- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे धरना-प्रदर्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इस प्रदर्शन के कारण 55 दिन से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग का रास्ता बंद है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई 10 फरवरी तक के लिए टाल दी गई है। 8 फरवरी यानी कल होने वाले चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि दिल्ली में होने वाली वोटिंग से पहले इस याचिका को सुना जाए, इसपर कोर्ट ने कहा कि इसीलिए याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेंगे। कोर्ट ने कहा कि हम समझते हैं कि समस्या है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क के बंद होने से लाखों लोगों को हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया गया है। इस याचिका में ये भी मांग की गई है कि कोर्ट पुलिस को ये देखने का निर्देश दे कि वहां भाषण देने वालों का किस संगठन से संबंध है और कहीं उनका इरादा देशविरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को भड़काना तो नहीं है। -
दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार रात दो लाख रुपये के रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) है। वहीं, ओएसडी की गिरफ्तारी के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सिसोदिया ने गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए गोपाल कृष्ण माधव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है।” -
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पांच दिन बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस ने मुंबई से एक शूटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शूटर को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आज पुलिस गिरफ्तार शख्स को लेकर लखनऊ आएगी. रविवार को हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद शूटर ट्रेन से मुंबई भाग गया था. परिजनों के मोबाइल फ़ोन और सीडीआर खंगालने के बाद शूटर का मुम्बई कनेक्शन सामने आया था. रंजीत बच्चन को तब गोली मार दी गई थी, जब वह हजरतगंज इलाके में सुबह की सैर पर निकले थे. लखनऊ का हजरत गंज पॉश इलाकों में से एक है जहां कई नेता समेत गणमान्य लोग रहते हैं. विधानसभा भी वहीं है. ऐसी जगह पर इस तरह की घटना का हो जाना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
रंजीत बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते थे. बता दें कि हिंदू समाज पार्टी बनाने के पहले हिंदू महासभा के एक धड़े से जुड़े रहे 45 साल के कमलेश तिवारी की हत्या लखनऊ के नाका हिंडोला इलाके में उनके घर में कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के सभी दोषियों को जेल भेजा जा चुका है.
-
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार भले ही बदल गई हो लेकिन प्रदेश में दिनदहाड़े अपराधों का सिलसिला लगातार जारी है. मुंबई रेलवे ब्रिज पर लड़कियों से छेड़छाड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें आरोपी दिन दहाड़े लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता था. मुंबई की दादर रेलवे पुलिस ने रजीउर खान नाम के सिरफिरे सीरियल किसर को गिरफ्तार किया है. जो रेलवे की फुटओवर ब्रिज पर लड़कियों और महिलाओं को अकेला पाकर जबरन किस करता था. लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर लड़कियों ने पुलिस को अलर्ट किया और इसकी शिकायत की.
जब रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इसकी जांच की तो खुलासा हुआ कि राजीउर खान फुटओवर ब्रिज पर लड़कियों को ना केवल गलत तरीके से छूता और जबरन किस करता था बल्कि लड़कीं को अकेले देखकर अश्लील हरकत भी करता था. रेलवे पुलिस को ऐसे कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें आरोपी सीधे-सीधे महिलाओं से छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहा है. एक वीडियो में आरोपी लड़की को पीछे से पकड़ कर जबरन 'किस' करने का कोशिश करता है जबकि दूसरे वीडियो में महिला को गलत तरीके से छूने का प्रयास करता है.
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि छेड़छाड़ की शिकार हुई किसी भी लड़की ने रेलवे पुलिस के सामने कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई. रेलवे पुलिस ने इस सिरफिरे को पर्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब पुलिस उन महिलाओं का आधिकरिक शिकायत का इंतजार कर रही है जिनके साथ यह छेड़छाड़ की वारदात हुई. -
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक कालीन फैक्ट्री में गैस कर रिसाव हो गया। दम घुटने से फैक्ट्री में मौजूद सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 युवक, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इलाके में लोग दहशत में हैं। पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। कस्बा इंचार्ज अजय रावत ने सात मौतों की पुष्टि की है।
घटना सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर की है। जानकारी के मुताबिक, कालीन फैक्ट्री में दरी की रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान गैस का रिसाव हुआ और दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
कानपुर के रहने वाला अतीक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था। उसका परिवार भी यहीं रहता था। अतीक के अलावा पत्नी सायरा, बेटी आयशा, बेटा अफरोज, फैशल की भी दम घुटने से मौत हो गई है। इसके अलावा दो अन्य मृतकों की पहचान पहलवान और मामा के रूप में हुई। -
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीकों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को टक्कर देने के लिए भाजपा ने ना सिर्फ अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा हुआ है, बल्कि कैंपेन में मशहूर कलाकारों की सहायता भी ले रही है।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले चुकीं मशहूर हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रचार के लिए घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि वह किसे विजयी बनाएंगे, जिस पर लोगों ने उन्हें बड़ा ही हैरान करने वाला जवाब दिया। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मशहूर हरियाणवी डांसर-सिंगर और अभिनेत्री सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, स्टेज पर सबके साथ मौजूद सपना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम अभी भी एक नंबर पर हैं और वैसे भी एक नंबर पर ही हैं। तो कमल का बटन दबाइए और किसको विजयी बनाना है?” सपना चौधरी के इस सवाल पर लोगों का जवाब आता है, “केजरीवाल को…”।
हैरान करने वाली बात है कि ऐसा एक बार नहीं हुआ, जब सपना चौधरी ने दोबारा दोहराया कि किसको जिताना है तब भी लोगों ने कहा, “केजरीवाल को।” जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की बीच एक हंसी का माहौल बन जाता है। बता दें कि, सपना चौधरी पिछले साल जुलाई महीने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं। -
दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले चुनाव प्रचार के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। हरिनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा के वोट मांगने के तरीके ने सबको चौंका दिया। दरअसल, बुधवार को तजिंदर पाल सिंह बग्गा वोट मांगने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यालय में चले गए। इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो ट्वीट किया है और लिखा- 'आम आदमी पार्टी के हरि नगर चुनाव कार्यालय जा के समर्थन मांगा'
इस वीडियो में वह हरिनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जाते दिख रहे हैं और हाथजोड़ कर वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से वोट मांगते दिख रहे हैं। वीडियो में वे कई कार्यकर्ताओं के पैर छुते और गले लगाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बीजेपी कैंडिडेट तजिंदर पाल सिंह बग्गा अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रवेश करते हैं और वहां बैठे आप कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मिलते हैं और अपने लिए वोट की अपील करते हैं। गले में माला पहने बग्गा वहां मौजूद एक-एक शख्स से मिलते हैं और उनका अभिवादन करते हैं।
बता दें कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हैं। पार्टी ने उन्हें हरिनगर सीट से उतारा है, जहां आम आदमी पार्टी ने राज कुमार ढल्लों को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने सुरिंदर कुमार सेतिया को। इस सीट से पिछली बार आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह ने जीत दर्ज की थी। -
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने के लिए संकल्प पारित किया गया है। संकल्प में मांग की गई है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को निरस्त किया जाए। यह जानकारी कैबिनेट की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश अब पांचवां राज्य बन गया है, जहां सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास हो चुका है। इससे पहले केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्ताव पास किया जा चुका है।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया संकल्प में कहा गया है, यह पहला अवसर है जब धर्म के आधार पर विभेद करने के प्रावधान संबंधी कोई कानून देश में लागू किया गया है। इससे देश का पंथनिरपेक्ष रूप और सहिष्णुता का ताना-बाना खतरे में पड़ जाएगा। प्रदेश सरकार ने कहा, संसद में पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 संविधान के आदर्शों के अनुरूप नहीं है। इस नागरिकता संशोधन अधिनियम को निरस्त किया जाए।
इस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री बनने के लिए संविधान के प्रति सच्ची और निष्ठा रखने की शपथ ली जाती है। ये कानून संसद ने बनाया है। आप कहते हैं कि कानून वापस ले लो। आप क्या चाहते हैं, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए वहां के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता नहीं दें? क्या महक जैसी बिटिया उठती रहें, धर्मांतरण होता रहे, उनका घर जलता रहे, वहां उनकी संपत्ति पर कब्जा किया जाता रहे? आपको उनकी बेटियों का दुःख-दर्द दिखाई नहीं देता? आप इतने असंवेदनशील हो गए हैं? सीएए तो लागू होकर रहेगा कमलनाथ जी, दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती।' -
दिल्ली : नए नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने-प्रदर्शन का केंद्र बना दिल्ली का शाहीन बाग इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. बीते हफ्ते फायरिंग की एक घटना के बाद आज यहां तब फिर हड़कंप मच गया जब प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बुरका पहनकर वीडियो बना रही एक महिला को पकड़ लिया. इन महिलाओं के मुताबिक पहले तो इस महिला ने अपना नाम बरखा बताया, लेकिन बात में पता चला कि वे ‘राइट नैरेटिव’ नाम का एक ट्विटर हैंडल चलाने वाली गुंजा कपूर हैं.
बाद में महिलाओं ने गुंजा कपूर को पुलिस को सौंप दिया जो उन्हें धरनास्थल से ले गई. गुंजा कपूर के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर उन्हें फॉलो करते हैं. वे शाहीन बाग में चल रहे धरने-प्रदर्शन की आलोचक रही हैं. इस सिलसिले में उन्होंने कई वीडियो भी पोस्ट किए हैं. -
नई दिल्ली। 50 मिलियन डॉलर की रिश्वत के आरोपों का सामना कर रहे एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टोनी फर्नांडीस और चेयरमैन कमरुद्दीन मेरानुन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एयर एशिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को फिलहाल 2 महीने के लिए पद से हटाया गया है। इन पर आरोप है कि यूरोप की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस ने एक ऑर्डर हासिल करने के लिए 50 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी थी।
गौरतलब है कि टोनी फर्नांडीस और कमरुद्दीन मेरानुन पर रिश्वत लेने के आरोप के बाद से हंगामा मचा हुआ है। अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच ब्रिटेन के सीरियस फ्रॉड ऑफिस (एसएफओ) कर रहा है। बता दें कि एयरोस्पेस कंपनी एयरबस पर पहले से ही फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। एयरबस ने इन मामलों को खत्म करने के लिए 3.6 अरब यूरो (2,830 करोड़ रुपये) देने का ऑफर दिया था।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने एयर एशिया और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत साल 2018 में केस दर्ज किया था। बता दें कि एयर एशिया पर सरकारी नीतियों को गलत ढंग से प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप है। गौरतलब है कि सरकारी नियमों के अनुसार जिस एयरलाइन के पास कम से कम 5 वर्ष का अनुभव और 20 विमान होता है उसे ही इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए लाइसेंस दिया जाता है। एयर एशिया पर आरोप है कि उसने भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया लिमिटेड को अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस दिलाने के लिए नियमों को तोड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडिस, डायरेक्टर आर वेंकटरमन सहित कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। -
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक साआरपीएफ का एक जवान भी एनकाउंटर में शहीद हो गया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में फायरिंग की आवाज सुनी गई थी। बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने श्रीनगर के परीम पोरा चेक पोस्ट पर अचानक हमला बोल दिया था। सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी को घायल अवस्था में सुरक्षाबलों ने पकड़ा है।
-
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन को मंजूरी मिलते ही योगी सरकार ने मस्जिद के लिए भी पांच एकड़ जमीन देने का ऐलान कर दिया है। यह जमीन अयोध्या के रौनाही में दी जाएगी। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के नाम का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' नाम से ये ट्रस्ट होगा।
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि ये विषय श्रीराम जन्म भूमि से जुड़ा हुआ है। ये विषय है अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर से जुड़ा हुआ है। करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय के करीब है। इस विषय पर बात करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार एक स्वायत्त ट्रस्ट 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 67.3 एकड़ जमीन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दी जाएगी। जबकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन को रामलला को सौंपने का आदेश दिया था। साथ ही कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन देने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिया था। -
नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में बीते 50 से अधिक दिनों से प्रदर्शन जारी है। मगर शाहीनबाग प्रदर्शन के दौरान मां के साथ गोद में आने वाले चार माह के एक बच्चे की मौत की खबर है। दरअसल, चार महीने का बच्चा मोहम्मद जहान हर रोज शाहीनबाग में प्रदर्शन में शामिल होने अपनी मां के साथ आता था। लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय था। वे बारी-बारी से उसे अपनी गोद में लेते और गालों पर तिरंगा बनाते थे। लेकिन अब मोहम्मद जहान शाहीनबाग में नजर नहीं आएगा। पिछले हफ्ते हांड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई।
