ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : फर्जी पद के नाम पर अवैध वसूली-झांसे मे न आये युवा
बेमेतरा 17 मार्च : ग्रामीण भारत डिजिटलीकरण योजना के नाम पर बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड मे ग्रामीण शिक्षा परियोजना निरीक्षक पद के लिए युवाओं को झुठे प्रलोभन दिखाकर आवेदन आमंत्रित करने के नाम पर अज्ञात लोगों द्वारा 450रु. का बैक ड्राफ्ट मंगाया जा रहा है। इस संबंध मे जिला पंचायत के सी.ई.ओ.श्रीमती रीता यादव ने बताया कि शासन द्वारा इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नही किया गया है। युवा  इस प्रकार के छद्म विज्ञापन के झांसे मे न आयें और न ही किसी प्रकार का कोई बैंक ड्राफ्ट सबमिट न करें। जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा युवाओं से संपर्क किया जा रहा है तो इसकी सूचना अपने निकटतम पुलिस थाने/पुलिस चैकी मे दें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook