- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित अधिकारी समय-सीमा में समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में 8 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महिला एवं बाल विकास के साथ समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ साईकिल, बाईक रैली व पोषण रथ के साथ सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम तथा कुपोषण मुक्ति के संबंध में शपथ किया जाना है। जन समुदाय को जोड़ते हुए तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस जिसमे गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषण विविधता स्तनपान एवं पुरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी देना व गर्भवती माता के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करना, कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापा के रोकथाम हेतु स्वच्छता पौष्टिक एवं संतुलित आहार को बढ़ावा देना एवं जंक फूड के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताना, सी मेम के तहत हमर स्वस्थ्य लईका, जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों में पोषण स्थिति का आकलन करते हुए चिन्हांकित करना, एनिमिया जागरूकता अंतर्गत गर्भवती शिशुवती एवं किशोरी बालिकाओं को हिमोग्लोबिन जांच पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक का उपयोग कम करना, समस्त गतिविधियों की एन्ट्री, जन आंदोलन डैशबोर्ड में की जानी है। पोषण पखवाड़ा के दौरान विभागों से समन्वय करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बोले लोग मतदान करने जैसा हो रहा महसूस, अब समस्या का होगा जल्द समाधान
बेमेतरा : जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत “आवेदन संग्रहण” आज मंगलवार से लेना शुरू हो गया है। यह अभियान 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याएं, माँग और शिकायतें आवेदन एकत्र किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, हाट-बाजारों एवं कॉमन सर्विस सेंटरों में संचालित की जा रही है।
’प्रत्येक स्थल पर समाधान पेटियां लगाई गई हैं, जिसमें हर वर्ग की महिला और पुरुषों अपनी समस्याएं लिखकर बिना किसी झिझक के डाल रहे हैं। इस पहल के पीछे उद्देश्य है कि शासन और प्रशासन तक सीधे तौर पर जनता की आवाज पहुंचे और उन्हें त्वरित समाधान मिल सके।
जिला कार्यालय बेमेतरा में भी एक समाधान पेटी लगाई गई है, जिसमे लोगों ने अपने आवेदन डाले हैं। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर लगायी गयी समाधान पेटी में आवेदन डाले गए है। मिली जानकारी अनुसार जिला कार्यालय बेमेतरा में लगायी गई पेटी में विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायत संबंधी 52 आवेदन प्राप्त हुए।’ आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। आवेदनकर्ता को भी पावती दी गई है ।
श्री सुशील चंद्राकर ने समाधान पेटी में आवेदन डालने के बाद कहा, “मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की यह पहल बेहद सराहनीय है। पहली बार ऐसा हो रहा है, कि सरकार खुद जनता की समस्या सुनने उनके द्वार तक पहुंची है। यह ठीक वैसा ही लग रहा है जैसा हम चुनाव में मतदान करते समय महसूस करते हैं। अब समस्या का जल्द समाधान होगा ऐसा लगता है। ’उन्होंने आगे कहा कि जैसे हम चुनाव में सही प्रतिनिधि चुनते हैं, वैसे ही अब हमें लग रहा है, कि शासन भी हमारे मुद्दों को गंभीरता से ले रहा है और समाधान की दिशा में काम करेगा।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी तहसील कार्यालयों, पंचायत भवनों, हाट बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर समाधान पेटियाँ उपलब्ध रहें ताकि नागरिक निर्भीक होकर अपनी बात रख सकें। यह पहल शासन और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी और सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। सुशासन तिहार 2025 की यह पहल कि राज्य सरकार जनता की भागीदारी से प्रशासन को अधिक जवाबदेह और संवेदनशील बनाना है।
-
‘द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पोषण अभियान अंतर्गत 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक कार्यक्रम पूरे प्रदेश में ‘‘पोषण पखवाड़ा 2025‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला बेमेतरा के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिले के समस्त परियोजनाओं के अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों, एनीमिक/गर्भवती महिलाओं एवं अन्य व्यक्तिगत तथा समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के तहत् बच्चों में मोटापे की समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति जागरूकता का आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण (मिशन लाईफ), जल संरक्षण, महिलाओं की जांच, बच्चों का अन्नप्राशन, योग शिविर, स्थानीय/मिलेट आधारित परंपरागत खाद्य पदार्थाे का प्रचार-प्रसार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और एनीमिया उन्नमूलन संबंधी गतिविधियां का सफल आयोजन किये जाने हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं हितग्राहियों को जानकारी प्रदान की गई।
आज समय-सीमा की बैठक में सुपोषण संबंधित जानकारी देते हुए एवं जिले के परियोजनाओं में सायकल-रैली निकाली गई। पोषण पखवाड़ा 2025 का सफल क्रियान्वयन हेतु सर्व संबंधित विभाग प्रमुख, छात्रावास/आश्रम अधीक्षक, उद्यानिकी विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा 2025 का आयोजन किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें जिलाधीश के साथ संबंधित सर्व विभाग प्रमुखों की उपस्थिती रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा जिला जेल बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम के समापन के बाद प्राधिकरण वापस आ रहे थे, उसी समय पी.जी. कॉलेज के पास सड़क पर एक महिला और उसकी बच्ची तथा एक अन्य व्यक्ति घायल अवस्था सड़क पर दिखे। उसी समय न्यायाधीश ने रूककर उस महिला एवं उसकी छोटी सी बच्ची को अपने निजी वाहन में बैठाकर तत्काल जिला अस्पताल बेमेतरा में ईलाज के लिए पहुंचाने में उनकी मदद की। जहां अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा जांच करने पर उस महिला एवं बच्ची को गंभीर चोट आना बताया गया। तत्संबंध में न्यायाधीश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को कहा कि दुर्घटना के समय यदि कोई व्यक्ति घायल होता है तो आम व्यक्तियों को तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने में उनकी मदद करनी चाहिए। ताकि उस व्यक्ति का समय से ईलाज प्रारंभ किया जा सके। तत्संबंध में आमजनों से ऊपेक्षापूर्वक एंव उतावलेपन से व नशे की हालत में तथा बिना लाइसेंस, हेलमेट के वाहन न चलाने की अपील की गई। साथ ही आम जनों से यह भी अपील की गई, कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना से घायल अवस्था में दिखाई दे तो उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल तक ले जाने में उसकी सहायता हेतु आगे आये।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
आमजन की प्राप्त आवेदनों पर त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें
’बेमेतरा : -“सुशासन तिहार 2025” की अब तक की तैयारियों और आगे की कार्य योजना को लेकर आज बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में जिला प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं, मांगे और शिकायतें होती है, जिनका निराकरण भी आप लोग करते है। सुशासन तिहार 2025” में आम जनता की समस्याओं, मांगे और शिकायतें प्राप्त होंगी जिनका निराकरण और उनका त्वरित निराकरण करना है। इसलिए आमजन की प्राप्त समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
डॉ. प्रसन्ना ने बताया कि 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले आवेदनों की प्रक्रिया और आगे लगाए जाने वाले समाधान शिविरों की कार्य योजना की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन स्तर के मामलों को शासन को अग्रेषित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित शिविरों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव एवं सचिव गण भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। अतः सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि जिले में आज से सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत, जिला मुख्यालय, तहसील कार्यालय, नगरीय निकाय कार्यालय, हाट-बाजार और कॉमन सर्विस सेंटरों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। प्रत्येक स्थान पर समाधान पेटियां लगाई गई हैं ताकि नागरिक निर्भय होकर अपनी समस्याएं उसमें डाल सकें।
’कलेक्टर श्री शर्मा ने आगे बताया कि आगामी 5 मई से 31 मई तक क्लस्टर आधारित समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक क्लस्टर में 10 ग्राम पंचायतों में एक-एक शिविर तथा सभी नगरीय निकायों में भी समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले में कुल 53 समाधान शिविर प्रस्तावित हैं। विकासखंड स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी और जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक मैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एस डी एम बेरला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन समस्याओं का त्वरित समाधान और पारदर्शिता की पहल
तिहार को लेकर जनसामान्य में जबरदस्त उत्साह
जन सहभागिता को बढ़ावा देने दीवार लेखन, बैनर, रैली के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार
सक्रिय भागीदारी निभाने घर-घर भेंट कर दी जा रही जानकारीबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का जिले में शुभारंभ हो गया है। इस तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीणजनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। सुशासन तिहार का आयोजन 31 मई तक तीन चरणों में किया जाएगा, जिससे विभिन्न विषयों पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जाएगा। सुशासन तिहार अंतर्गत पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के कार्यालयों में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इस दौरान लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों के कार्यालयों में रखी समाधान पेटियों में डाल रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पोर्टल और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी नागरिकों से आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठा सकें। सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से आवेदन कर रहे हैं। सुशासन तिहार के दौरान अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो वे लोगों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान करें। कार्यक्रम का सफल बनाने कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में सुशासन तिहार का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय निकायों में दीवार लेखन, मुनादी, बैनर के साथ ही स्वयं सहायता महिला समूहों द्वारा रैलियां आयोजित की जा रही हैं। महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है, ताकि जिले के प्रत्येक नागरिक को सुशासन तिहार का लाभ मिल सके और वो इस सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी निभा सके। इस तिहार का उद्देश्य न केवल जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है बल्कि पारदर्शिता को बढ़ावा देना भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राक्चयन परीक्षा रविवार 20 अप्रैल को
महासमुंद : प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 अंतर्गत कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर 20 अप्रैल 2025 तक डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी को 01 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर जाएं। साथ ही आधार कार्ड व विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड के संबंध में समस्या होने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुंद से प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते है। उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in/ eklavya.cg.nic.inएवं जिले के सहायक, आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय महासमुंद से प्राप्त कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिले के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कल 9 अप्रैल को को राजस्व पखवाड़ा शिविर ’तहसील बेमेतरा के ग्राम बेमेतरा ग्रामीण में शिविर स्थल जेवरा रहेगा। इसमें पटवारी हल्का पथर्रा, ताला, जेवरा के ग्रामीण अपनी राजस्व संबंधी समस्या का समाधान कर सकते है।’
,तहसील बेरला पटवारी हल्का सिवार, पतोरा व बेरला शिविर स्थल बेरला रहेगा। तहसील भिम्भोरी-पटवारी हल्का बांसा, सुरहोली शिविर बांसा में आयोजित होगा। इसी प्रकार 9 अप्रैल को ही राजस्व पखवाड़ा तहसील थानखम्हरिया-पटवारी हल्का हाड़ाहुली, दर्री शिविर हाड़ाहुली में होगा। वही तहसील साजा-पटवारी हल्का मोहतरा मौहाभाठा शिविर मौहाभाठा में, तहसील दाढ़ी-पटवारी हल्का पचभैया, बैहरसरी-शिविर बैहरसरी में, तहसील देवकर-पटवारी हल्का परपोडी, चेचानमेटा, कुरलू शिविर परपोडी में आयोजित होगा।’
इसी तरह राजस्व पखवाड़ा शिविर 9 अप्रैल को ’तहसील नवागढ़-पटवारी हल्का हरदी रनबोड, घोठा, घोघरा शिविर हरदी में और तहसील नांदघाट (मारो क्षेत्र)-पटवारी हल्का संबंलपुर, बेवरा, खेडा, तेंदूआ शिविर संबंलपुर में आयोजित होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संतुलित आहार व कुपोषण उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता गतिविधियों की शुरुआत
महासमुंद : “कुपोषण मुक्त भारत“ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जिले में पोषण पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पोषण अभियान’ के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर राज्य पोषण उत्कृष्टता केंद्र से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पोषण समन्वयकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।“
पखवाड़े के तहत जिले व ब्लॉक स्तर पर संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण, शिशु एवं किशोरियों के स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर कुपोषण को स्थायी रूप से समाप्त करना है। कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारीएवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दिनों में पोषण रैली, जनसंवाद, पोषण आधारित खेल-कूद व जागरूकता शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से पूरे जिले में पखवाड़ा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर: कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदशन में जिले में बाल विवाह मुक्ति का पुरा प्रयास संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है वर्तमान प्रकरण में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल को ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई कि विकासखण्ड प्रतापपुर के एक दुरस्थ गांव में दो सगी बहनो का बाल विवाह कराया जा रहा है सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र की पर्यवेक्षक को सत्यता की जांच करने हेतु कहा पता करने पर षिकायत की पुष्टि हुई जिसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई जहां पाया कि सगी जुडवा बहनो के विवाह की तैयारी जोर सोर से चल रही है बच्चीयो के विवाह के कार्ड बांटे जा रहे हैं विवाह 14 अप्रैल को होने वाला है घर वालो से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि बालिओं की लगन पत्री बन चुकी है न्योता बाटा जा चुका है अब सादी रोकना ना मुमकिन है जिस पर जिला बाल संरक्षधण अधिकारी ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी परिजनो को दी और बताया कि यदी यह विवाह संपन्न होता है तो सभी घर वालो पर एक लाख रूपये जुर्माना एवं दो वर्ष की कारावास की सजा हो सकती है वहीं दुलहों के उपर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अतिरिक्त लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत भी कार्यवाही की जायेगी, दोनो बालिकाओं का उम्र 18 वर्ष होने में मात्र 3.5 महिना शेष है उसके पश्चात विवाह की जा सकती है उसके पहले यदि विवाह होती है तो अनावष्यक कानूनी कार्यवाही से गुजरना पडेगा तब जाकर घर वालो ने विवाह दोनो बालिकाओं का 18 वर्ष पूर्ण होने पर करने की सहमती प्रदान की । मौके पर पंचनामा पिता का शपथ बालिकाओं का कथन लिया गया मौके पर उपस्थित सरपंच को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की सलाह दी गई और बताया गया कि सचिव के माध्यम से प्रत्येक विवाह पर पंजीयन अनिवार्य किया जाये कम उम्र के लडके एवं लडकियां के विवाह को समझाईस देकर रोका जाये गांव में सभी को जागरूक कर इस हेतु संकल्प दिलाया जाये जिसपर सरपंच ने विष्वास दिलाया कि उनके ग्राम पंचायत में अब कभी भी बाल विवाह नही होगा इस हेतु ग्रामीणो को समझाईस दी जायेगी नही मानने पर सूचना 1098, 181 एवं 112 अथवा जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दी जायेगी। बाल विवाह रोकवाने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साहू, पर्यवेक्षक सूरजमती बघेल, आउट रीच वर्कर पवन धीवर, चाईल्ड लाईन से काउंसलर कु. शीतल सिंह, केष वर्कर रमेष साहू, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक हंस राम कडेरिया, महिला आरक्षक लता सिंह, सरपंच श्रीमती इंद्रमणी, आं0बा0 कार्यकर्ता इंद्रकुमारी, फुलमती एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लगाया गया है समाधान पेटी
सुशासन तिहार के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
कलेक्टर सहित अधिकारीगण कर रहे है सतत मॉनिटरिंग
सूरजपुर : “सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण के अंतर्गत मंगलवार 08 अप्रैल से समस्या,शिकायत और मांगों को लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गई। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदक चिन्हित स्थानों पर जाकर अपनी मांग एवं समस्याओं को लेकर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्ट्रेट, नगरीय निकाय, जनपद से लेकर तहसील कार्यालयों में भी समाधान पेटी रखे गए हैं, जिसमें आवेदक तय फॅार्मेट से अपना आवेदन जमा कर सकते है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए जिले के सभी नगरीय निकाय में सीएमओ, जनपद में तहसीलदार व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ को नोडल बनाया गया है। इसके साथ ही 08 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन पत्रों के संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशन में 08 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10रू00 से शाम 05रू00 बजे तक प्रतिदिन आम जनता से समाधान पेटी में आवेदन प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को संकलित कर प्रतिदिन शाम 5रू30 बजे तक जमा करने के लिए प्रत्येक अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर सहित जिला अधिकारी कार्यक्रम की कर रहे है सतत मॉनिटरिंगरू-
कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित नोडल अधिकारी सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया और इन केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन करने पंचायतों में पहुंच रहे हैं। कलेक्टर द्वारा पंडो नगर, अजबनगर इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्या के निदान के लिए पहुंच रहे आवेदक सुगमता पूर्वक अपने आवेदन, समाधान पेटी से कर सके और उन्हें अपने आवेदन की पावती प्राप्त हो इस बात का उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। आवश्यकतानुसार केंद्रों में आवेदक की मदद करने के लिए कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।
नागरिकों को है सुशासन पर भरोसाः-
आज नगर पालिका सूरजपुर मे सुबह 10 बजे से आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निदान हेतु कार्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कर, तय फॉर्मेट में आवेदन समाधन पेटी मे जमा किया गया। जहां महगांव वार्ड क्रमांक 02 के मोहम्मद शमशीर मंसूरी ने ऋण पुस्तिका के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी सोच है कि हमें अपनी मांग और समस्याओं को बताने एक उचित प्लेटफॉर्म मिल रहा है।आवेदन के माध्यम से उन्होंने विश्वास जताया कि उनके आवेदन पर सकरात्मक कदम उठाया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केंद्र एवं राज्य सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसकी सतत् निगरानी एवं समीक्षा हो रही है। उक्त तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत जूर, सिरसी, खोपा एवं कसकेला में प्रवास के दौरान पीएम आवास के तहत् बन रहे घरों का अवलोकन किया और इसकी मैदानी हकीकत जानी। उन्होंने पीएम आवास के पूर्णता, स्वीकृति, आवास प्लस सर्वे एवं हितग्राहियों के भुगतान आदि की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली। हितग्राहियों से बात करने के दौरान उन्होंने जल्दी आवास पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हितग्राहियों के मिस्त्री की समस्या के समाधान के लिए एसडीओ एवं तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया। आवास प्लस के तहत् चल रहे सर्वे के लिए निर्देशित किया गया कि समस्त पात्र परिवारों का सर्वे 30 अप्रैल तक पूर्ण हो जाए, सभी यह सुनिश्चित करें। जिले में बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत हुए है, जिन्हें अविलंब समय पर पूर्ण करने का राज्य से लक्ष्य प्राप्त है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, इसी प्रकार अगर हितग्राही द्वारा कार्य कर लिया जाता है तो उनके अगले किस्त का भुगतान तत्काल जारी कर दिया जाए। अभिसरण से मिलने वाली 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि भी हितग्राहियों को निर्माण के आधार पर प्रदाय कर दिया जाए। बैंको से समन्वय कर राशि जल्द प्राप्त होने की व्यवस्था करने के साथ साथ हितग्राहियों के आवासों में मार्गदर्शिका अनुसार लोगो लगाने के लिए निर्देशित किया गया। चौपाल के माध्यम से एक एक हितग्राही एवं वार्ड पंचों से आवास निर्माण के लिए चर्चा किया गया। किसी भी स्तर पर शिकायत के लिए जवाबदेह अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
उक्त दौरे में पीएम आवास के जिला समन्वयक, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ आरईइस, पीओ मनरेगा, बीसी पीएम आवास, तकनीकी सहायक, सरपंच, आवास मित्र एवं अन्य कर्मचारी/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले में स्थापित पेयजल स्त्रोतों, स्थापित हैंडपंप में से खराब हैण्डपंपों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु मोबाईल नंबर व टोल फ्री नम्बर के माध्यम से खराब हैण्डपंपों की जानकारी उपलब्ध कराने उपरांत 03 दिवस में मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये गये है।कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सूरजपुर के द्वारा समस्त ग्राम वासियों से अनुरोध किया गया है कि अपने ग्राम, बसाहट, मोहल्ले, वार्ड के खराव हैण्डपंपों की जानकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18002330008 में एवं जिला सूरजपुर के विभिन्न विकासखण्डों में खराब हैण्डपंपों की शिकायत समस्त विकासखण्ड के लिए श्री प्रदीप खलखों (मों नं.6265964123), विकासखण्ड सूरजपुर/रामानुजनगर/प्रेमनगर के लिए श्री व्ही. के. मिश्रा (मों. नं. 9425254247) विकासखंड भैयाथान/प्रतापपुर के लिए श्री डी.के. जैन (मों नं. 9425437050), विकासखण्ड ओड़गी श्री ए.के. एक्का (मों नं. 9424258483), विकासखण्ड सूरजपुर के लिए श्री अमित राय (मों नं. 7999573705), विकासखण्ड रामानुजनगर के लिए सुश्री राधिका उंजन (मों नं 8224957822), विकासखण्ड प्रेमनगर के लिए श्री एस.के. पाटले (मों नं. 8965076171), विकासखण्ड प्रतापपुर के लिए श्री विमलेस सिंह (मों नं. 9406029939), विकासखण्ड भैयाथान के लिए श्री ज्ञानेश मिश्रा (मों नं. 9993889874), विकासखण्ड ओड़गी के लिए श्री अविनाश मिंज (मों नं. 8770586537) विकासखण्ड जिला स्तर पर शिकायत दर्ज करने हेतु श्री अंकित एक्का (मों नं. 9516418776) अधिकारियों/कर्मचारियों को मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये गये है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अवलोकन के तहत लिया गया फीडबैक
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण के अवलोकन के लिए कलेक्टर ने सोमवार को अजब नगर और पंडोनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी भूमि संबंधी तथा अन्य शिकायतों को सुना और समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने की बात कही।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे सुशासन तिहार का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी शिकायतें दर्ज कराएं, ताकि समयबद्ध रूप से उनका निराकरण किया जा सके।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। इसके तहत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से शिकायतें प्राप्त की जाएंगी, जिनका समाधान एक माह के भीतर किया जाएगा। इसके पश्चात 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन कर शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।इस दौरे के दौरान अजब नगर और पंडोनगर में गांव के सरपंच, एसडीएम सूरजपुर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 26 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बंसुला के श्री रविलाल चौहान, श्री प्रताप साव, ग्राम देवरी की मीरा साव, केंवटापाली के श्री लोकनाथ साव, चोरभट्ठी के श्री हेमचंद साव, बरोली के श्री कमलेश साव, मेदनीपुर के श्री योगेश साव, बिछिया के श्री राजेश गढ़तिया, बोहारपार के श्री चमरा स्वर्णकार, बानीपाली के श्री बसंत पटेल, सिंघनपुर के श्री गिरजाशंकर स्वर्णकार, श्री दिलीप साव, भदरपाली के श्री मोहन पटेल एवं गिधली के श्री शोभित मांझी शामिल हैं। वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम परसवानी के श्री प्रमोद प्रधान, धरमपुर के श्री कमल साहू, रिखादादर के श्री लोकेश प्रधान, तिलंजनपुर की किरण पटेल, श्री त्रिलोचन ध्रुव, भगतदेवरी के श्री मुकेश प्रधान, ढाबाखार के श्री किशोर कानूनगो, जामजुड़ा के श्री टीकेशालाल साहू, शंकरपुर के श्री संतोष मांझी, श्री ब्रजेन्द्र प्रधान, पिरदा के श्री उत्तर पटेल एवं ग्राम बैतारी के श्री बसंत साहू के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश
कोरिया : आज जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर और एसपी ने जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जिले में आपसी सौहार्द और सामंजस्य बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनी रहे। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करें और वहां शांति व्यवस्था के लिए प्राथमिकता के आधार पर समन्वयित प्रयास करें।
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने समाज में तनाव और टकराव पैदा करने की कोशिश करने वाले आदतन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय स्तर पर तनाव के कारकों की पहचान कर शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया।
बैठक में यह भी कहा गया कि शांति समितियों का पुनर्गठन और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करने और उनकी शांति व्यवस्था में सहभागिता सुनिश्चित करने के सुझाव दिए गए।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से आसूचना तंत्र को मजबूत करने और विभिन्न सरकारी तंत्रों जैसे कोटवार, शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने की अपील की और कहा कि प्रशासन की कार्य प्रणाली में तटस्थता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता होना चाहिए। उन्होंने सुशासन तिहार में भी समन्वय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व एसपी ने पुराने व लम्बित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए आगामी दिनों में प्रभावी कदम उठाएंगे। बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद : सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण की जिले में शानदार और उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। आम जनता तक सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने जनपद पंचायत पिथौरा के सुदूर ग्रामों बम्हनी, बैतारी, झगरेनडीह तथा बागबाहरा जनपद के तेंदुकोना, मोंगरापाली और सम्हर पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुशासन तिहार के क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण किया। इसी के साथ जिले के पांचों विकासखंडों की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त किए गए 51 नोडल अधिकारियों ने संबंधित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।“
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाने हेतु मुनादी करवाई जाए तथा दीवार लेखन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, साथ ही आम जनता की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी इसका अहम हिस्सा है। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम वासियों में उत्साह और भागीदारी की भावना देखने को मिली। कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना। इस दौरान पिथौरा में अनुविभागीय अधिकारी श्री ओंकारेश्वर सिंह एवं बागबाहरा में अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने तिहार की तैयारियों व क्रियान्वयन की जानकारी दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर एक मृतक के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें सर्पदंश से मृत्यु होने पर कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार की मृतिका श्रीमती कुंती बाई साहू के पति श्री दुकालूराम के लिए 04 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन तिहार 2025 को और अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) द्वारा एक नया पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर "सुशासन तिहार 2025" से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही, एक यूजर मैनुअल भी तैयार किया जा रहा है, जिसे पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदकों के लिए प्रत्येक आवेदन का एक विशिष्ट चौदह अंकों का क्रमांक होगा, जिसमें पहले दो अंक वर्ष 2025 को इंगित करेंगे, तीसरे अंक से आवेदन के मोड (ऑनलाइन, ऑफलाइन, नगरीय, ग्रामीण आदि) का पता चलेगा, जो स्वचालित रूप से जनरेट होगा। इसके बाद, छः अंकों का लोकेलिटी कोड होगा, जो पोर्टल पर उपलब्ध होगा। अंत में, पांच अंक आवेदन क्रमांक के रूप में होंगे।
आवेदकों के लिए खाली आवेदन पत्र का प्रारूप सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में उपलब्ध कराया गया है। यह आवेदन पत्र जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम, नगरीय निकायवार कोड सहित डाउनलोड किया जा सकता है। इसे प्रिंट कराकर उपयोग किया जाएगा।
पोर्टल पर ग्राम, नगरीय निकाय, वार्ड और लोकेलिटी कोड के आधार पर आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध है, जो आवेदकों द्वारा उपयोग में लाई जा सकती है। समाधान पेटी में आने वाले आवेदन पत्रों के लिए, पोर्टल में आवेदन क्रमांक स्वतः जनरेट हो जाएंगे। इसके अलावा, जिलों से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे समाधान शिविरों की तिथि आदि भी पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जरूरतमंद को समय पर मिली एक छोटी सी मदद भी उसकी राह आसान बना देती है। जनपद पंचायत मुख्यालय की ग्राम पंचायत सोनहत में रहने वाले किसान राजाराम के परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। पेशे से किसान और महात्मा गांधी नरेगा में अकुशल श्रम के लिए पंजीकृत मनरेगा श्रमिक श्री राजाराम के परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे सहित कुल पाँच सदस्य हैं। इनकी थोड़ी सी कृषि भूमि है और उसमें परंपरागत धान की फसल लगाकर यह परिवार अपना जीवन यापन करता है। साथ ही मनरेगा के अकुशल श्रम पर निर्भर इस परिवार के पास अतिरिक्त कोई आय का साधन नहीं था।
