- Home
- छत्तीसगढ़
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाहर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवसबेमेतरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस बार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोग ने शनिवार को अवकाश वाले राज्यों में अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जहां शनिवार को अवकाश नहीं है, वहां 25 जनवरी को इसका आयोजन किया जाएगा।राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए सभी विभागों के सचिवों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में शनिवार को अवकाश वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने शपथ लेने की कार्यवाही की जाएगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासभी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करेंबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई । कलेक्टर ने नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के जारी निर्देशों के बारें में जानकारी दी । कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने खासकर जिले के सभी एसडीएम से कहा कि जारी निर्देशों को पढ़ लें और उसका पालन करें। कलेक्टर ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण कराने की बात कही।उन्होंने सभी अधिकारी - कर्मचारियों से कहा कि बिना अनुमति के अवकाश पर ना जाए और ना ही मुख्यालय से बाहर जाए । आचार संहिता नियमों का पालन करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने अब तक के धान खरीदी और उठाव की जानकारी ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने निर्वाचन संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण की तारीख के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कल 22 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा । बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, सहित जिले के सभी एसडीएम विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारायपुर : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करेंगे।
केन्दीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू कोरबा, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव रायगढ़, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा बस्तर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग, मंत्री श्री रामविचार नेताम सूरजपुर, मंत्री श्री दयालदास बघेल महासमुंद, मंत्री श्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा, मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जशपुर, मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी बिलासपुर, मंत्री श्री टंक राम वर्मा राजनांदगांव एवं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगी।
इसी तरह सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल धमतरी, सांसद श्री विजय बघेल कबीरधाम, सांसद श्री संतोष पांडेय गरियाबंद, सांसद श्री चिंतामणि महाराज कोरिया, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी बलौदाबाजार, सांसद श्री राधेश्याम राठिया जांजगीर-चांपा, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सांसद श्री महेश कश्यप कांकेर, सांसद श्री भोजराज नाग सुकमा, सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह कोंडागांव, विधायक सुश्री लता उसेंडी नारायणपुर, विधायक श्री गुरू खुशवंत साहेब बेमेतरा, विधायक श्रीमती गोमती साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची सारंगढ़-बिलाईगढ़, विधायक श्री ललित चंद्राकर बालोद, विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले सक्ती, विधायक श्री अमर अग्रवाल मुंगेली, विधायक श्री अजय चंद्राकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और विधायक श्री किरण देव बीजापुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : राज्य में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचार संहिता के लागू रहने के दौरान जिला कलेक्टोरेट में सप्ताह के प्रति सोमवार को आयोजित की जाने वाली जनदर्शन स्थगित रहेगी। चुनाव के पूर्ण से संपन्न होने और आदर्श आचार संहिता के समाप्ति के पश्चात् पुनः इसका आयोजन किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर और डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्यवाहीसूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवम पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित एवम सख्त कार्यवाही करें।
कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने 26 जनवरी, पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए विशेष मॉनिटरिंग करने, जिले में शांति बनाए रखने और सुरक्षा के विशेष उपाय करने के निर्देश दिए। आने वाले चुनाव को देखते हुए अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए सड़क सुरक्षा के हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग और विभिन्न सड़कों का निरीक्षण ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने और निर्मित सड़कों में किसी भी तरह की गड़बड़ी की पहचान करने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।उन्होंने यातायात सुरक्षा पर जागरूकता को लेकर स्कूल, महाविद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं को रोककर लोगों की जान बचाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण करने और रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : ग्राम पंचायत केशर पंडोपारा विकास खंड ओड़गी में रामकेश पण्डो के घर से पंचायत भवन तक 269 मीटर सीसी रोड का भूमिपूजन केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा वर्चुअल रूप से भूमिपूजन किया गया। सरपंच श्रीमती रामपति सिंह व केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के पति श्री ठाकुर राजवाड़े की उपस्थिति में संपन्न किया गया। मंत्री राजवाड़े के रायपुर प्रवास में होने के कारण वे वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत केशर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासोशल मीडिया में दोबारा फोटो अपलोड करने पर होगी कार्रवाईमहिलाओं को सजग और सचेत रहने की विशेष आवश्यकता हैमहिला आयोग की अध्यक्ष ने 5 प्रकरणों की सुनवाई कीजशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य गण श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव व श्रीमती सरला कोसरिया द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष जशपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर आज 302 सुनवाई हुई।जशपुर जिले में 5 वि. जनसुनवाई. आज की सुनवाई में आवेदिका गण उपस्थित अना0 उप0 शेष अना0 क्र 1 और 3 अनुपस्थित। आवेदिकागण ने आयोग के समक्ष दो शिकायतें रखी हैं 1. आवेदिका गण के पिता व सभी अनावेदकगण उनके संयुक्त परिवार की हिस्सा बंटवारा अभी तक नहीं कराया गया है। तपकरा में आवेदिकागण की मां ने अपनी मेहनत और जमा पूंजी से मकान को रिपेयर कराये थे और वहां पर दुकान डाली थी जिससे उनका जीवन यापन होता था लेकिन आवेदिकागण के माता को सभी अनावेदकण मारपीट करके 4 साल पहले घर से बाहर निकाल दिया है। वर्तमान में आवेदिकागण अपने मामा के घर अपने मां के साथ निवासरत है।
