- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैंकर्स अधिकारियों की बैठक
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को
महासमुंद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी 10 मई 2025 दिन शनिवार को जिला न्यायालय तथा तालुका स्थित न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिस संबंध में आज अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा जिला न्यायालय के सभाकक्ष में प्रीलिटिगेशन प्रस्तुत करने वाले विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आहूत किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्रीमती आफरीन बानों के द्वारा जानकारी दी गयी कि न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित तथा सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली तालुका स्थित सभी न्यायालयों में खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन से संबंधित प्रकरण निराकरण किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन तथा अधिक से अधिक के प्रकरण रखे जाने के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा प्री-लीटीगेशन प्रस्तुत करने वाले विभिन्न बैकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक लेकर प्री लिटिगेशन प्रकरण के रूप में चिन्हाकिंत प्रकरणों में बढ़ोत्तरी करते हुए सर्वसंबधित विभाग वित्तीय संस्थानों के साथ प्री-सिंटिंग, सहयोग एवं उनसे समन्व स्थापित कर तथा लोक अदालत में रखे जाने वाले चिन्हाकिंत प्रकरणों के पक्षकारों को समय पूर्व सूचनाओं एवं वरिष्टजनों से संबंधित प्रकरणों का भी आपसी समझौते व राजीनामा के आधार पर निराकृत कराने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दावा-आपत्ति 8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आमंत्रित
महासमुंद, : छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग के तहत “प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के पुनर्गठन योजना 2025“ को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित किया गया है। इस योजना के तहत जिलेवार पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसके अंतर्गत महासमुंद जिले में 33 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियाँ अस्तित्व में आने जा रही हैं।
पुनर्गठन के प्रस्ताव पर संबंधित सदस्य, सोसायटियाँ, बैंक शाखाएँ एवं अन्य हितधारी 08 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक अपनी दावा-आपत्तियाँ तीन प्रतियों में कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला महासमुंद (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित मूल समिति का कार्यालय शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की समस्त महासमुंद जिले की शाखाएं, कार्यालय नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर प्रक्षेत्र महासमुंद से प्राप्त एवं कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है। यदि कोई आवेदक दावा-आपत्ति के निराकरण से संतोषजनक नहीं है, तो वह 07 दिवस के भीतर संयुक्त आयुक्त, सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं रायपुर, लालगंगा शॉपिंग मॉल के सामने, जी.ई. रोड रायपुर के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
23 अप्रैल तक कर सकते दावा/आपत्ति
बेमेतरा, : छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा लोकहित एवं विकास कार्यक्रमों के समुचित क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला बेमेतरा की कतिपय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की योजना “पुनर्गठन योजना 2025” को उपान्तरित कर दिया गया है।
उक्त उपान्तरित योजना का प्रकाशन 3 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में किया गया। इसके अंतर्गत योजना की मूल प्रति एवं अनुसूची एक, दो एवं तीन को जिला बेमेतरा की समस्त सहकारी समितियों के मुख्यालयों, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग एवं उसकी शाखाओं, नोडल अधिकारी कार्यालय, तथा उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के कार्यालय में सूचना पटल पर दिनांक 8 अप्रैल 2025 को चस्पा किया जायेगा।
’सहायक आयुक्त सहकारिता बेमेतरा ने बताया कि इस पुनर्गठन योजना के संदर्भ में प्रभावित या परिणामी समितियों के सदस्य, संबंधित समितियां, बैंक शाखाएं या कोई अन्य व्यक्ति 15 दिनों के भीतर-अर्थात् 23 अप्रैल 2025 तक अपने दावे या आपत्तियाँ तीन प्रतियों में लिखित रूप में कार्यालयीन समय के दौरान उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी प्रकार के दावे/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धरोहरष् पत्रिका के माध्यम से समाज की विभिन्न जनजातियों की परंपरागत पहचान, संस्कृति, रीति रिवाज, तीज तिहार, विशेषतांए और पीढ़ियों की विरासत को सहेजकर रखने का किया गया है प्रयास
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में जनजाति समाज प्रमुखों के साथ ष् धरोहर ष् पत्रिका का प्रथम संस्करण का विमोचन किया गया है। यह पत्रिका जिला प्रशासन के द्वारा प्रकाशित किया गया है।
ष्धरोहरष् पत्रिका के माध्यम से समाज की विभिन्न जनजातियों की परंपरागत पहचान, संस्कृति, रीति रिवाज, तीज तिहार, विशेषतांए और पीढ़ियों की विरासत को सहेजकर रखने का प्रयास किया गया है। 02 अप्रैल 2025 को जिला पुरातत्व संग्रहालय में जिले केजनजाति समाज प्रमुख की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जनजाति समाज की वेशभूषा एवं आभूषण के संबंध में चर्चा उपरांत, सभी समाज प्रमुखों के द्वारा सहमति, सुझाव एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, जिसके आधार पर धरोहर पत्रिका के प्रथम संस्करण में उनकी पारंपरिक वेशभूषा एवं आभूषण संबंधित जानकारी का उल्लेख किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में समाज प्रमुख के सदस्य पद्यश्री श्री जगेश्वर राम, अध्यक्ष बिरहोर समाज, श्री मनकुंवर राम अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा समाज, श्री उमेश प्रधान प्रांताध्यक्ष उरांव समाज, डॉ. बी. एल. भगत, जिलाध्यक्ष, उरांव समाज, श्री अशोक साय, अध्यक्ष कंवर समाज, श्री हरेन्द्र नागदेव, अध्यक्ष नगेसिया समाज, श्री शंकर राम बरला, अध्यक्ष मुण्डा समाज, खैरवार, अगरिया समाज के सदस्य सम्मिलित थे। उक्त विमोचन कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक भी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री के निज निवास पर लघु फ़िल्म का हुआ प्रथम प्रदर्शन
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के समक्ष आज उनके बगिया स्थित निज निवास में जशपुर पुलिस के द्वारा सामाजिक सरोकार पर बनी लघु फ़िल्म श्कजरी - द बैटल फ़ॉर फ्रीडमश् का प्रथम प्रदर्शन किया गया। फिल्म का आरम्भ मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय भी मौजूद रही।
फ़िल्म का लेखन एवं निर्देशन करने के साथ ही जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है। फिल्म मानव तस्करी के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई गई है। इस लघु फ़िल्म में पीड़ित बच्चियों के साथ साथ ग्रामीणों को भी मानव तस्करी से बचने के उपायों एवं इससे सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया है। फ़िल्म पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया के साथ यूट्यूब पर भी रिलीज की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने लघु फ़िल्म को देखकर जशपुर पुलिस द्वारा की गई इस अभिनव पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म लोगों को जागरूक करने की साथ ही उन्हें सचेत करेगी कि किस तरह मानव तस्कर लोगों को अपना शिकार बनाती है । परिवार के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को बताएं कि सोशल मीडिया में अनजान लोगों से संपर्क रखने में सावधानी रखें, उनकी जागरूकता बढ़ाएं। तभी हम मानव तस्करी के कलंक को रोक सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म में मानव तस्करों के द्वारा किस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से भोली-भाली बच्चियों को फंसाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जाता है इसे प्रदर्शित किया गया है। पुलिस द्वारा बच्चियों का रेस्क्यू किस प्रकार किया जाता इसे भी दिखाया गया है। इस दौरान इस फिल्म में अभिनय करने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार के साथ ही जशपुर जिले के कलाकार भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह उम्दा कलाकार है। इससे पहले भी वे छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों में नायक की भूमिका अदा कर चुके हैं। उनकी यातना, गोमती और कोटपा फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पोषण पखवाड़ा की कार्यशाला हुई आयोजित
परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को पोषण पखवाड़ा के दौरान किए जाने वाले गतिविधियॉ की दी गई जानकारी
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान अंतर्गत् पोषण पखवाड़ा 2025 का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिलें में 08 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान का एक मुख्य उददेश्य है। उक्त उददेश्य प्राप्ति हेतु जनआंदालेन घटक अंतर्गत प्रति वर्ष विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए पोषण पखवाड़ा का आयोजन माह मार्च-अप्रैल में किया जाता है।
इसी संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी श्री अजय शर्मा की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सभी परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को पोषण पखवाड़ा 2025 के दौरान प्रमुख थीम पर गतिविधियॉ आयोजित किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि गतिविधियॉं में जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान दिया जाना है। पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार प्रसार करना है। सी-मैम मॉड्यूल के माध्यम कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे की समस्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य जीवन शैली के संबंध में जागरूकता गतिविधियों के अलावा कुपोषण मुक्ति हेतु जनजागरूकता एवं समुदाय तक पहुंच हेतु जिलों द्वारा संवेदीकरण एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीड़ित बच्चों की हुई निःशुल्क जांच, उपचार भी रहेगा पूर्णतः निःशुल्कजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जिला अस्पताल, जशपुर में सिकलसेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस विशेष शिविर में न केवल जशपुर जिले, बल्कि पड़ोसी जिले बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर एवं झारखंड के गुमला जिले से भी सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे एवं उनके परिजन शामिल हुए।
बेंगलुरु से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक, निःशुल्क हुआ एचएलए डीएनए टेस्ट
शिविर में बेंगलुरु के नारायणा हॉस्पिटल से आए बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सुनील भट्ट द्वारा 12 वर्ष तक के बच्चों तथा उनके भाई-बहनों का एचएलए डीएनए टेस्ट और परामर्श निशुल्क किया गया। यह परीक्षण बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त डोनर की पहचान हेतु आवश्यक होता है।
संपूर्ण इलाज सहित विदेश में होने वाला महंगा टेस्ट भी अब निशुल्क
शिविर में कास फाउंडेशन की श्रीमती काजल सुरेश सचदेव ने बच्चों एवं परिजनों को सिकलसेल और थैलेसीमिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इन बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए न केवल आवश्यक दवाइयों एवं जांच की सुविधाएं निःशुल्क दी जा रही हैं, बल्कि जर्मनी में होने वाला अत्यंत महंगा एचएलए डीएनए टेस्ट और देश के प्रमुख अस्पतालों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रिया भी पूर्णतः निःशुल्क कराई जा रही है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिख साय, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यशप्रताप सिंह जूदेव, श्री भरत सिंह, संभागीय कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशिमोहन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अब तक 8 बच्चों का हुआ उपचारराष्ट्रीय सिकलसेल एवं एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जशपुर जिले में 0-15 आयु वर्ग के 209 सिकलसेल एवं थैलेसीमिया मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से 110 बच्चों का एचएलए डीएनए टेस्ट कर ट्रांसप्लांट के लिए चयनित किया गया, जिनमें से अब तक 8 बच्चों का सफलतापूर्वक निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट हो चुका है। राष्ट्रीय सिकलसेल एवं एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, संगवारी संस्था एवं कास फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से जिले में सिकलसेल के उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश
जशपुरनगर : जशपुर जिले में जल जागृति जशपुर अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरा में सोमवार को जल संरक्षण हेतु जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत मनोरा के अध्यक्ष परमेश्वर भगत, उपाध्यक्ष हैप्पी कमल कुजूर, जनपद सदस्य शोसन टोप्पो एवं कांता भगत, एसडीओ पीएचई यूएस पवार, डब्लूआरडी एसडीओ एसके रात्रे, अनुप साहू, एसएडीओ गोविन्द राम चौहान, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की दीदियां एवं ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत मनोरा के अध्यक्ष श्री परमेश्वर भगत ने जल जागृति अभियान को जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है तथा हमें स्वयं से प्रयास करते हुए जल बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से जल संरक्षण हेतु सहयोग की अपील की और कहा कि यह कार्य सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सकेगा।
वाटर हीरो नीरज वानखेड़े ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिला कर जल स्रोतों की सफाई एवं संरक्षण हेतु श्रमदान भी किया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण की शपथ भी ली। जल जागृति जशपुर अभियान के तहत जल जागरूकता शिविर का आयोजन 08 अप्रैल को ग्राम पंचायत आस्ता, 09 अप्रैल को सोनक्यारी, 10 अप्रैल को घाघरा में किया जाएगा।
-
’द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज ’’विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ के अवसर पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर से निकाली गई जागरूकता रैली एवं जिला न्यायालय परिसर सूरजपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तथा स्नेह सम्बल वृद्धआश्रम, ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय बिश्रामपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकम में श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश, माननीय श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूपल अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश, सूरजपुर, डॉ. कपिल पैकरा, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. अजय मरकाम, विविल सर्जन के मुख्य आतिथ्य में संम्पन्न हुआ। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय सूरजपुर से श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया गया, रैली जिला चिकित्सालय से निकल कर जिला न्यायालय परिसर तक रही। रैली समापन उपरान्त जिला न्यायालय परिसर सूरजपुर में निःशुल्क चिकित्सा जॉच कैम्प एवं सन्गोष्ठी कार्यक्रम स्थल से श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं, पैरा लीगल वालेंटियर्स एवं न्यायालय स्टॉफ को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए रैली में सामिलित हुए पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। एवं बदलते मौसम के साथ बढ़ती मौसमी बीमारियों से सतर्क रह कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने स्नेह सम्बल वृद्धआश्रम में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजन को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं उपस्थित वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं वृद्धआश्रम में मिलने वाली सेवा-सुविधाओं के संबंध में उपस्थित उपसंचालक समाज कल्याण अधिकारी एवं वृद्धआश्रम अधीक्षिका से चर्चा की एवं किसी भी विधिक सहायता एवं सलाह के लिए कार्यालय जिला विधिक प्राधिकरण से सम्पर्क करने हेतु कहा। वहीं आज के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में न्यायालय परिसर में आने वाले 75 पक्षकारगण लाभान्वित हुए।
उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय सूरजपुर के पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं, पैरालीगल वालेंटियर्स, न्यायालय स्टॉफ, ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमुल्य समय प्रदान किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राष्ट्रीय/विदेशी छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त खानाबदोश और अर्ध-खानाबदोश जनजातियों, भूमिहीन कृषि मजदूरों और पारंपरिक कारीगर समुदायों से संबंधित कम आय वाले छात्रों को मास्टर या पीएचडी डिग्री के लिए वर्ष 2025-26 आवेदन हेतु "National Overseas Scholarship" पोर्टल (https://nosmsje.gov.in) पर 19 मार्च से 27 अप्रैल तक चयन वर्ष 2025-26 के पहले दौर के लिए प्रारंभ किया गया है। इसके बाद 29 अप्रैल से 02 मई तक 4 दिनों के लिए खोला जायेगा ताकि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन जमा किए है, वे आवेदन में सुधार यदि कोई हो, कर सकें। इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना प्राथमिकताः कलेक्टर
सूरजपुर: कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर द्वारा सुशासन तिहार 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार को तीन चरणों में सुव्यवस्थित व योजनाबद्ध तरीके से मूर्त रूप देना है, ताकि शासन की मंशानुरूप आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा और विकास कार्यों में सकारात्मक गति ला जायी सके इसके लिए सुनियोजित तरीके से सुशासन तिहार के करवाने के निर्देश दिए गए।
सुशासन तिहार का तीन चरणों में होगा आयोजन-इस विशेष तिहार का पहला चरण “आवेदन संग्रहण” का है, जो कल 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इसमें ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, हाट-बाजारों और कॉमन सर्विस सेंटरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनसामान्य से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्रत्येक स्थल पर समाधान पेटियाँ लगाई जाएंगी, ताकि नागरिक बिना संकोच अपनी समस्या लिखकर उसमें डाल सकें।
दूसरे चरण में समाधान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो एक माह तक चलेगी। प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिनका एक विशिष्ट कोड के साथ पावती प्रदान की जायेगा। उसके बाद संबंधित विभागों को आवेदन भेजे जाएंगे और एक माह के भीतर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा । इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में उन्होंने बढ़ते तापमान को देखते हुए पेय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के सीएमओ को उनके संबंधित क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर प्याऊ व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की बात कही।बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए।
तीसरे और अंतिम चरण समाधान शिविरों का है, जो 5 मई से 31 मई 2025 तक आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक 6 से 15 पंचायतों के मध्य ये शिविर आयोजित होंगे, जहां अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी इसी प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे, जिससे शहरों के नागरिक भी इस पहल का लाभ उठा सकें।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किया औचक निरीक्षण मिला 01 नकल प्रकरण
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 कक्षा 12वीं विषय रसायन की परीक्षा जिले के निर्धारित 09 परीक्षा केंद्रो में आज संपन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 1019 में 936 उपस्थित एवं 83 अनपस्थित रहे। जिसमें विकासखण्ड भैयाथान के परीक्षा केंद्र में 01 नकल प्रकरण भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी श्री सागर सिंह राज के द्वारा बनाया गया। जिसमें सुपरवाइजर महिला बाल विकास श्रीमती शीला वर्मा, पटवारी श्री पिताम्बर कुश्वाहा उपस्थित थे। अन्य समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले के 04 विकासखण्ड सूरजपुर, भैयाथान, प्रतापपुर एवं ओड़गी में संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए प्री प्रारंभिक कक्षा (केजी1 एवं एलकेजी) में प्रवेश हेतु शिक्षा का अधिकार अंतर्गत 25 प्रतिशत एवं निःशुल्क शासकीय कोटा अंतर्गत 08 प्रतिशत दोनों श्रेणी के लिए प्रवेश हेतु किये जा सकतें है। संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर 15 मई तक भरे हुए आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज सहित जमा किया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया एवं आरक्षित सीटों के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित विकासखण्ड कार्यालय में प्राप्त कर सकतें है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर: कुदरगढ़ महोत्सव 2025 के अंतर्गत 02 से 04 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से गोंदा, गजाधरपुर, सूरजपुर और लटोरी की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवम जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन संगम देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान किया गया। जिससे सभी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, एसडीएम श्री सागर सिंह, उपपुलिस अधीक्षक श्री राम श्रृगांर यादव, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहायक खेल अधिकारी शरतेन्दु शुक्ल, प्रतियोगिता के नोडल राजनाथ गुप्ता, सहायक नोडल दिनेश साहू, श्रीमती सुनैना जायसवाल, रविन्द्र सिंह, मुन्ना राजवाडे, धर्मपाल रजक, प्रमोद कुमार, भूवन सिंह महेन्द्र सिंह, एसईसीएल विश्रामपुर, पीएचई , विद्युत विभाग और पीडब्लूडी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस आयोजन में पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गोंदा ने लटोरी को 2-0 सेट से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गजाधरपुर ने सूरजपुर को कड़े मुकाबले में 2-1 से मात दी। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में सूरजपुर ने लटोरी को 2-1 से हराया।
महिला वर्ग में भटगांव, सुंदरगंज, सार्थक वॉलीबॉल अकादमी और बरपारा की टीमों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। पहले सेमीफाइनल में सुंदरगंज ने भटगांव को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बरपारा ने रोमांचक मुकाबले में सार्थक अकादमी को 2-1 से हराया। तीसरे स्थान के लिए सुंदरगंज ने भटगांव को 2-0 से परास्त किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः
पुरुष वर्ग विजेताः गोंदा (इनाम शील्ड व ₹21,000)
महिला वर्ग विजेताः बरपारा (इनाम शील्ड व ₹21,000)
पुरुष उपविजेता गजाधरपुर (₹15,000)
महिला उपविजेताः सार्थक वॉलीबॉल अकादमी, बिश्रामपुर (₹15,000)
पुरुष तृतीय स्थान सूरजपुर (₹11,000)
महिला तृतीय स्थान सुंदरगंज (₹11,000)
व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैंःपुरुष वर्ग मैन ऑफ द टूर्नामेंटः हिमांशु रजक (गोंदा)
महिला वर्ग मैन ऑफ द टूर्नामेंटः अमीषा रजवाड़े (नेशनल प्लेयर)
पुरुष बेस्ट अटैकरः देव राजवाड़े (गजाधरपुर)
महिला बेस्ट अटैकरः सोनावती राजवाड़े (सार्थक अकादमी)
पुरुष बेस्ट शेटरः रविंद्र रजवाड़े (गजाधरपुर)
महिला बेस्ट शेटरः पुष्पलता (सार्थक अकादमी)
पुरुष बेस्ट डिफेंसरः आशा प्रसाद रजक (गोंदा)
महिला बेस्ट डिफेंसरः कुमारी मानसी (बरपारा)
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर श्री मो. रिजवान खान के निर्देश और मार्गदर्शन में किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में न्यायालय में आने वाले पक्षकारों, न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और पैरालीगल वॉलंटियर्स का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त मनेन्द्रगढ़ और जनकपुर व्यवहार न्यायालयों में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में अधिवक्ता संघ के सदस्य, न्यायालय कर्मचारी और पक्षकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण करवाए। शिविर के दौरान उपस्थित जनसमूह में उत्साह का माहौल था और सभी ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया।
इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मो. रिजवान खान, विशेष जिला न्यायाधीश श्री आशीष पाठक, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री समीर कुजूर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साक्षी दीक्षित, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बी०पी० मोहंती, सचिव श्री मृत्युंजय तिवारी, अन्य न्यायाधीशगण और लोक अभियोजक भी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रथम चरण की 8 अप्रैल से होगी शुरुआत
अम्बिकापुर : ‘‘सुशासन तिहार-2025‘‘ अंतर्गत चरणबद्ध कार्यक्रम के संपादन एवं संचालन हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिस हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं जिला पंचायत की अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा सिंह, जिला पंचायत के उप संचालक पंचायत श्री यशपाल प्रेक्षा, जिला साक्षरता कार्यालय के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जियाउर रहमान एवं जिला प्रबंधक ई सेवा केंन्द्र श्री वैभव सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आवेदनपत्रों के संकलन की मॉनिटरिंग हेतु क्लस्टर प्रभारी किए गए नियुक्त-
सुशासन तिहार 2025 के संपादन हेतु चरण बद्ध कार्यक्रम के संपादन एवं प्रथम चरण अंतर्गत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायतों में आमजनों एवं ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के संबंध में ग्राम पंचायत सचिवालय में आवेदनपत्र प्राप्त किया जाएगा। जिले में कार्यों के सफल संपादन हेतु ग्राम पंचायतों के समूह के क्लस्टर गठित किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत कुल 20 क्लस्टर, जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत कुल 15 क्लस्टर, जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत कुल 12 क्लस्टर, जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत कुल 15 क्लस्टर, जनपद पंचायत बतौली अंतर्गत कुल 08 क्लस्टर, जनपद पंचायत सीतापुर अंतर्गत कुल 08 क्लस्टर एवं जनपद पंचायत मैनपाट अंतर्गत कुल 09 क्लस्टर गठित किए गए हैं। निर्धारित तिथियों में कलस्टर अनुसार ग्राम पंचायत एवं अधीन ग्रामों के निरीक्षण, प्रचार-प्रसार एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों में आवेदनपत्रों के संकलन के मानिटरिंग हेतु क्लस्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम गठित-
सुशासन तिहार 2025 हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम गठित किया गया है। बायोटेक लैब वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत शर्मा को जिला स्तर पर कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला पंचायत सरगुजा लेखापाल मनरेगा श्री ओम प्रकाश को जनपद पंचायत अम्बिकापुर, सहायक ग्रेड-3 जिला पंचायत सरगुजा श्री विकास गुप्ता को जनपद पंचायत लखनपुर, जिला पंचायत सरगुजा लेखापाल श्री सौरभ श्रीवास्तव को जनपद पंचायत उदयपुर, उप अभियंता जिला पंचायत सरगुजा श्रीमती मंजरी बेहरा को जनपद पंचायत लुंण्ड्रा, जिला पंचायत सरगुजा लेखापाल श्रीमती पूनम वराडे को जनपद पंचायत बतौली, सहायक ग्रेड-3 जिला पंचायत सरगुजा श्री सी. फणी राव को जनपद पंचायत सीतापुर एवं डाटा एंन्ट्री ऑपरेटर जिला पंचायत सरगुजा श्री राकेश ठाकुर को जनपद पंचायत मैनपाट हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी ‘सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्रतिदिवस सायं को संबंधित जनपद पंचायतों से संपर्क कर दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए प्रस्तुत करेंगे। साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम अंतर्गत निरंतर समन्वय स्थापित करेंगे।
प्रचार-प्रसार दल गठित-
सुशासन तिहार-2025“ अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना बनाकर विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग सुनिश्चित करने, फोटोग्राफ संकलित करने, आवश्कतानुसार वीडियोग्राफी करने एवं प्रलेखन हेतु प्रचार-प्रसार दल का गठन किया गया है। जिसमें जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अजीत एक्का नोडल अधिकारी होंगे। वहीं जिला साक्षरता कार्यालय के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, जिला जनसम्पर्क कार्यालय की सहायक सूचना अधिकारी सुश्री मेघा यादव, मनरेगा प्रचार- प्रसार सहायक सुश्री मीनाक्षी वर्मा एवं जिला प्रबंधक ई सेवा केंद्र श्री वैभव सिंह सहायक नोडल अधिकारी होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार के आयोजन से विकास कार्यों को मिलेगी गति, योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा
शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से सम्बंधित आवेदन को समाधान पेटी में जमा करने की होगी सुविधा
पहला चरण कल से होगा प्रारंभ, तीन चरणों में आयोजित होगा सुशासन तिहार
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप प्रदेश में सुशासन तिहार-2025 के आयोजन 08 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार-2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सभी कलेक्टरों की वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कबीरधाम जिले से कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जुड़े रहे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने वीडियों कांफ्रेसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार-2025 की तैयारियों और आवश्यक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से हम जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिलेवासियों से अपील किया है कि वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि सुशासन तिहार-2025 सफल हो सके और सुशासन की स्थापना की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो सके।
आवेदन प्राप्ति और निराकरण
बैठक में बताया गया कि आवेदन प्राप्त करना आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर भी की जाएगी। आवश्यकतानुसार हाट बाजारों में भी आवेदन संग्रह किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। कॉमन सर्विस सेंटर का भी ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक आवेदन को एक कोड देने की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। निर्धारित प्रारूप में खाली आवेदन पत्र (ग्रामवार/नगरीय निकायवार कोड सहित) प्रिन्ट कराकर ग्रामीणों को उपलब्ध कराएं जाएंगे। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा, साथ ही, आवेदनकर्ता को पावती दी जाएगी।
आवेदनों का निराकरण
सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा और संबंधित जिला, जनपद, नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजा जाएगा। संबंधित विभाग, अधिकारी लगभग एक माह में इन आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। मांग से संबंधित आवेदनों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जाएगा। इन आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा।
समाधान शिविर का आयोजन
बैठक में बताया गया कि 05 मई से 31 मई 2025 के दौरान प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार समाधान शिविर आयोजित होंगे। शिविरों के आयोजन की तिथि की जानकारी आवेदकों को एस.एम.एस. के माध्यम से तथा आवेदन की पावती के माध्यम से दी जाएगी साथ ही इन तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि भी पोर्टल में की जाएगी तथा जिन आवेदनों का निराकरण शिविर में सम्भव हो, शिविर में किया जाएगा। शेष आवेदनों का समाधान एक माह में कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा।
शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र, प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक शिविर के लिए एक खंडस्तरीय अधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा, जो शिविर के समुचित संचालन को सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी कुछ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों में भी की जाए।
विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप्स का होगा उपयोग
तिहार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, समाधान की निगरानी और जनता के साथ संवाद के लिए विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप्स का उपयोग किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनरेगा, जिला खनिज न्यास मद एवं आपदा प्रबंधन कोष से किया जाए संरचनाओं का निर्माण
राज्य में भू-जल की दृष्टि से 5 विकासखंड क्रिटिकल और 21 विकासखंड सेमी क्रिटिकल
जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी
रायपुर : प्रदेश में भू-जल सर्वेक्षण एवं दोहन पर सतत् निगरानी रखते हुए भू-जल संवर्धन के लिए आवश्यक संरचनाओं का निर्माण मनरेगा, जिला खनिज न्यास मद एवं आपदा प्रबंधन कोष आदि के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस आशय के आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है।पत्र में क्षेत्रीय निदेशक केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, द्वारा तैयार की गई भू-जल सर्वेक्षण रिर्पोट को संदर्भित कर कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में 146 विकासखंड हैं जिसमें से 5 विकासखंड जिनमें बालोद जिले के गुरूर, बेमेतरा जिले के नवागढ़, बेमेतरा, बेरला और रायपुर जिले के धरसींवा भू-जल संर्वेक्षण एवं दोहन रिर्पोट के हिसाब से संकटकालीन (क्रिटिकल) स्थिति में है। रिर्पोट के अनुसार 21 विकासखंड जिनमें बालोद जिले के बालोद, गुंडरदेही, बेमेतरा जिले के साजा, बिलासपुर जिले के तखतपुर, बेल्हा, धमतरी जिले के धमतरी और कुरूद तथा दुर्ग जिले के दुर्ग और धमधा गरियाबंद जिले के राजिम व फिंगेश्वर, कबीरधाम जिले के पंडरिया, कांकेर जिले के चारामा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के खैरागढ़, महासमुंद जिले के बसना व पिथौरा, रायगढ़ जिले के पुसौर, राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला तथा सुरजपुर जिले के सुरजपुर विकासखंड अर्धसंकटकालीन (सेमी क्रिटिकल) स्थिति में है। शेष 120 विकासखंड को रिर्पोट में सुरक्षित माना गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
7 अप्रैल से 2 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदनरायपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सहायक विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाईट vyapamcg.cgstate.gov.in में जाकर ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं।
इसके लिए व्यापम द्वारा अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 07 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है तथा अंतिम तिथि 02 मई 2025 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त भर्ती की त्रुटि सुधार की तिथि 03 मई से 05 मई 2025 तक शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती की संभावित परीक्षा तिथि 15 जून, रविवार निर्धारित की गई है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती का परीक्षा केन्द्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों बनाए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, रायपुर में शनिवार को 1982 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। यह बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव में बहुत लाभदायक और उपयोगी है। स्वर्णप्राशन के साथ ही डॉ. लवकेश चंद्रवंशी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देशखाद्य मंत्री ने विभागीय काम-काज की समीक्षा की
रायपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित अपने कक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। मंत्री श्री बघेल ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों के कार्ड धारकों को निर्धारित पात्रता के अनुसार समय पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन सामग्री के आबंटन, भण्डारण एवं वितरण तथा धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग की विस्तार से समीक्षा की गई।
मंत्री श्री बघेल ने उचित मूल्य की दुकानों का जल्द भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद दुकानों में पायी गई कमी, वसूली एवं दर्ज प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने प्रदेश के सुदूर एवं पहुंच विहीन इलाकों की उचित मूल्य की दुकानों में अग्रिम खाद्यान्न भण्डारण हेतु समय रहते पर्याप्त भण्डारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक माह उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने भी कहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप प्रारंभ होने जा रहे, सुशासन तिहार की विभागीय तैयारी के लिए दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ शासन के आम जनता तक प्रशासन के पहुंचने वाले कार्यक्रम ‘सुशासन तिहार’ के लिए सभी खाद्य अधिकारी और कर्मचारियों को सचेत रहते हुए, विभाग से संबंधित हरेक प्राप्त आवेदन, मांग, शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मंत्री ने दिया। वहीं विभाग की प्रशासनिक मुखिया अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से आए प्रत्येक आवेदनों का गुणवत्ता पूर्वक निराकरण का निर्देश दिया।
धान खरीदी और धान उठाव में खाद्य विभाग के अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए, विभागीय सचिव ने सुशासन तिहार और वर्तमान में चल रहे भौतिक सत्यापन कार्य को गुणवत्ता पूर्वक तरीके से करने का निर्देश दिया।
विभागीय पदोन्नति और नियुक्तियों में तेजी लाने के निर्देश दिया गया और नियद नेल्लानार कार्यक्रम में अच्छे कार्य के लिए बस्तर क्षेत्र के अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया गया।
मंत्री श्री बघेल ने बैठक में खाद्य विपणन वर्ष 2024-25 में खरीदी केन्द्रों से धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम में कस्टम मिलिंग के तहत चावल उपार्जन और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल उपार्जन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, सचिव श्री अन्बलगन पी., संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री रमेश कुमार शर्मा, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति जनमेजय महोबे सहित राज्य भंडारण गृह निगम, अपैक्स बैंक के प्रमुख अधिकारी एवं जिलों के खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनरेगा के दिशा-निर्देशों के संबंध में दी गई जानकारी
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित किया गया, जिसमें अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार देने की चर्चा की गई।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के प्रावधानों एवं अधिकारों के प्रति श्रमिकों में समझ विकसित करना है। योजना अंतर्गत 1 अप्रैल 2025 से दैनिक मजदूरी दर पूर्व के तुलना में 243 रूपये से बढ़कर 261 रूपये अर्थात 18 रूपये हुए वृद्धि के संबंध में जानकारी दिया गया। रोजगार दिवस के दौरान नवीन जॉब कार्ड बनाने अथवा सदस्य जोड़ने के संबंध में आवेदन एवं रोजगार हेतु मांग पत्र भी प्राप्त किया गया। पूर्व में स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने एवं अप्रारंभ कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने पर भी चर्चा किया गया। मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के संबंध में ग्रामीणों, श्रमिकों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। रोजगार दिवस के माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉबकार्ड, मजदूरी आदि की जानकारी दी गई। साथ ही मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया। वर्तमान में मनरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास के कार्य स्वीकृत हैं, जिसमें मनरेगा श्रमिक अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन एवं जनपद सीईओ के नेतृत्व में पूरे जिले में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 141884 परिवार पंजीकृत हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36.35 लाख मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरूद्ध 40.97 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया।
रोजगार दिवस के दौरान आगामी 8 अप्रैल से होने वाले सुशासन तिहार के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई, तथा अपने क्षेत्र के मूलभूत आवश्यकताओं, समस्याओं को उचित माध्यम से शासन स्तर तक पहुंचाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल तक खुली रहेगी। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।
ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर संपर्क एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के सूचना पटल कपा अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मिल रहा अवसर
लखपती दीदी बन आर्थिक स्वतंत्रता की ओर बढ़ती महिलाएं
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बघिमा की निवासी मीना मरावी, जो पहले एक साधारण गृहिणी थी। आज लखपति दीदी बन गई हैं। उनको यह सफलता संतोषी महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद मिली। समूह से जुड़ने के बाद मीना मरावी के परिवार की वार्षिक आय लगभग 01 लाख 25 हजार से भी अधिक है। मीना बताती है कि समूह से जुड़ने से पहले उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी। मीना मरावी का जीवन पहले बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और उन्हें अपने घर की रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने और कृषि कार्यों में कठिन परिश्रम करना पड़ता था। उनके पास कोई स्थिर आय का स्रोत नहीं था, बड़े मुश्किल हालात में मजदूरी व खेती-बाड़ी से पैसे जोड़ती थी। लेकिन जब उन्होंने संतोषी महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने का निर्णय लिया, तो उनकी जिंदगी संवरने लगी। मीना ने समूह में जुड़ने के बाद सीआईएफ से लोन लेकर किराना दुकान शुरू किया है।
इस व्यवसाय ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया और मीना की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से भी अधिक है। सरकार के बेहतर नीतियों का नतीजा है कि आज महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही है और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। उनका साहस और आत्मविश्वास दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। मीना मरावी का यह सफर उन सभी महिलाओं को प्रेरित करता है जो अपनी मुश्किलों के बावजूद अपने जीवन में बदलाव लाने का सपना देखती हैं। और अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपनी पहचान बनाना चाहती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समयबद्ध तरीके से होगा समस्याओं का समाधान
सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी निभाने कलेक्टर ने की अपील
प्रशासन और जनता के बीच संवाद का मंच ‘‘सुशासन तिहार’’
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही आमजनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने इस संबंध में बताया कि शासन-प्रशासन की जो योजनाएं संचालित हैं उनका क्रियान्वयन धरातल पर प्रभावी तरीके से हो और योजनाओं का सीधा लाभ आमजनों तक पहुँच सके, इसके लिए शासन के प्रत्येक स्तर पर लगातार पहल की जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए तीन चरण निर्धारित किए गए हैं पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें सभी स्थानीय निकाय ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय और साथ ही विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर के कार्यालयों में समाधान पेटी रखा जाएगा और लोगों से अपनी समस्याएं, शिकायतों व मांग के संबंध में आवेदन लिया जाएगा। आवेदनों के निराकरण के लिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने जिला स्तर एवं शासन स्तर पर भी निराकरण की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित होंगे। क्लस्टर स्तर पर 10 से 15 पंचायत के बीच में एक शिविर आयोजित होगा, जिसमें प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवेदकों को बताया जाएगा। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। समाधान शिविर में लोगों के समस्याओं के संबंध में आवेदन भी लिए जाएंगे और निराकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी समयानुसार शिविरों में उपस्थित हो कर आमजनों से सीधा संवाद करेंगे।
सुशासन तिहार के लिए कलेक्टर ने की आमजनों से अपील
सुशासन तिहार के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक सुशासन तिहार में भागीदारी दिखाएं और अपनी समस्याएं, शिकायतों व मांग के संबंध में आवेदन करें, जिससे आपकी बात हम तक पहुंच सके और उसका निराकरण किया जा सके।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आम नागरिक अपना आवेदन अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगर पंचायत व नगर पालिका मुख्यालय में आवेदन के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सुशासन तिहार पोर्टल में मोबाइल नम्बर पंजीयन करना होगा इसके पश्चात वह अपनी शिकायत, मांग, समस्या दर्ज कर सकते हैं। समस्या के निराकरण के पश्चात आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर निराकरण की सूचना भी प्राप्त होगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों में समाधान पेटी रखी जाएगी। जिसमें आमजन अपनी समस्याएं, शिकायत लिखकर प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक पेटी में डाल सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर भी की जाएगी।