हालांकि, उसकी मां का कहना है कि वह आगे भी प्रदर्शन में हिस्सा लेगी, क्योंकि यह उसके बच्चों के भविष्य के लिए है। मासूम के माता-पिता मोहम्मद आरिफ और नाजिया बाटला हाउस इलाके में एक छोटी सी झोपड़ी में रहते हैं। बरेली के रहने वाले इस दंपति की 5 साल की बेटी और एक साल का बेटा भी है। आरिफ एक एम्ब्रॉयडरी कारीगर होने के साथ-साथ ई-रिक्शा भी चलाता है। उसकी पत्नी भी एम्ब्रॉयडरी के काम में उसकी मदद करती है।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ में दिल्ली के शाहीनबाग में न सिर्फ प्रदर्शन जारी है, बल्कि नोएडा को कालिंदी कुंज से जोड़ने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। इस सड़क को बंद हुए 50 दिन से अधिक हो गए हैं। इसके बंद होने से यातायात पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। इस कानून के खिलाफ में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं और इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
मगर बीते दिनों स्थानीय लोगों के एक समूह ने नोएडा को कालिंदी कुंज से जोड़ने वाली सड़क से अवरोधक हटाने की मांग को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए विरोधी धरना स्थल के निकट रविवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे लोगों को जगह खाली कर देनी चाहिए क्योंकि यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बीते शनिवार को शाहीनबाग में 25 साल के एक युवक ने हवा में दो गोलियां चलाई, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। -
गया : बिहार में बोधगया के शेखबारा स्थित श्रीश्री रविशंकर आश्रम में सामवेद का अध्ययन कर रहे वजीरंगज के करजारा के रहने वाले अमर किशोर तिवारी की मौत के मामले में आश्रम के चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मृतक के पिता मिथिलेश तिवारी ने मगध विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वेद शाखा के प्रशासक चंदन कुमार के निर्देश पर सामवेद के शिक्षक आदर्श मिश्रा, आश्रम के अकाउंटेंट राजेंद्र भाजन व आश्रम के स्वामी विष्णु चैतन्य ने अमर की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
एमयू थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आश्रम में छात्र की मौत के मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उधर, आश्रम सूत्रों की मानें तो यह पता चला है कि रविवार की सुबह आश्रम के विद्यार्थी ग्राउंड में खेल रहे थे. लेकिन, अमर किशोर तिवारी व एक अन्य विद्यार्थी आश्रम परिसर स्थित यज्ञ मंडप में पढ़ाई कर रहे थे. संभवत: होम वर्क को पूरा करने में जुटे थे. इसी बीच यज्ञ मंडप के एंगल में मफलर के सहारे अमर ने फांसी लगा ली. इसकी भनक लगते ही साथ रहे विद्यार्थी ने शोर मचाया व अमर को तत्काल उतारा गया. उसे मगध मेडिकल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह मर चुका था. उल्लेखनीय है कि अमर यहां आश्रम में सामवेद की पढ़ाई कर रहा था और यह उसका दूसरा वर्ष था. सामवेद की पढ़ाई पूरी करने में सात साल लगते हैं. -
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर पिछले सप्ताह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले नाबालिग को कथित रूप से पिस्तौल बेचने वाले एक पहलवान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान अजीत (25) के रुप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सहजपुरा गांव का निवासी है। उसने राज्य के एक विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई पूरी की है और वह परास्नातक में प्रवेश लेने वाला था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा, “नाबालिग ने जिस व्यक्ति से पिस्तौल खरीदी थी उसे हमने गिरफ्तार कर लिया है, वह एक पहलवान है।” अधिकारी ने कहा कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि, नाबलिग ने 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर गोली चला दी थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। बाद में उसे पुलिस ने उसे दबोच लिया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया था कि वह सहजपुरा निवासी एक व्यक्ति की मदद से हथियार और गोलियां खरीदने में सफल रहा। बाद में उस व्यक्ति की पहचान अजीत के रूप में की गई। अजीत से नाबालिग की मुलाकात उसके एक परिजन ने कराई थी। नाबालिग ने अजीत दस हजार रुपए में देसी पिस्तौल खरीदी थी। अधिकारी के अनुसार नाबालिग ने बताया कि उसने पिता से रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए कपड़े खरीदने का बहाना कर पैसा लिए थे।
पुलिस ने कहा कि इसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अजीत को पिस्तौल कहां से मिली। अधिकारी ने बताया कि न्यू फ्रैंड्स कालोनी थाने में हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया।
-
असम में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोधी प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के निवास पर कथित रूप से हमला करने को लेकर दो भाजपा कार्यकर्ताओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऊपरी असम के दुलियाजान में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तेली के घर पर 11 दिसंबर, 2019 को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया था।
