश है। पशु गृह में हवा का मुक्त आवागमन सुनिश्चित कर पशुओं की सीधी धूप से बचाने के लिए पशु शाला के मुख्य द्वार पर खस (खसखस) या जूट की बोरियों के पर्दे लगाना चाहिए। पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए पशु शाला में पंखे, कूलर और स्प्रिंकलर सिस्टम लगाये जा सकते है। यह दुधारू पशुओं के लिए उपयुक्त है। पर्याप्त स्वच्छ पेयजल हमेशा उपलब्ध होना बाहिए। पीने के पानी को छाव में रखना चाहिए।पानी और पानी के कुड़ों को हमेशा साफ रखे। पानी के कुडो को नियमित रूप से चूने से सफाई करनी चाहिए। पशुओं को कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन जैसे आटा, रोटी, चावल आदि न खिलाए। संतुलित आहार के लिए अनाज और चारा का अनुपात 40: 60 रखें। गर्मियों के दौरान उगाई जाने वाली ज्वार में जहरीले पदार्थ हो सकते है। जो जानवरों के लिए हानिकारक को सकते है। इसलिए वर्षा के अभाव में ज्वार की फसल को पशुओं को खिलाने से पहले 2-3 बार सिंचाई कर दें।पशुओं के बरसात के मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु गर्मी में एच.एस, एफ.एम. डी. बी.क्यू आदि के टीके लगवाने चाहिए। पशु गृह के खुले क्षेत्र के आसपास छायादार पेड़ लगाए, जो तापमान को कम करने में सहायक होते है। ग्राम पंचायतो, नगरीय निकायों को अपने क्षेत्र के गौशाला, कांजी हाउस, गौठानों में चारे की पर्याप्त उपलब्धता तथा पशुओं हेतु पेयजल की उपलब्धता स्थानीय निकाय से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करना चाहिए। गौशालाओं, पशु चिकित्सा संस्थानों में जीवन रक्षक औषधि का भण्डारण सुनिश्चित हों। पशुओं में लू लगने पर पशु चिकित्सक से परामर्श ले। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत चल रहे कार्यो का भी किया निरीक्षण
सूरजपुर : सुशासन तिहार अंतर्गत प्रथम चरण में लोगों द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। आवेदक समाधान पेटी के माध्यम से अपने आवेदन सुगमता पूर्वक जमा कर पा रहें हैं या नहीं इस बात का जायजा लेने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सूरजपुर जनपद पंचायत के नेवरा व नवगई पहुंची थी। जहां उन्होंने आवेदन जमा करने पहुंचे आवेदकों से चर्चा की और वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।ग्राम पंचायत नेवरा और नवगई में भ्रमण के दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई, पात्र लाभार्थियों की जानकारी ली गई और शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होने जनपद सीईओ को निर्माण कार्य के प्रत्येक स्तर की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले के प्रभारी सचिव श्री भुवनेश यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुशासन तिहार के गतिविधियों के संबंध में आज समीक्षा की गई। जिसमें जिले से कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी एनआईसी कक्ष से बैठक के लिए जुड़े थे।प्रभारी सचिव द्वारा सुशानत तिहार में सक्रियता व तत्परता के साथ शासन की योजनाओं से जनमानस को लाभान्वित करने व उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधितों को दिए गए। इसके साथ ही शिकायत व मांग के आधार पर प्राप्त आवेदनों का सही वर्गीकरण विभागवार हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक स्तर की मॉनिटरिंग करें ताकि सभी तीनों चरण का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले में 01 और 02 रुपए के छोटे मूल्य के सिक्कों के दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा न लेने की शिकायत पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि एक और दो रुपये के सिक्कों को प्रचलन से बाहर मानकर लेने से इंकार करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि जिले का कोई भी दुकानदार या व्यापारी जब तक ये सिक्के आधिकारिक रूप से प्रचलन से बाहर नहीं हो जाते, तब तक उन्हें ग्राहकों से स्वीकार करें अन्यथा, संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।सूरजपुर जिले के दुकानदारों / व्यापारियों द्वारा छोटे भारतीय मुद्रा यथा 01 रूपये, 02 रूपये के सिक्के को चलन से बाहर मानकर लेने से इंकार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में निरंतर मौखिक एवं दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हो रही थी। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक सिक्के का अनुमोदन कर प्रचलन के लिये बैंकों में भेजती है।इसके बाद बैंकों से ही सिक्के बाजार में चलन के लिए आता है। किसी व्यापारी द्वारा मनमानी ढंग से सिक्कों को लेने से इंकार किया जाना राजद्रोह की श्रेणी में आता है। इसके लिए भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 124-ए वर्तमान में संशोधित भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 152 के तहत् 03 साल से लेकर आजीवन कारावास तक के दण्ड से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।अतएव सूरजपुर जिले का कोई भी दुकानदार/व्यापारी जब तक रुपये 01 एवं 02 के सिक्के प्रचलन से बाहर नहीं हो जाते हैं, उनके द्वारा ग्रहण किया जावे। अन्यथा मुद्रा ग्रहण नहीं करने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- प्रथम दिवस पर प्राप्त किये गए 3736 आवेदन
-जनपद स्तर पर कुल 3514 तथा नगरीय निकायों में 222 आवेदन प्राप्त हुए
-10 अप्रैल को भी सुशासन तिहार के तहत आवेदन लिए जाएंगे
सूरजपुर : राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तहत जिले में नागरिकों की भागीदारी उत्साहजनक रही। इस अभियान के प्रथम चरण में, जो कि 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। जिलेभर में जनपद स्तर पर कुल 3514 तथा नगरीय निकायों में 222 आवेदन प्रथम दिवस पर प्राप्त हुए।जनपद स्तर पर नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें तथा सुझाव दर्ज कराए। प्राप्त आवेदनों में जनपद पंचायत सूरजपुर को सर्वाधिक 1080 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त प्रेमनगर से 652, प्रतापपुर से 742, रामानुजनगर से 268, ओड़गी से 412, तथा भैयाथान से 360 आवेदन दर्ज किए गए।वहीं, नगरीय निकायों में भी नागरिकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। नगर पंचायत बिश्रामपुर को सर्वाधिक 87 आवेदन प्राप्त हुए। अन्य निकायों में प्रेमनगर से 34, प्रतापपुर से 28, भटगांव से 18, शिवनंदनपुर से 10, जरही से 17, तथा सूरजपुर से 28 आवेदन प्राप्त हुए।कुल मिलाकर जिलेभर में प्रथम दिवस पर 3736 आवेदन प्राप्त हुए। सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद स्थापित कर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है। जिला प्रशासन ने बताया कि सभी प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों को पुनर्गठित करने के लिये पुनर्गठन योजना जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों को पुर्नगठित करने के लिए योजना 2025 जारी की गई है। जिसके प्रति जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर सहित सूरजपुर जिले की सहकारी बैंक शाखाओं, समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा कार्यालय-उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है।पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य, सोसायटियों एवं बैंक शाखा तथा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्तियाँ सूचना प्रकाशन से 15 दिवस (09 अप्रैल से 23 अप्रैल) के भीतर जिले के उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के समक्ष लिखित में 03 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन/अभ्यावेदन / दावा आपत्ति पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीबी मुक्त जिला बनाने कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनने की अपील
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में हिंडाल्कों इडस्ट्रीज लिमिटेड खान सामरी के द्वारा निक्षय मित्र बन कर वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड कुसमी के 50 टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया है। जिससे दवा के साथ पोषण आहार लेने से टीबी मरीजों को रोग से लड़ने में सहायता मिली है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हिंडाल्कों इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान सामरी के सीएसआर हेड श्री विजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी माह मई 2025 से विकासखण्ड कुसमी के 50 टीबी मरीजों को पुनः गोद लेते हुए पोषण आहार प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टीव टीबी मरीजों की संख्या 460 है। उन्होंने बताया कि टीबी के विनाशकारी सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य परिणामों के संबंध में जागरूकता लाने तथा जिला बलरामपुर को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की दिशा में वर्ष 2024 में जिले के 147 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा सभी जिला अधिकारी/कर्मचारी एवं समाज का कोई सक्षम व्यक्ति से अपील किया गया है कि वे लोग भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करें और टीबी से लड़ने में उनकी मदद करें। जिससे टीबी जैसी भयावह रोग से जिले को टीबी मुक्त किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल तक खुली रहेगी। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर संपर्क एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज में आमजनों एवं ग्रामीणों से उनकी मांग, शिकायत एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र लिया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। जिले में आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा व विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण करने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला स्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का गठन किया गया है। समिति में अपर कलेक्टर व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अध्यक्ष तथा जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, उप संचालक पंचायत/समाज कल्याण, जिला खाद्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सदस्य बनाया गया है।
विकासखण्ड स्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का गठन
कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन ने "समाधान ऑन व्हील्स" के माध्यम से एक नई पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य जिले के दूरस्थ अंचलों तक प्रशासन की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है। इस पहल के तहत, सुशासन संगवारी टीम ने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद पंचायत के गांव-गांव पहुंचकर आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए और उन्हें आवेदन भरने में सहायता प्रदान की।
कलेक्टर की अपील, समाधान पेटी में अपनी समस्याएं, मांग जरूर जमा करें
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। 8 से 11 अप्रैल तक लोग अपनी समस्याओं, शिकायतों और मांगों से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डाल सकते हैं। इसके अलावा, कलेक्टरेट परिसर, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका और नगरीय निकाय वार्डों आदि स्थानों में समाधान शिविर लगाए गए हैं, जहां निःशुल्क आवेदन लिया जा रहा है और कर्मचारियों द्वारा मदद भी दी जा रही है।
समाधान ऑन व्हील्स और सुशासन गीत को मिली सराहना
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सुशासन तिहार के दौरान अपनी समस्याओं, शिकायत व मांग से सम्बंधित आवेदन प्राप्त करना और उसका त्वरित निराकरण करना है। साथ ही "समाधान ऑन व्हील्स" के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई सुशासन गीत के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। "समाधान ऑन व्हील्स" की यह पहल प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का एक प्रभावी तरीका बनकर उभरी है। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय कार्य बताया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्री राजेश कुमार प्रधान को नोटिस जारी
महासमुंद : सुशासन तिहार-2025 में सौंपे गये दायित्वों का पालन नहीं करने के संबंध में सहायक ग्रेड 02 श्री राजेश प्रधान घुंचापालीकला, (बागबाहरा)को अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने जारी नोटिस में लेख किया है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन 08 अप्रैल 2025 से किया गया है। जिसके प्रथम चरण में 08 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक आमजनों से मांग/ शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु आपकी ड्युटी ग्राम पंचायत घूंचापालीकला में लगाई गई है। 08 अप्रैल को क्लस्टर प्रभारी द्वारा भ्रमण के दौरान आप अनुपस्थित पाये गये एवं रोजगार सहायक द्वारा आपके अनुपस्थिति के संबंध में पुष्टि की गई। आपका यह कृत्य उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का प्रतीक है। आपका उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 (3) (1) के विपरीत है। क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जावे। आप अपना जवाब तीन कार्यालयीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा विलम्ब की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अनुविभागीय अधिकारी, बागबाहरा श्री उमेश साहू ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी सुशासन तिहार में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भली भांति और जिम्मेदारी पूर्वक करना सुनिश्चित करें, अन्यथा नियमानुसार कारवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने सुशासन तिहार में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 78 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा के लिए बसना के श्री मनोज साहू, श्री दिग्विजय सिंह, गिरधारी परमार, ग्राम हबेकांटा के श्री समीर बेहरा, श्री त्रिलोचन भोई, बरडीह के श्री योगेश कुमार, कुड़ेकेल के श्री रविन्द्र साव, पदरडीह के श्री जयप्रकाश लोहा, बाराडोली की ज्योति जगत, सराईपाली के श्री प्रमित साहू, संकरी के श्री नरसिंग मांझी, छोटेडाभा के श्री प्रकाश साव, बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, सिंघनपुर की श्रीमती सिंधु कुमारी भोई, बंसुला के श्री उपेन्द्र साव, धनापाली के श्री कमलध्वज पटेल, बरगांव के श्री राजेश प्रधान, संकरी के श्री मोहित पटेल, नौगड़ी के श्री मोहरसाय ओगरे, बिजराभांठा के श्री संतलाल नायक, कमलीदादर के श्री टिकेश्वर सिदार, अंकोरी के श्री महेन्द्र प्रधान, गढ़फुलझर के श्री हरजिंदर सिंह, कुरचुण्डी के श्री भोजकुमार साव, रसोड़ा के श्री बसंत कुमार बारिक, बरडीह के श्री रोहित प्रधान, गुढ़ियारी के श्री रणजीत नायक एवं ग्राम सोनामुंदी के श्री खोलबाहरा निराला हेतु तथा शिक्षा के लिए ग्राम बंसुला के श्री त्रिदेव पटेल, चिमरकेल की अर्चना विश्वास, बसना के श्री प्रेमसागर दास, बिंटागीपाली के श्री मुकुन्द साव, गढ़पटनी के श्री लाला अमरनाथ के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है ।
वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा हेतु ग्राम बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, गिरना के श्री विनोद बारिक, सुखीपाली के श्री पदुम साहू, श्री सुधीर प्रधान, गौरिया के श्री रसीक प्रधान, सांकरा के श्री सोनु छाबड़ा, श्री विजय चौधरी, श्री विक्रम अग्रवाल, सपोस के श्री कमलेश डड़सेना, डोंगरीपाली के श्री प्रहल्लाद बुड़ेक, सलडीह के श्री विवेकानन्द सतपथी, पिरदा के श्री शिशुपाल प्रधान, ताला के श्री बिरेन्द्र प्रधान, भीखापाली के श्री गोपाल गढ़तिया, तिलकपुर के श्री भरत चौधरी, जगदीशपुर के श्री मंजीत कन्हेर, लाखागढ़ के श्री लक्ष्मी दीप, लावामौहा के श्री खेमसागर नायक, पिरदा के श्री ललित साहू, ग्राम पथरला के श्री अजय प्रधान, जबलपुर के श्री श्यामलाल पटेल, लाखागढ़ के श्री बालमुकुन्द साहू, गोपालपुर के श्री तरूण सोनी, अमलीडीह के श्री चमन सेन, जम्हर के श्री रामेश्वर दास, खुसरूपाली के श्री ओमप्रकाश दीवान, भिथिडीह के श्री परशुराम कन्नौजे, श्री मुरलीधर यादव के लिए तथा शिक्षा हेतु ग्राम रामपुर के श्री यादराम रातड़े, सांकरा के श्री राकेश दास, किशनपुर के श्री सतीश प्रधान, जगतराम प्रधान, श्री शोभाराम बरिहा, गोपालपुर के श्री मुकुन्द यादव, सुखीपाली के श्री कन्हैया प्रधान, श्री प्रेमशंकर प्रधान, भीखापाली के श्री रेशमलाल प्रधान, चनौरडीह के श्री ज्ञानेश साहू, सल्डीह के श्री श्वेतराम प्रधान, ढोढरकस के श्री संपत प्रधान, पिथौरा के श्री सतप्रीत सलुजा, जतीन ठक्कर, कोमल मोहन्ती, सचिन रोहिल्ला के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनता की मांगों पर केंद्रित रही अधिकांश अर्जियां
आवेदन प्रक्रिया में उत्साह बरकरार, 11 अप्रैल तक जारी रहेगा सुशासन तिहार
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत महासमुंद जिले में जबरदस्त उत्साह और भागीदारी के साथ हुई। पहले ही दिन जिले भर से कुल 11,940 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश नागरिकों की मांगों, जनसेवाओं और सुविधाओं से संबंधित रहे। खास बात यह रही कि शिकायतों की संख्या बेहद कम रही यह इस बात का प्रतीक है कि आम जनता सरकार की योजनाओं और कार्यप्रणाली में भरोसा जता रही है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरे जोश के साथ जारी है, जो 11 अप्रैल तक चलेगी। यह आयोजन न सिर्फ शासन और जनता के बीच सेतु बन रहा है, बल्कि एक सक्रिय, जवाबदेह और भरोसेमंद प्रशासन की ओर कदम भी है।