अनावेदक को पूछा गया तो उन्हें तपकरा के मकान में आवेदिका व उनके मां को रहने में कोई दिक्कत नहीं है बोले हैं। इस स्तर पर आयोग की ओर से शिखा शर्मा को नियुक्त किया जाता है। मौके पर जाकर उन्हें उनके मकान में रहने की और अनावेदकगण की विरोध न करने का समझाइश दी गई। उभय पक्ष को प्रोटेक्शन ऑफिसर को तपकरा थाना से 2 आरक्षक लेकर जाने की समझाईश दी गइ। 25 जनवरी को उभय पक्ष मौजूद रहें मकान में अपने निवास करने का आदेश दिया गया। आवेदिकागण तहसीलदार फरसाबहार के पास बटवारा हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। और इस प्रक्रिया को 2 माह में पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर जशपुर को पत्र प्रेषित किया जायेगा।कि वह संपूर्ण बंटवारा कर रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करें। इस प्रकरण को आयोग की सदस्य जूदेव जी को सौंपा जाये एवं कले. तह0 से समन्वय स्थापित कर प्रकरण को निराकृत करने को आदेशित किया गया। आज के ऑर्डर सीट की निःशुल्क प्रमाणित प्रतिलिपि आवेदिकागणों को और उपस्थित अनावेदकगणों एवं संरक्षण अधिकारी को दिया जाता है। आवेदिका द्वारा आज सुनवाई के दौरान प्रकरण समाप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि आवेदक के साथ में आपसी विवाद समाप्त हो चुके हैं और वह प्रकरण आगे नहीं चलाना चाहती है। अतः आयोग द्वारा प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाता है।
उभय पक्ष उपस्थित आवेदिका ने बताया कि उसकी समस्या का समाधान हो गया और सुलहनामा भी हो गया है उसने अपना प्रकरण वापस लेना चाहती है। आयोग द्वारा प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाता है। उभयपक्ष उपस्थित आवेदिका के विवाह के बाद अनावेदक ने आवेदिका की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया था आज आयोग में बताया कि उसने आवदिका के साथ एफिडेविट के माध्यम से शादी किया था इसलिए उसने ऐसा किया था।फिर आवेदिका ने थाना बगीचा में अनावेदक के खिलाफ शिकायत किया था। जिस पर पुलिस ने 151 की कार्यवाही की गई थी। उसने सारे मूल दस्तावेज थाना बगीचा में जमा कर दिये है। एवं अनावेदक के पास कोई अतिरिक्त फोटो नहीं है। इस स्तर पर दोनों पक्षों को समझाइश के बाद प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाता है। अनावेदकगण उपस्थित अनावेदकगण को थाना लोदाम जिला-जशपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनांक 01 अक्टूबर 2024 का दस्तावेज प्रस्तुत किया जिसके अनुसार ने आवेदिका के भतीजा साहिद खान के विरूद्ध बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराया है। इस शिकायत के आधार पर प्रकरण न्यायालय में चला गया है। प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाता है।
आवेदिका और अनावेदक क्र 2 और 3 उपस्थित शेष अनुपस्थित। आवेदिका ने अनावेदकगण के खिलाफ शिकायत किया गया कि कि 10 लाख रुपये दहेज की मांग किया गया था। और आवेदिका ने अनावेदकगण के द्वारा किये गये अत्याचार के खिलाफ थाना लोहरदगा पहुंच कर 21 अप्रैल 2024 को पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज किया गया था परन्तु उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया गया। और आवेदिका को कभी बुलाया भी नहीं गया। जिस पर थाना वाले आकर उसे छुड़ाया था और उसकी रिपोर्ट दर्ज किये थे। उसके प्श्चात् आवेदिका के घर वालों को सूचना दी गई तथा उन्होंने पुलिस वालों के कहने पर 2 हजार रूप्ये एकाउंट में भेजा था जिसके प्श्चात् आवेदिका को बस में बैठा दिया गया था जिसके बाद आवेदिका छ0ग0 वापस पहुंची। आवेदिका का विवाह झारखंड के लोहरदगा में संपन्न हुआ था जिसकी कार्ड की प्रति आवेदिका ने आयोग में प्रस्तुत किया है उसका मायका जिला रायगढ़ के तह0 लैलूंगा के गांव सलखिया में है और यही पता विवाह के कार्ड में छपा हुआ था।
अनावेदकगण ने आज आयोग के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किये जिसके अनुसार आवेदिका के द्वारा दर्ज एफआईआर लोहरदगा थाना द्वारा कराया गया है तथा अनावेदक विकास गुप्ता ने फैमिली कोर्ट लोहरदगा से आवेदिका के खिलाफ धारा हिन्दु विवाह अधि0 के तहत् तलाक का आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उसे एक तरफा तलाक का आदेश 18 सितम्बर 2024 को मिला है। इस प्रकरण से दस्तावेजों को देखने से यह स्पष्ट है कि अनावेदक विकास गुप्ता के द्वारा आवेदिका का पता पूरी तरह से गलत लिखा गया है। इसलिए आवेदिका को न्यायालय के नोटिस तामीली नहीं हुआ। जिसका लाभ अनावेदक विकास गुप्ता ने उठाया और एक तरफा तलाक लिया है। जबकि सभी अनावेदकगणों को यह अच्छे से मामूल था कि आवेदिका का पता रायगढ़ के लैलूंगा में है।आवेदिका के शादी का सारा सामान सूची अनुसार प्रस्तुत है जिसके अनुसार आज के तारीख पर अनावेदक के घर में रखा हुआ है। जिसे देने के लिए अनावेदक तैयार है और आवेदिका को एकमुश्त देने के लिए समय मांगा। कुछ देर बाद उभय पक्ष को पुनः सुना गया। अनावेदक विवाह में दिये गये सामान की सूची तथा फोटोग्राफी लेकर अनावेदक पक्ष आवेदिका को 4 लाख रुपये देना स्वीकार किये है। जबकि आवेदिका पक्ष 5 लाख रुपये देने का मांग दिये है। आवेदिका अनावेदक के खिलाफ धारा का केस और भरण पोषण का केस वापस ले ऐसा अनावेदक का प्रस्ताव है अनावेदक के द्वारा कराये गये एकतरफा तलाक के मुद्दे पर भी समझौता नामा स्पष्ट उल्लेखित किया जाएगा। दिनांक 15 फरवरी 2025 आयोग में अगली सुनवाई होगी।
