बेमेतरा : अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने कलेक्टर ने दिए निर्देश
बेमेतरा 18 मार्च : राज्य शासन द्वारा वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) को लेकर प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आगामी 31 मार्च तक अपने मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किया गया हैं, ताकि आवश्यकतानुसार उपचारात्मक उपाय किए जा सकें। साथ ही यह भी कहा है कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। अत्यंत आवश्यक परिस्थिति निर्मित होने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को एक पत्र जारी कर इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। छ.ग. शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से प्रदेश के सभी विभाग प्रमुखों, अध्यक्ष राजस्व मण्डल, सभी संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को इस आशय का आदेश जारी किया गया है।
Leave A Comment