विभिन्न जनपद और नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों की संख्या इस प्रकार रही
जनपद पंचायत महासमुंद में 3232, जनपद पंचायत सरायपाली में 2625, जनपद पंचायत पिथौरा में 2413, जनपद पंचायत बागबाहरा में 1525 और जनपद पंचायत बसना में 1532 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार से नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों में नगर पालिका परिषद महासमुंद अंतर्गत 72 आवेदन, नगर पालिका परिषद सरायपाली में 65, नगर पालिका परिषद बागबाहरा में 78, नगर पंचायत तुमगांव में 14, नगर पंचायत बसना में 206, नगर पंचायत पिथौरा में 104 और कलेक्टर कार्यालय महासमुंद में 74 आवेदन प्राप्त हुए। इस अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना है। पहले दिन प्राप्त आवेदनों से यह स्पष्ट है कि सुशासन तिहार जनता से सीधे संवाद और समाधान का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम
मोहल्लों में जाकर हाथ धुलाई का प्रदर्शन
महासमुंद : “कुपोषण मुक्त भारत“ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आयोजन अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति, स्वास्थ्य, खान पान और व्यक्तिगत सफाई आदि से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर आज शहरी परियोजना अंतर्गत संजय नगर वार्ड और विश्वकर्मा नगर वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जन सहभागिता अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के सीएसआर परियोजना के तहत प्रवीण जैन, योगेन्द्र साहू और स्वयं सेवी संस्था मन्नत सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अंजिता सबलोक, समर्थ और पर्व सबलोक मौजूद थे। गौरतलब है कि एस बी आई द्वारा इन केंद्रों को गोद लिया गया है।
यहां विभिन्न जन-जागरूकता एवं सुपोषण चौपाल लगाकर गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहरी पर्यवेक्षक शीला प्रधान ने बताया कि पखवाड़े के तहत संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण, शिशु एवं किशोरियों के स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा गली मोहल्लों में जाकर हाथ धुलाई की छह चरणों का प्रदर्शन किया गया और व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर कुपोषण को स्थायी रूप से समाप्त करना है। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद ओमीन कागजी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू चंद्राकर, रूपा भारती, ललिता, सावित्री, भारती, आंगनबाड़ी सहायिका ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दिनों में पोषण रैली, जनसंवाद, पोषण आधारित खेल-कूद व जागरूकता शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से पखवाड़ा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 7 लाख 80 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा के लिए बसना के श्री मनोज साहू, श्री दिग्विजय सिंह, गिरधारी परमार, ग्राम हबेकांटा के श्री समीर बेहरा, श्री त्रिलोचन भोई, बरडीह के श्री योगेश कुमार, कुड़ेकेल के श्री रविन्द्र साव, पदरडीह के श्री जयप्रकाश लोहा, बाराडोली की ज्योति जगत, सराईपाली के श्री प्रमित साहू, संकरी के श्री नरसिंग मांझी, छोटेडाभा के श्री प्रकाश साव, बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, सिंघनपुर की श्रीमती सिंधु कुमारी भोई, बंसुला के श्री उपेन्द्र साव, धनापाली के श्री कमलध्वज पटेल, बरगांव के श्री राजेश प्रधान, संकरी के श्री मोहित पटेल, नौगड़ी के श्री मोहरसाय ओगरे, बिजराभांठा के श्री संतलाल नायक, कमलीदादर के श्री टिकेश्वर सिदार, अंकोरी के श्री महेन्द्र प्रधान, गढ़फुलझर के श्री हरजिंदर सिंह, कुरचुण्डी के श्री भोजकुमार साव, रसोड़ा के श्री बसंत कुमार बारिक, बरडीह के श्री रोहित प्रधान, गुढ़ियारी के श्री रणजीत नायक एवं ग्राम सोनामुंदी के श्री खोलबाहरा निराला हेतु तथा शिक्षा के लिए ग्राम बंसुला के श्री त्रिदेव पटेल, चिमरकेल की अर्चना विश्वास, बसना के श्री प्रेमसागर दास, बिंटागीपाली के श्री मुकुन्द साव, गढ़पटनी के श्री लाला अमरनाथ के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है
वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा हेतु ग्राम बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, गिरना के श्री विनोद बारिक, सुखीपाली के श्री पदुम साहू, श्री सुधीर प्रधान, गौरिया के श्री रसीक प्रधान, सांकरा के श्री सोनु छाबड़ा, श्री विजय चौधरी, श्री विक्रम अग्रवाल, सपोस के श्री कमलेश डड़सेना, डोंगरीपाली के श्री प्रहल्लाद बुड़ेक, सलडीह के श्री विवेकानन्द सतपथी, पिरदा के श्री शिशुपाल प्रधान, ताला के श्री बिरेन्द्र प्रधान, भीखापाली के श्री गोपाल गढ़तिया, तिलकपुर के श्री भरत चौधरी, जगदीशपुर के श्री मंजीत कन्हेर, लाखागढ़ के श्री लक्ष्मी दीप, लावामौहा के श्री खेमसागर नायक, पिरदा के श्री ललित साहू, ग्राम पथरला के श्री अजय प्रधान, जबलपुर के श्री श्यामलाल पटेल, लाखागढ़ के श्री बालमुकुन्द साहू, गोपालपुर के श्री तरूण सोनी, अमलीडीह के श्री चमन सेन, जम्हर के श्री रामेश्वर दास, खुसरूपाली के श्री ओमप्रकाश दीवान, भिथिडीह के श्री परशुराम कन्नौजे, श्री मुरलीधर यादव के लिए तथा शिक्षा हेतु ग्राम रामपुर के श्री यादराम रातड़े, सांकरा के श्री राकेश दास, किशनपुर के श्री सतीश प्रधान, जगतराम प्रधान, श्री शोभाराम बरिहा, गोपालपुर के श्री मुकुन्द यादव, सुखीपाली के श्री कन्हैया प्रधान, श्री प्रेमशंकर प्रधान, भीखापाली के श्री रेशमलाल प्रधान, चनौरडीह के श्री ज्ञानेश साहू, सल्डीह के श्री श्वेतराम प्रधान, ढोढरकस के श्री संपत प्रधान, पिथौरा के श्री सतप्रीत सलुजा, जतीन ठक्कर, कोमल मोहन्ती, सचिन रोहिल्ला के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में रखी जा रही समाधान पेटी
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शासन-प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय काम-काज में पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित कराने हेतु राज्य में ‘‘सुशासन तिहार -2025‘‘ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं और सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में समाधान पेटी रखी जा रही है, जिसमें आम जनता अपनी समस्याएंए मांग एवं सुझाव रख रही है। आज 8 अप्रैल 2025 से सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत हुई है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लोग आकर अपने आवेदन समाधान पेटी में डाल रहे हैं।
विदित हो कि सुशासन तिहार 2025 तीन चरणों में होगा। पहला चरण 08 से 11 अप्रैल 2025 तक होगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आवेदन ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त होंगा।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राज्य सरकार के मंशानुरूप जिले में ‘‘सुशासन तिहार 2025‘‘ के आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत बगीचा सहित 93 पंचायत मुख्यालयों में समधान पेटी रखा गया। साथ ही ग्राम पंचायत कोहपानी, ग्राम पंचायत सिंगीबहर, ग्राम पंचायत बगिया, ग्राम पंचायत ढूंढरुडांड, ग्राम पंचायत चेटबा, ग्राम पंचायत बम्बा, चड़िया, सहित जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार आयोजित किया गया। साथ ही इस दौरान कुनकुरी तहसील में राजस्व पखवाड़ा शिविर, घुघरी में राजस्व शिविर, ग्राम पंचायत कुटमा में प्रधानमंत्री जनमन आवास जागरूकता कार्यक्रम अभियान शिविर आयोजित किया गया। और मोर आवास जनमन स्वीकृत आवास शिविर लगकर आवास जल्द पूर्ण करने प्रोत्साहित किया गया। जिनका आवास पूर्ण हो गये उनको प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश
जशपुर में फलों की खेती को दे बढ़ावा
प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लीजशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन के वित्त वाणिज्यिक कर और जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, जन-मन योजना, मनरेगा के कार्य, पुराने सड़कें पूल-पूलियां के लंबित कार्य, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, टावर की समस्या रेल परियोजना, मेडिकल कालेज, भूमि का चिन्हांकन सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा किए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र शासन और राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से है, जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ प्राथमिक से देना है। उन्होंने कहा कि जून तक सभी स्वीकृत आवास निर्माण को किसी भी हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धरती आबा योजना और जन-मन योजना से भी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी परिवार छुटने न पाए इसका विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जुदेव,मुख्यमंत्री सचिव श्री राहुल भगत, जिले के प्रभारी सचिव श्री अंबलगन पी, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जशपुर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है जहां सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा। लोगों तक शासन की योजना का लाभ देकर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने का बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने में जनपद पंचायत सीईओ, अधिकारियों और उनके अमले की बड़ी भूमिका रहती है। इसके साथ ही किसी भी कार्यक्रम और लोकार्पण भूमि पूजन में जनप्रतिनिधियों के हाथों शुभारंभ अनिवार्य रूप से करवाने के लिए कहा है। उन्होंने पुराने लंबित कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जशपुर की जलवायु फल फूल, लीची, मछली पालन के लिए उपयुक्त है। किसानों को इसका व्यापक लाभ मिलना चाहिए।
प्रभारी मंत्री ने पत्थलगांव विकासखंड के बागबहार में बिजली की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए हैं और जहां-जहां टावर की समस्या आ रही है। उसका भी निदान करने के लिए कहा है। उन्होंने अवैध रूप से बालू उत्खनन करने वाले बड़े माफिया पर शिकंजा कसने के लिए खनिज अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय और जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने भी बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जशपुर में सड़क, पूल-पुलिया, विकास के सभी कार्य, पर्यटन के कार्य और स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना है। स्थानीय लोगों और जन समुदाय की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए और लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वर्तमान में काम की डिमांड के आधार पर गुणवत्ता के साथ युवाओं को प्रशिक्षण दे और उनको प्रशिक्षण के साथ रोजगार के पर्याप्त अवसर भी उपलब्ध कराएं।
प्रभारी सचिव श्री अंबलगम पी ने अधिकारियों को बताया कि 8 अप्रैल 25 से पूरे राज्य में तीन चरणों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा हैं। जहां विकास कार्यों को गति मिलेगी। योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्गों तक पहुंचे इसके लिए ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय में शिकायत समस्या और सुझाव पेंटी लगाया जा रहा है। सभी नगरीय निकाय के साथ ग्राम पंचायतों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना है। आम नागरिक अपनी समस्या को आफलाइन और आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भुगतान, मनरेगा का भुगतान, राशन पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का भी सुशासन तिहार में प्राथमिक से निराकरण करना है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री भी सुशासन त्यौहार के समय अचानक कहीं भी शिविर का अवलोकन करके जानकारी लेंगे। सभी अधिकारियों को योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी को बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जून तक कार्य को पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। जशपुर के बड़े प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है। लगभग 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में सेब की खेती की जा रही है। किसानों को फल-फूल और अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सड़क, पूल-पुलिया, कुछ विभाग में अधिकारियों की आवश्यकता, नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में टावर की आवश्यकता, विद्युतत सुचारू रूप से संचालित करने टांसफार्मर की भी आवश्यकता बताया गया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण संवर्धन और किसानों को पानी मिले इसके लिए पुराने नदी, नाले, नहरों की जीर्णाेद्धार करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने विकास कार्यों के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी बिन्दु वार विस्तार से समीक्षा किए।
