- Home
- छत्तीसगढ़
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़ेशहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित कियाविभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीबेमेतरा : 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के मुख्य समारोह में विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब ध्वजारोहण कर परेड की सलामी मिली। मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस समारोह बेमेतरा के बेसिक मैदान में आयोजित किया गया था। उन्होंने ने तीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, श्री ईश्वर साहू,कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक,श्री सी रामकृष्ण सहित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह ज़िला मुख्यालय के बेसिक मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ख़ुशवंत साहेब द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस एवं नगर सेना की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गयी। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। वही पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,उद्यानिकी,पशु चिकित्सा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग,मत्स्य, इत्यादि विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति दी गयी । गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने के लिए पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वच्छता कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कोरिया जिले में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
पंचायत विभाग की झांकी अव्वलसमारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी ने ‘आवास योजना ग्रामीण‘ की सफलता को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया, जिसके लिए इसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। झांकी में ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की झलक दिखी, जिसने दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया।
सम्मान समारोहजिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ यह पुरस्कार मुख्य अतिथि सांसद श्री चिंतामणि महराज से प्राप्त किया।
टीम को सराहनासीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने झांकी प्रस्तुत करने वाली टीम के अधिकारी, सहायक अभियंता श्री रविंद्र सोनी और कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह पुरस्कार हमारे विभाग की मेहनत और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रमाण है। यह उपलब्धि हम सभी के लिए प्रेरणादायक है
अन्य झांकियों ने भी किया प्रभाविसमारोह में विभिन्न विभागों ने लगभग दर्जन भर झांकियों के माध्यम से अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया। इनमें से हरित छत्तीसगढ़, महिला एवं बाल विकास, और स्वास्थ्य विभाग की झांकियां भी सराही गईं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन 1995 के नियम 28 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन से लेकर मतगणना और परिणाम घोषित करने की तिथियां तय कर दी गई हैं।
निर्वाचन क्षेत्र और प्रक्रियाःजिला पंचायत के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, जिसमें बैकुण्ठपुर, सोनहत और खड़गवां के क्षेत्रों को शामिल किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। नामांकन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 को अपराह्न 3 बजे अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 बैकुंठपुर में पूरी होगी, जबकि नामांकन की संवीक्षा इसी कक्ष में 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगी। अभ्यर्थी 6 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे।
मतदान और मतगणना की तिथियांप्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी (सोमवार) और तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी (रविवार) को सुबह 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर की जाएगी।
परिणाम घोषणाप्रथम चरण का परिणाम 20 फरवरी को और तृतीय चरण का परिणाम 25 फरवरी को शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुण्ठपुर में सुबह 10ः30 बजे से घोषित किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापिथौरा जनपद पंचायत में सर्वाधिक एक लाख 75 हजार 611 मतदाता, वहीं जनपद पंचायत बसना में एक लाख 41 हजार 164 मतदातामहासमुन्द : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-2025 प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन सुबह 10:30 बजे किया गया, जिसमें सीटों के आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची शामिल है। चुनाव में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से आरंभ हो चुकी है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 03 फरवरी 2025 है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 04 फरवरी 2025 को होगी, और प्रत्याशी अपना नाम गुरुवार 06 फरवरी 2025 तक वापस ले सकते हैं। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होगा। पहला चरण का मतदान सोमवार 17 फरवरी 2025 को होगा जिसमें जिले के बसना और सरायपाली क्षेत्र शामिल है। इसी तरह द्वितीय चरण के तहत पिथौरा और बागबाहरा क्षेत्र में गुरुवार 20 फरवरी को मतदान होगा तथा तृतीय चरण के तहत महासमुंद क्षेत्र में रविवार 23 फरवरी 2025 को मतदान निर्धारित किया गया है। मतदान का समय प्रातः 6:45 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक निर्धारित है।
खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) तीन चरणां में की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण की तिथि मंगलवार 18 फरवरी, दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 21 फरवरी एवं तीसरे चरण के लिए सोमवार 24 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित है। सारणीकरण और अंतिम परिणाम की घोषणा अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण की घोषणा बुधवार 19 फरवरी, द्वितीय चरण में शनिवार 22 फरवरी और तृतीय चरण में मंगलवार 25 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण की घोषणा गुरुवार 20 फरवरी, द्वितीय चरण में रविवार 23 फरवरी और तृतीय चरण में 25 फरवरी 2025 को निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशन के पश्चात महासमुंद जिले के अंतर्गत आने वाले 05 जनपद पंचायतों में कुल 551 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 07 लाख 82 हजार 281 है, जिसमें पुरुष मतदाता 03 लाख 84 हजार 586 तथा महिला मतदाता 03 लाख 97 हजार 691 और तृतीय लिंग अंतर्गत 04 मतदाता शामिल है।
जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद अंतर्गत 105 ग्राम पंचायतों में एक लाख 70 हजार 607 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 83 हजार 558 व महिला मतदाता 87 हजार 49 है। इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत 111 ग्राम पंचायतों में एक लाख 53 हजार 281 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 75 हजार 217 व महिला मतदाता 78 हजार 62 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 02 है। जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत 126 ग्राम पंचायतों में एक लाख 75 हजार 611 मतदाता है, जिसमें 85 हजार 819 पुरुष मतदाता व 89 हजार 790 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 02 है। इसी तरह जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 102 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 164 मतदाता शामिल है, जिसमें पुरुष मतदाता 69 हजार 621 व महिला मतदाता 71 हजार 543 तथा जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 618 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 70 हजार 371 व 71 हजार 247 महिला मतदाता शामिल है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिष्पक्ष मतदान करने दिलाई गई शपथबलरामपुर : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जाबो (जागव बोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है।
इसी कड़ी में विकासखण्ड कुसमी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करुण डहरिया के नेतृत्व में जाबो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ने रंगोली के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का अधिकार है, मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं। कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता बैनर, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी के संदेश को रचनात्मकता के साथ प्रदर्शित भी किया। साथ ही मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजन के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी श्री करूण डहरिया ने उपस्थित सभी लोगों को निर्वाचन में निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : जिला पंचायत कोरिया के पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 29-क के तहत यह सूची जारी की गई है, जिसमें 10 निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण स्थिति तय की गई है।
आरक्षण का वर्गीकरणक्षेत्र क्रमांक 01 बैकुंठपुर (प्रथम) में अनारक्षित महिला निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायत सरडी, खरवत, आमगांव, चेरवापारा, आनी, ओड़गी, तलवापारा, रामपुर ज, जनकपुर, उरुमदुमा, सागरपुर, कैनापारा और जामपारा वहीं क्षेत्र क्रमांक 02 बैकुंठपुर (द्वितीय) में अनुसूचित जाति जनजाति मुक्त निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायत जगतपुर, नगर, उमझर, रटगा, जूनापारा, विशुनपुर, फूलपुर, भण्डारपारा, सलका, सलबा, गदबदी, सारा, अमरपुर, चिल्का, मनसुख, पोटेडांड, और डोहड़ा इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 3 बैकुंठपुर (तृतीय) में अनुसूचित जाति जनजाति मुक्त निर्वाचन क्षेत्र में अनारक्षित मुक्तरू करजी, मुरमा, जमगहना, महोरा, चम्पाझर, पूटा, अंगा, कटकोना, बरदिया, करहियाखांड, कटोरा, सावांरावां और टेमरी जबकि क्षेत्र क्रमांक 04ः बैकुण्ठपुर (चतुर्थ) अनारक्षित मुक्त निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, रनई, तेंदुआ, जमड़ी, पिपरा, गिरजापुर, बिलारो, सोरगा, टेंगनी, खोंड और डुमरिया शामिल है।क्षेत्र क्रमांक 05ः बैकुण्ठपुर (पंचम) अनारक्षित महिला निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायत सरभोका, बुहार, कसरा, रामपुर पं, शिवपुर, अमहर, तरगवां, छिन्दिया, डकईपारा, खोडरी, डबरीपारा, खाड़ा और भाड़ी और क्षेत्र क्रमांक 06: बैकुण्ठपुर (पष्ठम) अनारक्षित मुक्त निर्वाचन क्षेत्र सम्मिलित ग्राम पंचायत कुड़ेली, बस्ती, सरईगहना, मुड़ीझरिया, जामपानी, डूभापानी, मोदीपारा, बड़गाँव, जटासेमर, बरपारा, झरनापारा, चारपारा, पतरापाली, मझगवां, आमापारा, नरकेली, कंचनपुर, खुटरापारा, गोल्हाघाट और कदमनारा शामिल है।
क्षेत्र क्रमांक 07: सोनहत (प्रथम) अनुसूचित जनजाति मुक्त निर्वाचन क्षेत्र सम्मिलित ग्राम पंचायत आनंदपुर, दसेर, उज्ञांव, नटवाही, सिंधोर, अमृतपुर, रामगढ़, चंदहा, बंशीपुर, नवाटोला, कचोहर, अकलासराई, किशोरी, चकडांड, भैसवार, पोंडी, रजौली, सलगंवाकला, बोडार, ओदारी, कुशहा और मधला जबकि क्षेत्र क्रमांक 08: सोनहत (द्वितीय) अनुसूचित जनजाति महिला निर्वाचन क्षेत्र सम्मिलित ग्राम पंचायत सोनहत, मेंड्रा, कछाडी, बेलिया, तंजरा, केशगंवा, कैलाशपुर, बसेर, दामुज, कछारं, पुसला, घुघरा, कटगोडी, बसवाही, नौगई, मंधौरा, लटमा, सुन्दरपुर, मझारटोला और रावतसरई वहीं क्षेत्र क्रमांक 09ः खड़गवां (प्रथम) अनुसूचित जनजाति महिला निर्वाचन क्षेत्र सम्मिलित ग्राम पंचायत सोंस,गढतर, गोविंदपुर, बंजारीडांड, पटमा, गणेशपुर, पडिता, सावला, छोटेसाल्ही, चिरमी, खंधौरा, इन्दरपुर, बडेसाल्ही, टेडमा, गेजी, बैमा और सागरपुर और क्षेत्र क्रमांक 10ः खड़गवां (द्वितीय) अनुसूचित जनजाति महिला निर्वाचन क्षेत्र सम्मिलित ग्राम पंचायत पोंडी, बचरा, तोलगा, बडेकलुआ, मुगुम, बारी, अमाका, छुरी, भरदा, सकरिया, जिल्दा, कदमबहरा, जिलीबांध, कन्हारबहरा, करवां और तामडांड शामिल है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे आरक्षण स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस आरक्षण सूची को सार्वजनिक स्थानों और जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरिया जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दस सीटों के लिए आज से नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिला पंचायत क्षेत्र कोरिया के सभी दस सीटों के लिए आज से नामांकन आवेदन पत्र की प्रक्रिया आरंभ हुई और पहले ही दिन कुल 8 आवेदको ने नामांकन आवेदन लिए। नियत समय तक कोई भी नामांकन आवेदन पत्र जमा नहीं किया गया। जारी सूचना के अनुसार नामांकन आवेदन प्राप्त करने व जमा करने की अंतिम तारीख आगामी 3 फरवरी निर्धारित की गई है।3 फरवरी को दोपहर बाद तीन बजे तक जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए निर्धारित निर्वाचन में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना नामांकन जमा कर सकते है। नियत समय तक जमा किए समस्त नामांकन आवेदनों की संवीक्षा की कार्यवाही आगामी 4 फरवरी को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। विदित हो कि कोरिया में जिला पंचायत की सभी दस सीटों के लिए पात्र अभ्यर्थी आगामी 6 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकते हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानितकोरिया : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में आज रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि व सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज की उपस्थिति में विभागीय योजनाओं पर आधारित चलित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गीत एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से तालियां बटोरने में सफल हुए। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि श्री चिंतामणि महराज के हाथों वितरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया के संचालक श्री सौरभ सिंह, वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को आज ही के दिन 26 जनवरी को संविधान के तहत मूलभूत अधिकार मिले थे।हमें देश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए सदैव सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक रहते हुए सक्रिय रूप से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। साथ ही देश-प्रदेश को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। इसके पूर्व कलेक्टर श्री लंगेह ने अपने शासकीय आवास पर भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, मिषा कोसले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री उमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में सीमा जांच चौकी नर्रा (कोमाखान) पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा रात 12 बजे कार्रवाई की गई। जांच के दौरान वाहन में लगभग 280 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते हुए पाया गया। जब अधिकारियों ने चालक से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, तो वह धान से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया और धान से लदे वाहन को कृषि उपज मंडी समिति बागबाहरा की अभिरक्षा में रखा गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, कोमाखान तहसील के बाघामुड़ा समिति में किए गए निरीक्षण के दौरान तीन किसानों का धान गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरा। धान की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर 170 क्विंटल धान वापस लौटा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम किसानों को बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने और खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। प्रशासन की इन कार्रवाइयों से यह साफ हो गया है कि अवैध धान परिवहन और खराब गुणवत्ता के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में हर मतदाता की अहम भूमिका होती है। उन्होंने युवाओं और नए मतदाताओं को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि और सरकार चुनने का अधिकार बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे समझदारी और सतर्कता से निभाना चाहिए। कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में 80ः मतदान और लोकसभा चुनाव में 81ः मतदान हुआ था। उन्होंने इस प्रतिशत को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि हर मतदाता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम के दौरान, निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे धर्म, जाति, समुदाय या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर और कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मत के मूल्य के प्रति जागरूकता बेहद आवश्यक : कलेक्टर श्री जयवर्धन15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का किया गया आयोजनवोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हमसूरजपुर : आज मंगल भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के विडियो संदेश को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित रंगोली, निबंध, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी विभिन्न राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र सौंपकर एवम बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी एस बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने भी हस्ताक्षर कर मतदाताओं को अपने मत के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने और देश के विकास के लिए मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी जनसंख्या या तो मतदान से वंचित है या मतदान करने में उदासीन हैं ऐसे सभी लोगों को मत के मूल्यों के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और निकट संबंधियों सभी को मतदान के मूल्य और महत्व के बारे में जरूर बताएं और वोट डालने का आग्रह करें।कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने उपस्थित नवीन मतदाताओं समेत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए मतदाताओं को अपने मत के महत्व और मूल्य को लेकर जागरूक करना बेहद आवश्यक है। इससे ही लोकतंत्र के प्रति लोगों के विश्वास को मजबूत बनाया जा सकता है।
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े के द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। सभी ने यह शपथ ली कि लोकतंत्र में हम अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी भेदभाव अथवा प्रलोभन में आये अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। गौरतलब है कि भारत के निर्वाचन आयोग की 25 जनवरी 1950 को स्थापना हुई थी।स्थापना दिवस मनाने के लिए 2011 से पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना है और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उपयोग मतदाताओं, विशेषकर नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन के लिए भी किया जाता है। देश भर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहों में नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है और उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) सौंपा जाता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच होगा मुकाबलाकोरिया : जिला प्रशासन एवं कोरिया के पत्रकारों के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, जिला प्रशासन कोरिया द्वारा आयोजित की गई है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में बताया कि आपसी सद्भाव को मजबूत करने के साथ खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार या मीडिया ही आम लोगों की आवाज होते हैं, ऐसे में यह मैच निश्चय ही सार्थक और उपयोगी साबित होगा। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे यह मैच पुलिस लाइन, बैकुंठपुर में आयोजित की गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व कोरिया जिले में सामुदायिक सद्भावना और एकता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष दौड़ का आयोजन किया गया। बैकुंठपुर में आयोजित इस ’सद्भावना दौड में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ की शुरुआत सुबह 7:30 बजे कुमार चौक से प्रारंभ होकर मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सद्भाव, सौहार्द, प्रेम और एकता को बढ़ावा देना था। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दौड़ में भाग लेकर इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए देश की आजादी व संविधान के महत्व को रेखांकित किया और आपसी प्रेम और सहयोग से जिले को और भी विकसित बनाने की अपील की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को देश की अखंडता, सुरक्षा, शांति और सद्भावना बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही नशे के विरुद्ध जन भागीदारी के साथ लड़ने की अपील करते हुए इसके दुष्परिणाम के बारे में जन- जागरूकता पर बल देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमारा देश विभिन्न सांस्कृतिक विविधताओं से पूर्ण है। हमें अपना देश प्राणों से भी प्यारा है। इसकी समृद्ध एवं विविध संस्कृति पर हमें गर्व है। हम सदा इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न करते रहेंगे। हमें अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं गुरुजनों का सदा सम्मान और प्रत्येक के साथ विनीत रहेंगे। हम अपने देश और देशवासियों के प्रति सत्यनिष्ठा रहने की प्रतिज्ञा करते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने भी आपसी भाईचारा और एकता को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। इस प्रकार, कोरियावासियों ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आयोजित इस कार्यक्रम में सद्भावना दौड़ लगाकर जिले में सद्भाव और एकता का संदेश देने में सफल रहा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : 76 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में पूरे गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि श्री बघेल का समारोह स्थल पर आगमन सुबह 8:58 बजे होगा। 9:00 बजे ध्वजारोहण एवं सलामी लेंगे। 9:03 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे। 