- Home
- विदेश
-
मीडिया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त बाजवा का कार्यकाल बढ़ाया है। कोर्ट ने कहा है कि इस दौरान सरकार और संसद को नए आर्मी चीफ के नाम पर विचार करना होगा।मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के उस फैसले को निरस्त कर दिया था जिसमें जनरल बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा, जस्टिस मियां मजहर आलम खान मियांखेल और जस्टिस सैयद मंसूर अली शाह की बेंच की तरफ से इस बहु-प्रतीक्षित केस में गुरुवार को फैसला दिया गया है। गुरुवार करीब 3 बजकर 45 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसले का ऐलान किया गया। कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह लिखकर दे कि संसद की तरफ से इस बाबत अगले छह माह के अंदर एक बिल पास किया जाएगा। इसके अलावा एक संशोधित नोटिफिकेशन भी कोर्ट को दिया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में सुप्रीम कोर्ट का जिक्र होगा। साथ ही आर्मी चीफ के कार्यकाल की अवधि और उनकी सैलरी और दूसरे भत्तों के बारे में भी जानकारी देनी होगी। जनरल बाजवा आज आधी रात को रिटायर होने वाले थे। आज की सुनवाई सरकार के लिए आखिरी मौका थी जिसमें उन्हें कोर्ट को कानूनी नियमों के तर्कों से संतुष्ट करना था। -
मीडिया रिपोर्ट
पेशावरः दक्षिण बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बस के खाई में गिरने से उसमें सवार पाकिस्तानी नौसेना के कम से कम 9 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। बस ग्वादर जिले के ओरमरा क्षेत्र से कराची जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैनिक छुट्टियों में अपने घर जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सहायक आयुक्त बेला जमील बलोच ने कहा कि जब बस लासबेला में बोजी टॉप पर पहुंची तब खाई में गिर गई। आरंभिक जाँच में पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। बेला ने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना, पाकिस्तान तटरक्षक बल और अन्य बलों के बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। -
जकार्ता : इंडोनेशिया में जोको विडोडो के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इंडोनेशियन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ स्ट्रगल के सदस्य विडोडो ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्राबोवो सुबिआंतो को हराया।
जकार्ता के गवर्नर एनिस बसवेडन ने मारे गए लोगों की पुष्टि करते हुए बताया है कि मामले में अबतक कम से कम 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव आयोग के बाहर मंगलवार रात से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बुधवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।बताया जा रहा है कि चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्राबोवो सुबियांतो के समर्थक चुनाव आयोग के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया। इससे पहले चुनाव में हार के बाद प्राबोवो सुबियांतो ने धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव परिणामों को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी। प्राबोवो सुबिआंतो ने आगाह किया था कि चुनाव में व्यापक धांधली के उनके दावों की प्रतिक्रिया में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो सकता है। -
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों का देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी यहां के चुनाव नतीजों को लेकर बेचैनी है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने नतीजों का लाइव टेलिकास्ट करने का फैसला किया है. इसके लिए 23 मई को इस्लामाबाद में लाइव स्क्रीन्स लगाए जाएंगे.
भारतीय उच्चायोग की ओर से जश्न-ए-जम्हूरियत नाम से एक जलसे का आयोजन किया जा रहा है. 23 मई को दोपहर 12 बजे से इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऑडिटोरियम और लॉन में स्क्रीन्स लगाई जाएंगी, जिसमें चुनाव के नतीजों का लाइव टेलिकास्ट होगा. इसके बाद शाम 7.30 बजे से नतीजों पर बहस का भी कार्यक्रम है.पाकिस्तान में नतीजों का इंतजारभारत के लोकसभा चुनाव का अगर सबसे ज्यादा फर्क किसी पड़ोसी मुल्क पर पड़ेगा तो वह पाकिस्तान है. यही कारण है कि पाकिस्तान के सभी बड़े मीडिया हाउस चुनाव के हर चरण की कवरेज के साथ ही ओपिनियन ब्लॉग लिख रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भारत के चुनाव की खूब चर्चा हो रही है.90 करोड़ से अधिक मतदाताओं का जनादेशलोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को सुबह 8 बजे से आएंगे. भारत में 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इस बार मतदाताओं ने पूरे उत्साह से लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लिया और 2293 राजनीतिक पार्टियों के 8 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत को 40 लाख से अधिक ईवीएम में कैद कर दिया. 43 दिन में सात चरणों में हुए इस चुनाव को 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों ने 10 लाख से अधिक पोलिंग स्टेशन पर संपन्न कराया है.एग्जिट पोल में फिर से बन रही है मोदी सरकारआजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है. -
विएना | ऑस्ट्रिया की कट्टर दक्षिणपंथी फ्रीडम पार्टी ऑफ ऑस्ट्रिया (एफपीओ) के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है जिससे सरकार में उथल-पुथल मच गई है। बीबीसी की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष हेंज-क्रिश्चियन स्ट्रेच को एक वीडियो स्टिंग के बाद इसी सप्ताहांत पर इस्तीफा देनी पड़ा। स्ट्रेक कुलपति भी थे।
स्ट्रेच को रूस के एक बड़े उद्योगपति की रिश्तेदार मानी जा रही एक लड़की को सरकारी ठेकों का प्रस्ताव देते हुए फिल्माया गया था। एफपीओ ने इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री हरबर्ट किक्ल को निकाले जाने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफा देने की धमकी दी थी। चांसलर सेबास्टियन कुर्ज ने इसी सप्ताहांत यह कहते हुए किक्ल को बर्खास्त करने की मांग की थी कि पार्टी के महासचिव होने के नाते उन्हें खुद इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।यह मामला शुक्रवार को सामने आया जब साल 2017 की वीडियो फुटेज जर्मनी की मीडिया में जारी हो गई। स्ट्रेच ने अगले दिन इस्तीफा दे दिया और पीपुल्स पार्टी (ओवीपी) के अध्यक्ष कुर्ज ने कहा कि नए चुनाव कराए जाएंगे। इस्तीफा देने वाले एफपीओ के मंत्रियों में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, परिवहन, सामाजिक मामले मंत्री शामिल हैं। सरकार के आधे मंत्रीमंडल एफपीओ के नेताओं के पास थे।(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर गरजा छत्तीसगढ़ ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.) -
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की ओर से किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई से ‘‘पूरी ताकत'' से निपटने की धमकी दी है. हालांकि उन्होंने ईरान के साथ बातचीत करने की इच्छा भी जाहिर की है.
ट्रंप ने कहा, ‘‘ अगर वे कुछ करते हैं तो उससे पूरी ताकत से निपटा जाएगा, लेकिन हमें इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है कि वे ऐसा कुछ करेंगे.''उन्होंने ईरान को ‘दुश्मन' और ‘आतंकवाद को भड़काने वाला नंबर एक' देश कहा.ट्रंप प्रशासन ने हाल में फारस की खाड़ी में एक विमान वाहक पोत और अन्य सैन्य संसाधनों को भेजा है. उसने इराक से अपने गैर जरूरी कर्मियों को भी वापस बुला लिया है.







.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)