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर के लोरो घाट के पास हमेशा दुर्घटना घटित होती रहती है। रेचुवा घाट के पास भी घटना होती रहती है। उस रोड़ को किसी विशेषज्ञ इंजीनियर के माध्यम से ठीक करवाने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। जिले में निगरानी रखने के लिए सीसीटी कैमरा की आवश्यकता है। पशु तस्करों पर कारवाई की जा रही है। श्री शशि मोहन सिंह ने पुलिस विभाग के लिए तीन पेट्रोलिंग गाड़ी की मांग की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योग आयोग के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने प्रेस क्रांफेस आयोजित कर जन-जन तक योग के प्रसार के बारे में दी जानकारीजशपुरनगर : छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिन्हा ने आज सर्किट हाउस एक प्रेस क्रांफेस आयोजित कर राज्य में योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योग आयोग के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 11 दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था। आज पूरी दुनिया योग का लाभ लेकर स्वस्थ जीवनशैली को अपना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में योग आयोग का गठन 2017 में हुआ। तब से योग आयोग का प्रयास रहा है कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों में योग के प्रचार-प्रसार कर इसके महत्व के बारे में बताया जाए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में योग ओलम्पियाड की शुरूआत जशपुर से होगी। समाज कल्याण विभाग के द्वारा योगासन कार्यक्रम का आयोजन कर शहरांे से लेकर गांवों तक योग से होने वाले लाभों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। योग का जन्म भारतभूमि पर हुआ है। यह हमारे ऋषि-मुनियों के द्वारा खोजी गई विधा है, इस विधा का लाभ आज संपूर्ण विश्व को मिल रहा है। योग के यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, साधना, समाधि है। उन्होंने कहा कि शालेय छात्रों के जीवन चर्या में योग को शामिल करने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए एक साकारात्मक महौल बनाया जाएगा, ताकि लोग स्वमेंव इससे जुड़कर इसका लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि योग आयोग के तत्वाधान में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ प्रसव हेतु आवश्यक योगाभ्यास सिखाने हेतु पूर्व में भी अभियान चलाया गया था। जिसके साकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। वन्य क्षेत्रों मे भी ग्रामीणों को योग से जोड़ने के लिए आयोग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने योगों से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पोषण के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक
जशपुरनगर : कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से आज से पूरे छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 08 से 22 अप्रैल तक कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत पोषण शपथ के साथ की गई।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा के निर्देशानुसार किया जाएगा। इनमें गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, बच्चों और किशोरियों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण परामर्श, स्वास्थ्य जांच और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगरपालिका जशपुर के वार्ड नंबर 06 के आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद कमला कुमारी ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के सही पोषण एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं आपको उनका लाभ लेना चाहिए। महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार समुचित पोषण द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण को रोकने के लिए कार्य किया जाता है। आप सभी को इसमें जुड़कर आपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करना चाहिए। परियोजना अधिकारी योगेश भगत ने लोगों को पोषक आहार एवं पूरक आहार की आवश्यकता पर जोर देते हुए बच्चों सहित शिशुवती एवं गर्भवती माताओं के भी सही पोषण की जानकारी दी। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर रुक्मणी कश्यप, जयमानती निराला, स्व-सहायता समूह की महिलाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन के वित्त वाणिज्यिक कर और जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी का जशपुर आगडीह हवाई पट्टी में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव कृष्णा राय, मुख्यमंत्री सचीव श्री राहुल भगत जिले के प्रभारी सचिव श्री अंबलगन पी जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।