9:15 बजे से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। सुबह 9:30 बजे मार्च पास्ट, सुबह 9:50 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10:30 बजे विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, 10:45 बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण और सुबह 11:00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए मशीनों का किया जाएगा उपयोग, वार्डवार तथा सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा प्रदर्शनसूरजपुर के लिए 04, विश्रामपुर के लिए 03, जरही के लिए 03, भटगांव के लिए 03 तथा प्रतापपुर के लिए 03 ईवीएम मशीन का हुआ आबंटनसूरजपुर : ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच किये जाने के उपरांत, राजनैतिक दलों की उपस्थिति में नगरीय निकाय के सभी आरओ को मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों का आज आबंटन किया गया। जिसके तहत सूरजपुर के लिए 04, विश्रामपुर के लिए 03, जरही के लिए 03, भटगांव के लिए 03 तथा प्रतापपुर के लिए 03 ईवीएम मशीन का आबंटन किया गया है। इन मशीनों का उपयोग प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया कि चुनाव कार्य के सफल संपादन के लिए जिला कार्यालय सूरजपुर स्थित ईव्हीएम भण्डार गृह (स्थानीय निर्वाचन) से ईवीएम मशीनों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहन के साथ प्राप्त करते हुए, निर्वाचन आयोग के निर्देशो के परिपालन में प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।
जिसके तहत अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण के साथ साथ ईवीएम मशीन का प्रदर्शन मतदाताओं के बीच में किया जाएगा। ताकि मतदाता ईवीएम मशीन से परिचित हो सके। सभी आरओ योजनाबद्ध तरीके से नगरीय निकाय में मतदाताओं के बीच ईवीएम मशीन का वार्डवार तथा सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदाता ईवीएम मशीन के प्रदर्शन (डेमो) का हिस्सा बने ताकि वो अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के परिपालन व कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में ईवीएम मशीन के डेमो के लिए सभी आरओ के द्वारा कैलेंडर आधारित योजना बना ली गई है। जिसके तहत आने वाले सोमवार से ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगी तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेंगी। इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी। साथ ही अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षणचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी - कलेक्टरपारदर्शिता, निष्पक्षता, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से हैं तैयार - कलेक्टरबेमेतरा : नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन हेतु सभी सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रणबीर शर्मा ने स्वयं उपस्थित रहकर अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जबकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची की सत्यता, ईवीएम/मतपेटी के संचालन और आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था, और मतदान के दिन की प्रक्रियाओं पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की, कि वे आपसी समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करेंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में दी गई चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी। जानकारी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित थी जिसके अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया, मतदाता सूची की सत्यता, और वोटिंग मशीनों (ईवीएम/मतपेटी) के संचालन की जानकारी दी गई। उन्हें मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने, वोटिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने और किसी भी अनियमितता की रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसमें प्रचार-प्रसार की सीमाएं, प्रत्याशियों के व्यवहार, सरकारी संसाधनों के उपयोग पर प्रतिबंध, और चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी दी गई। मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं, जैसे पानी, शौचालय, रैंप, और बिजली व्यवस्था का निरीक्षण और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
मतदान केंद्रों और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को पुलिस बल के साथ समन्वय बनाए रखने की जानकारी दी गई। आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाले किसी भी प्रयास पर तुरंत नियंत्रण पाने के निर्देश दिए गए। मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियां समझाई गईं, जिसमें समय पर मतदान सामग्री वितरण, मतदान प्रारंभ करने की समयबद्धता, किसी भी समस्या का त्वरित समाधान, और मतदान समाप्ति के बाद सामग्री जमा करने की प्रक्रिया शामिल थी। प्रशिक्षण में वोटों की गिनती, परिणाम संकलन, और सटीक रिपोर्टिंग के तरीकों पर भी चर्चा की गई, जिससे चुनावी परिणाम की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने सभी सेक्टर ऑफिसर्स को जिला प्रशासन के मुख्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें बताया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के कोर वर्क, जैसे कानून-व्यवस्था बनाए रखना, विकास कार्यों की निगरानी, जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देना, प्रशासन के सफल संचालन के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही, उन्होंने निर्वाचन कार्य को एक संवैधानिक जिम्मेदारी बताते हुए उसकी सटीकता और निष्पक्षता पर जोर दिया, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। कलेक्टर ने सेक्टर ऑफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए उन्हें निर्वाचन मे प्रशासनिक लीडरशिप का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