उभय पक्ष उपस्थित संयुक्त खाते की संपत्ति में 6 हिस्सेदार है और मौखिक बंटवारे के आधार पर खाते का बंटवार हो चुका है लेकिन तहसील से बंटवारा नहीं हुआ है। पीओ शिखा शर्मा को सलाहकार नियुक्त किया जाता है जो दोनों पक्षों को बुलाकर तहसीलदार के पास खाता बंटवारा के लिए आवेदन प्रस्तुत करायेंगे और खाता बंटवारा होने के उपरांत आयोग से सूचना देंगे उसके आधार पर प्रकरण नस्तीबद्ध किया जायेगा। आवेदिका उपस्थित और अनावेदक क्र 1 उपस्थित आवेदिका का 40 वर्षीय बेटा पांच साल से गुम है वह गोवा गया था और अब तक मिला नहीं है। इस प्रकरण में एसपी जशपुर को पत्र भेजा जाए कि वह इस प्रकरण के देनों अनावेदकों के ब्यान के आधार पर आवेदिका के बेटे को ढुढ़ने में मदद करें और दो माह के भीतर पुलिस प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण नस्तीबद्ध किया जायेगा। आवेदिका उपस्थित अना0 लगातार 3 पेशी से अनुपस्थित टी.आई को शोकाश नोटिस के माध्यम से पत्र जारी किया जाये कि सभी अनावेदगणों को उपस्थित करायेग अन्यथा थाना प्रभारी निलंबध की अनुसंशा हेतु पत्र भेजा जायेगा। आवेदिका अपना प्रकरण की सुनवाई रायपुर में चाहती है आगामी सुनवाई रायपुर में होगी। आवेदिका उपस्थित अनावेदक अनुपस्थित आवेदिका का प्रकरण में एफआईआर हो गई है। आवेदिका संतुष्ट नहीं है आवेदिका को नि शुल्क वकील दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश वर्तमान में लागू नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र दिए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जा सकते हैं, लेकिन इनमें राजनीतिक प्रचार-प्रसार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। समारोह में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक जैसे राजनीतिक पदाधिकारी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनके भाषण देशभक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियों और प्रेरणादायक विचारों तक सीमित रहेंगे। किसी भी नई योजना की घोषणा या राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी।
संबंधित पदाधिकारी अपने गृह जिले या निर्वाचन क्षेत्र से बाहर अन्य स्थानों पर समारोह में भाग ले सकते हैं। ऐसे राजनीतिक पदाधिकारी जो चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं, वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में अतिथि के रूप में शामिल नहीं हो सकेंगे। गणतंत्र दिवस पर शासन की प्रचलित योजनाओं की झांकियां प्रस्तुत की जा सकती हैं, लेकिन इनमें किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधि के चित्र नहीं लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, बशर्ते इनमें राजनीतिक प्रचार शामिल न हो। त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर सकेंगे। सभी समारोहों में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला पंचायत सीइओ श्री एस. आलोक एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने आज प्रेस वार्ता लेकर नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए घोषित समय-सारिणी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय अंतर्गत नगरपालिका - महासमुंद बागबाहरा, सरायपाली एवं नगर पंचायत अंतर्गत - पिथौरा, बसना, तुमगांव की चुनाव प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थान (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन बुधवार 22 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा।मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति बुधवार 22 जनवरी 2025 को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि मंगलवार 28 जनवरी 2025 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) बुधवार 29 जनवरी 2025 को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख शुक्रवार 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। मतदान (यदि आवश्यक) हो नगरीय निकाय हेतु मंगलवार 11 फरवरी 2025 को निर्धारित किया गया है तथा नगरीय निकाय हेतु मतगणना और परिणाम की घोषणा शनिवार 15 फरवरी 2025 की जाएगी। नगरीय निकाय के लिए मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी। चुनाव प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थान (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन सोमावर 27 जनवरी 2025 को किया जाएगा। मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति सोमवार 27 जनवरी 2025 को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि सोमवार 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) मंगलवार 04 फरवरी 2025 को होगी। अभ्यर्थी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख गुरूवार 06 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पहला चरण का मतदान सोमवार 17 फरवरी 2025 को होगा जिसमें जिले के बसना और सरायपाली क्षेत्र शामिल है। इसी तरह द्वितीय चरण के तहत पिथौरा और बागबाहरा क्षेत्र में गुरूवार 20 फरवरी को मतदान होगा तथा तृतीय चरण के तहत महासमुंद क्षेत्र में रविवार 23 फरवरी 2025 को मतदान निर्धारित किया गया है। मतदान के लिए प्रातः 6:45 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक का समय रहेगा। खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) तीन चरणों में की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण की तिथि मंगलवार 18 फरवरी, दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 21 फरवरी एवं तीसरे चरण के लिए सोमवार 24 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित है।सारणीकरण और अंतिम परिणाम की घोषणा अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण की घोषणा बुधवार 19 फरवरी, द्वितीय चरण में शनिवार 22 फरवरी और तृतीय चरण में मंगलवार 25 फरवरी को घोषणा की जाएगी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण की घोषणा गुरूवार 20 फरवरी, द्वितीय चरण में रविवार 23 फरवरी और तृतीय चरण में 25 फरवरी 2025 को निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन घोषणा की तिथि 20 जनवरी 2025 से लेकर निर्वाचन समाप्ति तक कोई भी राजनैतिक दल के नेता, मंत्री, या सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारी शासकीय या अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस आदि में राजनैतिक उद्देश्यों से ठहरने या चुनाव प्रचार-प्रसार करने का अधिकार नहीं रखेंगे।पात्रतानुसार और उपलब्धतानुसार उन्हें विश्राम गृहों में ठहरने की अनुमति दी जा सकती है, किन्तु इसके लिए निम्न शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा जिसके अंतर्गत भोजन आदि की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी, और ठहरने वाले व्यक्ति से निर्धारित राशि लेकर विधिवत रसीद दी जाएगी। टेलीफोन कॉल्स का रिकॉर्ड अलग से रखा जाएगा, और कॉल के शुल्क की तुरंत वसूली की जाएगी। ठहरने वाले का नाम, पता और ठहरने का प्रयोजन एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। साथ ही, आगन्तुकों का पूरा विवरण भी संधारित किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक या पदाधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
