ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जनचैपाल के दौरान कलेक्टर हुए आम जनता रु-ब-रु

बेमेतरा 17 मार्च : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचैपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनचैपाल में 36 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान के अलावा जिला स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

               
भेंट-मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हैण्डपंप की मांग, स्कूल में आहाता निर्माण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने, आदि के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचैपाल के सभी आवेदनों की आॅनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook