- Home
- विदेश
-
वाशिंगटन : एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से ही कर्मचारियों के साथ उनका ‘पंगा जारी है। ट्विटर की कमान संभालने के बाद करीब 75 फीसदी कर्मचारियों को निकाल चुके मस्क, कर्मचारियों का बोनस भी डकार गए हैं। ट्विटर का एक परफॉर्मेंस बोनस प्लान है जिसका भुगतान वार्षिक तौर पर किया जाता है। लेकिन, अब कंपनी ने इसका भुगतान करने से इंकार कर दिया है। कंपनी की वादाखिलाफी के खिलाफ कुछ कर्मचारी कोर्ट पहुंच गए हैं।
सैन फ्रांसिस्को के फेडरल कोर्ट में दायर मुकदमे में बताया गया है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में कंपनी को मस्क के टेकओवर करने से पहले इसके पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, नेड सेगल सहित एग्जिक्यूटिव्स ने कहा था कि बोनस का भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि ट्विटर ने मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में टारगेट वाली रकम के 50 प्रतिशत का भुगतान करने के वादे के बावजूद पिछले वर्ष के बोनस देने से मना कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर की ‘कैश परफॉरमेंस बोनस प्लान’ का भुगतान सालाना आधार पर होता है। कि ट्विटर ने 2023 की पहली तिमाही में कंपनी में कार्यरत रहे कर्मचारियों को कोई भी बोनस देने से इनकार कर दिया है। ऐसा तब किया गया है जब कर्मचारियों ने बोनस के लिए अनिवार्य सभी शर्तों को पूरा किया है। अपना हक लेने को अब कर्मचारियों ने कोर्ट का रुख किया है। कंपनी के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों की ओर से यह मुकदमा ट्विटर के कंपनसेशन के सीनियर डायरेक्टर, मार्क शोबिंगर ने दायर किया है। शोबिंगर पिछले माह के अंत तक ट्विटर की कंपनसेशन में ही थे।
कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनी ने अपने बोनस प्लान के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे पूरे साल फंडेड किया जाता है और सालाना लक्ष्य का कम से कम 50 फीसदी भुगतान किया जाता है। एजेंसी -
एजेंसी
डब्ल्यूएचओ भारत और इंडोनेशिया के छह निर्माताओं से हाल ही में हुई मौतों से जुड़ी दवाओं का उत्पादन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले विशिष्ट कच्चे माल के बारे में अधिक जानकारी मांग रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO जांच कर रहा है कि क्या उन निर्माताओं के बीच कोई संबंध है, जिनके कफ सिरप पीने से तीन देशों में 300 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने रॉयटर्स को ये जानकारी दी. उत्पादों में विषाक्त पदार्थों के "अस्वीकार्य स्तर" का हवाला देते हुए, डब्ल्यूएचओ भारत और इंडोनेशिया के छह निर्माताओं से हाल ही में हुई मौतों से जुड़ी दवाओं का उत्पादन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले विशिष्ट कच्चे माल के बारे में अधिक जानकारी मांग रहा है. साथ ही ये भी पता कर रहा है कि क्या इन कंपनियों ने कुछ समान आपूर्तिकर्ताओं से कच्चा माल प्राप्त किया था. हालांकि WHO ने किसी सप्लायर का नाम नहीं लिया है.इस मामले से परिचित व्यक्ति ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बात पर भी विचार कर रहा है कि क्या सामान्य रूप से बच्चों के लिए खांसी की दवाई के उपयोग करने के लिए विश्व स्तर पर परिवारों को सलाह दी जाए. डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ इस बात का मूल्यांकन कर रहे हैं कि इस तरह के उत्पाद बच्चों के लिए चिकित्सकीय रूप से आवश्यक हैं या नहीं.अभी तक डब्ल्यूएचओ ने भारत और इंडोनेशिया में छह दवा निर्माताओं की पहचान की है जो सिरप का उत्पादन करते हैं. इन निर्माताओं ने या तो जांच पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है या दूषित सामग्री का उपयोग करने से इंकार कर दिया है. डब्लूएचओ ने जिन कंपनियों का नाम लिया है, उनके द्वारा रॉयटर्स के पास गलत काम करने का कोई सबूत नहीं है. डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा, "यह हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसी ऐसी चीज से और बच्चों की मौत न हो, जिसे रोका जा सकता है." -
एजेंसी
यूक्रेन : रूसी सेना ने एक बार फिर से यूक्रेन के तीन बड़े शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर दिए हैं। इस हमले में कई इमारतों के ध्वस्त होने की खबर सामने आ रही है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के नौ महीने से अधिक हो जाने के बाद भी पुतिन की सेना अपने हमले कम नहीं कर रही । ताजा रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने एक बार फिर से यूक्रेन के तीन बड़े शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर दिए हैं। राजधानी कीव के मेयर ने शहर के मध्य जिलों में धमाकों की सूचना दी है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि डेसन्यान जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और निवासियों को शेल्टर का सहारा लेने की चेतावनी दी। वहीं, पूर्वी खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रूसी हमलों के बाद मुख्य शहर में बिजली नहीं है।
क्रिसमस के दौरान भी हमले नहीं रुकेंगे: रूसरूस ने बुधवार को जानकारी दी है कि वह यूक्रेन में मौजूद अधिकारी पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली को ध्वस्त करने की कोशिश करेगा। रूसी सेना के अधिकारियों के मुताबिक क्रिसमस के दौरान भी हमले नहीं रुकेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताहांत तक अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देगा। इसे भेजने के लिए वह योजना को अंतिम रूप दे रहा है।
रूसी राष्ट्रपति जाएंगे बेलारूसरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने समकक्ष और सहयोगी अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ वार्ता के लिए सोमवार को बेलारूस जाएंगे। बेलारूस प्रेसीडेंसी ने शुक्रवार को कहा कि यह बैठक मिन्स्क में इंडिपेंडेंस पैलेस, लुकाशेंको के कार्यालय में होगी। यह दौरा यूक्रेन में रूस के हमले के 10 महीने बाद आया है, जिसे बेलारूसी क्षेत्र सहित कई दिशाओं से शुरू किया गया था। -
एजेंसी
उत्तर कोरिया : 2020 में, सरकार ने देश में लोकप्रिय हो रहे कोरियाई शो पर अपनी कार्रवाई के तहत विदेशी सूचना और प्रभाव पर प्रतिबंध लगा दिया था. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी फिल्में देखने के लिए हाई स्कूल के दो छात्रों को मृत्युदंड दे दिया, एक रिपोर्ट में ये कहा गया है.
कोरियाई नाटकों को देखना या वितरित करना, उत्तर कोरिया में सख्त वर्जित है. इसे के-ड्रामा के नाम से जाना जाता है. द इंडिपेंडेंट ने बताया कि 16 और 17 साल के दो लड़के अक्टूबर में उत्तर कोरिया के रयांगांग प्रांत के एक स्कूल में मिले और कई दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी ड्रामा शो देखे.मिरर के मुताबिक, शहर के एक हवाई क्षेत्र में स्थानीय लोगों के सामने दोनों किशोरों को मार डाला गया. घटना अक्टूबर में हुई थी, लेकिन हत्याओं की जानकारी पिछले हफ्ते ही सामने आई.
सरकार ने कहा कि दोनों लड़कों द्वारा किए गए अपराध "लोगों को दुखी करने वाला" था, इसलिए लोगों को इस सजा को देते हुए दिखाया गया. पिछले साल, उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर 11 दिनों के शोक की घोषणा की थी. इस अवधि के दौरान, नागरिकों को हंसने, खरीदारी करने या पीने की अनुमति नहीं थी.2020 में, सरकार ने देश में लोकप्रिय हो रहे कोरियाई शो पर अपनी कार्रवाई के तहत विदेशी सूचना और प्रभाव पर प्रतिबंध लगा दिया था.दक्षिण कोरियाई शो फ्लैश ड्राइव के जरिए तस्करी किए जाते हैं और जुर्माना, कारावास, या इससे भी बदतर, मौत से बचने के लिए बंद दरवाजों के पीछे देखे जाते हैं. -
एजेंसी
यूक्रेन : लगभग 2 मिनट लंबे इस वीडियो को ट्विटर पर 15,000 से अधिक बार देखा गया. फुटेज में दिखाया गया है कि सर्जनों की एक टीम सीमित रोशनी में ऑपरेशन जारी रखे हुए है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो शायद ही आम इंसान अपनी आंखों से देख पाए. सोशल मीडिया पर यूक्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के एक अस्पताल में रूसी मिसाइलों के कारण शहर की बिजली जाने के बाद भी यूक्रेनी डॉक्टर एक बच्चे की दिल की सर्जरी कर रहे हैं. इस वीडियो के देखने के बाद युद्ध वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. युद्ध में सिर्फ सैनिक ही नहीं बल्कि देश का हर व्यक्ति लड़ रहा होता है.
गुरुवार को सोशल मीडिया यूजर इरीना वोइचुक ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज यूक्रेन पर रूसियों के मिसाइल हमले के दौरान कीव में हार्ट इंस्टीट्यूट की बिजली काट दी गई. इस समय सर्जन बच्चे की आपातकालीन हार्ट सर्जरी कर रहे थे."
लगभग 2 मिनट लंबे इस वीडियो को ट्विटर पर 15,000 से अधिक बार देखा गया. फुटेज में दिखाया गया है कि सर्जनों की एक टीम सीमित रोशनी में ऑपरेशन जारी रखे हुए है. सर्जनों के छोटे-छोटे हेडलैंप के अलावा, कमरे में अंधेरा छाया है. आम तौर पर ऑपरेटिंग कमरे में दिखाई देने वाली ऊपरी रोशनी भी नहीं है.
न्यूज़वीक के अनुसार, वीडियो में मौजूद डॉक्टरों में से एक ने कहा, "इसी तरह हमने आज दिल की सर्जरी की." ऑपरेशन में हृदय के दो वाल्वों को बदलने के लिए एक कार्डियोपल्मोनरी बाईपास किया गया. "कोई नहीं जानता कि क्या हुआ, लेकिन ऑपरेशन रूम में पूरी तरह से अंधेरा छा गया." डॉक्टर ने व्यंग्यात्मक तरीके से कहा, रूसियों को "आनंद लेने दें." उन्होंने कहा, "आज ऑपरेशन टेबल पर एक बच्चा है और सर्जरी के बीच में बिजली पूरी तरह से चली गई. अच्छा काम. बहुत मानवीय लोग." -
एजेंसी
डोनाल्ड ट्रम्प और उनके तीन बच्चों पर न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने धोखाधड़ी का केस किया था मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट के जज आर्थर एंगोरोन ने मामले की सुनवाई की तारीख
बीते दिनों में डोनाल्ड ट्रम्प और उनके तीन बच्चों पर न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने धोखाधड़ी का केस किया था. मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट के जज आर्थर एंगोरोन ने मामले की सुनवाई की तारीख 2 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ट्रम्प और उनके परिवार के सदस्यों ने खुद को समृद्ध करने के लिए संपत्ति के मूल्य के बारे में गलत जानकारी दी है.
शीर्ष न्यूयॉर्क अभियोजक लेटिटिया जेम्स ने सितंबर में ट्रम्प, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, एरिक ट्रम्प, इवांका ट्रम्प और ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन पर मुकदमा दायर किया और आरोप लगाया कि उन्होंने ऋणदाताओं और बीमाकर्ताओं से वर्षों तक झूठ बोला.
जेम्स, एक डेमोक्रेट, ने अनुरोध किया है कि ट्रम्प दंड में कम से कम $ 250 मिलियन का भुगतान करें. साथ ही उनके परिवार को राज्य में व्यवसाय चलाने से प्रतिबंधित किया जाए. वहीं, ट्रंप का कहना है कि यह मुकदमा राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने बार-बार इसे खारिज करने की कोशिश की है.
1970 के दशक के बाद से राष्ट्रपतियों के विपरीत, ट्रम्प ने पद पर रहते हुए रिकॉर्ड जारी करने से इनकार कर दिया और अनुरोध को रोकने के लिए अदालतों का सहारा लिया. समिति 2015 से 2020 के लिए ट्रम्प और उनकी संबंधित व्यावसायिक संस्थाओं से कर रिटर्न की मांग कर रही है.
मैनहट्टन अभियोजकों ने ट्रम्प संगठन पर 2005 और 2021 के बीच शीर्ष अधिकारियों को दिए गए मुआवजे को छुपाने का आरोप लगाया है. -
एजेंसी
तुर्की : तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुए भीषण बम विस्फोट के पीछे एक महिला को ज़िम्मेदार माना जा रहा है. तुर्की के उपराष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की के अधिकारी तुरंत आतंकवादी कृत्य की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाएंगे.
तुर्की के अधिकारियों ने इस्तांबुल मध्य में रविवार को हुए विस्फोट को एक महिला द्वारा किया गया आतंकवादी हमला करार दिया है. उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हम इसे एक आतंकवादी कृत्य मानते हैं, जिसे एक अपराधी द्वारा अंजाम दिया गया. माना जा रहा है कि एक महिला ने बम विस्फोट किया. "उन्होंने कहा कि तुर्की के अधिकारी तुरंत आतंकवादी कृत्य की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाएंगे.
धमाका रविवार दोपहर में पैदल पर्यटक मार्ग इस्तिकलाल में हुआ. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्य एर्दोगन ने कहा कि विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों की संख्या 53 से बढ़कर 81 हो गई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
इस्तांबुल में विस्फोट करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तुर्की की अनादोलु एजेंसी के अनुसार गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने सोमवार को ये जानकारी दी. तुर्की के इस्तांबुल में व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट पर रविवार को विस्फोट हुआ था.
रॉयटर्स के मुताबकि भी इस हमले में छह लोगों की मौत हुई है और 81 घायल हुए है. ट्विटर पर एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें साफ तौर पर धमाके को देखा गया था. फुटेज में कई लोग मशहूर इस्तिकलाल शॉपिंग स्ट्रीट पर टहलते नजर आ रहे थे. कुछ सेकंड बाद, विस्फोट हो गया और जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. -
एजेंसी
मालदीव : दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, "हमें 10 शव मिले हैं." आग बुझाने में लगभग चार घंटे लगे.एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं.
मालदीव की राजधानी माले में गुरुवार को विदेशी कामगारों के घरों में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. द्वीपसमूह की राजधानी (जिसे एक अपमार्केट हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है) दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है. अधिकारियों ने कहा कि आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए, जो एक भूतल वाहन मरम्मत गैरेज से उत्पन्न हुआ था. दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, "हमें 10 शव मिले हैं." आग बुझाने में लगभग चार घंटे लगे.एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. मालदीव में भारत के राजदूत की तरफ से भी ट्वीट आया है और मदद के लिए उन्होंने फोन नंबर भी जारी किया है.
मालदीव के राजनीतिक दलों ने विदेशी श्रमिकों के लिए स्थितियों की आलोचना की है. माना जाता है कि वे माले की 2,50,000 की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं. कोविड -19 महामारी के दौरान उनके खराब रहने की स्थिति को प्रकाश में लाया गया, जब संक्रमण स्थानीय लोगों की तुलना में विदेशी श्रमिकों में तीन गुना तेजी से फैला. -
एजेंसी
ट्विटर का नया बॉस बनते ही एलन मस्क ने कंपनी में 'तबाही' मचा दी है। कॉस्ट कटिंग के नाम पर कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के बाद अब मस्क कुछ लोगों को नौकरी पर बहाल कर सकते हैं। जानिए क्यों..
ट्विटर का नया बॉस बनते ही एलन मस्क ने कंपनी में 'तबाही' मचा दी है। कॉस्ट कटिंग के नाम पर कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के बाद अब मस्क कुछ लोगों को नौकरी पर बहाल कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट है कि कुछ कर्मचारियों को वापस नौकरी पर बहाल किया जा सकता है, जिन्होंने मस्क के आने के बाद अपनी नौकरी खोई है। उन लोगों को यह कहकर वापस बुलाया जा सकता है कि उन्हें गलती से निकाला गया और प्रबंधन को उनके काम और अनुभव की जरूरत है। लेकिन, फिर भी यहां एक शर्त है...
मामले से परिचित दो लोगों के अनुसार, जिन लोगों को ट्विटर में वापस आने के लिए कहा जा रहा है, उनमें से कुछ को गलती से हटा दिया गया था। प्रबंधन को जब इस बात का एहसास हुआ तब तक उन्हें नौकरी से निकालने के लिए ई-मेल किया जा चुका था। तब कंपनी और लोगों के भी जाने का इंतजार कर रही थी। उपरोक्त लोगों का कहना है कि एलन मस्क की ट्विटर में नई सुविधाओं के निर्माण के लिए उन लोगों का काम और अनुभव आवश्यक हो सकता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के ट्विटर को अधिग्रहण करने के बाद लागत को कम करने और कमाई का जरिया बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट ने इस सप्ताह ई-मेल के माध्यम से कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। कई कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए पता लगा कि कंपनी उन्हें नौकरी से निकाल चुकी है। अब कुछ कर्मचारियों के लौटने के लिए मैनजेमेंट द्वारा किए जा रहे अनुरोध से पता चलता है कि नौकरी से निकालने की प्रक्रिया काफी जल्दीबाजी में अंजाम दी गई।
क्या होगी नौकरी पर लाने पर शर्त
मामले से परिचित लोगों के अनुसार, ट्विटर के पास अभी करीब 3,700 कर्मचारी शेष हैं। मस्क उन लोगों को वापस लेने पर जोर दे रहे हैं जो नई सुविधाओं और नियमों के साथ कंपनी के साथ बने रहना चाहते हैं। -
एजेंसी
सोशल मीडिया कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि वह कर्मचारियों में कटौती के बारे में शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे बताएगा कि आखिर उनकी नौकरी बची है या फिर चली गई।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को मालिकाना हक मिलते ही ट्विटर में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन खौफ में बीतने वाला है। ट्विटर आज अपने कर्मचारियों को बताएगा कि उनकी नौकरी बची है या फिर उन्हें सोमवार से ऑफिस नहीं आना है। सोशल मीडिया कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि वह कर्मचारियों में कटौती के बारे में शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे बताएगा कि आखिर उनकी नौकरी बची है या फिर चली गई।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेल में लिखा था, ''ट्विटर को सुधारने के लिए हम शुक्रवार को अपने कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे।"
ट्विटर ने यह भी कहा है कि उसके कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहकों के डेटा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए सभी बैज एक्सेस को निलंबित कर दिया जाएगा।
मेल में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है उन्हें उनके व्यक्तिगत ईमेल पते पर अगली प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा।एलन मस्क ने पहले ही दिन कंपनी के सीईओ और सीएफओ निकालकर अपनी मंशा पहले ही साफ कर दी था। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर छटनी के कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि एलन मस्क ने कंपनी को लागत में एक अरब अमरीकी डॉलर की बचत करने का टास्क दिया है।
ईमेल मिलते ही ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारी कंपनी के स्लैक चैनलों को अलविदा कह रहे हैं। ट्विटर ने गुरुवार को एक ईमेल में कहा, "यदि आप किसी ऑफिस में हैं या फिर ऑफिस जा रहे हैं तो कृपया घर लौट आएं।" -
एजेंसी
मकाऊ : कोरोना महामारी से अब भी ऐसे कई देश है जो उबर नहीं पाए है। चीन भी उसी देश में से एक है। यहां अब तक सख्त लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल कुछ मकाऊ देश का भी हो रखा है। पिछले हफ्ते कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मंगलवार को 700,000 निवासियों का कोरोना टेस्ट कराया गया।
कैसीनों के अंदर कैद 1500 लोगअधिकारियों को देश के प्रमुख कैसीनों को भी सील करने का आदेश दे दिया है जिसमें 1500 लोग अंदर ही बंद रहने को मजबूर है। मकाऊ, दुनिया का सबसे बड़ा जुआ केंद्र है और मंगलवार को यहां के निवासियों को पीसीआर टेस्ट कराने और प्रतिदिन रेपिड एंनटीजेन टेस्ट कराने का आदेश दिया है।
अधिकारियों को यकीन है कि एक दिन निवासियों का कोरोना टेस्ट पूरा किया जा सकता है। अधिकारियों ने रविवार को एमजीएम चीन के कोटाई कैसीनों को बंद कर दिया है। इसके अलावा कैसीनों में मौजूद स्टाफ और मेहमानों को तीन दिन तक अंदर रहने का आदेश सुनाया गया है। इन्हें कब बाहर निकाला जाएगा इसकी जानकारी अब तक नहीं दी गई है।
मकाऊ में कोरोना के केस बढ़ेलगभग तीन महीने के अंतराल में देश में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए थे लेकिन पिछले कई दिनों के भीतर कोरोना के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली। कोरोना के 11 नए मामले आने के बाद कैसीनों के अधिकारियों और निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। मकाऊ, चीन का प्रशासनिक क्षेत्र है और इस देश ने भी चीन की जीरो कोविड पॉलिसी को अपनाया हुआ है। इस पॉलिसी के तहत कोरोना से मुक्त होने के लिए देश में सख्त लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
चीन की एप्पल फैक्ट्री पर कोरोना सख्ती
गौरतलब है कि, चीन के झेंग्झौ में फॉक्सकॉन संयंत्र पर कोरोना पांबदी और लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसके कारण लोग कारखाने को छोड़कर भाग रहे है। एप्पल आइफोन का निर्माता फॉक्सकॉन में लाखों कर्मचारी काम करते है लेकिन लॉकडाउन के डर से बचने के लिए यहां के कर्मचारी पैदल ही अपने घर की और भाग रहे है। कोरोना सख्ती और पांबदियों से बचने के लिए कर्मचारी काम छोड़कर भाग रहे हैं। -
एजेंसीमस्क के आते ही तीन अधिकारियों की छुट्टी भले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हो, लेकिन तीनों को भविष्य में बड़ी रकम मिलने वाली है। सीईओ पद से निकाले गए पराग अग्रवाल को कंपनी 50 मिलियन डॉलर देगी
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने आखिरकार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया। यह डील फाइनल होते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मस्क के आते ही तीन अधिकारियों की छुट्टी भले ही कर दी गई हो, लेकिन इन तीनों को मिलने जा रही बड़ी रकम से ट्विटर के नए मालिक को झटका लगा है।पहले से दी गई इक्विटी और विभिन्न भुगतानों के तहत तीनों को मिलाकर 100 मिलियन डॉलर (823 करोड़ रुपये) से अधिक मिलेंगे।
ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा किए गए कैलकुलेशन के अनुसार, पराग अग्रवाल, जिन्होंने एक साल से भी कम समय पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूमिका में कदम रखा था, को लगभग 50 मिलियन डॉलर (तकरीबन 412 करोड़ रुपये) मिलेंगे। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल और कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे क्रमशः 37 मिलियन डॉलर और 17 मिलियन डॉलर की रकम पाएंगे।
हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी भरेगी कंपनी
कई अन्य बड़ी सार्वजनिक कंपनियों की टॉप लीडरशिप की ही तरह, यदि ट्विटर को बेचा जाता है और इस प्रक्रिया के दौरान नौकरी चली जाती है, तो पराग अग्रवाल और उनके अन्य कुछ अधिकारी एक साल के वेतन के बराबर इक्विटी के हकदार थे। ट्विटर को एक वर्ष के लिए अपने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को भी कवर करना होगा, जोकि प्रत्येक की राशि लगभग 31,000 डॉलर होगी।
ऐसे पैकेज पर होती रही है आलोचना
टॉप लीडरशिप को दिए जाने वाले इस तरह के पैकेजेस को लेकर कई बार कंपनियों को आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है, क्योंकि जब किसी कंपनी के मर्जर के बाद नॉर्मल कर्मचारियों की नौकरी जाती है, तब उन्हें इस तरह के पैकेज की सुविधाएं नहीं मिलती। उधर, इस तरह के पैकेजेस के पक्ष में बात रखने वालों का मानना है कि इससे एग्जीक्यूटिव्स शेयरहोल्डर्स के लिए सबसे बेहतर का चयन कर पाते हैं और इस सोच में नहीं रहते कि कहीं उन्हें रिप्लेस नहीं कर दिया जाए। 38 वर्षीय पराग अग्रवाल ट्विटर में पिछले लगभग एक दशक से काम कर रहे थे। हालांकि, पिछले ही साल उन्हें कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया था। कंपनी इस डील को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से देख रही थी, भले ही मस्क को मैनेजमेंट पर विश्वास न रहा हो। -
एजेंसी
चीन : शी जिनपिंग के चीन में सबकुछ ठीक नहीं है। चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस से जबरन निकाला गया। चीन के पीएम ली को सेंट्रल कमिटी से हटाया गया है।
शी जिनपिंग के चीन में सबकुछ ठीक नहीं है। कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में बड़ा बवाल देखने को मिला। बैठक के दौरान शी के बगल में प्रमुखता से बैठे चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को जबरन उठा दिया गया। उधर, शी ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी और चीन के पीएम ली कचीयांग को भी सेंट्रल कमिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के दौरान बड़ा ड्रामा देखने को मिला। पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस के बीच से 'जबरन' बाहर कर दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि 79 वर्षीय हू जिंताओ शी जिनपिंग के बाईं ओर बैठे थे और बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल के मुख्य सभागार के मंच से दो लोगों द्वारा उनको बाहर निकाला जा रहा है। 'जबरन' उठाने से पहले दोनों शख्स जिन्ताओ से कुछ देर बात भी करते हैं और फिर उन्हें पकड़कर बाहर कर लिया जाता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि माजरा क्या है लेकिन, वीडियो सामने आने के बाद यह तो साफ हो गया है कि चीन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पीएम ली को कमिटी से बाहर किया
शी जिनपिंग के कट्टर विरोधी प्रधानमंत्री ली कचीयांग पर भी पार्टी कांग्रेस ने ऐक्शन लिया है। उन्हें सेंट्रल कमिटी से बाहर कर दिया गया है। इस तरह शी जिनपिंग के बाद पार्टी में दूसरे नंबर के नेता को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ली को जिनपिंग का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। इस तरह शी ने अपनी राह में एक और रोड़ा हटा दिया है।
बता दें कि बैठक के दौरान हू जिन्ताओ थोड़े अस्थिर दिखाई दिए। पांच साल में एक बार आयोजित कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक पार्टी के संविधान में किए गए संशोधनों के साथ संपन्न हुई। परिवर्तन में व्यापक तौर पर परिवर्तन शी जिनपिंग की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। माना जा रहा है अब शी की चीनी हुकूमत में पकड़ और मजबूत होगी। -
एजेंसी
यूरोप : में सिफलिस नाम की बीमारी की वजह से बहुत सारे पोर्ट ऐक्टर्स ने काम करना बंद कर दिया है। यह बीमारी शारीरिक संबंधों के जरिए फैलती है जो खतरनाक रूप भी ले सकती है।
यूके में बहुत सारे अडल्ट फिल्म ऐक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है। इसकी वजह एक बीमारी है जो कि सेक्शुअली ट्रांसमिट होती है। यूरोप में इन दिनों सिफलिस नाम की बीमारी फैल रही है। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूके में अडल्ट फिल्म ऐक्टर एक यूनियन बनाना चाहते हैं। अमेरिका में अडल्ट ऐक्टर्स के सेक्शुअल हेल्थ का डेटाबेस उपलब्ध करवाने वाली संस्था PASS ने कहा है कि कई लोग सिफलिस से संक्रिमत पाए गए हैं जो कि एक खतरा बना हुआ है।
सिफलिस क्या है
सिफलिस एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है जो कि शारीरिक संबंधों के जरिए फैलता है। बैक्टीरिया का का नाम ट्रैपोनेमा पैलिडम है। इसकी शुरुआत खुजली से होती है। हालांकि यह भयंकर रूप भी ले सकता है। इससे आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंच सकता है। अगर किसी गर्भवती महिला को यह संक्रमण होता है तो बच्चा मरा हुआ भी पैदा हो सकता है। संक्रिमित इंजेक्शन से भी इस संक्रमण की संभावना रहती है।
एक अडल्ट ऐक्टर लियान यंग ने कहा, प्रोफेशनल पोर्न ऐक्टरों ने पिछले कुछ दिनों से काम बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें सिफिलिस का चिंता है। उन्होंने कहा, जो बड़े ऐक्टर हैं वो ज्यादा चिंतित हैं। उन्हें बहुत नुकसान भी हो रहा है। यूरोप में इस बीमारी का अलर्ट है। कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में प्रोड्यूसर और ऐक्टर दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
-
एजेंसी
चीन फिलहाल खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देख पा रहा कि ताइवान पर अटैक करके वह बहुत कुछ हासिल कर लेगा। ऐसे में उसने 'आर्ट ऑफ वार' के तहत ताइवान को बिना लड़े ही जीतने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे से चीन आगबबूला है। वह लगातार अमेरिका और ताइवान को देख लेने की धमकी दे रहा है। यही नहीं ताइवान को घेर 6 स्थानों पर उसने सैन्य अभ्यास भी शुरू किया है, जिसे उसकी दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। कयास यहां तक लग रहे हैं कि चीन की ओर से ताइवान को सबक सिखाने के लिए अटैक भी किया जा सकता है। लेकिन चीन की रणनीति को समझने वाले मानते हैं कि वह फिलहाल ऐसा नहीं करेगा। इसकी वजह यह है कि चीन फिलहाल खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देख पा रहा कि ताइवान पर अटैक करके वह बहुत कुछ हासिल कर लेगा। ऐसे में उसने 'आर्ट ऑफ वार' के तहत ताइवान को बिना लड़े ही जीतने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
दरअसल 'आर्ट ऑफ वॉर' चीनी सैन्य रणनीतिकार और विचारक कहे जाने वाले सुन त्जू का एक सिद्धांत है। 500 ईसा पूर्व उन्होंने इसी नाम से एक पुस्तक लिखी थी, जिसमें वह कहते हैं कि हमें दुश्मन से निपटने के लिए इतनी तैयारी करनी चाहिए कि युद्ध ही न करना पड़े। इसका अर्थ यह हुआ कि प्रतिद्वंद्वी पर इतना दबाव डाला जाए और उसे ऐसे घेर लिया जाए कि वह खुद से बिखर जाए या फिर सरेंडर कर दे। चीन की युद्ध रणनीति में इस आर्ट ऑफ वार की छाप हमेशा ही दिखी है। भारत के साथ डोकलाम, लद्दाख जैसे इलाकों में सीमा का अतिक्रमण कर महीनों तक तनाव बनाए रखना और दबाव में लाने की कोशिश करना भी ऐसी ही एक रणनीति का हिस्सा है।
लद्दाख और साउथ चाइना सी में भी ऐसा ही कर रहा चीन
इसके अलावा दक्षिण चीन सागर में भी वह ऐसा ही करता रहा है। यहां वह जापान, वियतनाम समेत कई देशों को दबाव में लाने की कोशिश करता रहा है। लेकिन यहां यह समझने की बात है कि चीन इसके जरिए सिर्फ दबाव में रखने की कोशिश नहीं करता बल्कि मुकाबले में बने रहते हुए वक्त का इंतजार भी करता है। ऐसा ही उसने 1962 में अचानक भारत पर हमला करके किया था। इसके अलावा तिब्बत पर भी उसने अचानक ही अटैक किया था और इतनी तैयारी के साथ ऐक्शन लिया था कि तिब्बतियों का विद्रोह कमजोर पड़ गया।
दबाव और तनाव से परहेज नहीं, पर युद्ध के लिए करेगा इंतजार
चीन और ताइवान के रिश्तों को समझने वाले एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसी ही रणनीति ड्रैगन फिर अपना सकता है। फिलहाल अमेरिका का अपरहैंड है और युद्ध की स्थिति में वह चीन पर आर्थिक प्रतिबंध लगा सकता है। इसलिए चीन भले ही ताइवान और अमेरिका को घुड़की देता रहे, लेकिन अटैक नहीं करेगा। इसके अलावा अमेरिकी सेना के मुकाबले भी चीन काफी पीछे है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन कुछ दशक तक तेजी से अपनी आर्थिक और सैन्य ताकत को बढ़ाएगा। उसने यूक्रेन युद्ध से भी सबक लिया है और रूस की तरह ताइवान में फंसना नहीं चाहता। ऐसे में दबाव बनाना जारी रखते हुए वह खुद को ऐसी स्थिति में लाना चाहता है कि अमेरिका ताइवान में दखल की स्थिति में न रहे और वह उसे अपने नियंत्रण में ले ले। यही आर्ट ऑफ वार का सिद्धांत है, जिसमें सुन त्जू लड़ाई को बिना जंग में उतरे ही जीतने की बात करता है। -
एजेंसी
अमेरिका : अमेरिका ने जिस तरह से अलकायदा चीफ अल-जवाहरी को मारा है, उससे लगता है कि अमेरिका ने हेलफायर R9X वारहेड-रहित मिसाइल का उपयोग किया है. कहा जाता है कि यह छह रेजर-जैसे ब्लेड से सुसज्जित है, जो अपने लक्ष्य को काटती है, लेकिन विस्फोट नहीं करती है.
कुख्यात अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को उसके काबुल स्थित घर पर दागी गई दो मिसाइलों से मार दिया गया. लेकिन तस्वीरों में विस्फोट का कोई संकेत नहीं दिखा और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि किसी अन्य आदमी को इस कार्रवाई में कोई नुकसान नहीं हुआ. इस तरह के ऑपरेशन से अमेरिका द्वारा मैकाब्रे हेलफायर R9X मिसाइल के प्रयोग के कयास लगाए जा रहे हैं. यह एक वारहेड-कम मिसाइल है, जो छह रेजर जैसे ब्लेड से लैस होती है. इसमें लगे ब्लेड अपने लक्ष्य को काटते हैं, लेकिन विस्फोट नहीं करते. इसके पहले भी पेंटागन या सीआईए द्वारा कभी सार्वजनिक रूप से इसके इस्तेमाल की बात को स्वीकार नहीं किया गया. पहली बार आर9 एक्स का प्रयोग मार्च 2017 में होने के अंदाजा लगाया गया था, जब अल-कायदा के वरिष्ठ नेता अबू अल-खैर अल-मसरी को ड्रोन हमले में मार गिराया गया था. वह सीरिया में एक कार में यात्रा कर रहे थे.
उस वाहन की तस्वीरों में छत से एक बड़ा छेद दिखाई देता था. इसमें कार की धातु के साथ सवार लोगों के शारीरिक अंग कटे हुये दिखे थे. लेकिन कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह बरकरार नजर आ रहा था. तब हेलफायर मिसाइलें के इस्तेमाल की बड़ी चर्चा हुई थी. इस मिसाइल को लक्षित हमलों के लिए जाना जाता है. अल जवाहरी के मारे जाने के बाद एक बार फिर हेलफायर मिसाइलों की चर्चा शुरू हो गई है.
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई की सुबह जवाहिरी अपने काबुल स्थित आवास की बालकनी पर अकेले खड़े थे, तभी एक अमेरिकी ड्रोन ने दो हेलफायर दागे. इमारत की स्पष्ट तस्वीरों में एक मंजिल पर खिड़कियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन अन्य मंजिलों पर खिड़कियों सहित शेष इमारत अभी भी यथावत है. अधिकारी ने कहा कि जवाहिरी के परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन "जानबूझकर उन्हें निशाना नहीं बनाया गया और उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया गया." अधिकारी ने कहा, "हमारे पास इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि इस हमले में नागरिकों को नुकसान पहुंचा है." -
ढाका : 23 जुलाई को बांगला देश की राजधानी के सी-3/बी शाहजादपुर ढाका से सार्क पत्रकार मंच SJF "बांग्लादेश चेप्टर " की समिति -घोषणा करते हुए एसजेएफ के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अब्दुर रहमान ने जानकारी देते हुए कहा की SJF सार्क देशों के पत्रकारों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो पत्रकार हितो के लिए अंतर राष्ट्रिय स्तर पर सक्रीय है ।
SJF के 21 सदस्यीय कार्यकारिणी में के कार्यकारी सदस्यों के साथ अबुल कलाम आजाद को राष्ट्रिय अध्यक्ष और नजमा सुल्ताना को एसजेएफ बांग्लादेश चैप्टर का महासचिव के रूप में नियुक्त किया है।
और कार्यकारिणी इस तरह से है -
1. सैदुल इस्लाम 2. कमाल हुसैन 3. एमए अकरम 4. मुस्तफा खान 5. राहुल राज 6. अरेफिन सोहाग 7. मोकतदुल पलावन 8. लायन मैनुल इस्लाम 9. सोहेल तालुकदार 10. रकीबुल हसन 11. रशीद खांडकर 12. मोहम्मद अली सुमन 13. सौमित्र देव 14. अशोक धर 15. एकेएम नोमन 16. मूसा अहमद को एसजेएफ बांग्लादेश अध्याय के कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया है।
नवगठित SJF बांग्लादेश चैप्टर कार्यकारिणी की परिचयात्मक बैठक 27 जुलाई को शिशु कल्याण परिषद सम्मेलन हॉल, तोपखाना रोड, सेगुनबागिचा, ढाका बांग्लादेश में होगी। SJF के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू लाम्बा उपाध्यक्ष रामनाथ विद्रोही महासचिव मोहम्मद अब्दुर रहमान ने
राष्ट्रपति राजू लामा, उपराष्ट्रपति रामनाथ विद्रोही, महासचिव मोहम्मद अब्दुर रहमान और SJF एसजेएफ के अन्य कार्यकारी सदस्यों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
-
एजेंसी
फुजेट में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है और कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए नजर आ रहे हैं। आबे जब जमीन पर गिरे तो उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को नारा शहर में गोली मार दी गई। वारदात के वक्त आबे रविवार को होने वाले चुनाव को लेकर भाषण दे रहे थे। पूर्व पीएम की स्पीच का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था। आबे पर हमले के कई वीडियो सामने आए हैं।
एएचके ने जो वीडियो जारी किया है वह घटना के शुरुआती फुटेज में से एक है। इसमें दिख रहा है कि हमलावर आबे के पीछे से आता है। हालांकि, इस वीडियो में हमलावर नहीं दिख रहा है। फायरिंग के बाद आसपास के इलाके में धुंआ फैल जाता है, जिससे चीजें बहुत धुधली हो जाती है।
एक अन्य फुजेट में आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है और कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए नजर आ रहे हैं। आबे जब जमीन पर गिरे तो उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था और उनकी कमीज पर खून लगा हुआ देखा गया।
'फायरिंग के बाद धुंआ फैल गया'
घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने बताया, "हमलावर आबे के पीछे से आया और उन पर गोली चला दी। पहली फायरिंग की आवाज किसी खिलौने की तरह से आई। दूसरी गोली चलने की आवाज काफी तेज थी। वहां काफी धुंआ फैल गया और लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। लोगों ने आबे को घर लिया और उन्हें कार्डियक मसाज दी गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।"
गोली लगने के बाद आबे को दिल का दौरा पड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक बूंदक बरामद हुई है। गोली लगने के बाद आबे को दिल का दौरा पड़ने की खबर है। डॉक्टर्स पूर्व पीएम आबे के इलाज में लगे हुए हैं। फिलहाल आबे की हालत नाजुक बनी हुई है।