- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली : निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर आज ही सुनवाई होगी। पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई 24 जनवरी तक टाल दी थी, लेकिन निर्भया के वकील की दखल के बाद अब आज ही सुनवाई करने का फैसला किया गया है। पवन के वकील एपी सिंह ने नए दस्तावेज पेश करने का समय मांगा था। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी।
पवन ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर अर्जी में दावा किया था कि दिसंबर 2012 में जब निर्भया के साथ घटना हुई, तब वह नाबलिग था। जांच अधिकारी द्वारा उम्र की जांच के लिए मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था। इसलिए उसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए।
इस पर निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट से कहा- यह दोषियों के वकील की ओर से जान-बूझकर मामले को लटकाने की कोशिश है. निचली अदालत में 7 जनवरी को सुनवाई होनी है, उससे पहले जुवेनाइल के दावे वाली अर्जी पर सुनवाई टलवाकर वो फांसी को और टालना चाहते हैं। इसके बाद जज ने कोर्ट स्टाफ से कहा कि वो दोषियों के वकील को कोर्ट बलाएं। आज ही इस मामले में सुनवाई होगी।
-
नई दिल्ली: दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर और दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह से जबरदस्त ट्रैफिक जाम है. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन के कारण सड़कों पर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड लगा रखा है और कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया है. दिल्ली के लाल किला इलाके के पास प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही जामिया, शाहीन बाग, मुनिरका, जसोला विहार, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय के मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं.
पुलिस ने पहले घोषणा की थी कि वह जनहित में विरोध मार्च नहीं करने देगी. उन्होंने पहले एक ट्वीट के जरिए घोषणा कर दी थी कि मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नागरिकता कानून और एनआरसी पर आज दोपहर 12 बजे होने वाले विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है. -
नई दिल्ली
नैशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस के एग्जिक्युटिव चेयरमैन के पद पर बहाल करने का आदेश दिया है। NCLAT ने कहा कि मिस्त्री फिर से टाटा संस के एग्जिक्युटिव चेयरमैन नियुक्त किए जाएं। साथ ही, उसने एन. चंद्रशेखरन के इस पद पर नियुक्ति को गैरकानूनी बताया। हालांकि, न्यायाधिकरण ने कहा कि बहाली आदेश चार सप्ताह बाद अमल में आएगा। टाटा संस को अपील करने के लिए यह समय दिया गया है।NCLAT के दो सदस्यीय बेंच ने यह फैसला सुनाया है। NCLAT में यह याचिका मिस्त्री और दो इन्वेस्टमेंट फर्म की तरफ से दाखिल की गई थी। जुलाई में अपीलेट ने फैसला सुरक्षा रख लिया था। साइरस मिस्त्री टाटा संस के छठे चेयरमैन थे और उन्हें इस पद से अक्टूबर 2016 में हटा दिया गया था। रतन टाटा के बाद उन्होंने 2012 में चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया था।टाटा परिवार से बाहर के दूसरे चेयरमैन थे मिस्त्रीउल्लेखनीय है कि टाटा संस के निदेशक मंडल ने 24 अक्टूबर, 2016 को एक हैरान करने वाला कदम उठाते हुए मिस्त्री को चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया था। वह दिसंबर, 2012 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे। समूह के 150 साल के इतिहास में मिस्त्री चेयरमैन बनने वाले टाटा परिवार से बाहर के दूसरे व्यक्ति थे। उनके पहले 1934-38 के दौरान टाटा समूह से बाहर के नवरोजी सकलतवाला समूह के चेयरमैन थे।NBT के सौजन्य से -
कर्नाटक के एक स्कूल में बाबरी मस्जिद गिराए जाने का नाट्य रूपातंरण दिखाने के लिए स्कूल प्रबंधन के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जनसत्ता के मुताबिक यह दक्षिणी कन्नड़ जिले की घटना है. बताया जा रहा है कि बीते रविवार को स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का मौका था और इसी दौरान छात्रों द्वारा यह नाट्य रूपातंरण दिखाया गया. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा समेत कई गणमान्य लोग वहां मौजूद थे. सभी आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) और 298 (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
-
हैदराबाद। 27 नवंबर को हुए तेलंगाना में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हैवानियत को अंजाम देने के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे, जिसके बाद मानवाधिकार आयोग और कई अन्य संगठनों ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी और अब सुप्रीम कोर्ट ने एनकाउंटर की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले दो आरोपियों ने पूछताछ में माना था कि उन्होंने इन नौ महिलाओं के साथ रेप करके उन्हें जलाकर मार दिया था। यह दावा हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस की जांच करने वालों ने किया है।
खबर के मुताबिक, साइबराबाद पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर कर्नाटक में पड़ताल कर रही है, क्योंकि इनमें से कुछ घटनाएं तेलंगाना-कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों हुईं थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया, 'कस्टडी में लेने के बाद हम तेलंगाना और कर्नाटक हाइवे पर महिलाओं के साथ रेप और जलाकर मारने की 15 घटनाओं में उनकी भूमिका की जांच कर रहे थे। इन चार में से दो ने इनमें से 9 घटनाओं में अपने शामिल होने की बात मान ली थी। हम हर एक केस की पुष्टि कर रहे हैं इसलिए अलग-अलग जगहों पर हमने जांचकर्ताओं की कई टीम भेजी हैं।'
तेलंगाना पुलिस का दावा है कि आरिफ छह मामलों में शामिल था, चेन्ना के शववुलू ने तीन महिलाओं का रेप और मर्डर किया था। तेलंगाना पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इन दोनों ने तेलंगाना के संगा रेड्डी, रंगा रेड्डी ओर महबूबनगर हाइवे और कर्नाटक के सीमावर्ती शहरों में ये अपराध किए। गौरतलब है कि मोहम्मद आरिफ, जे नवीन, जे शिवा और चेन्नाकेशवुलू ने महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप किया था और बाद में उसे जलाकर मार दिया था। -
मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव का ओबीसी प्रमाण पत्र अशोक नगर जिला प्रशासन ने इस आधार पर रद्द कर दिया है कि उनकी आय 8 लाख रुपये से अधिक है। यादव के साथ उनके बेटे का भी ओबीसी प्रमाण पत्र कैंसल कर दिया गया है। बता दें कि केपी यादव कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से हराकर सुर्खियों में आए थे। यादव के बेटे को जुलाई में ओबीसी प्रमाणपत्र जारी किया गया था क्योंकि उनके पिता की आय 5 लाख रुपये दिखाई गई थी। जबकि 8 लाख रुपये या उससे अधिक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों के बच्चे ओबीसी के लिए आरक्षित आरक्षण लाभों के हकदार नहीं हैं।
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट बृजबिहारी श्रीवास्तव ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ओबीसी प्रमाणपत्र केवल उन आवेदकों को जारी किया जाता है जिनकी आय 8 लाख रुपये से कम है। सांसद के बेटे को इसलिए यह प्रमाणपत्र जारी किया गया था क्योंकि सांसद ने घोषणा की थी कि उनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि लेकिन यादव की आय का विवरण प्रस्तुत करने के बाद उनका और उनके बेटे का प्रमाणपत्र रद्द कर दिया गया है। एसडीएम ने उनके सभी दस्तावेजों को जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजा, जिसकी डीएम ने पुष्टि की। सांसद ने अपने जवाब में कहा कि यह एक चूक थी, क्योंकि उनकी पत्नी की आय आवेदन में नहीं जोड़ी गई थी। उन्होंने कर्मचारियों पर आय में विसंगति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने किसी भी आरक्षण लाभ के लिए प्रमाण पत्र का इस्तेमाल नहीं किया, ना ही उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल किया। यादव ने आगे कहा कि उन्होंने खुद एसडीएम को लिखा था, जब विसंगति उनके संज्ञान में आई थी। उन्होंने इस कार्रवाई के पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया का हाथ बताते हुए कहा कि ‘महाराजा’ एक आम व्यक्ति द्वारा अपनी हार को स्वीकार करने में सक्षम नहीं हैं। -