डिब्रुगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्रीजीत टी ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देबाजीत हजारिका, विकी सोनार और अरूप कहार को गिरफ्तार किया गया है। हमने रविवार को उन्हें पकड़ा था।’ उन्होंने बताया कि तेली के घर पर कथित रूप से हमला करने को लेकर अब तक कुल 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘ये तीनों दुलियाजान में प्रदर्शन के दौरान पुलिस दल पर पथराव करने में भी शामिल थे।’
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक भाजपा सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि देबाजीत हजारिका और विकी सोनार पार्टी कार्यकर्ता हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के परिवारों के सदस्यों ने पुलिस को गिरफ्तार व्यक्तियों की हिंसा एवं तेली के घर पर हमले में कथित भूमिका पर बयान दिया है। इस संबंध में संपर्क किए जाने पर तेली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस वजह से उन्हें पकड़ा गया है। लेकिन यदि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तो कुछ सच्चाई होगी ही। तीनों मेरे घर के पास ही रहते हैं, वे हमेशा अपने परिवार के साथ मेरे कार्यक्रमों में पहुंचे हैं।’
डिब्रुगढ़ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कथित भूमिका को लेकर अब तक कुल 88 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गौरतलब है कि, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। इस प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसात्मक घटनाएं भी हुईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।
-
एजेंसीयूपी : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी। चिन्मयानंद छात्रा से दुराचार के मामले में यूपी की शाहजहांपुर जिला जेल में बंद हैं। जमानत पर करीब 2 माह पूर्व सुनवाई हुई थी, तब से कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।
इससे पहले बीते माह स्वामी चिन्मयानंद के पैरोल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। अर्जी में चिन्मयानंद के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा गया था कि इलाज कराने को उन्हें कुछ समय के लिए जेल से रिहा किया जाए।
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी संजय सिंह की गुरुवार शाम जेल से रिहाई हुई थी। संजय की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हुई। इसके बाद हाईकोर्ट का ऑर्डर बुधवार शाम कोर्ट पहुंचा था।
चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में अब तक सभी आरोपी जेल से रिहा हो चुके हैं। सबसे पहले छात्रा और सचिन की जमानत मंजूर हुई थी। पहले छात्रा की रिहाई हुई, उसके बाद विक्रम ठाकुर और फिर सचिन जेल से रिहा हुआ। सबसे अंत में आरोपी संजय सिंह गुरुवार को जेल से बाहर आया। संजय 25 सिंतबर को गिरफ्तार किया गया था। -
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बीजेपी के लिए प्रचार किया. आदित्यनाथ ने करावल नगर की अपनी सभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान से समर्थन मिल रही है. केजरीवाल धारा 370 हटाए जाने का विरोध करते हैं और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है मतलब दाल में कुछ काला है." योगी आदित्यनाथ ने कहा "नागरिकता कानून के विरोध में ये लोग धरना करवा रहे हैं. केजरीवाल और कांग्रेस सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचा रहे हैं हमने तो यूपी में जिसने नुकसान किया उनसे वसूली शुरू कर दी है, आम लोगों को सुरक्षा सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पांच साल पहले कहा था कि लोकपाल बनाएंगे लेकिन जिन बातों को लेकर आए वहीं उन्होंने पूरा नहीं किया. आम आदमी पार्टी के मंत्री भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी को ब्लैकमेलर बताते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग नक्सलियों के साथ मिले हुए हैं. योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास विरोधी बताया और कहा कि इन्हें स्वच्छ पानी और मेट्रों की जरुरत नहीं है.
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इनके पूर्वजों ने देश के टुकड़े-टुकड़े किए और ये नारे लगाते थे महिला सशक्तिकरण का दुनिया जानती है इन्हें, इसी दिल्ली में तंदूर कांड भी हुआ था. महिलाओं के हीत में हमने तीन तलाक को हटाया है. बीजेपी नेता ने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस 370 के बहाने आतंकवाद को बढ़ावा देती थी. हमारे नेता डॉ श्यामाप्रसाद ने कहा था कि एक देश दो विधान नहीं चलेगा.