अपने छोटे से मकान में राजाराम दो-तीन गाय पालने का कार्य भी करते थे, जिससे उनके घर का दैनिक खर्च बमुश्किल चलता रहा। अपनी आर्थिक स्थिति से संघर्ष कर रहे राजाराम के परिवार को पंजीकृत श्रमिकों को पशुपालन के लिए मिलने वाले शेड की जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन देकर पशु शेड बनाए जाने की मांग रखी।
उनके आवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा द्वारा दो साल पहले महात्मा गांधी नरेगा के तहत एक लाख बीस हजार रूपए से बनने वाले एक पशु शेड की स्वीकृति प्रदान की गई। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सोनहत को ही निर्माण एजेंसी बनाया गया। शेड का कार्य लगभग तीन माह में पूरा होने के बाद राजाराम को ज्यादा संख्या में पशु पालन की सहूलियत मिल गई। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे कुल छह दुधारू गाय पाल ली हैं। अब उनके घर पर औसतन पंद्रह से बीस लीटर दूध का उत्पादन होने लगा है।
इससे इस परिवार के पास स्वरोजगार के साथ आर्थिक उन्नति का रास्ता बन गया है। अपने संघर्ष और उसके बाद मनरेगा की सहूलियत से आजीविका का एक नया साधन पाकर राजाराम और उनका परिवार बेहद खुश हैं और अब उनकी मनरेगा के अकुशल श्रम पर निर्भरता भी काफी कम हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाधान पेटी में अपनी समस्याएं व मांग की आवेदन जमा करें
कोटवारों द्वारा लगातार गांवों में कर रहे हैं मुनादी
कोरिया : आज से शुरू हुए सुशासन तिहार को आम लोगों तक पहुंचाने में गांवों के कोटवारों द्वारा लगातार मुनादी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। कोटवारों ने यह सुनिश्चित किया है कि हर व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचे। इसके साथ ही, वे चौक-चौराहे, हाट बाजार, ग्राम पंचायत, उचित मूल्य की दुकानें, होटल, पान दुकान, किराना दुकान, सायकिल स्टोर्स, मेडिकल स्टोर जैसे प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर सुशासन तिहार 2025 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
कोटवारों द्वारा समाधान पेटी में आवेदन करने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी पढ़कर सुनाए जा रहे हैं, ताकि आम नागरिक इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर सकें और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें।इस पहल के तहत प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी समस्याएं और मांगें समाधान पेटी में डालकर सरकार, शासन व प्रशासन से समाधान की उम्मीद रखें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समस्या, शिकायत, मांग की होगी समाधान
जिला प्रशासन की नवाचार व संवेदनशील पहल
सुशासन संगवारी करेंगे आवेदन लिखने, भरने में मदद
दिव्यांग, बुजुर्ग और जरूरतमंदों के लिए हुआ हेल्पलाइन नम्बर जारी
कोरिया : सुशासन तिहार 2025 के पहले चरण के तहत आज कलेक्टरेट परिसर में समाधान पेटी के साथ सुशासन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में एनसीसी के छात्र-छात्राएं और जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुशासन वाहन का उद्देश्य
रवाना किए गए इस सुशासन वाहन का उद्देश्य जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर आम जनता से उनकी समस्याएं, सुझाव, मांग और शिकायतें प्राप्त करना है। वाहन में रखी गई समाधान पेटी के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे, जिसे बाद में शीघ्र निपटाया जाएगा। इसके अलावा, समाधान पेटी कलेक्टरेट परिसर, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी रखी गई हैं ताकि लोग अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक के दर्ज कर सकें।
सुशासन तिहार के तीन चरण
सुशासन तिहार 2025 के पहले चरण की शुरुआत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक नगरीय निकाय स्तर पर वार्डाे, जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत हाट बाजार और मोबाइल व्हीकल के माध्यम से आम जनता से आवेदन प्राप्त करने के रूप में की जाएगी। नगरीय निकाय व पंचायतों में समाधान पेटी, आवेदन पत्र और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की गई है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक माह के भीतर किया जाएगा, जबकि तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नागरिकों के आवेदनों पर विचार कर समाधान किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अपील
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने इस पहल को लेकर बताया कि इसका उद्देश्य शासन की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना और जिलेवासियों को योजनाओं का शीघ्र और त्वरित लाभ प्रदान करना है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविरों और समाधान पेटियों का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को जल्द से जल्द दर्ज कराएं।
हेल्पलाइन नम्बर जारी- जरूरतमंद लोगों को मिलेगी मदद
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सुशासन तिहार-2025 के नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं व जरूरतमंद आवेदक अपने आवेदन जमा करने समाधान पेटी तक नहीं पहुंच पाएंगे उनके लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है और सुशासन संगवारी द्वारा आवेदन लिखने, भरने में मदद करेगी। जिले के सोनहत जनपद पंचायत का हेल्पलाइन नम्बर 9691453929, 9770318723 है जबकि बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत का हेल्पलाइन नम्बर 7089610076 और 9340799216 है। यह जिला प्रशासन की एक नवाचार व संवेदनशील पहल है ताकि आम लोगों को अपनी बातें शासन, प्रशासन तक आसानी से पहुंच सकें। सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और प्रशासनिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में किए जाने वाले कार्य है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के नागरिक पंचायतों और नगरीय निकायों में जाकर दे रहे है आवेदन
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में निराकरण का भरोसा
प्रत्येक पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लगाया गया है समाधान पेटी
सुशासन तिहार के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री लंगेह ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
कलेक्टर सहित अधिकारीगण कर रहे है निरीक्षण
महासमुंद : “सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण के अंतर्गत मंगलवार 08 अप्रैल से समस्या, शिकायत और मांगों को लेकर आवेदन देने की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गई है। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदक उक्त स्थानों पर जाकर अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पंचायतों के अलावा कलेक्ट्रेट ,जनपद और तहसील कार्यालयों में भी समाधान पेटी लगाए गए हैं। जहां नागरिक आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए जिले के पांचों विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए जिले में 51 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन पत्रों के संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में 8 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक प्रतिदिन आम जनता से समाधान पेटी में आवेदन प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को संकलित कर प्रतिदिन शाम 5ः30 बजे तक जमा करने के लिए प्रत्येक अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर सहित जिला अधिकारी कर रहे है निरीक्षणकलेक्टर श्री विनय लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित नोडल अधिकारी सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया और इन केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन करने पंचायतों में पहुंच रहे है। कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बम्हनी जो जिले के अंतिम छोर पर बसा है, यहां आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि किसी भी नागरिक को आवेदन देने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने नागरिकों से जानकारी भी ली। आवश्यकतानुसार कई केंद्रों में आवेदन देने मदद करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
नागरिकों को है सुशासन पर भरोसा
आज सुबह 10 बजे ग्राम परसदा में गांव के निवासी श्री विक्रम चंद्राकर ने गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए नलकूप खनन की मांग की। उन्हें विश्वास है कि उनकी मांग का निराकरण होगा। इसी तरह ग्राम खैराभाठा के दुलारी बाई तारक ने रोजगार के लिए आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी सोच है कि हमें अपनी मांग और समस्याओं को बताने एक उचित प्लेटफॉर्म मिल रहा है। इसी तरह सीताराम चौहान ग्राम गौरटेक ने बताया कि उन्हें गांव में हुए अतिक्रमण को लेकर चिंता है, आवेदन के माध्यम से उन्होंने विश्वास जताया कि उनके आवेदन पर अवश्य निर्णय होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खानपान एवं स्वास्थ्य सहित दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
महासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा महासमुंद शहर बागबाहरा रोड स्थित बहुदिव्यांग विशेष अवासीय विद्यालय तथा नयापारा दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अधिकार मित्र हरिचंद साहू ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्रीमती आफरीन बानों ने दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धाश्रम पहुंचकर उपस्थित वृद्धजनों के उनके हालचाल व दी जा रही सुविधाओं के बारे में परख की। साथ ही वृद्धजनों को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धजनों के लिए चलाए जा रहे अभियान करूणा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए माता पिता भरणपोषण अधिनियम के भी बारे में बताया।
आश्रम में दी जा रही मूलभुत सुविधाओं से भी अवगत हुए। आश्रम में दी जा रही सुविधा जैसे भोजन, पानी, बिजली, स्वच्छता अथवा मनोरंजन के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी विस्तापूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बागबाहरा रोड स्थित बहुदिव्यांग विशेष अवासीय विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले शिक्षा, क्रिडा, मनोरंजन के साधन तथा शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। दिव्यांग बच्चों का रहन-सहन, साफ-सफाई, भोजन एवं स्वस्थ्य तथा चिकित्सा सुविधाओं से संबंधी चर्चा किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती आफरीन बानों द्वारा विशेष रूप से विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को दिव्यांग बच्चों को उचित संरक्षण व भावुकतापूर्ण देखभाल करने के निर्देश दिए।