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया और बीएसपी नेता के हत्यारोपी को गोलियों से भून डाला। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश कोर्ट रूम में घुसे और उन्होंने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। इसके बाद आरोपियों ने करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान जज ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीएसपी नेता व प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब को नजीबाबाद में गोलियों से भून दिया गया था। इस वारदात को अंजाम देने का आरोप नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार, नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल, गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मुहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ, गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद पर था। इस गैंग का सरगना शाहनवाज था, जिसके साथ शूटर अब्दुल जब्बार भी शामिल था। पुलिस ने शाहनवाज, अब्दुल जब्बार व दानिश को गिरफ्तार कर लिया था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिजनौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शाहनवाज, अब्दुल जब्बार व दानिश को पेशी के लिए लाया गया था। उस दौरान बदमाशों ने पूरे कोर्ट परिसर को घेर लिया। साथ ही, कमरे के दरवाजे अंदर से बंद करके ताबड़तोड़ फायरिंग की। -
एजेंसी
प.बंगाल : एक तरफ जहां नागरिकता संशोधन कानून के ऊपर असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक प्रदर्शन और हिंसा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी पर हमला किया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने बताया- जिस समय मैं कनकिनारा से वापस लौट रहा था, हमारी कार के ऊपर ईंट के टुकड़ों से हमला किया गया और उसके बाद गाड़ी के नजदीक बम फेंका गया। पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
उधर, नागरिकता संशोधन बिल पर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए। हावड़ा-मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने बसें, स्टेशन, दुकानें और टोल प्लाजा फूंक दी।
मुर्शिदाबाद जिले के कृष्णपुर स्टेशन पर भीड़ ने पांच खाली ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। लालगोला स्टेशन पर रेल पटरियों पर तोड़फोड़ की गई। जिले के सुती में, प्रदर्शनकारियों ने तीन सरकारी बसों में तोड़-फोड़ की और यात्रियों को जबरन बस से उतारकर एक बस को आग लगा दी। -
नई दिल्ली : एजेंसीबीजेपी ने औरंगाबाद महानगर पालिका में शिवसेना से गठबंधन तोड़ लिया है। औरंगाबाद महानगर पालिका के डिप्टी मेयर और बीजेपी नेता विजय औताड़े ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन यहां 27 सालों से सत्ता पर काबिज था। बता दें कि 112 सीटों वाली महानगर पालिका में शिवसेना के 29 काउंसिलर हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के 22 काउंसिलर हैं। वहीं, कांग्रेस के 8 काउंसिलर हैं और एनसीपी के 4 काउंसिलर हैं, जबकि अन्य के 24 काउंसिलर इस महानगर पालिका में हैं।
बीजेपी का महानगर पालिका में शिवसेना से अलग होने का फैसला उद्धव ठाकरे की पार्टी के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाया था। वहीं, बीजेपी ने गठबंधन तोड़ने का फैसला ऐसे समय लिया है जब औरंगाबाद महानगर पालिका का चुनाव होने में केवल 4 महीने शेष है।
बता दें कि बीजेपी और शिवसेना का विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाई है और महाराष्ट्र में उद्धव सरकार है । -
नयी दिल्ली / पटना : अगले साल होनेवाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी ‘आई-पैक' ने उनसे हाथ मिला लिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 'इंडियनपैक' ने हमारे साथ हाथ मिलाया है. आपका स्वागत है.'' 'इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पैक) अभी 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकें.
मालूम हो कि इंडियन पोलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) प्रशांत किशोर की एजेंसी है. यह राजनीतिक दलों के लिए मुख्य रूप से चुनावी रणनीति बनाती है. इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शनिवार को शाम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात करनेवाले हैं. नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू का लोकसभा में समर्थन दिये जाने के बाद से प्रशांत किशोर ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था. -
असम में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होने के बीच हजारों की संख्या में लोगों ने गुरुवार को गुवाहाटी में कर्फ्यू का उल्लंघन किया और सड़कों पर उतरे। राज्य में पुलिस गोलीबारी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। विरोध प्रदर्शन के चलते राज्य में यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। ट्रेनों के साथ-साथ गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जाने वाली कई उड़ानें भी रद्द हुई हैं। इस बीच, ख़बर है कि असम के समाचार चैनल प्राग न्यूज़ के कार्यालय में घुसकर सीआरपीएफ के जवानों ने तोड़फोड़ की है और कथित तौर पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
मिरर नाउ, पर प्राग न्यूज़ की संपादक अक्षिता नारायण ने बताया कि शहर में भले कर्फ्यू लगा है लेकिन वे और उनके पत्रकार चैनल की प्राइवेट प्रॉपर्टी के भीतर बैठक कर अपना काम कर रहे थे, उन्होंने कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं किया था। इसके बावजूद उनके दफ्तर में पुलिस और सुरक्षाबल घुस आई और उसने स्टाफ के साथ मारपीट की। प्राग न्यूज़ की संपादक ने कहा कि वे यह बयान लाइव दे रही हैं और उन्हें डर है कि इसके लिए उन पर भी हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि, जब मीडिया के दफ्तर पर हमला हो सकता है तो उनका घर भी सुरक्षित नहीं है।
बता दें कि, केंद्र सरकार ने गुरुवार को ही टीवी चैनलों को एडवायज़री जारी की थी कि वे उत्तर पूर्व में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जारी आंदोलन और हिंसा को नहीं दिखाएंगे। इसके बाद से खास तौर पर उत्तरपूर्व के टीवी चैनलों पर केंद्र की खास निगरानी थी। इसी बीच, कर्फ्यू के दौरान प्राग न्यूज़ पर पुलिस और सीआरपीएफ के हमले की ख़बर सामने आई है।
बता दें कि, असम में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होने के बीच राज्यों के दस जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर लगाई गई रोक की अवधि को गुरुवार की दोपहर 12 बजे से 48 घंटे के लिए और बढा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया का ‘‘दुरुपयोग’’ रोकने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के वास्ते इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।
साभार : jantakareporter -
लुधियाना: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लुधियाना में बकाया बिजली बिल के भुगतान नहीं होने के कारण करीब 14 पुलिस थानों की बिजली काट दी है. गौलतलब है कि पंजाब में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था PSPCL की तरफ से की जाती है. पुलिस थानों की तरफ से बिजली का बिल पिछले काफी समय से जमा नहीं किया गया था. हाल के दिनों में कंपनी की तरफ से बिजली बिल को लेकर काफी कठोर कार्रवाई की गयी है. बता दें कि पंजाब में बिजली को लेकर लगातार समस्या देखने को मिलती रही है.
बिजली चोरी और बिल नहीं चुकाने की कई वारदात सामने आती रही हैं. कुछ ही दिन पहले मोगा स्थित घोलिया खुर्द गांव में कुछ लोगों ने एक शख्स को इस वजह से बांधकर पीटा था क्योंकि उसने बिजली चोरी करने की शिकायत की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार करीब 5 लोगों ने मिलकर शख्स को पीटा था. पंजाब पुलिस के मुताबिक उन्हें संदेह था कि शख्स ने बिजली चोरी की शिकायत की थी. -
नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपना भारत दौरा रद्द कर सकते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने लोकल मीडिया के हवाले से यह खबर दी है. बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के विरोध में पूर्वोत्तर समेत पूरे असम में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. बुधवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद कल गुवाहाटी में लोगों ने कर्फ़्यू का उल्लंघन किया. गुवाहाटी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. ट्रेनों के साथ-साथ गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जाने वाली कई उड़ानें भी रद्द हुई हैं. असम के चार इलाकों में सेना को तैनात किया गया है. वहीं मेघालय में भी विरोध जारी है. जबकि शिलॉन्ग को छोड़कर राज्य का बाकी हिस्सा नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) के दायरे में नहीं आने वाला है.