शासकीय विश्राम भवनों और गेस्ट हाउस का आरक्षण जिला मुख्यालय में जिला सत्कार अधिकारी द्वारा और अन्य स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा किया जाएगा। आरक्षण में प्राथमिकता निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को दी जाएगी। निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों के लिए विश्राम गृहों में सदैव कक्ष आरक्षित रखे जाएंगे। इसके पश्चात् कक्ष उपलब्ध होने पर अन्य लोगों को स्थान आबंटित किया जा सकेगा। यह आदेश बेमेतरा जिले में निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। कलेक्टर. श्री रणबीर शर्मा ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासमय सीमा की बैठक में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन की दी गई जानकारीकोई भी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बिना जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बगैर न मुख्यालय छोड़ेंग न अवकाश पर जाएंगेगणतंत्र दिवस आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मनाया जाएगामहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आज समय सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का अनिवार्यतः पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सभी निर्वाचन आयोग के अधीन हो गए है। अतः आचार संहिता का पालन कड़ाई से करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी शासकीय अधिकारी कर्मचारी बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के न ही अवकाश पर जाएंगे और न ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे।श्री आलोक ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय अंतर्गत नगरपालिका - महासमुंद बागबाहरा, सरायपाली एवं नगर पंचायत अंतर्गत - पिथौरा, बसना, तुमगांव की चुनाव प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थान (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन बुधवार 22 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करने के निर्देश दिए है।इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी। चुनाव प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थान (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन सोमवार 27 जनवरी 2025 को किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री रवि साहू ने बताया कि संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। राजनीतिक पोस्टर बैनर को निकालने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आयोग ने स्पष्ट किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जा सकते हैं, लेकिन इनमें राजनीतिक प्रचार-प्रसार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। समारोह में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक जैसे राजनीतिक पदाधिकारी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनके भाषण देशभक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियों और प्रेरणादायक विचारों तक सीमित रहेंगे। किसी भी नई योजना की घोषणा या राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। संबंधित पदाधिकारी अपने गृह जिले या निर्वाचन क्षेत्र से बाहर अन्य स्थानों पर समारोह में भाग ले सकते हैं। ऐसे राजनीतिक पदाधिकारी जो चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं, वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में अतिथि के रूप में शामिल नहीं हो सकेंगे।गणतंत्र दिवस पर शासन की प्रचलित योजनाओं की झांकियां प्रस्तुत की जा सकती हैं, लेकिन इनमें किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधि के चित्र नहीं लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, बशर्ते इनमें राजनीतिक प्रचार शामिल न हो। त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर सकेंगे। सभी समारोहों में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, श्री रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए रविवार 26 जनवरी ”गणतंत्र दिवस“ एवं गुरुवार 30 जनवरी 2025 ”महात्मा गांधी निर्वाण दिवस“ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके फलस्वरूप कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने उक्त शुष्क दिवस पर महासमुंद जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.-3 सपना बार एंड रेस्टोरेंट, देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार महासमुंद तथा देशी, विदेशी, कम्पोजिट अहातों को बंद रखने आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली तहसील के ग्राम चिवराकुटा में अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) सुश्री नम्रता चौबे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की। तहसीलदार श्री श्रीधर पंडा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक माजदा गाड़ी से 450 कट्टा धान अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि यह धान बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था।प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोककर जांच की, जिसमें परिवहन संबंधी किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद गाड़ी और धान को जब्त कर लिया गया। जब्त धान और वाहन को मंडी के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों की रक्षा और बिचौलियों पर नियंत्रण के लिए ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध भंडारण की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स हुए शामिलराज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर अटल नगर के कार्यालय में दिया गया प्रशिक्षणरायपुर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं के आगामी आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संचालन का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया। इस दौरान ईवीएम के संचालन, उपयोग प्रक्रिया, तथा संभावित तकनीकी समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह के निर्देश एवं सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारिओं को बताया गया की ईवीएम के सुचारू संचालन से चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सकता है। मास्टर ट्रेनर्स को जिले स्तर पर अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। आज आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से आगामी चुनावों को सुगम और व्यवस्थित बनाने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर आयोग की उप सचिव डॉ नेहा कपूर, डॉ अनुप्रिया मिश्रा एवं श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर श्री राकेश डेढ़गवे एवं श्री एस के पटले ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ईवीएम संचालन के सभी पहलुओं को समझाना और संभावित चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करना है। अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की तकनीकी बारीकियों के साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के तरीकों पर भी प्रशिक्षित किया गया। अधिकारियों को ईवीएम के बुनियादी ढांचे, संचालन विधि, बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम के दौरान आने वाली तकनीकी या प्रक्रियागत समस्याओं का त्वरित समाधान के उपाय बताये । अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हो। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारीयों ने प्रशिक्षण के दौरान कहा, ईवीएम के सही और सुचारू संचालन से न केवल चुनाव प्रक्रिया सरल और तेज होगी, बल्कि इससे मतदाताओं का विश्वास भी मजबूत होगा। मास्टर ट्रेनर्स को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें और कर्मचारियों को पूरी जानकारी दें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत रामपुरा, पुटपुरा, बेवरा बुंदेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से मुलाकात की और आवास निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली।श्री अग्रवाल ने सभी नवीन स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को निर्देशित किया कि वे 15 मार्च से पहले अपने आवासों का निर्माण कार्य पूरा करें। राज्य स्तर पर पांच लाख आवासों का एक साथ गृह प्रवेश कराने की योजना के तहत सभी आवास मित्रों को भी निर्देशित किया गया कि 15 मार्च तक सभी प्रथम किस्त जारी किए गए आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान, मनरेगा से संबंधित मजदूरी राशि के वितरण पर भी चर्चा की गई।
रोजगार सहायक से कहा गया कि जिन आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, उनमें मनरेगा की मजदूरी राशि समय पर जारी की जाए। जिन आवासों में मनरेगा का मस्टरोल जारी नहीं किया गया है, उनके लिए रोजगार सहायक को चेतावनी दी गई कि मस्टरोल के कारण किसी भी आवास का कार्य लंबित न रहे, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, जिन हितग्राहियों ने अभी तक अपने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं, उनके खातों की जांच करते हुए प्रथम किस्त की राशि का दुरुपयोग रोकने के लिए उनके खातों को होल्ड करने के निर्देश भी दिए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी हितग्राही आवास निर्माण की राशि का गलत उपयोग न कर सके। मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा किए गए इस निरीक्षण का उद्देश्य योजना की प्रभावी क्रियान्वयन और समय पर आवास निर्माण सुनिश्चित करना था, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शीघ्रता से आवास का लाभ मिल सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस महासमुंद तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रविवार को जिले में आने वाले पिथोरा, बसना, सरायपाली क्षेत्र के 54 स्कूल बसों की जांच की गई, जांच में 06 बसों से सामान्य त्रुटि पाए जाने पर 20400 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया और श्रद्धा पब्लिक स्कूल की 1 बस में परमिट , फ्लोर जर्जर, मोटर यान कर बकाया पाए जाने पर जप्त कर पिथौरा थाने में खड़ा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सभी चालकों का सुगर, बी पी और आंखो की जांच किया गया। साथ ही सभी स्कूल बसों को बताया गया कि बस चालक एवं परिचालक दोनों को वाहन संचालन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल फास्टेड बॉक्स, अग्निशमन एवं इमरजेंसी डोर का उपयोग करने बतलाया गया।इसके अलावा स्कूली बसों में आने जाने वाले बच्चों को चढ़ते एवं उतरते समय हमेशा सावधानी के साथ बच्चों उतारने व चढ़ाने बताया गया। साथ ही स्कूली बसों के संचालन के दौरान किसी प्रकार का शराब सेवन नहीं व नशे की हालत में वाहन नही चलाने और हमेशा यातायात नियमों का पालन करने समझाया गया। उक्त स्कूल बस भौतिक परीक्षण शिविर कार्यक्रम में परिवहन कार्यालय से जिला परिवहन अधिकारी श्री राम कुमार ध्रुव, श्री रामभरोसा निर्मलकर, श्री विपिन साहू, श्री लखन पटेल, श्री मेघू राम एवं यातायात महासमुंद से प्रधान आरक्षक श्री दर्शन सिदार एवं तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ रिंकू बारीक, बी पी कर, त्रिलोचन चौधरी हेमचंद मांझी समीर पटेल रोहित चौहान उपस्थित रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजन-जन के लिए सुशासन, हमारी सरकार का संकल्प - मुख्यमंत्री श्री सायमहासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम रायपुर से दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के माध्यम से राज्य के 5 लाख 62 हजार 112 भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं विधायक गण मौजूद थे। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों सहित महासमुंद जिला भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। जिले के सभी विकासखण्डों में हितग्राही और जनप्रतिनिधि वीसी के माध्यम से जुड़े थे। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में श्री येतराम साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं श्री रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा सहित श्री आनंद साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे।
शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुल 5 लाख 62 हजार से अधिक हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना के तहत पाँच सौ 62 करोड़ 11 लाख 20 हजार रुपये हम भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना को शुरू करने के पीछे हमारा उद्देश्य भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करना है। इस योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ वनोपज संग्राहक भूमिहीन परिवार, चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी आदि पौनी-पसारी व्यवस्था से संबद्ध भूमिहीन परिवार भी शामिल हैं। इनके अलावा अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी परिवारों को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने भूमिहीन मजदूर हितग्राहियों को 10 हजार रुपए की राशि का चेक वितरित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम के माध्यम से प्रदेश के भूमिहीन मजदूर परिवारों के आर्थिक समृद्धि का जो संकल्प हमने लिया था, वह आज साकार हो रहा है। श्री साय ने कहा कि यह योजना न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी, बल्कि उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को भी सुरक्षित बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर गरीब और भूमिहीन परिवार खुशहाल हो। यह योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनेगी।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता को जो गारंटियां दी थीं, उनमें से अधिकांश गारंटियों को हमारी सरकार ने महज एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है। शपथ लेने के दूसरे दिन ही पहली कैबिनेट में हमने जरूरतमंद 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। हमारी सरकार ने पीएम आवास के लिए पात्रता का दायरा भी बढ़ा दिया है। अब जिनके पास दुपहिया वाहन हैं, ढ़ाई एकड़ सिंचित भूमि या पाँच एकड़ असिंचित भूमि है, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये है, वे भी पीएम आवास के लिए पात्र होंगे। हमने राज्य में आवास प्लस के लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के हर नागरिक तक सुशासन का लाभ पहुँचे, हमारी सरकार का यही प्रयास है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इसी तरह मोदी जी की गारंटी के तहत हमने 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वादा किया था। हमारी सरकार ने किसानों से किया हर वादा निभाया। चालू खरीफ सीजन में हम किसानों से वादे के मुताबिक 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद रहे हैं। किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान खरीदी के साथ किया जा रहा है तथा अंतर की राशि फरवरी माह में प्रदान कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राही समूह तक पहुँचे। आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हमारे किए वादे का लाभ आप तक पहुँच रहा है और हमारे प्रयासों से आपके चेहरे पर मुस्कान आ रही है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तकबलरामपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाना है। विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 23 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता निर्धारित की गई है, कि विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 5 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए। विद्यार्थियों को 4 थी में 80 प्रतिशत से अधिक परिणाम होना चाहिए। विद्यार्थियों की पालक की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के लाभ के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे। इस हेतु विद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 14 फरवरी 2025 तक अध्ययनरत विद्यालय के प्रधान पाठक के पास आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाछत्तीसगढ़ में किसान हितैषी नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्री श्री नेताम को लाइफ टाइम अचीवमेंट* *सम्मानकृषि एवं शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालेशिक्षकों और किसान भी सम्मानित‘‘कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल’’विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 39 में स्थापना दिवस में शामिल हुए कृषि मंत्रीरायपुर : कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि मेहनतकश किसानों को सक्षम बनाने में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं कृषि वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी का परिणाम है कि आज किसान उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग कर आत्मनिर्भर बन रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार देश के अन्य राज्यों की तुलना में किसानों को धान का वाजिब मूल्य प्रदान कर उनका सम्मान बढ़ाया है। मंत्री श्री नेताम आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वद्यालय के 39वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही। ।
इस मौके पर विश्वद्यालय द्वारा मंत्री श्री रामविचार नेताम को राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए लॉइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही कृषि एवं शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कुलपति डॉ. गिरिश चन्देल, किसान श्री नारायण भाई चावड़ा, शिक्षक श्री बी.आर. चन्द्रवशी तथा डॉ. एम.एन श्रीवास्तव भी लॉइफ टाइम अचीमेंट पुरस्कार से सम्मानित हुए। मंत्री श्री नेताम इस अवसर पर ‘‘कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल’’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सहित देश के किसानों को कृषि और उ़द्यानिकी क्षेत्र में और कैसे सक्षम बनाया जाए इस दिशा में कृषि वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों को सोचने की जरूरत है हमारी सरकार किसानों को सक्षम बनाने के लिए किसान हित में बहुत से फैसले लिए है। हमारी सरकार ने किसानों से प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल तथा 31 सौ रूपए प्रति क्ंिवटल के मान धान खरीद कर किसानों को देश में सर्वोच्च कीमत प्रदान कर रही है। वहीं किसानों को किए गये वायदों के मुताबिक लगभग 3800 करोड़ रूपए की बोनस राशि भी प्रदान की गई है। इससे प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हुए है।
मंत्री श्री नेताम ने कहा कि केशर, अखरोट सहित अन्य चिन्हाकिंत फसलों के लिए जम्मू-कश्मीर की अपनी एक अलग पहचान है। यह पहचान वहां के मेहनतकश किसानों के परिश्रम से बना है। वहां के किसान कॉपरेटिव सेक्टर बना कर एवं एग्रो से जुड़कर किस तरह से उन्नत कृषि कर रहें है। कार्यशाला में इस क बारे में भी जानने एवं समझने को मिलेगा उन्होंने इंदिरा कृषि विश्व विद्यालय के 39वें स्थापना दिवस एवं कार्यशाला के लिए बधाई एवं शुभकामानाएं दी कार्यशाला को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरिश चन्देल ने संबोधित किया। कार्यशाला इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं राष्ट्रीय कृषि विकास सहकारी लिमिटेड, बरामूला (जम्मू-कश्मीर) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के 21 राज्यों के 400 से अधिक कृषि वैज्ञानिक एवं शोधार्थी शामिल है। सम्मेलन में वैश्विक परिदृष्य में भूमि, जल तथा पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यमान अवसरों एवं चुनौतियों पर विचार मंथन कर संसाधनों का बेहतर उपयोग कर इनमें निरंतर होने वाली कमियों को सुधारने के रास्ते तलाशे जाएंगे। सम्मेलन में संबंधित विषयों पर वैज्ञानिकों तथा शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र तथा पोस्टर्स प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना 20 जनवरी 1987 को हुई थी। इस विश्वविद्यालय को छत्तीसगढ़ प्रदेश में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे विश्वविद्यालय अपने 28 कृषि महाविद्यालय,4 कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, 1 खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, 08 अनुसंधान केन्द्र एवं 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से संचालित कर रहा है। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्तमान में लगभग 9000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें स्नातक पाठ्यक्रमों में 2763, स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों में 500 तथा शोध पाठ्यक्रमों (पी.एच.डी.) में 115 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहें हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात् 52 फसलों की लगभग 162 प्रजातियों का विकास किया गया है एवं कृषि से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए 100 से अधिक तकनीकें विकसित की गई हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रूपये की वृद्धि की घोषणा की: अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने मिलेगा 8 हजार रूपये मानदेय’विधायक श्री दीपेश साहू ने स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित’बेमेतरा : मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज पूर्वाह्न प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में 155 करोड़ 38 लाख रुपए के 813 कार्यों का शिलान्यास और 15 करोड़ 25 लाख रुपए के 70 कार्यों का किया गया लोकार्पण किया। राजधानी रायपुर से वर्चुअल बेमेतरा नगर पालिका परिषद सहित नगर पंचायत बेरला और भिभौरी के 5 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इसमें नगर पालिका परिषद बेमेतरा, अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सी.सी. सड़क, नाली एवं बी.टी. सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 210.35 लाख और निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न शौचालय का मरम्मत कार्य लागत राशि 31.00 लाख है। इसी प्रकार नगर पंचायत बेरला अधोसंरचना, 14 वें एवं 15 वें वित्त मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य-41 कार्य लागत राशि-167.91 लाख और नगर पंचायत भिभौरी अधोसंरचना मद अंतर्गत कार्यालय भवन निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य लागत राशि 102.03 लाख के है।’
मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रूपये की वृद्धि की घोषणा की: अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने मिलेगा 8 हजार रूपये मानदेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है। इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है। स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है। हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं। इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में आज 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रूपये मानदेय मिलेगा।
उप मुख्यमंत्री व बेमेतरा जिला प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में काम करने वाली और सुशासन की सरकार है। विष्णु के सुशासन में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के 23 नगरीय निकायों में मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत लगभग चार लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ’विधायक श्री दीपेश साहू ने बेमेतरा टाउन हॉल में विधिवत कार्यों का भूमि पूजन किया। जिला प्रशासन ने ख़ास व्यवस्था की थी।बेमेतरा के टाउन हॉल में, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल, श्री अजय साहू, श्री विजय सिन्हा,श्री राजेंद्र शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी स्वच्छता दीदियाँ उपस्थित थी। विधायक श्री दीपेश साहू ने शहर की स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि बेमेतरा सहित सभी नगरीय निकाय स्वच्छ होंगे लोग बेमेतरा को स्वच्छता के रूप में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को 22 जनवरी को शहर के भद्रकाली मंदिर में गंगा आरती में आने का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम को विजय साहू, श्री राजेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां सहित जिले में विकास कार्य बताए। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने महिलाओं को छोटी-छोटी बचत की टिप्स भी दी। उनके कार्यों की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री सुनील झा ने किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और शहरी ग्रामीणजन वर्चुअल जुड़े’बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूरों से किए गए वायदे के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है। हमारे छत्तीसगढ़ में बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर करती है लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कृषि भूमि भी नहीं है, और वे कृषि मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। उन्हें ध्यान में रखते हुए हमने भूमिहीन कृषि मजदूर भाई-बहनों से भी एक वादा किया था। हमने कहा था कि उन्हें 10 हजार रुपये सालाना आर्थिक सहायता देंगे। आज हमने इस वादे को पूरा किया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज न्यू सर्किट हाउस स्थित ऑडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। ’इस अवसर पर बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, साजा और नवागढ़ के जनप्रतिनिधि, शहरी और ग्रामीणजन वर्चुअल जुड़े। जिला प्रशासन ने खास व्यवस्था की थी। बेमेतरा के टाउन हॉल में विधायक श्री दीपेश साहू, अजय साहू, विजय सिन्हा, श्री राजेंद्र शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।’
’राज्य के कुल 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना के सरकार ने पाँच सौ 62 करोड़ 11 लाख 20 हजार रुपये हम भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रदान करेंगे।’ इस योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ वनोपज संग्राहक भूमिहीन परिवार, चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी आदि पौनी-पसारी व्यवस्था से संबद्ध भूमिहीन परिवार भी शामिल हैं। इनके अलावा अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले पुजारी, बैगा, गुनिया, माँझी परिवारों को भी शामिल किया गया है। राजधानी रायपुर कार्यक्रम स्थल मैं मुख्यमंत्री श्री साय ने भूमिहीन मजदूर हितग्राहियों को 10 हजार रुपए की राशि का चेक वितरित किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 जनवरी को देशभर के 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में महासमुंद में शामिल होंगे। इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे एवं लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद भी करेंगे। इसके तहत जिला स्तर पर स्वामित्व योजना कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल भी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शनिवार 18 जनवरी को महासमुंद में प्रस्तावित स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में आज सुबह कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जनप्रतिनिधियों ने शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही हेलीपैड पर की जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मंच व्यवस्था के साथ विशिष्ट व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की जगह का भी अवलोकन किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। अन्य आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। इस अवसर पर जिला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि सरगुजा वन वृत्त अंतर्गत बलरामपुर वनमण्डल में भारी/हल्का वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 08 बजे से हाई स्कूल ग्राउण्ड बलरामपुर में 20 से 24 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। जिसमें 20 जनवरी को कुल 139 पात्र अभ्यर्थियों में से पात्रता सूची क्रमांक 01 से 100 तक तथा 21 जनवरी को पात्रता सूची क्रमांक 101 से 139 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा।इसी प्रकार 21 जनवरी 2025 को हल्का वाहन चालक हेतु कुल 325 पात्र अभ्यर्थियों में पात्रता सूची क्रमांक 01 से 60 तक, 22 जनवरी को 61 से 160 तक, 23 जनवरी को 161 से 260 तक तथा 24 जनवरी को 261 से 325 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा संबंधित तिथि, स्थल की अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअनुपस्थित 19 ठेकेदारों को जारी होगा कारण बताओ नोटिसपेयजल जैसे अत्यावश्यक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठीकोरिया : आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की हुई। कलेक्टर ने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर पानी टंकी, नल कनेक्शन आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी ठेकेदारों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग एवं क्रेडा के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठेकेदारों को अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन से ग्राम वासियों को लाभ मिले, उन्हें साफ पेयजल मिले इस दिशा पर तेजी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। पेयजल जैसे अत्यावश्यक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य में कोताही बिल्कुल नहीं बरती जाए। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों, टीपीआई एजेंसी एवं आईएसए को-ऑर्डिनेटर्स से कहा है कि परीक्षण, सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में 19 ठेकेदारों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता प्रखर बेले, उप अभियंता भूपेंद्र सिंह कोर्चे एवं उप अभियंता सुश्री ज्योत्स्ना लकड़ा के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
जानकारी के मुताबिक जेजेएम के तहत दोनों विकासखंड बैकुंठपुर, सोनहत के 130 ग्राम पंचायतों, 242 ग्रामों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) 51 हजार 824, आईएमाईएस में इन्द्राज एफएचटीसी की संख्या 37 हजार 737 यानी 72.82 प्रतिशत। पूर्व समीक्षा बैठक में कुल कार्यरत एफएचटीसी की संख्या 9 हजार 575 थीं, जबकि अब बढ़कर 10 हजार 105 है। जिले के 22 ग्रामों में हर घर जल सर्टिफाइड है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग, क्रेडा के अधिकारियों और ठेकेदार उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता से करें : कलेक्टरमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अपार आईडी निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उन संकुलों पर विशेष ध्यान देने को कहा, जो आईडी निर्माण में पीछे चल रहे हैं। कलेक्टर ने संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को नियमित समीक्षा करने और पोर्टल पर डाटा समय पर अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर. सावंत और जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी 20 जनवरी से शुरू होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियां गंभीरता से और समय पर पूरी की जाएं। परीक्षा संचालन का स्तर बोर्ड परीक्षा के समान रखा जाए और सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कमजोर परिणाम वाले स्कूलों में नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर कार्य योजना लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूलों में शिक्षकों का सामूहिक उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें और गणित, विज्ञान और भाषा विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल समन्वयकों को अपने अंतर्गत आने वाले स्कूलों का नियमित अवलोकन करने और विद्यार्थियों की पढ़ाई की समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर न जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में नशाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई शिक्षक स्कूल में नशा करते पाया गया तो उसे तुरंत निलंबित किया जाएगा। साथ ही बैठक में जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में परीक्षा पे चर्चा 2025 की जानकारी ली गई जिसमें महासमुंद जिले ने “परीक्षा पे चर्चा 2025“ के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए 79.85 प्रतिशत परिणाम के साथ 96,567 प्रविष्टियों के माध्यम से राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले की शालाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनकी दिन-प्रतिदिन जानकारी ट्रैकर के माध्यम से एकत्रित की जा रही है। इन गतिविधियों को अधिक प्रभावी रूप से प्रचारित करने के लिए संबंधित हैशटैग का उपयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा, जिससे जागरूकता और सहभागिता बढ़ सके। बैठक में सहायक संचालक एन.के. सिन्हा, संपा बोस सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे तथा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।