उनके नेतृत्व में विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित होती है। कलेक्टर ने बताया कि सेक्टर ऑफिसर्स को हर चुनौती का सामना करते हुए टीम का मार्गदर्शन करना होता है, समय पर निर्णय लेना होता है, और निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करनी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर ऑफिसर्स का क्षेत्रीय निरीक्षण और समस्याओं का समाधान निर्वाचन कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण होता है। अंत में, कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है, और इसके लिए सभी अधिकारियों का सही प्रशिक्षण और तैयारी आवश्यक है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में जाबो (जागव बोटर) कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतत्य में कन्या आश्रम विकासखंड प्रतापपुर जिला सूरजपुर में अध्ययनरत छात्राओं, समस्त शिक्षक व स्टॉफ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की रैली का आहवन किया गया । रैली में छात्राओं ने जनमानस को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा- नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 03 एवं पार्षद पद हेतु 42 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कियासूरजपुर : नगर पालिका परिषद सूरजपुर एवं नगर पंचायत (बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर) में निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद सूरजपुर से अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन का 02 फॉर्म एवं पार्षद पद के लिए 17 फॉर्म लिया गया है। नगर पंचायत बिश्रामपुर से पार्षद पद के लिए 02 फॉर्म, नगर पंचायत जरही से अध्यक्ष पद के लिए 01 फॉर्म व पार्षद पद के लिए 21 फॉर्म, नगर पंचायत भटगांव से अध्यक्ष पद के लिए 01 फॉर्म व पार्षद पद के लिए 09 फॉर्म एवं नगर पंचायत प्रतापपुर से अध्यक्ष पद के लिए 01 फॉर्म व पार्षद पद के लिए 10 फॉर्म नाम-निर्देशन के लिए पत्र प्राप्त किया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी बालिकाओं को 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बालिकाओं की मूल सुविधाओं, सम्मान और आजादी के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनके प्रति भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के लिए अनुकूल वातावरण और नए अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्राथमिकता से काम किया जा रहा है। श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि परिवार और समाज को भी बेटियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी बेटियों से कहा कि वे आगे बढ़ें और अपने सपने साकार करें, राज्य सरकार का सहयोग हमेशा उनके साथ है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार जिले में 25 जनवरी 2025 को सभी नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रहेगी। जारी निर्देशानुसार 25 जनवरी को कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। जिले के नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए आम चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन जमा करने की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से हो चुकी है।नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, शनिवार 25 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र लिए जाएंगे। चूंकि इस दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य रूप से जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित उम्मीदवारों और दलों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने नामांकन पत्र जमा कर लें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार अवैध धन परिवहन एवं भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार रात अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में सीमा जांच चौकी नर्रा पर रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई की गई। रात 12 बजे जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी04/ZC/0440 में लगभग 280 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।वाहन चालक श्री भेखराम साहू, ग्राम गोतमा, थाना खरियार रोड, जिला नुआपाड़ा (ओडिशा) से संबंधित था। जांच के दौरान धान से संबंधित किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर मौजूद मंडी अधिकारी श्री कुशलराम ध्रुव, श्री यशवंत कुमार रात्रे, और सिपाही श्री बालकृष्ण प्रधान ने धान से लदे वाहन को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। जब्त किए गए वाहन और धान को कृषि उपज मंडी समिति, बागबाहरा की अभिरक्षा में रखा गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज पूरे उत्साह और गरिमा के साथ महासमुंद जिले में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि इस शपथ का उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि वे निर्भीक होकर, किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।“ इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, और विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शाखाओं में भी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इन सभी ने भी लोकतंत्र को मजबूत करने और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए शपथ ली।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिले मे आगामी 25 जनवरी 2025 को सभी 10 नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रहेगी। निर्देश है कि 25 जनवरी को कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। जिले के 10 नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए आम चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन जमा करने की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से हो चुकी है।नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, शनिवार 25 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र लिए जाएंगे। चूंकि यह दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य रूप से जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित उम्मीदवारों और दलों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपने नामांकन पत्र जमा कर लें।