शिलॉन्ग में ही दो गाड़ियां आग के हवाले कर दिया गया. मुख्यमंत्री और मंत्री दिल्ली के लिए फ़्लाइट नहीं ले पाए. शिलॉन्ग में अनिश्चितकालीन कर्फ़्यू लगा दिया गया है. 48 घंटे के लिए इंटरनेट और एसएमएस पर रोक है. वहीं त्रिपुरा में फिलहाल स्थिति काबू में है और शांति बनी हुई है. -
मीडिया रिपोर्टनई दिल्लीः अमेरिका की शैल लॉ फर्म ने इंफोसिस लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है। भारतीय आईटी कंपनी में अनुचित व्यवहार के कथित आरोपों के बाद निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिकी कंपनी यह मुकदमा दायर करने जा रही है।
इंफोसिस ने अक्टूबर में शेयर बाजारों को सूचित किया था कि उसे कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के अनुचित व्यवहार के बारे में गुमनाम व्हीसलब्लोअर से शिकायत मिली है। अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी ने भी इस मामले की जांच शुरू की है। वहीं रोजन लॉ फर्म ने कहा था कि वह अमेरिका में निवेशकों को हुए नुकसान की वसूली को सामूहिक मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही है। शैल लॉ फर्म ने प्रतिभूति विनिमय अधिनियम 1934 की धारा 10 (बी) और 20(ए) और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा बनाए गए नियम 10 बी-5 के उल्लंघन के लिए इंफोसिस के खिलाफ सामूहिक मुकदमा दायर करने की घोषणा की है।
उसने सात जुलाई, 2018 से 20 अक्टूबर, 2019 के दौरान कंपनी की प्रतिभूतियां खरीदने वाले निवेशकों को लेकर उससे 23 दिसंबर, 2019 से पहले संपर्क करने को कहा है। इंफोसिस ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया। बंबई शेयर बाजार ने मीडिया में आई इन खबरों कि कंपनी को अमेरिका में एक और मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है, पर इंफोसिस से स्पष्टीकरण मांगा है। शेयर बाजार में इंफोसिस के जवाब का इंतजार किया जा रह है। -
असमिया सिनेमा के मशहूर अभिनेता जतिन बोरा ने भी नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भाजपा छोड़ दी है। इसके साथ ही जतिन बोरा CAB के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो गए हैं। वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने अपना भारत दौरा रद्द करने के कारणों का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ‘उन्हें ‘बुद्दिजीबी देबोश’ और ‘बिजोय देबोश’ में शिरकत करनी है, जिसके चलते उन्हें अपना नई दिल्ली का दौरा रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही हमारे राज्य मंत्री विदेश मैड्रिड में और विदेश सचिव हेग में हैं।’
बता दें कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा था कि नागरिकता संशोधन बिल से भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक रुप से भारत सहिष्णु देश है, जो धर्मनिरपेक्षता में भरोसा करता है, लेकिन यह छवि कमजोर होगी अगर वे इससे हटेंगे।
-
एजेंसीनई दिल्ली : हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोपी स्वामी अग्निवेश ने नागरिकता संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है। अग्रिवेश ने कहा कि पूरे देश में भयंकर असंतोष की आग है, इस बिल में हमें सांप्रदायिकता की बदबू आ रही है। वहीं स्वामी अग्निवेश ने निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी की सजा प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 7 साल पहले यह काम हो जाना चाहिए था लेकिन 7 साल बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि न्यायपालिका की अर्थी उठ चुकी है।सोनीपत के एक निजी विश्वविद्यालय में पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने संसद में पेश हुए नागरिकता संशोधन बिल पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार बनी है, उसी प्रकार पीएम और अमित शाह की सरकार देश को विनाश की तरफ लेकर जा रही है। इस बिल से पूरे देश में असंतोष है, यह बिल देश को तोडऩे वाला बिल है। उन्होंने कहा कि इस बिल से हमें सांप्रदायिकता की बदबू आ रही है। बिल से देश गृहयुद्ध की तरफ जाएगा। आसाम में तो आग लग चुकी है और सहयोगी दल इसका विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा कोई भी चीज लाकर थोप देती है और जनता को अंधेरे में रखा जाता है। पहले यह बिल वेबसाइट पर डाला जाता और उस पर बहस होती तो अच्छा रहता, लेकिन यह बिल देश में आतंक फैलाने वाला है। अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ी है।वहीं अग्निवेश ने निर्भया कांड के आरोपियों की फांसी की सजा पर बोलते हुए कहा कि 7 साल बाद ऐसा फैसला आना न्याय प्रक्रिया की अर्थी उठाने जैसा है। अगर निर्भया कांड के आरोपियों को खुलेआम सजा दी जाती, तो हैदराबाद जैसा कांड नहीं होता। वहीं पानीपत मूवी पर हो रहे बवाल पर अग्निवेश ने कहा कि हिंसा किसी भी तरह का विरोध का समाधान नहीं है।
-
एजेंसीनई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। राज्यसभा में नेता विपक्ष आजाद ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक कहीं भी देश के हालात सामान्य नहीं बचे हैं। सबसे ज्यादा फिक्र करने की जरूरत पूर्वोत्तर की है। पूर्वोत्तर के राज्य जल रहे हैं। पूर्वोत्तर के लोग महजब से अलग हटकर नागरिकता बिल का विरोध कर रहे हैं।नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। बिल सोमवार को लोकसभा से और बुधवार को राज्यसभा में पास हुआ। बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का प्रस्ताव है। नागरिकता संशोधन विधेयक का देश के कई हिस्सों, खासतौर से पूर्वोत्तर में भारी विरोध हो रहा है। असम के कई जिलों में बीते कुछ दिनों में लोगों ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन किए हैं। भारी तोड़फोड़ और आगजनी के बाद दस जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है।गुवाहाटी में कर्फ्यू लगाया गया है। कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दल और कई संगठन भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। असम में बिल को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए भारत-जापान समिट को भी गुवाहाटी के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। अभी तक गुवाहाटी में बैठक का होना तय था लेकिन अब दूसरी जगह तलाशी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच वार्षिक शिखर बैठक 15 से 17 दिसंबर को होनी है।
-
एजेंसीनई दिल्ली : समूचा उत्तर भारत बुधवार को शीतलहर की गिरफ्त में रहा। जम्मू-कश्मीर के द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 15.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश और तेज गति की हवाएं चलने की उम्मीद है जो प्रदूषण से राहत दिला सकती हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है।इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। अधिकारियों के मुताबिक तापमान कम रहने और हवा की गति धीमी रहने की वजह से ऐसा हो रहा है।गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव के लोगों ने भी अत्यंत प्रदूषित हवा में सांस ली और यहां एक्यूआई क्रमश: 441, 426, 449, 390 और 370 दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को हल्की बर्फ गिरी जबकि रात का तापमान लगातार बढ़ रहा है।मौसम विभाग ने इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को ऑरेंज चेतावनी जारी की और क्षेत्र में पहुंच चुके पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है।अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में प्रसिद्ध स्काई रिजॉर्ट गुलमर्ग, दक्षिण में पहलगाम और मध्य कश्मीर में सोनमर्ग समेत अन्य बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन लगातार पांचवें दिन बंद रहा। अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटने के चलते परिचालन ठप है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल मार्ग पर नए सिरे से बर्फबारी हुई।उत्तराखंड में मुक्तेश्वर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यू टिहरी में 5.6 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 6.2 डिग्री सेल्सियस और देहरादून में 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है और शुक्रवार को क्षेत्र में ठंड और बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी अत्यधिक ठंड पड़ रही है और 16 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।पंजाब में आदमपुर और लुधियाना में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.4 डिग्री और 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा। राजस्थान में सबसे ज्यादा ठंड गंगानगर में पड़ी जहां न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
